Chemistry GK - Chemistry GK In Hindi - Chemistry Quiz

रसायन विज्ञान, विज्ञान की एक शाखा है जिसके अंतर्गत रासायनिक पदार्थों का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है। रसायन विज्ञान में हम प्राकृतिक ब्रह्मांड के बारे में सीखते हैं, परीक्षण करते हैं, और फिर ऐसे मॉडल बनाते हैं जो हमारी टिप्पणियों की व्याख्या करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में रसायन विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Chemistry के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।

Top 100 Chemistry GK

रसायन विज्ञान | रसायन सामान्य ज्ञान | रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी

721. फोटोग्राफी में सोडियम थायोसल्फेट विलयन का प्रयोग क्यों किया जाता है ?

  • (A) अपचित चांदी को निकालने के लिए
  • (B) सिल्वर ब्रोमाइड कणों का चांदी में अपचयन करने के लिए
  • (C) अनपघटित सिल्वर ब्रोमाइड को विलेय सिल्वर थायोसल्फेट संकुल के रूप में निकालने के लिए
  • (D) धात्विक सिल्वर को सिल्वर लवण में रूपांतरित करने के लिए

ADVERTISEMENT

722. निम्नलिखित पदार्थों में से कौन-सा फोटोग्राफी में तथा एक एन्टिक्लोर के रूप में प्रयुक्त होता है ?

  • (A) क्रोम रेड
  • (B) सोडियम थायोसल्फेट
  • (C) हाइड्रोजन पेरॉक्साइड
  • (D) कैलोमेल

723. फोटोग्राफी में, स्थायीकर (फिक्सर)/विकासक (डेवेलपर) के रूप में उपयोग होने वाला रसायन क्या है ?

  • (A) सोडियम सल्फेट
  • (B) सोडियम सल्फाइड
  • (C) सोडियम थायोसल्फेट
  • (D) सोडियम सल्फाइट

724. कार चालक की सुरक्षा के लिए प्रयोग में आने वाला वायु थैला (Air bag) में क्या होता है ?

  • (A) सोडियम बाइकार्बोनेट
  • (B) सोडियम एंजाइड
  • (C) सोडियम नाइट्राइट
  • (D) सोडियम पेरॉक्साइड

725. प्रकृति में पाया जाने वाला सोडियम क्लोराइड अथवा टेबल नमक कौन-सा खनिज होता है ?

  • (A) हैलाइट
  • (B) सिल्वाइट
  • (C) स्फैलेराइट
  • (D) टैल्क

726. NaCl किसका रासायनिक सूत्र है ?

  • (A) अमोनिया
  • (B) चीनी
  • (C) नमक
  • (D) पानी

ADVERTISEMENT

727. खाने वाले सामान्य नमक का रासायनिक नाम क्या है ?

  • (A) सोडियम बाइकार्बोनेट
  • (B) सोडियम क्लोराइड
  • (C) सोडियम सैलिसिलेट
  • (D) सोडियम हाइड्रॉक्साइड

728. 'चिली शीरा' (Chile Saltpeter) किसका सामान्य नाम है ?

  • (A) पोटैशियम नाइट्रेट
  • (B) सोडियम नाइट्राइट
  • (C) पोटैशियम नाइट्राइट
  • (D) सोडियम नाइट्रेट

729. 'कॉस्टिक सोड़ा' का रासायनिक नाम है ?

  • (A) सोडियम थायोसल्फेट
  • (B) सोडियम क्लोराइड
  • (C) सोडियम कार्बोनेट
  • (D) सोडियम हाइड्रॉक्साइड

730. निम्नलिखित तत्वों में से कौन सा एक, ठोस हाइड्रोजन कार्बोनेट नहीं बनाता है ?

  • (A) सोडियम
  • (B) लीथियम
  • (C) सीजियम
  • (D) पोटैशियम

731. पोटैशियम नाइट्रेट का प्रयोग किसके उत्पादन में होता है ?

  • (A) स्वास्थ्य पेय
  • (B) उर्वरक
  • (C) सिंथेटिक कपड़े
  • (D) इनमें से कोई नहीं

732. बारूद बनाने में निम्नलिखित में से किस एक का इस्तेमाल किया जाता है ?

  • (A) मैग्नीशियम सल्फेट
  • (B) पोटैशियम नाइट्रेट
  • (C) सोडियम स्टिएरेट
  • (D) कैल्सियम सल्फेट

ADVERTISEMENT

733. 'गन-पाउडर' किस मिश्रण से बनता है ?

  • (A) पोटैशियम एवं सोडियम का नाइट्रेट
  • (B) पोटैशियम एवं मैग्नीशियम का सल्फेट
  • (C) चारकोल, सल्फर एवं पोटैशियम नाइट्रेट
  • (D) पोटैशियम सल्फेट एवं चारकोल

734. समुद्र के पानी से कौन-सी धातु निकाली जाती है ?

  • (A) पोटैशियम
  • (B) मैग्नीशियम
  • (C) एलुमिनियम
  • (D) बेरीलियम

735. अति मुलायम खनिज ‘टाल्क' (सोप स्टोन) मुख्यतः है ?

  • (A) मैंगनीज सिलिकेट
  • (B) सोडियम सिलिकेट
  • (C) सोडियम फॉस्फेट
  • (D) मैग्नीशियम सिलिकेट

Chemistry General Knowledge Question - रसायन विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Physics GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook