UPSC GK - UPSC GK In Hindi - Upsc GK Question

Upsc का full form अंग्रेजी में Union Public Service Commission और हिंदी में संघ लोक सेवा आयोग होता है। ये एक national level की संस्था है। ये संस्था national level के कई बड़े-बड़े exams करवाती है और ये भारत सरकार द्वारा संचालित संस्था है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा IAS, IFS, IPS और अन्य परीक्षा के लिए विभिन्न विषयों से महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल।

UPSC सामान्य ज्ञान | Upsc Question | IAS GK

181. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति शासन किसी राज्य के अन्दर लागू होता है ?

  • (A) 380
  • (B) 370
  • (C) 356
  • (D) 326

ADVERTISEMENT

182. हमारे संविधान में निम्नलिखित में से किस मूलभूत अधिकार का समावेश नहीं किया गया है ?

  • (A) समानता का अधिकार
  • (B) प्रेस के स्वातन्त्र्य का अधिकार
  • (C) काम का अधिकार
  • (D) धर्म का अधिकार

183. एक पुलिस जाँच अधिकारी एक गिरफ्तार व्यक्ति को अपने ही प्राधिकार से कितने समय तक निरोध में रख सकता है ?

  • (A) एक सप्ताह
  • (B) एक महीना
  • (C) एक दिन
  • (D) एक वर्ष

184. केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल अपने कार्य-कलाप के लिए किसके प्रति उत्तरदायी है ?

  • (A) लोक सभा को
  • (B) राज्य सभा को
  • (C) पार्लियामेंट को
  • (D) प्रेसीडेन्ट को

185. निम्नलिखित में से कौनसा विषय केन्द्रीय सूची में नहीं है ?

  • (A) नागरिकत्व
  • (B) बैंकिंग
  • (C) डाक और तार
  • (D) जंगल

186. संविधान का 74वाँ संशोधन सम्बन्धित है ?

  • (A) पंचायती राज से
  • (B) राजनीतिक दल-बदल से
  • (C) मतदाता की उम्र घटाकर 18 वर्ष करने से
  • (D) शहरी स्थानीय संस्थाओं से

ADVERTISEMENT

187. संसदीय प्रणाली वाली सरकार को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?

  • (A) अनुक्रियाशील सरकार
  • (B) उत्तरदायी सरकार
  • (C) संघीय सरकार
  • (D) राष्ट्रपतीय सरकार

188. राज्य सभा के सदस्य के लिए न्यूनतम आयु है ?

  • (A) 25 वर्ष
  • (B) 30 वर्ष
  • (C) 21 वर्ष
  • (D) 35 वर्ष

189. भारत को एक 'गणराज्य' मुख्य रूप से इसलिए माना जाता है, क्योंकि ?

  • (A) राज्याध्यक्ष का चुनाव होता है
  • (B) उसे 15 अगस्त, 1947 को स्वतन्त्रता मिली थी
  • (C) उसका अपना लिखित संविधान है
  • (D) उसकी सरकार संसदीय प्रणाली के अनुसार है

190. राज्य की विधान परिषद् के कितने सदस्य विधान सभा द्वारा चुने जाते हैं ?

  • (A) 1/6 सदस्य
  • (B) 1/3 सदस्य
  • (C) 1/12 सदस्य
  • (D) 5/6 सदस्य

191. यदि हमारे माता-पिता दोनों अथवा दोनों में से कोई एक भारतीय नागरिक है, तो हम हो जाते हैं ?

  • (A) जन्मजात नागरिक
  • (B) प्राप्त की हुई नागरिकता
  • (C) विदेशी नागरिक
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

192. लोकतान्त्रिक सरकार वह शासन व्यवस्था है जिसमें ?

  • (A) सामान्य नागरिकों की भागीदारी होती है
  • (B) सामान्य नागरिकों की भागीदारी नहीं होती है
  • (C) तानाशाही शक्तियाँ हावी रहती हैं
  • (D) कोई संविधान नहीं होता है

ADVERTISEMENT

193. बड़े नगरों में स्थानीय स्वशासन की संस्थाएं कहलाती ?

  • (A) नगर निगम
  • (B) ग्राम सभा
  • (C) पंचायत
  • (D) जिला परिषद्

194. पंचायत समिति के प्रशासन का प्रबन्ध एक सरकारी अफसर करता है जिसे कहते हैं ?

  • (A) खण्ड विकास अधिकारी (बी. डी. ओ.)
  • (B) डिप्टी कमिश्नर
  • (C) म्युनिसिपल कमिश्नर
  • (D) सरपंच

195. भारतीय संविधान के जनक के रूप में जाने जाते हैं ?

  • (A) बाल गंगाधर तिलक
  • (B) सुभाष चन्द्र बोस व
  • (C) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
  • (D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

UPSC GK Hindi | यूपीएससी सामान्य ज्ञान | IAS GK | IAS GK Questions

यूपीएससी वह संवैधानिक निकाय है, जो भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और अन्य विभिन्न सेवाओं के लिए प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है. इसकी स्थापना भारतीय संविधान के अनुच्छेद 315 के तहत की गयी है।

UPSC Sanvidhan GK UPSC History GK UPSC Political GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook