Computer GK In Hindi - Computer GK Question - Computer GK

कंप्यूटर से सम्बन्धित वो सभी समान्य ज्ञान के सवाल जो बहुत ही महत्वपूर्ण है और सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये उपयोगी हैं। सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, CTET, UPSC इत्यादि में पूछे गए कंप्यूटर का GK Questions का संग्रह ।

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान | कंप्यूटर जीके क्वेश्चन | कंप्यूटर जीके

Top 100 Computer GK

781. संसार का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर इनमें से कौन से साल को तैयार हुआ था ?

  • (A) 1981
  • (B) 1976
  • (C) 1995
  • (D) 1980

ADVERTISEMENT

782. भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का नाम इनमें से क्या है ?

  • (A) आर्यभट्ट
  • (B) अशोक
  • (C) बुद्ध
  • (D) सिद्धार्थ

783. फाइल सिस्टम स्थायी रूप से संग्रहण में रहता है ?

  • (A) डिवाइस
  • (B) प्राइमरी
  • (C) सेकेंडरी
  • (D) डायरेक्ट मेमोरी

784. गीगाबाइट (GB) कितने बाइट के बराबर होती है ?

  • (A) 1024 KB
  • (B) 1024 MB
  • (C) 1024 GB
  • (D) 1024 TB

785. कंप्यूटर के अंदर प्रयुक्त आई. सी. चिप, इनमें से किससे बने होते हैं ?

  • (A) क्रोमियम से
  • (B) सिल्वर से
  • (C) सिलिकॉन से
  • (D) आयरन औकसाइड से

786. डीवीडी (DVD) इनमें से क्या है ?

  • (A) डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क
  • (B) डाइनेमिक वीडियो डिस्क
  • (C) डाइनेमिक वर्सेटाइल डिस्क
  • (D) डिजिटल वीडियो डिस्क

ADVERTISEMENT

787. इनमें से, कौन-सा एक वैध विंडोज डेस्कटॉप पेन नहीं है ?

  • (A) टास्क बार
  • (B) क्विक लॉन्च टूलबार
  • (C) सिस्टम ट्रे
  • (D) मेन्यू बार

788. कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा इनफार्मेशन में परिवर्तित किये जाते हैं ?

  • (A) इनपुट
  • (B) डेटा
  • (C) नंबर
  • (D) सभी कथन सत्य है

789. एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डेटा को इनफार्मेशन में कनवर्ट करते हुए प्रोसेस करता है ?

  • (A) केस
  • (B) प्रोसेसर
  • (C) कंप्यूटर
  • (D) कोई नहीं इनमें से

790. विण्डोज सॉफ्टवेयर का निर्माण इन में से किसने किया है ?

  • (A) विप्रो द्वारा
  • (B) एप्पल कापंरिशन द्वारा
  • (C) IBM द्वारा
  • (D) ये सभी

791. एस. एस. विंडोज इनमें से कौन से प्रकार का एक सॉफ्टवेयर है ?

  • (A) CUI
  • (B) MUI
  • (C) LUI
  • (D) GUI

792. HTTP का उपयोग इनमें से कौन करता है ?

  • (A) वर्कशीट
  • (B) वर्कबुक
  • (C) वेबपेज
  • (D) सर्वर

ADVERTISEMENT

793. किस प्रकार की मेमोरी, रैम (RAM) है ?

  • (A) सहायक
  • (B) भीतरी
  • (C) मुख्य
  • (D) बाहरी

794. कंप्यूटर का मुख्य पटल इनमें से किस को कहा जाता है ?

  • (A) की बोर्ड
  • (B) फादर बोर्ड
  • (C) मदर बोर्ड
  • (D) ये सभी

795. पी. सी. का पूरा नाम इनमें से क्या होता है ?

  • (A) पर्सनल कंप्यूटर
  • (B) पब्लिक कंप्यूटर
  • (C) प्राइवेट कंप्यूटर
  • (D) इनमे से कोई नही

Computer In Hindi - कंप्यूटर इन हिंदी | कंप्यूटर के बारे में जनरल नॉलेज

Computer In Hindi

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook