Web Hosting क्या है ?

Web Hosting का सिंपल मतलब है Internet पर एक जगह लेना जिसपर हम अपनी website को रख सकें और हमारी Website को दुनिया भर में इन्टरनेट के जरिये कहीं से भी Access किया जा सके। इस जगह को हम Web Server कहकर refer करते हैं Web server एक Computer ही होता है जो हमारे Computer से थोडा ज्यादा powerful और 24x7 इन्टरनेट से connected रहता है ये Server कई तरह के होते हैं और अभी हम इनमें से ही एक type के बारे में बात कर रहे है।

यूपीएस के अन्दर एक बैटरी लगी होती है जो की 20-40 मिनट तक पॉवर दे सकती है । इससे हमें यह लाभ होता है कि जब मुख्य सप्लाई से पॉवर आनी बन्द हो जाती है उस समय हम कंप्यूटर को ढंग से बन्द कर सकते हैं ।