HTML क्या है ?

HTML (Hyper Text Markup Language) एक भाषा है जिसके जरिये हम Web-Browser को समझाते हैं कि हमारे Webpage के Information ( text, images आदि) को User के Screen पर कैसे Display किया जाये। हमारे पेज का Layout कैसा होगा ये भी हम HTML के Code से ही Browser को बताते हैं।

बिना HTML Code के कोई भी वेबपेज Design नही किया जा सकता इस समय जिस पेज को आप अपनी Screen पर देख रहें है इसे भी बनाने के लिये HTML Language का Use किया गया है।

HTML File का Extension .html होता है।

HTML में Code लिखने और Run करने के लिये Mainly दो प्रकार के टूल्स की जरूरत पडती है: -

  1. Text Editor (जैसे Notepad, Notepad++, Dreamweaver, Coffee Cup आदि)

  2. Web Browser (जैसे Internet Explorer, Google Chrome, Firefox, Safari, Opera आदि)

एक HTML पेज के Mainly दो भाग होते हैं: -

  • Head Section: इस सेक्शन में पेज के बारे में Informations लिखे जाते हैं जो web browser और Search Engine के काम का होता है। इस Section मे Mainly तीन Type की जानकारियां होती हैं: Keywords, Description जो कि Google जैसे Search Engines के काम आता है और तीसरा Title जो कि वेबपेज का टाइटल होता है और Browser के Title Bar में display होता है।

  • Body Section :- यह main content वाला part होता है यहां वो सारी जानकारियां लिखीं जातीं हैं जिसे हम अपने पेज में दिखाना चाहते हैं जैसे: Text, Image, Video आदि।