पर्सनल कम्प्यूटर क्या है ?

पर्सनल कम्प्यूटर व्यक्तिगत उपयोग के लिए छोटा, अपेक्षाकृत कम खर्चीला डिजाइन किया गया कम्प्यूटर है । यह माइक्रोप्रोसेसर प्रौद्योगिकी पर आधारित है । व्यापर में इसका उपयोग शब्द संसाधन, लेखांकन, डेस्कटॉप प्रकाशन, स्प्रेडशीट तथा डेटाबेस प्रबंधन आदि के लिए होता है । घर में पर्सनल कम्प्यूटर का उपयोग मनोरंजन के लिए, ई-मेल देखने तथा छोटे-छोटे दस्तावेज तैयार करने के लिए होता है ।

पर्सनल कम्प्यूटर के निम्नलिखित मुख्य भाग है :

  • सी पी यू (CPU)
  • हार्ड डिस्क (Hard Disk)
  • सीडी ड्राइव (CD-Drive)
  • फ्लॉपी ड्राइव(Floppy Drive)
  • मॉनिटर (Monitor)
  • माउस (Mouse)
  • की-बोर्ड (Key Board)
  • यू पि एस (UPS)
  • स्पीकर (Speaker)