PhonePe क्या है ?
PhonePe एक मोबाईल पेमेंट एप हैं, जिसका इस्तेमाल मनी ट्रांसफर करने, बिल भुगतान, रिचार्ज के लिए किया जा सकता हैं । यह प्रीपैड डिजिटल वॉलेट की सर्विस भी अपने ग्राहकों को मुहैया कराता हैं । जिससे आप तुरंत भुगतान कर सकते हैं ।
फोनपे Paytm Wallet से थोडा अलग है. यह पेमेंट करने के लिए ग्राहक के बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करता हैं । यानी ग्राहक को फोनपे वॉलेट में मनी एड करना नही पडता हैं. क्योंकि यह डिजिटल बटुआ बैंक अकाउंट से लिकंड होता हैं ।
मगर इन सभी सेवाओं का फायदा आप तभी ले सकते हैं । जब आपके मोबाईल फोन में PhonePe App Install होगा और आपने फोनपे अकाउंट भी बनाया हुआ हैं ।
phonepe mobile apps एक बहुत ही बढ़िया और अच्छी ऑनलाइन रिचार्ज ऐप भी है। इसे आप किसी भी तरह के DTH या और कोई अन्य रिचार्ज बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। यह वैसे तो बहुत ही सिंपल ऐप है दूसरी ऐप के मुकाबले और इसको आप अपने मोबाइल के अंदर बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और फोन पर ऐप को Flipkart ने लॉन्च किया है और यह एक बहुत ही Popular e-wallet एप्स है और यदि आप इस ऐप को एक बार अपने मोबाइल के अंदर इंस्टॉल कर लेते हैं। तो रिचार्ज करवाने के लिए आप किसी दूसरी दुकान या कहीं पर बाहर जाने की जरूरत नहीं होती क्योंकि आप फोन पर ऐसे ही अपने सभी रिचार्ज कर सकते हैं।
PhonePe से Related मुख्य बातें :-
- उच्च ट्रांजैक्शन लिमिट ( 1 दिन में 1 लाख की लिमिट और पूरे महीने में 30 लाख की लिमिट)
- किसी तरह के टॉप-अप की ज़रुरत नहीं ( अपने वालेट में अलग से पैसा डालने की ज़रुरत नहीं)
- आजीवन ZERO FEE ( सभी ट्रांजेक्शंस, including bank withdrawals* के लिए)
- केवल पैसा पाने वाले के मोबाइल नंबर की ज़रुरत ( बैंक अकाउंट ट्रान्सफर के लिए, न IFSC code चाहिए और ना बैंक खाता नंबर)
- ATM जितना सुरक्षित ( केवल आप ही अपना MPIN जानते हैं, just like your ATM pin)