Computer GK In Hindi - Computer GK Question - Computer GK

कंप्यूटर से सम्बन्धित वो सभी समान्य ज्ञान के सवाल जो बहुत ही महत्वपूर्ण है और सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये उपयोगी हैं। सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, CTET, UPSC इत्यादि में पूछे गए कंप्यूटर का GK Questions का संग्रह ।

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान | कंप्यूटर जीके क्वेश्चन | कंप्यूटर जीके

Top 100 Computer GK

751. निम्न में से कौन सा एक आउटपुट डिवाइस नहीं है ?

  • (A) प्लॉटर
  • (B) स्कैनर
  • (C) प्रिंटर
  • (D) स्पीकर

ADVERTISEMENT

752. डिजिटलीकरण शब्द का सन्दर्भ किससे है ?

  • (A) Analogue Signal को Digital Signal में बदलने हेतु
  • (B) Digital Signal को Analogue Signal में बदलने हेतु
  • (C) परिवर्ती भौतिक राशियों का एक रूप।
  • (D) विद्युत के Analogue रूप का प्रयोग

753. 1953 में बनाया गया बाइनरी इलेक्ट्रॉनिक अनुक्रम कैलक्युलेटर क्या है ?

  • (A) इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर
  • (B) क्वांटम कम्प्यूटर
  • (C) डिजिटल कम्प्यूटर उटपुट डिवाइस
  • (D) अनुरूप कम्प्यूटर

754. Swift Key के संबंध में निम्नलिखित में से क्या सही नहीं है ?

  • (A) यह एक ऐड ऑन ऐप हैं
  • (B) नॉर्मल एंड्रायड कीबोर्ड के स्थान पर इसका प्रयोग किया जाता है
  • (C) यह वॉइस टाइपिंग को सपोर्ट नहीं करता हैं
  • (D) यह एक इंटेलिजेंस कीबोर्ड हैं।

755. कम्प्यूटर के मॉनिटर पर कर्सर को किसकी मदद से घुमाया जाता है ?

  • (A) कीबोर्ड
  • (B) माउस
  • (C) जॉएस्टिक
  • (D) स्पेस बार

756. आईसीआर का पूरा नाम है ?

  • (A) इंटेलीजेंट कैरेक्टर रिकग्निशन
  • (B) इंस्टिट्यूट फॉर सायबर रिसर्च
  • (C) इंटीग्रेटेड कम्प्यूटर रिसर्च
  • (D) इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन

ADVERTISEMENT

757. इनमें से कौन गणना का कार्य नहीं कर सकता ?

  • (A) कैल्कुलेटर
  • (B) प्रिन्टर
  • (C) मोबाइल फोन
  • (D) कम्प्यूटर

758. PCB का पूरा नाम क्या है ?

  • (A) पब्लिक कैरियर ब्यूरो
  • (B) प्रिंटेड सर्किट बोर्ड
  • (C) पंजाब कमर्शियल बैंक
  • (D) प्राइमरी केयर बायोटेक्नोलॉजी

759. कौन सा मोबाइल फोन टच पैनल संवेदन तरीकों से संबंधित नहीं है ?

  • (A) फिंगर टच
  • (B) लाइट ट्रांसिमिटेंस
  • (C) वॉइस रिकग्नीशन
  • (D) ग्ल्वड टच

760. मोबाइल फोन में टच स्क्रीन पैनल के प्रकार में शामिल नहीं है ?

  • (A) ध्वनि संप्रेषण
  • (B) प्रकाश संप्रेषण
  • (C) कैपेसिटिव
  • (D) प्रतिरोधक

761. निम्नलिखित में से इनपुट डिवाइस कौन सा है ?

  • (A) मॉनिटर
  • (B) जॉय स्टिक
  • (C) प्रिंटर
  • (D) फ्लॉपी डिस्क

762. DVD का पूरा नाम क्या है ?

  • (A) गतिशील वाष्पशील डिस्क
  • (B) डिजिटल बहुमुखी डिस्क
  • (C) डिजिटल दृश्य डिस्क
  • (D) गतिशील आभासी डिस्क

ADVERTISEMENT

763. DVD उदाहरण है एक ?

  • (A) ठोस-अवस्था की संचय उपकरण का
  • (B) ऑप्टिकल डिस्क का
  • (C) आऊट पुट उपकरता का
  • (D) हार्ड डिस्क का

764. निम्नलिखित में से किस उपकरण में जाइरोस्कोप का प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) कंप्यूटर कीबोर्ड
  • (B) टेलिफोन
  • (C) टेलीविजन
  • (D) कंप्यूटर माउस

765. जाइरोस्कोप के सिद्धांत का प्रयोग किसमें नहीं किया जाता है ?

  • (A) कंप्यूटर माउस
  • (B) इंकजेट प्रिंटर
  • (C) रेसिंग कार
  • (D) स्मार्ट फोन

Computer In Hindi - कंप्यूटर इन हिंदी | कंप्यूटर के बारे में जनरल नॉलेज

Computer In Hindi

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook