Chemistry GK - Chemistry GK In Hindi - Chemistry Quiz

रसायन विज्ञान, विज्ञान की एक शाखा है जिसके अंतर्गत रासायनिक पदार्थों का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है। रसायन विज्ञान में हम प्राकृतिक ब्रह्मांड के बारे में सीखते हैं, परीक्षण करते हैं, और फिर ऐसे मॉडल बनाते हैं जो हमारी टिप्पणियों की व्याख्या करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में रसायन विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Chemistry के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।

रसायन विज्ञान | रसायन सामान्य ज्ञान | रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी

706. धातुएँ विद्युत् का वाहन क्यों करती हैं ?

  • (A) कम गलनांक के कारण
  • (B) उच्च तनन सामर्थ्य के कारण
  • (C) मुक्त इलेक्ट्रॉन के कारण
  • (D) उच्च परमाणु घनत्व के कारण

ADVERTISEMENT

707. पीरियड में बाँए से दाँए संचलन करते समय इलेक्ट्रॉन बन्धुता ?

  • (A) कम हो जाती है
  • (B) बढ़ जाती है
  • (C) समान रहती है
  • (D) शून्य हो जाती है

708. निम्नलिखित में से कौन-सा किसी धातु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास नहीं है ?

  • (A) 2,8,3
  • (B) 2,8,1
  • (C) 2,6
  • (D) 2,1

709. लैंथेनम की परमाणु संख्या है ?

  • (A) 55
  • (B) 58
  • (C) 56
  • (D) 57

710. सोडियम धातु का संग्रह निम्नलिखित में डुबोकर किया जाता है ?

  • (A) केरोसिन में
  • (B) अमोनिया में
  • (C) जल में
  • (D) हवा में

711. आजकल सड़कों पर रोशनी के लिए प्रायः पीले लैम्पों का प्रयोग किया जाता है। उन लैम्पों में निम्न में से किस गैस का प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) सोडियम
  • (B) नियॉन
  • (C) हाइड्रोजन
  • (D) नाइट्रोजन

ADVERTISEMENT

712. निम्नलिखित में से किसी आमतौर पर वॉशिंग सोडा के रूप में जाना जाता है ?

  • (A) कैल्सियम कार्बोनेट
  • (B) कैल्सियम ऐसिटेट
  • (C) मैग्नीशियम सल्फेट
  • (D) सोडियम कार्बोनेट

713. धोने का सोडा किसका प्रचलित नाम है ?

  • (A) कैल्सियम कार्बोनेट
  • (B) मैग्नीशियम कार्बोनेट
  • (C) सोडियम कार्बोनेट
  • (D) पोटैशियम कार्बोनेट

714. सोडियम कार्बोनेट सामान्यतया जाना जाता है ?

  • (A) लाइम
  • (B) ग्लास
  • (C) क्वार्ट्ज
  • (D) सोडा

715. वॉशिंग सोडा का इस्तेमाल कहाँ किया जाता है ?

  • (A) पेयजल के कीटाणुशोधन के लिए
  • (B) पकाने के लिए
  • (C) कठोर जल को नरम करने के लिए
  • (D) एक गैर जहरीले घटक के रूप में घरेलू देखभालपरक उत्पाद के तौर पर

716. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम है ?

  • (A) सोडियम बाइकार्बोनेट
  • (B) सोडियम कार्बोनेट
  • (C) पोटैशियम बाइकार्बोनेट
  • (D) पोटैशियम कार्बोनेट

717. सोडियम बाइकार्बोनेट का सामान्य नाम क्या है ?

  • (A) बेकिंग सोडा
  • (B) सोडा ऐश
  • (C) सोडा लाइम
  • (D) बेकिंग पाउडर

ADVERTISEMENT

718. खाने का सोडा है ?

  • (A) सोडियम कार्बोनेट
  • (B) सोडियम बाइकार्बोनेट
  • (C) सोडियम सल्फेट
  • (D) सोडियम हाइड्रॉक्साइड

719. जब सोडियम बाइकोर्बोनेट की अत्यधिक गर्म किया जाता है, तो क्या उत्पाद बनता है ?

  • (A) सोडियम कार्बोनेट
  • (B) सोडियम हाइड्रोऑक्साइड
  • (C) सोडियम पेरोक्साइड
  • (D) सोडियम मोनोक्साइड

720. फोटोग्राफी में सामान्यतः प्रयोग किए जाने वाले ‘हाइपो' (Hypo) का रासायनिक नाम है ?

  • (A) सोडियम थायोसल्फेट
  • (B) सिल्वर आयोडाइड
  • (C) सोडियम नाइट्रेट
  • (D) सिल्वर नाइट्रेट

Chemistry General Knowledge Question - रसायन विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Physics GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook