UPS क्या है ?

ECC memory का full form होता है- Error Correcting Code Memory । server पर जो भी data store रहता है, चाहे जितने भी साल हो जाये data वैसे का वैसे ही रहता है और इसका कारण है ECC Memory । ECC memory किसी भी data को execute करने से पहले उसे चेक करती है की वह जिस स्थिति में store हुआ था वह उसी स्थिति में है या नहीं ।

यदि data, store वाली स्थिति में होता है तभी यह उसे execute करती है, अन्यथा यदि data store वाली स्थिति में data नहीं है तो यह उसे correct करता है फिर उसे execute करता है । इतना ही नहीं यह ECC memory पूरे system को reboot, data crash और hang होने से भी बचाता है ।