UPSC GK - UPSC GK In Hindi - Upsc GK Question

Upsc का full form अंग्रेजी में Union Public Service Commission और हिंदी में संघ लोक सेवा आयोग होता है। ये एक national level की संस्था है। ये संस्था national level के कई बड़े-बड़े exams करवाती है और ये भारत सरकार द्वारा संचालित संस्था है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा IAS, IFS, IPS और अन्य परीक्षा के लिए विभिन्न विषयों से महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल।

UPSC सामान्य ज्ञान | Upsc Question | IAS GK

76. मध्य प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री कौन बने है ?

  • (A) दिग्विजय सिंह
  • (B) शिवराज चौहान
  • (C) ज्योतिरादित्य सिंधिया
  • (D) कमलनाथ

ADVERTISEMENT

77. हाल ही में किस पूर्व लोकसभा अध्यक्ष का निधन हो गया है ?

  • (A) अहमद अंसारी
  • (B) राहुल महाजन
  • (C) के एल राहुल
  • (D) सोमनाथ चटर्जी

78. 16 अगस्त 2018 को भारत के किस पूर्व प्रधानमंत्री व महान नेता का देहान्त हो गया ?

  • (A) अटल बिहारी वाजपेयी
  • (B) मोरारजी ददेसाई
  • (C) सचिद्दानंद सिन्हा
  • (D) राजीव गाँधी

79. किस देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सबसे बड़े सम्मान निशान इज्जुद्दीन से सम्मानित किया ?

  • (A) माली
  • (B) किर्गिस्तान
  • (C) कोरिया
  • (D) मालदीव

80. सुप्रीम कोर्ट में अब कितने जज है ?

  • (A) 22
  • (B) 31
  • (C) 36
  • (D) 26

81. अयोध्या विवाद की सुनवाई से कौन से जस्टिस संविधान पीठ से हट गए है ?

  • (A) जस्टिस रंजन गोगोई
  • (B) जस्टिस यूयू ललित
  • (C) जस्टिस वाई चंद्रचूड
  • (D) जस्टिस के सिकरी

ADVERTISEMENT

82. जनवरी 2019 से कौन सी हाईकोर्ट अपने फैसले हिंदी में भी देगी ?

  • (A) मुंबई हाईकोर्ट
  • (B) गुवाहटी हाईकोर्ट
  • (C) इलाहाबाद हाईकोर्ट
  • (D) पटना हाईकोर्ट

83. किस राज्य के लिए अलग हाईकोर्ट के गठन को मंजूरी मिली है ?

  • (A) हरियाणा
  • (B) पंजाब
  • (C) तेलंगाना
  • (D) आंध्र प्रदेश

84. देश का पहला महिला दारुल-कजा (शरई कोर्ट) कहाँ पर खुला है ?

  • (A) हैदराबाद
  • (B) कानपुर
  • (C) मैसूर
  • (D) अजमेर

85. किस राज्य की हाईकोर्ट ने जानवरों को कानूनी तौर पर व्यक्ति घोषित किया है ?

  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) उत्तराखंड
  • (C) राजस्थान
  • (D) बिहार

86. सुप्रीम कोर्ट में सीधे जज बनने वाली देश की पहली महिला वकील कौन बनी है ?

  • (A) भानुमती अरोड़ा
  • (B) कमलेश रानी
  • (C) इंदु मल्होत्रा
  • (D) फातिमा बीबी

87. गृह मंत्रालय ने साल 2018 का दिल्ली का सबसे अच्छा पुलिस स्टेशन किसे घोषित किया है ?

  • (A) हजरत गंज पुलिस स्टेशन
  • (B) पुरानी दिल्ली पुलिस स्टेशन
  • (C) कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन
  • (D) सिटी सेंटर पुलिस स्टेशन

ADVERTISEMENT

88. सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों में पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति के लिए न्यूनतम कार्यकाल कितने महीने का कर दिया है ?

  • (A) B. C. D.
  • (B) 6 महीने
  • (C) 12 महीने
  • (D) 18 महीने

89. दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस कब मनाया जाता है ?

  • (A) 1 फरवरी
  • (B) 1 जनवरी
  • (C) 16 फरवरी
  • (D) 16 जनवरी

90. कितने पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया ?

  • (A) 346
  • (B) 673
  • (C) 855
  • (D) 934

UPSC GK Hindi | यूपीएससी सामान्य ज्ञान | IAS GK | IAS GK Questions

यूपीएससी वह संवैधानिक निकाय है, जो भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और अन्य विभिन्न सेवाओं के लिए प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है. इसकी स्थापना भारतीय संविधान के अनुच्छेद 315 के तहत की गयी है।

UPSC Sanvidhan GK UPSC History GK UPSC Political GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook