Top 1000 Political GK Questions In Hindi

Top 1000 Political GK Questions In Hindi - Top 1000 + Political GK

Samanya Gyan

Political GK Questions in Hindi: पॉलिटिकल साइंस के महत्वपूर्ण जीके क्वेश्चंस

महत्वपूर्ण political gk questions in Hindi नीचे दिए गए हैं-

1- पाकिस्तान की स्थापना कब हुई ?

उत्तर- 14 अगस्त,1947

2. गुलामी का घोषणा पत्र किसे कहा जाता है?

उत्तर- 1935 के भारतीय अधिनियम को

3. किस देश से भारत में संघीय शासन प्रणाली लागू किया गया

उत्तर- कनाडा से

4.भाषा के आधार पर पहला राज्य कौन है?

उत्तर- आंध्रप्रदेश

5. विभाजन के समय कितनी जनसंख्या का विस्थापन किया गया?

उत्तर- 8 मिलियन

6.गांधी जी की हत्या कब हुई?

उत्तर- 30 जनवरी,1948 को

7. देशी रियासतों को मानचित्र में किस रंग में दिखाया जाता था?

उत्तर- पीला

8. वह कौन से अनुच्छेद के तहत सारे देश में समान नागरिक व्यवथा लागू है?

उत्तर- अनुच्छेद-44

9. आजादी के समय कितनी रियासते थी?

उत्तर- 556

10. कश्मीर का राजा किसे कहा जाता है?

उत्तर- राजा हरिसिंह

11. कश्मीर के कितने भागो को पाकिस्तान ने अवैध कब्जा किया था ?

उत्तर- एक तिहाई भाग

12. कौन से अनुच्छेद के तहत देवनागरी में लिखी हिंदी भाषा को राज्य भाषा घोषित किया गया है?

उत्तर-343

13. कश्मीर को भारत में कब विलय किया गया ?

उत्तर- 26 अक्टूबर,1947 को

14. ताशकंद समझौता कब किया गया?

उत्तर- 1966 को

15. विलय के समय मणिपुर का राजा कौन था?

उत्तर- बोधचंद्र सिंह

16. भारत में पहली बार वयस्क मताधिकार कहाँ हुआ था?

उत्तर- मणिपुर

17. झारखंड कब बना था?

उत्तर- 2000

18. गोवा,द्वीप,दमन को किससे और कब मुक्त कराया गया ?

उत्तर- 1961 में पुर्तगालियों से

19. विलय पत्र किस नाम से जाना जाता है?

उत्तर- इंस्टूमेंट ऑफ ऐक्शन

20. स्युजलैंड किसके विघटन से बनाया गया?

उत्तर- सोवियत संघ

21. प्रधानमंत्री नेहरू द्वारा 14-15 अगस्त, 1947 के मध्य रात्रि में दिया गया भाषण को क्या कहा जाता है?

उत्तर- भाग्य वधू चीर प्रतीक्षित भेंट

22. गांधी जी को किसने गोली मारी थी?

उत्तर- नाथूराम गोडसे ने

23. राज्य पुर्नगठन अधिनियम कब बना?

उत्तर- 1956 ई. में

24. वर्तमान समय में कितने भाषओं को संवैधानिक दर्जा प्राप्त हुआ है?

उत्तर- 22 भाषाओं को

25. जम्मू कश्मीर को कब केंद्र-शासित प्रदेश बनाया गया था?

उत्तर- 5 अगस्त,2019

26. भारतीय संविधान को कब लागू किया गया?

उत्तर- 26 जनवरी,1950

27. राज्य पुर्नगठन आयोग का प्रमुख कौन था?

उत्तर- डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

28. भारत का पहला गृहमंत्री कौन था?

उत्तर- सरदार बल्लभ भाई पटेल

29. सीमांत गांधी के नाम से किसे जाना जाता है?

उत्तर- खान अब्दुर गफ्फार खां को

30. संवैधानिक प्रवधानों के अंतर्गत प्रथम आम चुनाव कब हुआ था?

उत्तर- 1952

31. प्रथम आम चुनाव में लोकसभा और विधानसभा में टोटल कितनी सीटे थी?

उत्तर- लोकसभा के 450 और विधानसभा के 3283 सीटे

32. 1952 से लेकर 1969 तक कोंग्रेस का चुनाव चिन्ह क्या था?

उत्तर- गाय बछड़ा

33. भारत में राष्ट्रीय दल की संख्या कितनी है?

उत्तर- 6

34. कांग्रेस की स्थपना कब हुई?

उत्तर- 1885

35. मुस्लिम लीग का गठन कब कब किया गया?

उत्तर- 1906 ई. में

36. हिन्दू महासभा कब अस्तित्व में आया?

उत्तर- 1913

37. काम राज योजना कब बना?

उत्तर- 1963

38. गोवा को राज्य की दर्जा कब मिला ?

उत्तर- 1987 ई.

39. सूरत अधिवेशन कब हूआ था?

उत्तर- 1907 में

40. E.V.M. का पहला इस्तेमाल कब हुआ?

उत्तर- 2004

41. भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन थी?

उत्तर – प्रतिभा पाटिल

42 . भारत में राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?

उत्तर: 5 वर्ष

43 . भारत में अधिकतम जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है?

उत्तर: उत्तर प्रदेश

44 . भारत में पहली महिला गवर्नर जनरल कौन थीं?

उत्तर: जनरल सरोजिनी नायडू

45 . भारत का राष्ट्रीय ध्वज कब अपनाया गया था?

उत्तर: 22 जुलाई 1947

46 . भारत का सबसे उच्च न्यायालय कौन सा है?

उत्तर: सुप्रीम कोर्ट

47 . भारत में पहली स्वतंत्रता संग्राम संगठन कौन सा था?

उत्तर: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

48 . भारत में संविधान निर्माण की समिति कब गठित की गई थी?

उत्तर: 1946 में

49 . भारत में वायुसेना का स्थापना वर्ष कब हुआ था?

उत्तर : वर्ष 1932

50. भारत के पहले उपराष्ट्रपति कौन थे?

उत्तर : सर्वपल्ली राधाकृष्णन

Political Science GK MCQs

यहाँ gk political questions in Hindi पर आधारित कुछ political science questions in hindi दिए जा रहे हैं :

1- साम्यवादी घोषणा पत्र की रचना की गई –

(अ) 1838 में

(ब) 1848 में

(स) 1818 में

(द) 1858 में

उत्तर- 1848 में

2- मार्क्सवाद का जन्म हुआ-

(अ) 17वीं शताब्दी में

(ब) 18वीं शताब्दी में

(स) 19वीं शताब्दी में

(द) 20वीं शताब्दी में

उत्तर- 19वीं शताब्दी में

3- न्यूनतम शासन के सिद्धांत का सम्बन्ध है-

(अ) व्यक्तिवाद

(ब) समाजवाद

(स) फासीवाद

(द) साम्यवाद

उत्तर- व्यक्तिवाद

4- लैटिन शब्द liber का अर्थ है-

(अ) स्वतंत्रता या आजादी

(ब) परतंत्रता

(स) तटस्थता

(द) इनमे से कोई नहीं

उत्तर- स्वतंत्रता या आजादी

5- इतिहास का दर्शन ग्रंथ किसने लिखा-

(अ) वेजहाट

(ब) हाब्स

(स) हीगल

(द) मेकियावेली

उत्तर- हीगल

6- अराजकतावाद के जन्मदाता हैं-

(अ) विलियम गाड़विन

(ब) क्रोपाटकिन

(स) प्रूधों

(द) मार्क्स

उत्तर- क्रोपाटकिन

7- अराजकतावाद के समर्थक थे-

(अ) स्टोइक विचारक

(ब) प्लेटो

(स) सोफिस्ट

(द) अरस्तू

उत्तर- स्टोइक विचारक

8- मार्क्स के कहां से थे-

(अ) चीन का

(ब) ब्रिटेन का

(स) जर्मनी का

(द) रूस का

उत्तर- जर्मनी का

9- साम्यवादी घोषणा पत्र की रचना की गई-

(अ) 1838 में

(ब) 1848 में

(स) 1818 में

(द) 1858 में

उत्तर- 1848 में

10- कश्मीरी पंडितों को नागरिकता प्राप्त है-

(अ) इकहरी

(ब) दोहरी

(स) संयुक्त

(द) उपर्युक्त सभी

उत्तर- इकहरी

अन्य Political GK Question in Hindi

political science questions in hindi सहित अन्य महत्वपूर्ण Political GK Question in Hindi नीचे दिए गए हैं:

1. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का निर्माण कब हुआ था ?

(A) 12 नवंबर 1935

(B) 15 जून 1947

(C) 27 सितंबर 1925

(D) 26अगस्त 1950

उत्तर: 27 सितंबर 1925

2. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) अहमदाबाद

(B) भोपाल

(C) आग्रा

(D) नागपुर

उत्तर: नागपुर

3. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का संस्थापक कौन है ?

(A) मोहन भागवत

(B) अटल बिहारी वाजपेयी

(C) मोरारजी देसाई

(D) केशव बलिराम हेडगेवार

उत्तर: केशव बलिराम हेडगेवार

4. भारतीय जनता पार्टी का स्थापना कब हुआ था ?

(A) 15 अगस्त 1947

(B) 6 अप्रैल 1980

(C) 26 जनवरी 1950

(D) अन्य

उत्तर: 6 अप्रैल 1980

5. भारतीय जन संघ की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 27 सितंबर 1925

(B) 25 मार्च 1960

(C) 21 अक्टूबर 1951

(D) 10 अगस्त 1950

उत्तर: 21 अक्टूबर 1951

6. भारतीय जनता पार्टी का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) नई दिल्ली

(B) गुजरात

(C) राजस्थान

(D) मुंबई

उत्तर: नई दिल्ली

7. योजना आयोग का प्रतिस्थापना किस से हुआ है ?

(A) केन्द्र आयोग

(B) मुखर्जी आयोग

(C) नीति आयोग

(D) अन्य

उत्तर: निति आयोग

8. नीति आयोग कब बनाई गयी ?

(A) 1 जनवरी 2015

(B) 13 मई 2014

(C) 23 अगस्त 2015

(D) अन्य

उत्तर: 1 जनवरी 2015

9. स्वच्छ भारत अभियान कब आरम्भ हुआ ?

(A) 1 अप्रैल 2015

(B) 9 दिसंबर 2014

(C) 2 अक्टूबर 2014

(D) 26 जनवरी 2015

उत्तर: 2 अक्टूबर 2014

10. राज्य सभा का उम्मीदवार होने के लिए अल्पतम उम्र क्या है ?

(A) 30

(B) 35

(C) 40

(D) 45

उत्तर: 30

Political GK Questions In Hindi | 180+ राजनीति के प्रश्न उत्तर

प्रश्न- 01. अनुच्छेद 32 में क्या वर्णित है

उत्तर : संवैधानिक उपचारों का अधिकार

प्रश्न- 02. राष्ट्रपति को लोकसभा में कितने सदस्य मनोनीत करने का अधिकार है

उत्तर : 2 सदस्य (एंग्लो इंडियन)

प्रश्न- 03. राष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है

उत्तर : उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश.

प्रश्न- 04. भारत में आंतरिक अशांति के नाम पर आपातकाल कब घोषित किया गया

उत्तर : 25 जून 1975

प्रश्न- 05. समवर्ती सूची के किसी विषय पर केंद्र और राज्य द्वारा बनाए गए कानून में विरोधाभास पाए जाने पर कौन सा वेैध होगा

उत्तर : केंद्र द्वारा निर्मित कानून मान्य होगा.

प्रश्न- 06. ‘शिक्षा’ का विषय किस सूची से संबंधित है

उत्तर : समवर्ती सूची

प्रश्न- 07. राज्य सूची के किसी विषय पर संसद कानून निर्माण कब कर सकती है

उत्तर : जब राज्यसभा अपने दो तिहाई बहुमत से राज्य सूची के किसी विषय को राष्ट्रीय महत्व का घोषित कर दे (अनुच्छेद 249)

प्रश्न- 08. इन तीन सूचियों के अतिरिक्त अवशिष्ट शक्तियां किस में निहित होंगी

उत्तर : केंद्र में

प्रश्न- 09. कौन से मूल अधिकार को आपातकाल में भी निलंबित नहीं किया जा सकता

उत्तर : जीवन का अधिकार (अनुच्छेद 21)

प्रश्न- 10. अनुच्छेद 21 में नागरिकों का कौन सा अधिकार वर्णित है

उत्तर : प्राण और दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार.

प्रश्न- 11. अपने अधिकारों की पालना सुनिश्चित करने अथवा अधिकारों की रक्षा के लिए व्यक्ति किसकी शरण ले सकता है

उत्तर : न्यायालय.

प्रश्न- 12. किस संविधान संशोधन के द्वारा 6 से 14 वर्ष तक के सभी बालकों को निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार प्रदान किया गया

उत्तर : 86 वां संवैधानिक संशोधन अधिनियम 2002.

प्रश्न- 13. किस अनुच्छेद के अंतर्गत 14 वर्ष से कम आयु के बालक को खान,कारखाने आदि में कार्य करने को बाल श्रम के तहत निषेध किया गया है

उत्तर : अनुच्छेद 24

प्रश्न- 14. मूल अधिकारों में संशोधन का अधिकार किसे प्राप्त है

उत्तर : संसद

प्रश्न- 15. बलवंत राय मेहता समिति का संबंध किससे है

उत्तर : पंचायती राज

प्रश्न- 16. मुख्यमंत्री की नियुक्ति किस अनुच्छेद के तहत की जाती है

उत्तर : अनुच्छेद 163

प्रश्न- 17. किसी राज्य की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी

उत्तर : सुचेता कृपलानी (उत्तर प्रदेश)

प्रश्न- 18. योजना आयोग का गठन कब किया गया

उत्तर : 15 मार्च 1950

प्रश्न- 19. नीति आयोग के अध्यक्ष कौन होते हैं

उत्तर : प्रधानमंत्री

प्रश्न- 20. दल बदल रोकने के लिए दसवीं अनुसूची किस संविधान संशोधन द्वारा जोड़ी गई

उत्तर : 52 वां संविधान संशोधन 1985

प्रश्न- 21. किस पूर्व प्रधानमंत्री को ‘ युवा तुर्क ‘भी कहा जाता है

उत्तर : चंद्रशेखर

प्रश्न- 22. लोकतंत्र का ‘तीसरा स्तंभ’ किसे कहा जाता है

उत्तर : न्यायालय

प्रश्न- 23. भारत में संघीय व्यवस्था को किस देश से अपनाया गया है

उत्तर : कनाडा

प्रश्न- 24. भारत को संविधान में क्या कहा गया है

उत्तर : राज्यों का संघ

प्रश्न- 25. भारतीय संविधान अंगीकृत या आत्मार्पित कब किया गया

उत्तर : 26 नवंबर 1949

प्रश्न- 26. 2011 में सिक्किम उच्च न्यायालय के किस न्यायाधीश ने महाभियोग सुनवाई से पहले ही अपना त्यागपत्र दे दिया

उत्तर : पी. डी. दिनकरण

प्रश्न- 27. न्यायिक पुनर्विलोकन या सक्रियता का सिद्धांत किस देश से लिया गया है

उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका

प्रश्न- 28. न्यायिक पुनर्विलोकन का आशय क्या है

उत्तर : संसदीय एवं विधायिका द्वारा निर्मित कानूनों को असंवैधानिक पाए जाने पर अवैध घोषित करना

प्रश्न- 29. सरकारिया आयोग गठन करने का विषय क्या था

उत्तर : केंद्र – राज्य संबंध

प्रश्न- 30. योजना आयोग के स्थान पर नीति आयोग का गठन कब किया गया था

उत्तर : 1 जनवरी 2015 में.

प्रश्न- 31. अनुच्छेद 123 के अनुसार राष्ट्रपति अध्यादेश कब जारी कर सकता है

उत्तर: जब संसद का अधिवेशन न चल रहा हो

प्रश्न- 32. मंत्री परिषद के सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है

उत्तर: राष्ट्रपति

प्रश्न- 33. सर्वप्रथम किस राज्य में लोकायुक्त की स्थापना की गई

उत्तर : महाराष्ट्र

प्रश्न- 34. नीति आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे

उत्तर : अरविंद पनगड़िया

प्रश्न- 35. प्रथम भाषा आयोग का गठन किसके नेतृत्व में किया गया

उत्तर : बी.जी.खेर

प्रश्न- 36. 2 अक्टूबर 1959 को पंडित जवाहरलाल नेहरू ने पंचायती राज व्यवस्था का उद्घाटन कहां से किया

उत्तर : नागौर राजस्थान से

प्रश्न- 37. एक कार्यकाल में सबसे कम समय (मात्र 13 दिन) प्रधानमंत्री रहने वाले व्यक्ति कौन थे

उत्तर : अटल बिहारी वाजपेयी

प्रश्न- 38. प्रेस की स्वतंत्रता या अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता किस अनुच्छेद में निहित है

उत्तर : अनुच्छेद 19(1)

प्रश्न- 39. वर्तमान में लोकसभा सदस्यों की संख्या कितनी है

उत्तर : 545

प्रश्न- 40. भारत में संसदीय प्रणाली का स्वरूप किस देश से लिया गया

उत्तर : इंग्लैंड.

प्रश्न- 41. संविधान में उपराष्ट्रपति का पद किस देश के संविधान से लिया गया है

उत्तर : अमेरिका.

प्रश्न- 42. किस देश के संविधान से समानता,स्वतंत्रता एवं बंधुत्व का सिद्धांत अपनाया गया

उत्तर : फ्रांस.

प्रश्न- 43. समवर्ती सूची किस देश के संविधान से ली गई है

उत्तर : ऑस्ट्रेलिया.

प्रश्न- 44. संविधान में संशोधन की प्रक्रिया को किस देश के संविधान से ग्रहण किया गया

उत्तर : दक्षिण अफ्रीका.

प्रश्न- 45. मूल कर्तव्यों की संकल्पना किस देश के संविधान से ली गई है

उत्तर : सोवियत संघ

प्रश्न- 46. लोकसभा में अनुसूचित जातियों के लिए कुल कितनी सीटें आरक्षित हैं

उत्तर :84

प्रश्न- 47. दो या दो से अधिक राज्यों के लिए संयुक्त लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है

उत्तर : राष्ट्रपति

प्रश्न- 48. मंडल आयोग ने पिछड़ी जातियों को कितने प्रतिशत आरक्षण देने की सिफारिश की थी

उत्तर : 27 प्रतिशत

प्रश्न- 49. न्यायाधीश फजल अली की अध्यक्षता में राज्य पुनर्गठन आयोग कब बनाया गया

उत्तर : 1953

प्रश्न- 50. राज्य पुनर्गठन आयोग कब लागू किया गया

उत्तर : 1 नवंबर 1956

प्रश्न- 51. राज्यसभा का पदेन सभापति कौन होता है

उत्तर : राष्ट्रपति

प्रश्न- 52. संविधान में ‘मंत्रिमंडल’ शब्द का प्रयोग कहां हुआ है

उत्तर : अनुच्छेद 352 में

प्रश्न- 53. राज्य सभा में वर्तमान में कितनी सदस्य संख्या है

उत्तर : 245

प्रश्न- 54. वर्तमान में संविधान द्वारा कितने मूल कर्तव्य निर्धारित हैं

उत्तर : 11

प्रश्न- 55. किस समिति की अनुशंसा पर मूल कर्तव्य संविधान में जोड़े गए

उत्तर : सरदार स्वर्ण सिंह समिति.

प्रश्न- 56. राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा किस अनुच्छेद के तहत की जाती है

उत्तर : अनुच्छेद 352

प्रश्न- 57. राज्यसभा का पदेन सभापति कौन होता है

उत्तर : उपराष्ट्रपति.

प्रश्न- 58. अधिकारों को स्थगित या निलंबित कौन कर सकता है

उत्तर : राष्ट्रपति.

प्रश्न- 59. लोकसभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं

उत्तर :47

प्रश्न- 60. लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के लिए न्यूनतम आयु क्या है

उत्तर : 25 वर्ष.

प्रश्न- 61. लोकसभा की यह सदस्य संख्या कब तक यथावत रहेगी

उत्तर : सन 2026 तक.

प्रश्न- 62. संविधान भारत की जनता में निहित है, संविधान में समाहित कौन से शब्द यह प्रदर्शित करते है

उत्तर : हम भारत के लोग

प्रश्न- 63. संविधान की प्रस्तावना में अब तक कितनी बार संशोधन किया जा चुका है

उत्तर : एक बार.

प्रश्न- 64. मूल अधिकार किस देश के संविधान से ग्रहण किए गए हैं

उत्तर : अमेरिकी संविधान.

प्रश्न- 65. मूल कर्तव्य संविधान के किस संशोधन अधिनियम द्वारा जोड़े गए

उत्तर : 42 वें संविधान संशोधन द्वारा.

प्रश्न- 66. मौलिक अधिकारों से संबंधित रिट कौन जारी कर सकता है

उत्तर : उच्चतम एवं उच्च न्यायालय

प्रश्न- 67. लोकसभा की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी

उत्तर : मीरा कुमार

प्रश्न- 68. 91 वे संविधान संशोधन अधिनियम 2003 के द्वारा मंत्री परिषद के गठन के संबंध में क्या व्यवस्था की गई है

उतर : मंत्री परिषद के सदस्यों की संख्या प्रधानमंत्री सहित लोकसभा के कुल सदस्य संख्या की 15 प्रतिशत तक होगी.

प्रश्न- 69. संविधान की कौनसी अनुसूची में राज्यसभा के लिए सीटों का क्षेत्रवार विभाजन किया गया है

उत्तर : चौथी अनुसूची.

प्रश्न- 70. राज्यसभा में राज्यों के प्रतिनिधि का निर्वाचन किसके द्वारा किया जाता है

उत्तर : विधानसभा सदस्यों द्वारा.

प्रश्न- 71. राज्यसभा में सर्वाधिक सदस्य किस राज्य से चुने जाते हैं

उत्तर : उत्तर प्रदेश (31)

प्रश्न- 72. अखिल भारतीय सेवाओं के सृजन का अधिकार राज्य सभा को किस अनुच्छेद के तहत प्राप्त है

उत्तर : अनुच्छेद 312

प्रश्न- 73. अब तक देश में कितनी बार आपातकाल घोषित किया जा चुका है

उत्तर: तीन बार

प्रश्न- 74. राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (NJAC) का प्रावधान किस संशोधन अधिनियम द्वारा किया गया

उत्तर : 99 वां संविधान संशोधन अधिनियम 2014

प्रश्न- 75. राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग को असंवैधानिक घोषित कब किया गया

उत्तर : 16 अक्टूबर 2015.

प्रश्न- 76. किसे संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही में भाग लेने का अधिकार है परंतु मतदान करने का अधिकार नहीं है

उत्तर : महान्यायवादी.

प्रश्न- 77. भारत सरकार का प्रथम विधि अधिकारी किसे कहा गया है

उत्तर : महान्यायवादी

प्रश्न- 78. राष्ट्रपति को राज्यसभा में कितने सदस्य मनोनीत करने का अधिकार है

उत्तर: 12 सदस्य.

प्रश्न- 79. सरकार के वित्तीय खर्चो की लेखा परीक्षा (auditing) कौन सी समिति करती है

उत्तर : लोक लेखा समिति

प्रश्न- 80. लोक लेखा समिति में कितने सदस्य होते हैं

उत्तर : 22 सदस्य,15 सदस्य लोकसभा से तथा 15 सदस्य राज्यसभा से.

politics gk questions in hindi

प्रश्न : 01. भारतीय संविधान द्वारा मौलिक अधिकार दिए गए हैं ?

(A) भारत के वयस्क नागरिकों को

(B) समस्त देशवासियों को

(C) केन्द्रीय सरकार को

(D) राज्य सरकारों को

उत्तर – (B) समस्त देशवासियों को

प्रश्न : 02. संसद की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ?

(A) प्रधानमंत्री

(B) राष्ट्रपति

(C) लोक सभा अध्यक्ष

(D) मुख्यमंत्री

उत्तर – (C) लोक सभा अध्यक्ष

प्रश्न : 03. भारत गणतंत्र कब बना ?

(A) 26 जनवरी 1950

(B) 26 नवम्बर 1949

(C) 15 अगस्त 1947

(D) 15 अगस्त 1952

उत्तर – (A) 26 जनवरी 1950

प्रश्न : 04. स्वतन्त्रता संग्राम में गांधीजी ने किसान आन्दोलन प्रारम्भ किया था ?

(A) साबरमती से

(B) बारदोली से

(C) चम्पारण से

(D) बिजौलिया से

उत्तर – (C) चम्पारण से

प्रश्न : 05. भारत छोड़ो आन्दोलन कब हुआ था ?

(A) 1955

(B) 1942

(C) 1947

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B) 1942

प्रश्न : 06. 1905 में सर्वेण्ट्स ऑफ इण्डिया सोसाइटी को किसने आरम्भ किया ?

(A) गोपालकृष्ण गोखले

(B) महात्मा गांधी

(C) मोतीलाल नेहरू

(D) लोकमान्य तिलक

उत्तर – (A) गोपालकृष्ण गोखले

प्रश्न : 07. किस काण्ड के कारण असहयोग आन्दोलन बन्द करना पड़ा ?

(A) चौरी-चौरा

(B) चम्पारण

(C) दाण्डी

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) चौरी-चौरा

प्रश्न : 08. राष्ट्रपति देश में आपात स्थिति की घोषणा निम्नलिखित में से किससे लिखित परामर्श प्राप्त करने के बाद ही कर सकता है ?

(A) संघीय मंत्रिमण्डल

(B) लोक सभा अध्यक्ष

(C) भारत के मुख्य न्यायमूर्ति

(D) प्रधानमंत्री

उत्तर – (A) संघीय मंत्रिमण्डल

प्रश्न : 09. संविधान सभा के सम्मुख किसने संविधान की प्रस्तावना प्रस्तावित की थी ?

(A) सुभाषचन्द्र बोस

(B) पं. जवाहरलाल नेहरू

(C) स्वामी सहजानन्द

(D) महात्मा गांधी

उत्तर – (B) पं. जवाहरलाल नेहरू

प्रश्न : 10. मौलिक अधिकारों पर निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रतिबन्ध लगाए जा सकते हैं ?

(A) राष्ट्रीपति द्वारा

(B) लोक सभा द्वारा

(C) उच्चतम न्यायालय द्वारा

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (C) उच्चतम न्यायालय द्वारा

प्रश्न : 11. किसी अधिनियमित संविधान का सबसे पहले उदाहरण है ?

(A) रुसी संविधान

(B) फ्रेंच संविधान

(C) चीनी संविधान

(D) अमरीकी संविधान

उत्तर – (D) अमरीकी संविधान

प्रश्न : 12. विदेशों को भेजे जाने वाले विभिन्न संसदीय प्रतिनिधि-मण्डलों के लिए व्यक्तियों का नामंकन निम्नलिखित में से कौन करता है ?

(A) राज्य सभा अध्यक्ष

(B) लोक सभा अध्यक्ष

(C) प्रधानमंत्री

(D) राष्ट्रपति

उत्तर – (B) लोक सभा अध्यक्ष

प्रश्न : 13. पुदुचेरी को भारतीय संघ में कब सम्मिलित किया गया ?

(A) 1970

(B) 1977

(C) 1960

(D) 1956

उत्तर – (D) 1956

प्रश्न : 14. निम्नलिखित में से किस समिति का पदेन अध्यक्ष लोक सभा का अध्यक्ष होता है ?

(A) नियम समिति

(B) लोक लेखा समिति

(C) विशेषाधिकार समिति

(D) प्राक्कलन समिति

उत्तर – (A) नियम समिति

प्रश्न : 15. केन्द्र-राज्यों के प्रशासनिक संबंध भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में दिए गए हैं ?

(A) 256-263

(B) 250-280

(C) 352-356

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (C) 352-356

प्रश्न : 16. भारतीय राजनीतिक व्यवस्था की विशेषता है ?

(A) जाति और धर्म

(B) क्षेत्र और राष्ट्रीय हित

(C) राष्ट्रीय हित और धर्म

(D) जाति, धर्म और राष्ट्रीय हित

उत्तर – (D) जाति, धर्म और राष्ट्रीय हित

प्रश्न : 17. निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान में समवर्ती सूची में रखा गया है ?

(A) जनसंख्या नियोजन

(B) जनसंख्या नियोजन तथा परिवार नियोजन

(C) आर्थिक कर

(D) राजकोष

उत्तर – (B) जनसंख्या नियोजन तथा परिवार नियोजन

प्रश्न : 18. निम्नलिखित में से कौन भारत का लगातार दो बार राष्ट्रपति बना ?

(A) आर. वेंकटमन

(B) राजेन्द्र प्रसाद

(C) वी. वी. गिरि

(D) राधाकृष्णन

उत्तर – (B) राजेन्द्र प्रसाद

प्रश्न : 19. राज्य सभा कब भंग होती है ?

(A) 4 साल बाद

(B) 6 साल बाद

(C) संकटकाल में

(D) कभी नहीं

उत्तर – (D) कभी नहीं

प्रश्न : 20. गोआ भारतीय गणतन्त्र का एक हिस्सा कब बनाया गया ?

(A) 1961

(B) 1947

(C) 1950

(D) 1963

उत्तर – (A) 1961

प्रश्न : 21. राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है ?

(A) राज्यपाल

(B) राष्ट्रपति

(C) प्रधानमंत्री

(D) मुख्यमंत्री

उत्तर – (A) राज्यपाल

प्रश्न : 22. भारत में मंत्रिपरिषद् सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी है ?

(A) लोक सभा

(B) संसद

(C) राष्ट्रपति

(D) राज्य सभा

उत्तर – (A) लोक सभा

प्रश्न : 23. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य कब सम्मिलित किए गए ?

(A) 1971

(B) 1977

(C) 1976

(D) 1985

उत्तर – (C) 1976

प्रश्न : 24. महात्मा गांधी द्वारा सम्पादित अंग्रेजी साप्ताहिक था ?

(A) केसरी

(B) यंग इण्डिया

(C) केसरी

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B) यंग इण्डिया

प्रश्न : 25. निम्नलिखित में से उच्चतम न्यायालय की सबसे पहली महिला न्यायाधीश कौन थी ?

(A) सुनन्दा भण्डारे

(B) इन्दिरा जयसिंह

(C) फतिमा बीवी

(D) लीला सेठ

उत्तर – (A) सुनन्दा भण्डारे

प्रश्न : 26. 15 वीं लोक सभा के अध्यक्ष कौन हैं ?

(A) मीरा कुमार

(B) चरणजीत सिंह अटवाल

(C) के. रहमान खान

(D) अरुण जेटली

उत्तर – (A) मीरा कुमार

प्रश्न : 27. निम्नलिखित में से कौन आजाद हिन्द फौज के एक प्रमुख अधिकारी थे ?

(A) शाहनवाज खान

(B) खान अब्दुल गफ्फार खान

(C) डब्ल्यू सी बनर्जी

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) शाहनवाज खान

प्रश्न : 28. “मेरे पास खून, पसीना और आँसू के अतिरिक्त देने के लिए कुछ भी नहीं है ” यह किसने कहा ?

(A) लॉर्ड नेल्सन

(B) नेपोलियन

(C) चर्चिल

(D) सुभाषचन्द्र बोस

उत्तर – (C) चर्चिल

प्रश्न : 29. ‘गदर पार्टी’ का मुख्यालय कहाँ था ?

(A) मॉस्को में

(B) बर्लिन में

(C) कराची में

(D) सान फ्रांसिस्को में

उत्तर – (D) सान फ्रांसिस्को में

प्रश्न : 30. सुभाषचन्द्र बोस ने कब कांग्रेस की अध्यक्षता से त्यागपत्र दिया था ?

(A) 1947

(B) 1950

(C) 1939

(D) 1937

उत्तर – (C) 1939

प्रश्न : 31. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का निर्माण कब हुआ था ?

(A) 26 November 1935

(B) 15 August 1947

(C) 27 September 1925

(D) 26 January 1950

उत्तर – (C) 27 September 1925

प्रश्न : 32. ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति अपनाई थी ?

(A) लॉर्ड माउण्टबेटन

(B) लॉर्ड विलियम बेंटिंक

(C) लॉर्ड कर्जन

(D) लॉर्ड क्रिप्स

उत्तर – (C) लॉर्ड कर्जन

प्रश्न : 33. भारत में वित्त आयोग के सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?

(A) भारत का मुख्य न्यायाधीश

(B) राष्ट्रपति

(C) प्रधानमंत्री

(D) लोक सभा

उत्तर – (B) राष्ट्रपति

प्रश्न : 34. किसी राज्य के राज्य पाल को निम्नलिखित में से किसकी शक्ति नहीं है ?

(A) विधान सभा भंग करने की

(B) विधान सभा स्थगित करने की

(C) विधान सभा बुलाने की

(D) विधान सभा का सत्तवसान करने की

उत्तर – (B) विधान सभा स्थगित करने की

प्रश्न : 35. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) नागपुर

(B) भोपाल

(C) आग्रा

(D) अहमदाबाद

उत्तर – (A) नागपुर

प्रश्न : 36. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का संस्थापक कौन है ?

(A) मोहन भागवत

(B) अटल बिहारी वाजपेयी

(C) मोरारजी देसाई

(D) केशव बलिराम हेडगेवार

उत्तर – (D) केशव बलिराम हेडगेवार

प्रश्न : 37. भारतीय जनता पार्टी का स्थापना कब हुआ था ?

(A) 15 August 1947

(B) 6 April 1980

(C) 26 January 1950

(D) अन्य

उत्तर – (B) 6 April 1980

प्रश्न : 38. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में स्थानीय निकायों पर राज्य सरकार का कोई नियन्त्रण नहीं है ?

(A) नियम निर्धारण

(B) कर्मचारियों के प्रकरण

(C) आर्थिक प्रकरण

(D) नागरिकों की शिकायतें

उत्तर – (A) नियम निर्धारण

प्रश्न : 39. लोकप्रिय प्रभुसत्ता का समर्थन किया था ?

(A) रूसो ने

(B) जॉन लॉक ने

(C) थामस हॉक्स ने

(D) टी. एच. ग्रीन ने

उत्तर – (D) टी. एच. ग्रीन ने

प्रश्न : 40. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अध्यक्ष कौन था ?

(A) डब्ल्यू सी बनर्जी

(B) मोतीलाल नेहरू

(C) बल्ल्भभाई पटेल सी

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) डब्ल्यू सी बनर्जी

प्रश्न : 41. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य का घटक नहीं है ?

(A) सत्ता

(B) जनता

(C) भू-भाग

(D) शासन

उत्तर – (A) सत्ता

प्रश्न : 42. धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र का अर्थ होता है ?

(A) धर्म विरोधी राष्ट्र

(B) धर्म विरहित राष्ट्र

(C) अधार्मिक राष्ट्र

(D) धार्मिक राष्ट्र

उत्तर – (B) धर्म विरहित राष्ट्र

प्रश्न : 43. स्थानीय एम. पी. तथा एम. एल. ए. गण निम्नलिखित में से किसके पदेन सदस्य होते हैं ?

(A) जिला परिषद् के

(B) पंचायत समिति के

(C) ग्राम पंचायत के

(D) सभी

उत्तर – (B) पंचायत समिति के

प्रश्न : 44. निम्नलिखित में से कौन सीमान्त गांधी के नाम से जाने जाते हैं ?

(A) लॉर्ड माउण्टबेटन

(B) सरदार पटेल

(C) ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार ख़ान

(D) लॉर्ड डलहौजी

उत्तर – (C) ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार ख़ान

प्रश्न : 45. गांधीजी ने सर्वप्रथम भारत में सत्याग्रह का प्रयोग कहाँ किया ?

(A) खेडा में

(B) अहमदाबाद में

(C) चम्पारन में

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (C) चम्पारन में

प्रश्न : 46. भारत छोड़ो आन्दोलन कांग्रेस ने कब शुरू किया था ?

(A) 1935

(B) 1950

(C) 1947

(D) 1942

उत्तर – (D) 1942

प्रश्न : 47. स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है यह किसने कहा था ?

(A) रबीन्द्रनाथ ठाकुर

(B) लोकमान्य तिलक

(C) लाला लाजपत राय

(D) महात्मा गांधी

उत्तर – (B) लोकमान्य तिलक

प्रश्न : 48. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ?

(A) सरोजिनी नायडू

(B) एनी बीसेंट

(C) सुचेता कृपलानी

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B) एनी बीसेंट

प्रश्न : 49. दिल्ली चलो का नारा किसने दिया था ?

(A) एम. के. गांधी ने

(B) एस. सी. बोस ने

(C) एल. एल. राय ने

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B) एस. सी. बोस ने

प्रश्न : 50. भारत की आजादी के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था ?

(A) एटली

(B) लॉर्ड क्रिप्स

(C) लॉर्ड कर्जन

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) एटली

प्रश्न : 51. आधुनिक समय में विधि का एक मात्र साधन है ?

(A) प्रथा

(B) विधानमंडल

(C) धर्म

(D) शासन

उत्तर – (D) शासन

प्रश्न : 52. समाजिक समता से क्या अभिप्राय है ?

(A) कानून के सामने सब समान हैं

(B) समाज में सब समान है

(C) समाज में कोई मतभेद न हो

(D) समाज में भेदभाव न हो

उत्तर – (D) समाज में भेदभाव न हो

प्रश्न : 53. किन दो प्रकार से नागरिकता प्राप्त होती है ?

(A) नैसर्गिक एवं अंगीकृत

(B) एकल एवं दोहरी

(C) नागरिक एवं राजनीतिक

(D) राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक

उत्तर – (A) नैसर्गिक एवं अंगीकृत

प्रश्न : 54. 1935 के भारत सरकार का अधिनियम किस निर्णय से सम्बन्धित है ?

(A) प्रान्तों में उद्योग

(B) प्रौढ़ मतदान

(C) प्रान्तीय स्वायत्तता

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (C) प्रान्तीय स्वायत्तता

प्रश्न : 55. कौन सा राजनीतिक अधिकार नहीं है ?

(A) सर्वजनिक पद प्राप्ति का अधिकार

(B) मतदान का अधिकार

(C) शिक्षा का अधिकार

(D) चुनाव में सहभागिता का अधिकार

उत्तर – (C) शिक्षा का अधिकार

प्रश्न : 56. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से त्यागपत्र देने के बाद सुभाषचन्द्र बोस ने निम्नलिखित की स्थापना की ?

(A) कृषक प्रजा पार्टी

(B) कांग्रेस समाजवादी पार्टी

(C) स्वराज पार्टी

(D) फॉरवर्ड ब्लॉक

उत्तर – (D) फॉरवर्ड ब्लॉक

प्रश्न : 57. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा पक्ष यू. एस. ए. के संविधान के समान है ?

(A) मौलिक अधिकार

(B) कानून का शासन

(C) राज्य के नीति निर्देशक तत्व

(D) दृढ संविधान

उत्तर – (A) मौलिक अधिकार

प्रश्न : 58. किसने कहा था कि गांधीजी ने राष्ट्रीय आन्दोलन को एक क्रान्तिकारी आन्दोलन और जन आन्दोलन का रूप दिया ?

(A) कूपलैण्ड

(B) लुइस फिसर

(C) गोखले

(D) सुभाषचन्द्र बोस

उत्तर – (A) कूपलैण्ड

प्रश्न : 59. पंचायती राज प्रणाली में महिलाओं के लिए कितनी प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं ?

(A) 50%

(B) 47%

(C) 33%

(D) 37%

उत्तर – (C) 33%

प्रश्न : 60. भारत में मंत्रिमण्डल सामूहिक रूप से जवाबदेह होता है ?

(A) संसद को

(B) लोक सभा को

(C) जनता को

(D) राष्ट्रपति को

उत्तर – (B) लोक सभा को

प्रश्न : 61. उच्च-न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति करते हैं ?

(A) सर्वोच्च न्यायालय

(B) प्रधानमंत्री

(C) राष्ट्रपति

(D) मुख्यमंत्री

उत्तर – (C) राष्ट्रपति

प्रश्न : 62. महात्मा गांधी ने कब हरिजन पत्रिका का प्रकाशन आरम्भ किया था ?

(A) 1920

(B) 1965

(C) 1986

(D) 1933

उत्तर – (D) 1933

प्रश्न : 63. भारतीय गणतन्त्र में किसी राज्य की सदस्यता है ?

(A) अनिवार्य

(B) ऐच्छिक

(C) स्थायी

(D) पसन्द

उत्तर – (A) अनिवार्य

प्रश्न : 64. कौन सी धारा संसद तथा राज्य विधानमण्डलों में अनुसूचित जातियों के लिए सीटों का आरक्षण बताती है ?

(A) धारा 23

(B) धारा 17

(C) धारा 29/2

(D) धारा 330 व 332

उत्तर – (D) धारा 330 व 332

प्रश्न : 65. भारत की स्वतन्त्रता के समय गवर्नल जनरल कौन था ?

(A) लॉर्ड डलहौजी

(B) लॉर्ड क्रिप्स

(C) लॉर्ड कर्जन

(D) लॉर्ड माउण्टबेटन

उत्तर – (D) लॉर्ड माउण्टबेटन

प्रश्न : 66. अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष थे ?

(A) दीवाना चमनलाल

(B) लाला राजपत राय

(C) स्वामी सहजानन्द

(D) जवाहरलाल नेहरू

उत्तर – (B) लाला राजपत राय

प्रश्न : 67. भारत का ग्रैण्ड ओल्ड मैन किसे कहा जाता है ?

(A) दादाभाई नौरोजी

(B) महात्मा गांधी

(C) गोपालकृष्ण गोखले

(D) सुभाषचन्द्र बोस

उत्तर – (A) दादाभाई नौरोजी

प्रश्न : 68. योजना आयोग कब बनाई गयी ?

(A) 1945

(B) 1950

(C) 1947

(D) 1960

उत्तर – (B) 1950

प्रश्न : 69. राष्ट्रीय विकास परिषद कब बनाई गयी ?

(A) Sept 1950

(B) Aug 1953

(C) Aug 1952

(D) Jan 1899

उत्तर – (C) Aug 1952

प्रश्न : 70. राष्ट्रवाद की अवधारणा का जन्म किस घटना से माना जाता है ?

(A) पुनर्जागरण

(B) धर्मसुधार आंदोलन

(C) फ़्रांस की क्रांति

(D) गौरवपूर्ण क्रांति

उत्तर – (A) पुनर्जागरण

प्रश्न : 71. अखिल भारतीय हरिजन संघ की स्थापना निम्निलिखित में से किसके द्वारा की गई है ?

(A) राजा राममोहन राय

(B) सुभाषचन्द्र बोस

(C) महात्मा गांधी

(D) जवाहरलाल नेहरू

उत्तर – (C) महात्मा गांधी

प्रश्न : 72. भारतीय जनता पार्टी का चिन्ह क्या है ?

(A) घड़ी

(B) लालटेन

(C) हाथी

(D) कमल

उत्तर – (D) कमल

प्रश्न : 73. निर्मल भारत अभियान कब बनाई गयी थी ?

(A) 2005

(B) 1998

(C) 1999

(D) 1995

उत्तर – (C) 1999

प्रश्न : 74. आजाद हिन्द फौज कब सक्रिय हुआ था ?

(A) 1942

(B) 1995

(C) 1950

(D) अन्य

उत्तर – (A) 1942

प्रश्न : 75. भारतीय जन संघ का स्थापना कब हुआ था ?

(A) 27 September 1925

(B) 25 March 1960

(C) 21 October 1951

(D) अन्य

उत्तर – (C) 21 October 1951

प्रश्न : 76. भारतीय जनता पार्टी का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) नई दिल्ली

(B) गुजरात

(C) झारखण्ड

(D) महाराष्ट्र

उत्तर – (A) नई दिल्ली

प्रश्न : 77. नमक सत्याग्रह के दौरान निम्नलिखित में से कौन गांधीजी से जुड़े ?

(A) सरदार पटेल

(B) सरोजिनी नायडू

(C) गोपालकृष्ण गोखले

(D) दादाभाई नौरोजी

उत्तर – (B) सरोजिनी नायडू

प्रश्न : 78. भारत का पहला विधि और न्याय(Law and Justice) का मंत्री है ?

(A) अशोक कुमार सेन

(B) हंस राज खन्ना

(C) भीमराओ रामजी आंबेदकर

(D) अन्य

उत्तर – (C) भीमराओ रामजी आंबेदकर

प्रश्न : 79. लोक सभा का उम्मीदवार होने के लिए अल्पतम उम्र क्या है ?

(A) 25

(B) 30

(C) 35

(D) 18

उत्तर – (A) 25

प्रश्न : 80. राज्य सभा का उम्मीदवार होने के लिए अल्पतम उम्र क्या है ?

(A) 30

(B) 40

(C) 35

(D) अन्य

उत्तर – (A) 30

प्रश्न : 81. भारत के उत्थान के लिए जन चेतना जगाने हेतु किसने लन्दन में ईस्ट इण्डिया ऐसोसिएशन की स्थापना की ?

(A) दादाभाई नौरोजी

(B) महात्मा गांधी

(C) पं. जवाहरलाल नेहरू

(D) रबीन्द्रनाथ ठाकुर

उत्तर – (A) दादाभाई नौरोजी

प्रश्न : 82. भारत में सामाजिक भेदभाव की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए इलबर्ट बिल किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया था ?

(A) कर्जन

(B) लिटन

(C) रिपन

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (C) रिपन

प्रश्न : 83. संयुक्त राष्ट्र दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?

(A) 13 मार्च

(B) 24 मार्च

(C) 24 अक्टूबर

(D) 15 अक्टूबर

उत्तर – (C) 24 अक्टूबर

प्रश्न : 84. महात्मा गांधीजी के असहयोग आन्दोलन के दौरान किसने अपनी वकालत छोड़ दी ?

(A) मोतीलाल नेहरू

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) मदनमोहन मालवीय

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) मोतीलाल नेहरू

प्रश्न : 85. महात्मा गांधी द्वारा चम्पारण सत्याग्रह शुरू हुआ था ?

(A) 1920

(B) 1914

(C) 1917

(D) 1947

उत्तर – (C) 1917

प्रश्न : 86. किन राष्ट्रिय नेता को लोकहितवादी कहा गया है ?

(A) गोपालहरी देशमुख

(B) लाला लाजपत राय

(C) मोतीलाल नेहरू

(D) महात्मा गांधी

उत्तर – (A) गोपालहरी देशमुख

प्रश्न : 87. कांग्रेस के संस्थापक कौन थे ?

(A) डब्ल्यू सी बनर्जी

(B) ए. ओ. ह्यूम

(C) लाला राजपत राय

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B) ए. ओ. ह्यूम

प्रश्न : 88. नीति आयोग कब बनाई गयी ?

(A) 1 January 2015

(B) 13 Aprail 2014

(C) 23 June 2015

(D) अन्य

उत्तर – (A) 1 January 2015

प्रश्न : 89. संविधान की किस अनुसूची में क्षेत्रीय 22 भाषाएँ सम्मिलित की गई हैं ?

(A) पहली

(B) पाँचवीं

(C) आठवीं

(D) सातवीं

उत्तर – (C) आठवीं

प्रश्न : 90. योजना आयोग का अध्यक्ष होता है ?

(A) प्रधानमंत्री

(B) नियोजन मंत्री

(C) मुख्यमंत्री

(D) राष्ट्रपति

उत्तर – (A) प्रधानमंत्री

प्रश्न : 91. ‘गरीबी हटाओ’ नारे के साथ किसका नाम जुड़ा है ?

(A) महात्मा गांधी

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) मोतीलाल नेहरू

(D) इन्दिरा गांधी

उत्तर – (D) इन्दिरा गांधी

प्रश्न : 92. स्वच्छ भारत अभियान कब आरम्भ हुआ ?

(A) 1 April 2015

(B) 9 December 2014

(C) 2 October 2014

(D) 26 January 2015

उत्तर – (C) 2 October 2014

प्रश्न : 93. भारत में राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसके समक्ष पेश करेंगे ?

(A) उपराष्ट्रपति

(B) प्रधानमंत्री

(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश

(D) लोक सभा के अध्यक्ष

उत्तर – (A) उपराष्ट्रपति

प्रश्न : 94. आम आदमी पार्टी का स्थापना कब हुआ ?

(A) 15 October 2012

(B) 26 November 2012

(C) 17 December 2013

(D) अन्य

उत्तर – (B) 26 November 2012

प्रश्न : 95. योजना आयोग का प्रतिस्थापना किस से हुआ है ?

(A) केन्द्र आयोग

(B) मुखर्जी आयोग

(C) नीति आयोग

(D) अन्य

उत्तर – (C) नीति आयोग

प्रश्न : 96. राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?

(A) फजल अली

(B) सरदार पटेल

(C) गोविन्द बल्लभ पन्त

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) फजल अली

प्रश्न : 97. रौलेट एक्ट किस वर्ष में पारित हुआ था ?

(A) 1951

(B) 1919

(C) 1819

(D) 1958

उत्तर – (B) 1919

प्रश्न : 98. स्टैफोर्ड क्रिप्स किस दल/समूह का था ?

(A) लेबर पार्टी

(B) लिबरल पार्टी

(C) राजकीय अधिकारी

(D) अन्य

उत्तर – (A) लेबर पार्टी

प्रश्न : 99. सुभाषचन्द्र बोस ने अंग्रेजों के विरुद्ध अपना आन्दोलन कहाँ से आरम्भ किया ?

(A) बर्मा से

(B) जापान से

(C) थाईलैण्ड से

(D) सिंगापुर से

उत्तर – (D) सिंगापुर से

प्रश्न : 100. 15 वीं लोक सभा में अनुसूचित जाती के उम्मीदवारों के लिए कितने स्थान आरक्षित हैं ?

(A) 80

(B) 77

(C) 41

(D) 84

उत्तर – (D) 84

राजनीति करंट अफेयर्स | भारतीय राजनीति के 50 ऐसे सवाल, जो आगे बहुत आएंगे काम

प्रश्न: संसदीय सत्रों के संदर्भ में “अनिश्चित काल” शब्द का क्या अर्थ है?

A) बहाली के लिए भविष्य की तारीख निर्धारित किए बिना

B) अगले सत्र के लिए एक निश्चित तारीख के साथ

C) सभी लंबित बिलों को पारित करने के बाद

D) सत्र अंतिम मतदान के साथ समाप्त होने के बाद

उत्तर: A) बहाली के लिए भविष्य की तारीख निर्धारित किए बिना

स्पष्टीकरण:

“साइन डाई” एक लैटिन शब्द है जिसका अर्थ है “बिना एक दिन के।” संसदीय सत्रों के संदर्भ में, यह अगली बैठक के लिए कोई विशिष्ट तारीख बताए बिना एक सत्र के स्थगन को संदर्भित करता है।

प्रश्न: राज्य सभा का सभापति कौन है?

A) ओम बिड़ला

B)निर्मला सीतारमण

C) जगदीप धनखड़

D) वेंकैया नायडू

उत्तर: C) जगदीप धनखड़

राज्यसभा का सभापति भारत का उपराष्ट्रपति होता है। जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति के पद पर हैं, जिससे उन्हें राज्यसभा का सभापति बनाया गया है।

प्रश्नः कौन सा विधेयक विमान अधिनियम 1934 का स्थान लेगा?

A. वित्त विधेयक

B. भारतीय वायुयान विधायक 2024

C. बॉयलर बिल

D. कॉफ़ी (संवर्धन और विकास) विधेयक

उत्तर: B. भारतीय वायुयान विधायक 2024

भारतीय वायुयान विधायक 2024 को नागरिक उड्डयन क्षेत्र में व्यापार करने में आसानी के लिए सक्षम प्रावधान प्रदान करने के लिए विमान अधिनियम 1934 को प्रतिस्थापित करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

प्रश्न: 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट कौन पेश करेगा?

A) प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी

B) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

C) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

D) गृह मंत्री अमित शाह

उत्तर: C) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को 2024-25 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी।

प्रश्नः 4 जुलाई, 2024 को झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ किसने ली?

a) चंपई सोरेन

b) सीपी राधाकृष्णन

c)हेमंत सोरेन

d) रघुबर दास

उत्तर: c)हेमंत सोरेन

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सोरेन ने 4 जुलाई 2024 को झारखण्ड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

प्रश्नः 26 जून 2024 को 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष के रूप में किसे पुनः निर्वाचित किया गया?

a) के. सुरेश

b) राहुल गांधी

c) ओम बिरला

d) किरेन रिजिजू

उत्तर: c) ओम बिरला

भाजपा सांसद ओम बिरला को 18वीं लोकसभा का अध्यक्ष चुना गया। उन्होंने पहले 17वीं लोकसभा में अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था।

प्रश्नः 25 जून 2024 को 18वीं लोकसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) के रूप में किसे नियुक्त किया गया?

a) मल्लिकार्जुन खड़गे

b) सोनिया गांधी

c) राहुल गांधी

d) केसी वेणुगोपाल

उत्तर: c) राहुल गांधी

प्रश्न: 2014 से 2024 तक नेता प्रतिपक्ष का पद खाली क्यों था?

a) कोई भी विपक्षी दल कुल लोकसभा सीटों की आवश्यक न्यूनतम 10% सीटों को पूरा नहीं कर पाया

b) पद समाप्त कर दिया गया

c) सत्ता पक्ष ने नियुक्ति का विरोध किया

d) योग्य उम्मीदवारों की कमी थी

उत्तर: a) कोई भी विपक्षी दल कुल लोकसभा सीटों की आवश्यक न्यूनतम 10% सीटों को पूरा नहीं कर पाया

एलओपी का पद 2014 से खाली था, क्योंकि कोई भी विपक्षी दल कुल लोकसभा सीटों की आवश्यक न्यूनतम 10% सीटों को पूरा नहीं कर पाया था।

प्रश्न: 24 जून, 2024 को शुरू हुए 18वीं लोकसभा के इस पहले सत्र का एक महत्वपूर्ण पहलू क्या है?

a) एक नई मतदान प्रणाली का परिचय

b) नवनिर्मित संसद भवन में पहला शपथ ग्रहण समारोह

c) प्रधान मंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करना

d) निवर्तमान राष्ट्रपति द्वारा विदाई संबोधन

उत्तर: b) नवनिर्मित संसद भवन में पहला शपथ ग्रहण समारोह

इस सत्र में नए संसद भवन में 18वीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों का ऐतिहासिक पहला शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।

प्रश्न: नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम कब लागू होंगे?

A) 1 जनवरी, 2024

B) 1 अप्रैल, 2024

C) 1 जुलाई, 2024

D) 1 अक्टूबर, 2024

उत्तर: C) 1 जुलाई, 2024

प्रश्न: 1 जुलाई, 2024 को नए आपराधिक कानूनों द्वारा किन कानूनों को प्रतिस्थापित किया जा रहा है?

A) भारत का संविधान

B) आईपीसी, सीआरपीसी और भारतीय साक्ष्य अधिनियम

C) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम

D) सूचना का अधिकार अधिनियम

उत्तर: B) आईपीसी, सीआरपीसी और भारतीय साक्ष्य अधिनियम

प्रश्न: 12 जून 2024 को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन बने?

A) वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी

B) पवन कल्याण

C) एन चंद्रबाबू नायडू

D) के.चंद्रशेखर राव

उत्तर: C) एन चंद्रबाबू नायडू

प्रश्नः 2024 में तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री किसे चुना गया है?

A) किरेन रिजिजू

B) नबाम तुकी

C) पेमा खांडू

D) तापिर गाओ

उत्तर: C) पेमा खांडू

प्रश्न: ओडिशा के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?

A)राजनाथ सिंह

B) कनक वर्धन सिंह देव

C) मोहन चरण माझी

D)प्रवती परिदा

उत्तर: C) मोहन चरण माझी

प्रश्नः 10 जून, 2024 को लगातार दूसरी बार सिक्किम के मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली?

A) पवन कुमार चामलिंग

B) प्रेम सिंह तमांग

C) बाईचुंग भूटिया

D)हेमंत सोरेन

उत्तर: B) प्रेम सिंह तमांग

प्रश्न: लगातार तीसरी बार भारत के प्रधान मंत्री के रूप में किसने शपथ ली?

a) योगी आदित्यनाथ

b) नरेंद्र मोदी

c)मनमोहन सिंह

d)अमित साहा

उत्तर: b) नरेंद्र मोदी

प्रश्न: भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सांसदों में से किसे नेता चुने जाने की उम्मीद है?

a) एन चंद्रबाबू नायडू

b) नीतीश कुमार

ग) नरेंद्र मोदी

d)मुकेश दलाल

उत्तर: c) नरेंद्र मोदी

प्रश्न: बांग्लादेश के प्रधान मंत्री कौन हैं?

a) रानिल विक्रमसिंघे

b) पुष्प कमल दहल

c) शेख हसीना

d) मोहम्मद मुइज्जू

उत्तर: c) शेख हसीना

मोदी रविवार को तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे

प्रश्न: सरकार गठन के लिए एनडीए की बैठक में एन चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार की भागीदारी क्यों महत्वपूर्ण है?

a) वे एनडीए के नए सदस्य हैं।

b) सरकार बनाने के लिए भाजपा के लिए उनकी पार्टियों का समर्थन महत्वपूर्ण है।

c) वे पिछली बैठकों से अनुपस्थित थे।

d) उन्होंने एनडीए नेतृत्व का विरोध किया।

उत्तर: b) सरकार बनाने के लिए भाजपा के लिए उनकी पार्टियों का समर्थन महत्वपूर्ण है।

प्रश्न: 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कितनी सीटें जीतीं?

a) 240

b) 220

c) 200

d) 260

उत्तर: a) 240

प्रश्न: 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) ने कितनी सीटें जीतीं?

a) 75

b) 99

c) 120

d) 135

उत्तर: b) 99

प्रश्न: ओडिशा विधानसभा चुनाव में किस पार्टी ने सबसे अधिक सीटें जीतीं?

a) कांग्रेस

b) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)

c) बीजू जनता दल (बीजेडी)

d) सीपीआई (एम)

उत्तर: b) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)

प्रश्न: 2024 के चुनावों में किस लोकसभा सीट ने NOTA द्वारा प्राप्त सर्वाधिक वोटों का रिकॉर्ड बनाया?

a) मुंबई दक्षिण

b) इंदौर

c) बैंगलोर उत्तर

d) दिल्ली सेंट्रल

उत्तर: b) इंदौर

प्रश्न: हाल के लोकसभा चुनाव 2024 में भारत ने कौन सा विश्व रिकॉर्ड बनाया?

a) पुनर्मतदान की सबसे अधिक घटनाएं

b)आचार संहिता के उल्लंघन की सबसे अधिक संख्या

c) बूट कैप्चरिंग घटनाओं की कुल संख्या सबसे अधिक

d) मतदाताओं की कुल संख्या सबसे अधिक

उत्तर: d) मतदाताओं की कुल संख्या सबसे अधिक

प्रश्न: अप्रैल 2024 में हुए अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में किस पार्टी ने बहुमत हासिल किया?

a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी)

b) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)

c) सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ)

d) सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम)

उत्तर: b) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)

प्रश्न: अप्रैल 2024 में हुए सिक्किम विधानसभा चुनाव में किस राजनीतिक दल ने बहुमत हासिल किया?

a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी)

b) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)

c) सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ)

d) सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम)

उत्तर: d) सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम)

प्रश्न: 20 मई 2024 को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में कितना मतदान हुआ?

a) 45.32%

b) 57.51%

c) 62.78%

d) 70.25%

उत्तर: b) 57.51%

प्रश्न: पांचवें चरण में किस राज्य में सबसे कम मतदान हुआ?

a) बिहार

b) झारखंड

c) महाराष्ट्र

d) उत्तर प्रदेश

उत्तर: c) महाराष्ट्र

प्रश्न: निम्नलिखित में से किस राज्य ने लोकसभा चुनाव के साथ चरण 4 तक अपने राज्य विधान सभा के लिए मतदान पूरा कर लिया था?

a) गुजरात

b) कर्नाटक

c) आंध्र प्रदेश

d) तमिलनाडु

उत्तर: c) आंध्र प्रदेश

प्रश्न: अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने क्यों गिरफ्तार किया?

a) दिल्ली की स्वास्थ्य सेवा नीति से संबंधित भ्रष्टाचार के आरोपों के संबंध में

b) दिल्ली की शिक्षा नीति से संबंधित भ्रष्टाचार के आरोपों के संबंध में

c) दिल्ली की शराब नीति से संबंधित भ्रष्टाचार के आरोपों के संबंध में

d) दिल्ली की परिवहन नीति से संबंधित भ्रष्टाचार के आरोपों के संबंध में

उत्तर : c) दिल्ली की शराब नीति से संबंधित भ्रष्टाचार के आरोपों के संबंध में

प्रश्न: महाराष्ट्र कितनी लोकसभा सीटों का योगदान देता है, जिससे यह संसद के निचले सदन (लोकसभा) में दूसरा सबसे बड़ा योगदानकर्ता बन जाता है?

a) 28

b) 38

c) 48

d) 58

उत्तर : c) 48

प्रश्न: भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय चुनाव आगंतुक कार्यक्रम (आईईवीपी) में कितने देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया?

a) 75

b) 23

c) 6

d) 15

उत्तर: b) 23

प्रश्न: मई 2024 तक भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त कौन हैं?

a) सुनील अरोड़ा

b)सुशील चंद्रा

c) ओम प्रकाश रावत

d) राजीव कुमार

उत्तर: d) राजीव कुमार

प्रश्न : दूसरे चरण के चुनाव के दौरान निम्नलिखित में से किस राज्य में सबसे कम मतदान हुआ?

a) मणिपुर

b) राजस्थान

c) केरल

d) उत्तर प्रदेश

उत्तर: d) उत्तर प्रदेश

प्रश्न: 26 अप्रैल 2024 को आयोजित लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में किस राज्य में निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या सबसे अधिक है?

a) केरल

b) महाराष्ट्र

c) कर्नाटक

d) राजस्थान

उत्तर: a) केरल

प्रश्न: पहले चरण के चुनाव के दौरान किन दो राज्यों की विधानसभाओं के लिए मतदान हुआ था?

a) उत्तर प्रदेश और बिहार

b) सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश

c) गुजरात और महाराष्ट्र

d) केरल और तमिलनाडु

उत्तर: b) सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वोटर-वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी)

प्रश्न: ईवीएम के संदर्भ में वीवीपीएटी का क्या मतलब है?

a) सत्यापित मतदाता पत्र ऑडिट ट्रेल

b)वोटर-वेरिफाइड पेपर सटीकता ट्रैकर

c) वोटर-वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल

d) सत्यापित मतदान प्रक्रिया और जवाबदेही उपकरण

उत्तर: c) वोटर-वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल

प्रश्न: 1990 के दशक के दौरान भारत में किस संगठन ने ईवीएम का विकास और परीक्षण किया?

a) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल)

b) इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (ईसीआईएल) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल)

c) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) और इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (ईसीआईएल)

D) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO)

उत्तर: b) इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (ईसीआईएल) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल)

चुनाव आयोग अपनी वेबसाइट पर विशिष्ट नंबरों के साथ चुनावी बांड डेटा अपलोड किया

प्रश्न: किस बैंक को चुनावी बांड बेचने और भुनाने के लिए अधिकृत किया गया था?

a) एचडीएफसी बैंक

b) आईसीआईसीआई बैंक

c) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)

d) एक्सिस बैंक

उत्तर: c) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)

प्रश्नः खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार किसे दिया गया है?

a) डॉ. एस जयशंकर

b) पशुपति कुमार पारस

c) किरेन रिजिजू

d) अमित साहा

उत्तर: c) किरेन रिजिजू

प्रश्न: चुनावी बांड क्या हैं?

A. राजनीतिक दलों द्वारा धन जुटाने के लिए जारी किए गए बांड

B. गुमनाम राजनीतिक दान के लिए वित्तीय साधन

C. सरकारी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए उपयोग किए जाने वाले बांड

D. बांड जो नागरिकों को चुनाव में मतदान करने की अनुमति देते हैं

उत्तर: B. गुमनाम राजनीतिक दान के लिए वित्तीय साधन

प्रश्न: किस हालिया घटनाक्रम के कारण सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बांड योजना को असंवैधानिक घोषित कर दिया?

A. चुनाव आयोग द्वारा विस्तृत डेटा जारी करना

B. 15 फरवरी, 2024 को एक संविधान पीठ का फैसला

C. एक नए चुनावी बांड मूल्यवर्ग का परिचय

D. योजना में भारतीय स्टेट बैंक की भागीदारी

उत्तर: B. 15 फरवरी, 2024 को एक संविधान पीठ ने फैसला सुनाया

प्रश्न: भारत के वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त कौन हैं?

a) राजीव कुमार

b) सुनील अरोड़ा

c) ओम प्रकाश रावत

d) नसीम जैदी

उत्तर: a) राजीव कुमार

प्रश्न: “एक राष्ट्र एक चुनाव” की अवधारणा क्या है?

a) राजनीतिक दलों के बीच एकता को बढ़ावा देने के लिए एक अभियान

b) लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव का प्रस्ताव

c) सभी राज्यों में मतदान के लिए राष्ट्रीय अवकाश

d) चुनाव लड़ने की अनुमति देने वाले राजनीतिक दलों की संख्या को सीमित करने के लिए एक संवैधानिक संशोधन

उत्तर: b) लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव कराने का प्रस्ताव

प्रश्न: नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 (सीएए) का उद्देश्य क्या था?

A) पड़ोसी देशों के सभी प्रवासियों को नागरिकता प्रदान करना

B) पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारतीय राष्ट्रीयता प्रदान करना

C) भारत में धार्मिक विविधता को बढ़ावा देना

D) विशिष्ट देशों से आप्रवासन को प्रतिबंधित करना

उत्तर: B) पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारतीय राष्ट्रीयता प्रदान करना

प्रश्न: भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023, भारतीय न्याय संहिता, 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 2023 के प्रावधान कब लागू होंगे?

a) 1 जुलाई, 2023

b) 1 जुलाई, 2024

c) 1 जनवरी, 2023

d) 31 दिसंबर, 2023

उत्तर: b) 1 जुलाई, 2024

प्रश्न: मॉर्निंग कंसल्ट 2024 तक 78% अनुमोदन रेटिंग के साथ सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता के रूप में कौन उभरा?

a) मेक्सिको के राष्ट्रपति

b) प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी

c) अर्जेंटीना के राष्ट्रपति

d) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन

उत्तर: b) प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी

प्रश्न: पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा के बाद किस राजनीतिक दल ने सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन में शामिल होने का फैसला किया?

a) बीजू जनता दल (बीजेडी)

b) राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी)

c) राष्ट्रीय जनता दल (राजद)

d) इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी)

उत्तर : b) राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी)

प्रश्न: लोकसभा में वित्त विधेयक, 2024 किसने पेश किया?

a) प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी

b) गृह मंत्री अमित साहा

c) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

d) वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी

उत्तर: c) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

प्रश्न: सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) विधेयक का मुख्य उद्देश्य है:

a) परीक्षा का कठिनाई स्तर बढ़ाएँ

b) सार्वजनिक परीक्षाओं की संख्या कम करें

c) निष्पक्ष सार्वजनिक परीक्षाएँ सुनिश्चित करना

d) सभी विषयों के लिए ऑनलाइन परीक्षा शुरू करें

उत्तर: सी) निष्पक्ष सार्वजनिक परीक्षाएँ सुनिश्चित करना

प्रश्न: झारखंड राज्य विधानसभा में विश्वास मत जीतने वाली गठबंधन सरकार का नेतृत्व कौन करता है?

a)हेमंत सोरेन

b) चंपई सोरेन (सही)

c) रामदास सोरेन

d) इंद्रजीत महथा

Q. झारखंड के मुख्यमंत्री पद से हेमंत सोरेन के इस्तीफे के पीछे क्या कारण था?

a) उन्होंने विधानसभा में विश्वास मत खो दिया।

b) उन्हें भ्रष्टाचार के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था।

c) उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे दिया।

d) उन्हें उनकी पार्टी द्वारा पद छोड़ने के लिए कहा गया था।

उत्तर: b) उन्हें भ्रष्टाचार के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था।

Q. झारखंड का नया मुख्यमंत्री कौन होगा?

a)हेमंत सोरेन

b) चंपई सोरेन

c) सीपी राधाकृष्णन

d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर: b) चंपई सोरेन

प्रश्न: सत्र के दौरान अंतरिम बजट कौन पेश करेगा?

a) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

b) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

c) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

d) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

उत्तर : c) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

प्रश्न: भारत में ट्रक ड्राइवरों के व्यापक प्रदर्शन का मुख्य कारण क्या है?

a) ईंधन की कीमतें

b) हालिया आपराधिक संहिता (भारतीय न्याय संहिता)

c) श्रम विवाद

d) पर्यावरण नियम

उत्तर: b) हालिया आपराधिक संहिता (भारतीय न्याय संहिता)

प्रश्न: हाल ही में अधिनियमित भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) नामक आपराधिक संहिता के तहत हिट-एंड-रन मामलों में क्या जुर्माना और जेल की अवधि निर्धारित है?

a) 5 लाख रुपये जुर्माना, 5 साल की जेल

b) 7 लाख रुपये जुर्माना, 10 साल की जेल

c) 10 लाख रुपये जुर्माना, 7 साल की जेल

d) कोई जुर्माना नहीं, 15 साल की जेल

उत्तर: b) 7 लाख रुपये जुर्माना, 10 साल की जेल

सवाल 1: किस विधेयक का उद्देश्य भारत में आपराधिक अपराधों को नियंत्रित करने वाली भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), 1860 को प्रतिस्थापित करना है?

A) भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता, 2023

B) भारतीय नागरिक सुरक्षा (द्वितीय) संहिता, 2023

C) भारतीय साक्ष्य (द्वितीय) विधेयक, 2023

D) भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872

सवाल 2: भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता, 2023 का प्राथमिक फोकस क्या है?

A) साक्ष्य की स्वीकार्यता

B) आपराधिक प्रक्रिया

C) आपराधिक अपराधों के लिए सजा

D) सीआरपीसी का प्रतिस्थापन

सवाल 3: कौन सा कानून आपराधिक प्रक्रिया संहिता, 1973 (सीआरपीसी) की जगह लेता है?

A) भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता, 2023

B) भारतीय नागरिक सुरक्षा (द्वितीय) संहिता, 2023

C) भारतीय साक्ष्य (द्वितीय) विधेयक, 2023

D) भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872

सवाल 4: भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता, 2023 दंड प्रणाली में क्या महत्वपूर्ण योगदान देता है?

A) मृत्युदंड

B) आजीवन कारावास

C) केवल ठीक है

D) सामुदायिक सेवा

सवाल 5: भारतीय न्यायालयों में साक्ष्य की स्वीकार्यता से कौन सा कानून संबंधित है?

A) भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता, 2023

B) भारतीय नागरिक सुरक्षा (द्वितीय) संहिता, 2023

C) भारतीय साक्ष्य (द्वितीय) विधेयक, 2023

D) भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872

उत्तर:

1.A) भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता, 2023

2.C) आपराधिक अपराधों के लिए सजा

3.B) भारतीय नागरिक सुरक्षा (द्वितीय) संहिता, 2023

4.D) सामुदायिक सेवा

5.C) भारतीय साक्ष्य (द्वितीय) विधेयक, 2023

प्रश्न: राजस्थान के नए मुख्यमंत्री कौन हैं?

A)वसुंधरा राजे

B) भजन लाल शर्मा

C)राजनाथ सिंह

D) वासुदेव देवनानी

उत्तर: B) भजन लाल शर्मा

प्रश्न: जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 के अनुसार, उपराज्यपाल द्वारा विधान सभा के लिए किसे नामित किया जा सकता है?

a. दीर्घकालिक राजनीतिक अनुभव वाले निवासी

b. कश्मीरी प्रवासी समुदाय से अधिकतम दो सदस्य

c. जम्मू-कश्मीर में रहने वाला कोई भी भारतीय नागरिक

d. केवल मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के सदस्य

उत्तर : b. कश्मीरी प्रवासी समुदाय से अधिकतम दो सदस्य

प्रश्नः मध्य प्रदेश का नया मुख्यमंत्री किसे चुना गया है?

a. शिवराज सिंह चौहान

b. डॉ. मोहन यादव

c. -जगदीश देवड़ा

d. नरेंद्र सिंह तोमर

उत्तर : b. डॉ. मोहन यादव

प्रश्न: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कौन हैं?

a) अर्जुन मुंडा

b) विष्णु देव साई

c) सर्बानंद सोनोवाल

d)दुष्यंत कुमार गौतम

उत्तर: b) विष्णु देव साई

प्रश्न: महुआ मोइत्रा को 8 दिसंबर, 2023 को लोकसभा से क्यों निष्कासित किया गया?

a) वित्तीय कदाचार

b) “कैश-फॉर-क्वेरी” घोटाले में संलिप्तता

c) संसदीय ड्रेस कोड का उल्लंघन

d) बिना छुट्टी के अनुपस्थिति

उत्तर : b) “कैश-फॉर-क्वेरी” घोटाले में संलिप्तता

प्रश्न: मिजोरम का नया मुख्यमंत्री कौन बनने वाला है?

a) ज़ोरमथांगा

b) लालदुहोमा

c) ललथनसांगा

d) लालरेमरूता अरेमा

प्रश्नः मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में किस राजनीतिक दल ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया?

a) कांग्रेस

b) भाजपा

c) बीएसपी

d) भारत आदिवासी पार्टी

उत्तर: b) भाजपा

प्रश्न: तेलंगाना में किस पार्टी ने विधानसभा चुनाव जीता?

a) भाजपा

b) कांग्रेस

c) एआईएमआईएम

d) भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस)

उत्तर: b) कांग्रेस

प्रश्न: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री कौन हैं?

a) नितिन गड़करी

b) अमित शाह

c) प्रह्लाद जोशी

d) राजनाथ सिंह

उत्तर : c. प्रह्लाद जोशी

प्रश्न: भारत में संविधान दिवस कब मनाया जाता है?

a) 26 जनवरी

b) 26 नवंबर

c) 26 दिसंबर

d) 26 अक्टूबर

उत्तर : b) 26 नवंबर

प्रश्न: 26 नवंबर, 1949 को भारत में कौन सी महत्वपूर्ण घटना घटी?

a) स्वतंत्रता दिवस

b) गणतंत्र दिवस

c) भारतीय संविधान को अपनाना

d) संविधान सभा का गठन

उत्तर :c) भारतीय संविधान को अपनाना

25 नवंबर 2023 को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान

Q.: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में मतदाताओं की कुल संख्या कितनी है?

a) 4.75 करोड़

b) 5 करोड़

c) 5.25 करोड़

d) 5.5 करोड़

उत्तर : c) 5.25 करोड़

प्रश्न: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में किस निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक मतदान हुआ?

a) कुरुद

b) रायपुर दक्षिण

c) पाटन

d) सक्ती

उत्तर: a) कुरुद – कुरुद विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदान (82 प्रतिशत)।

प्रश्न: भारतीय संसद में केंद्रीय बजट किस सत्र के दौरान प्रस्तुत किया जाता है?

A. मानसून सत्र

B. शीतकालीन सत्र

C. बजट सत्र

D. विशेष सत्र

उत्तर : C. बजट सत्र

प्रश्न: भारतीय संसद के शीतकालीन सत्र का फोकस क्या है?

A. केंद्रीय बजट की प्रस्तुति

B. लंबित विधेयकों पर विचार और पारित करना

C. बजटीय प्रस्तावों की विधायी जांच

D. संसदीय समितियों के लिए अवकाश

उत्तर : B. लंबित विधेयकों पर विचार और पारित करना

प्रश्न: मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती कब होगी?

a) 7 नवंबर

b) 3 दिसंबर

c) 30 नवंबर

d) 17 नवंबर

उत्तर: b) 3 दिसंबर

प्रश्न: सीविजिल ऐप का उद्देश्य क्या है?

a) इलेक्ट्रॉनिक रूप से वोटों की गिनती करना

b)चुनावी रैलियों की निगरानी करना

c) चुनावी कदाचार की रिपोर्ट करना

d) चुनाव परिणाम प्रदान करना

उत्तर: c) चुनावी कदाचार की रिपोर्ट करने के लिए

प्रश्न: मणिपुर में वर्तमान स्थिति क्या है जिसने सुरक्षा और विद्रोही समूहों के पुनरुत्थान को लेकर चिंता पैदा कर दी है?

a) राजनीतिक विरोध

b) प्राकृतिक आपदाएँ

c) जातीय हिंसा

d) आर्थिक विकास

उत्तर: c) जातीय हिंसा

प्रश्न: महिला आरक्षण विधेयक के अंतर्गत कौन से विधायी निकाय आते हैं?

a) लोकसभा, राज्य विधान परिषदें और नगर निगम

b) राज्यसभा, राज्य विधान सभाएँ और पंचायती राज संस्थाएँ

c) लोकसभा, राज्य विधानसभाएं और दिल्ली विधानसभा

d) ग्राम पंचायतें, जिला परिषदें और नगर पालिकाएँ

उत्तर : c) लोकसभा, राज्य विधानसभाएं और दिल्ली विधानसभा

प्रश्न: महिला आरक्षण विधेयक का आधिकारिक नाम क्या है?

a) महिला सशक्तिकरण विधेयक

b) लैंगिक समानता विधेयक

c) नारी शक्ति वंदन अधिनियम

d) महिला आरक्षण अधिनियम

उत्तर: c) नारी शक्ति वंदन अधिनियम

प्रश्न: लोकसभा में पेश किए गए महिला आरक्षण विधेयक का प्राथमिक उद्देश्य क्या है?

A) संसद में सीटों की संख्या बढ़ाना

B) संसद और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए एक तिहाई आरक्षण प्रदान करना

C) सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए एक तिहाई आरक्षण प्रदान करना

D) पंचायत में महिलाओं के लिए एक तिहाई आरक्षण प्रदान करना

उत्तर: B) संसद और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए एक तिहाई आरक्षण प्रदान करना

प्रश्न: नए भवन में संसद के विशेष सत्र का नियमित कामकाज कब शुरू होगा?

a) 18 सितंबर 2023

b) 19 सितंबर 2023

c) 20 सितंबर 2023

d) 21 सितंबर 2023

उत्तर : b) 19 सितंबर 2023

प्रश्न: नए संसद भवन के वास्तुकार कौन हैं?

a) राज पाल रेवल

b) बिमल पटेल

c) अनुपमा एस कुंडू

d) बी वी दोशी

उत्तर: b) बिमल पटेल

प्रश्न: भारत में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की संभावनाएं तलाशने के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्थापित समिति का नेतृत्व कौन कर रहा है?

a) प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी

b)राम नाथ कोविन्द

ग) अमित शाह

d) राहुल गांधी

उत्तर : राम नाथ कोविन्द

प्रश्न: वर्तमान संसदीय कार्य मंत्री कौन हैं?

a) प्रह्लाद जोशी

b) नरेंद्र मोदी

c) अमित शाह

d)राजनाथ सिंह

उत्तर: a) प्रल्हाद जोशी

प्रश्न: कौन सा विधेयक भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), 1860 को बदलने का प्रस्ताव करता है?

a) भारतीय न्याय संहिता, 2023

b) भारतीय न्याय प्रकृति संहिता, 2023

c) भारतीय साक्ष्य संहिता, 2023

d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर: a) भारतीय न्याय संहिता, 2023

प्रश्न: पुन: संयोजन के लिए कोई दिन बताए बिना, संसद की बैठक को अनिश्चित काल के लिए समाप्त करने के लिए किस शब्द का प्रयोग किया जाता है?

a) स्थगन प्रस्ताव

b) अनिश्चित काल के लिए स्थगन

c) सत्रावसान

d) विघटन

उत्तर: b) अनिश्चित काल के लिए स्थगन

प्रश्न: केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2023 क्या परिभाषित करता है?

a) कृषि उत्पादों की परिभाषाएँ

b) निर्यात और आयात शुल्क की परिभाषाएँ

c) ऑनलाइन गेमिंग, ऑनलाइन मनी गेमिंग और वर्चुअल डिजिटल संपत्ति की अभिव्यक्तियाँ

d) ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों के लिए विनियम

उत्तर: c) ऑनलाइन गेमिंग, ऑनलाइन मनी गेमिंग और वर्चुअल डिजिटल संपत्ति की अभिव्यक्तियाँ

प्रश्न: लोकसभा में एनडीए ने अविश्वास प्रस्ताव को कैसे हरा दिया?

a) ध्वनि मत से

b) मत विभाजन द्वारा

c) वॉकआउट द्वारा

d) गुप्त मतदान द्वारा

उत्तर : a) ध्वनि मत से

प्रश्न: डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, 2023 का मुख्य फोकस क्या है?

a) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को विनियमित करना

b) डिजिटल सेवाओं तक निःशुल्क पहुंच सुनिश्चित करना

c) व्यक्तियों के व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा करना और वैध डेटा प्रोसेसिंग को सक्षम करना

d) डिजिटल उद्यमिता को बढ़ावा देना

उत्तर: c) व्यक्तियों के व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा करना और वैध डेटा प्रोसेसिंग को सक्षम करना

प्रश्न: अंतर-सेवा संगठन (कमांड, नियंत्रण और अनुशासन) विधेयक – 2023 का प्राथमिक फोकस क्या है?

a) अंतर-सेवा प्रतिस्पर्धा को बढ़ाना

b) सशस्त्र बलों में अनुशासन को मजबूत करना

c) सैन्य कर्मियों की भर्ती का विस्तार

d) अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना

उत्तर: b) सशस्त्र बलों में अनुशासन को मजबूत करना

प्रश्न: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक 2023 का मुख्य उद्देश्य क्या है?

a) दिल्ली में एक नई राजनीतिक पार्टी की स्थापना करना

b) भारतीय संविधान में संशोधन करना

ग) दिल्ली के प्रशासन के लिए नियम बनाने के लिए केंद्र सरकार को सशक्त बनाना

d) दिल्ली में स्थानीय सरकार को अधिक शक्तियाँ प्रदान करना

उत्तर: c) दिल्ली के प्रशासन के लिए नियम बनाने के लिए केंद्र सरकार को सशक्त बनाना

प्रश्न: इस वर्ष की शुरुआत में राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य क्यों घोषित किया गया?

a) वह भ्रष्टाचार घोटाले में शामिल था।

b) उन्हें आपराधिक मानहानि का दोषी पाया गया।

ग) उन्होंने स्वेच्छा से अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

घ) उन्होंने संसदीय नैतिकता और नियमों का उल्लंघन किया।

उत्तर : b) उन्हें आपराधिक मानहानि का दोषी पाया गया।

प्रश्न: भारत के वर्तमान कैबिनेट सचिव कौन हैं?

a) अजीत डोभाल

b) राजीव गौबा

c) संजय कुमार मिश्रा

d) तपन डेका

उत्तर: b) राजीव गौबा

प्रश्न: खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक का मुख्य उद्देश्य क्या है?

a) खनन क्षेत्र पर सरकारी नियंत्रण बढ़ाना

b) सरकारी संस्थाओं को गहरे खनिजों के खनन के लिए विशेष अधिकार की अनुमति देना

c) महत्वपूर्ण और गहरे खनिजों की खोज में निजी क्षेत्र की भागीदारी को प्रोत्साहित करना

d) परमाणु खनिजों को सूची से हटाना और खनिजों की खोज को सीमित करना

उत्तर: c) महत्वपूर्ण और गहरे खनिजों की खोज में निजी क्षेत्र की भागीदारी को प्रोत्साहित करना।

1.निम्नलिखित में से कौन भारत का लगातार दो बार राष्ट्रपति बना ?

आर. वेंकटमन

राजेन्द्र प्रसाद

वी. वी. गिरि

राधाकृष्णन

ANSWER : राजेन्द्र प्रसाद

निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान में समवर्ती सूची में रखा गया है ?

जनसंख्या नियोजन

जनसंख्या नियोजन तथा परिवार नियोजन

आर्थिक कर

राजकोष

ANSWER : जनसंख्या नियोजन तथा परिवार नियोजन

गोआ भारतीय गणतन्त्र का एक हिस्सा कब बनाया गया ?

1961

1947

1950

1963

ANSWER : 1961

भारतीय राजनीतिक व्यवस्था की विशेषता है ?

जाति और धर्म

क्षेत्र और राष्ट्रीय हित

राष्ट्रीय हित और धर्म

जाति, धर्म और राष्ट्रीय हित

ANSWER : जाति, धर्म और राष्ट्रीय हित

केन्द्र-राज्यों के प्रशासनिक संबंध भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में दिए गए हैं ?

256-263

250-280

352-356

इनमें से कोई नहीं

ANSWER : 352-356

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ?

सरोजिनी नायडू

एनी बीसेंट

सुचेता कृपलानी

इनमें से कोई नहीं

ANSWER : एनी बीसेंट

.निम्नलिखित में से कौन सीमान्त गांधी के नाम से जाने जाते हैं ?

लॉर्ड माउण्टबेटन

सरदार पटेल

ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार ख़ान

लॉर्ड डलहौजी

ANSWER : ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार ख़ान

किस काण्ड के कारण असहयोग आन्दोलन बन्द करना पड़ा ?

चौरी-चौरा

चम्पारण

दाण्डी

इनमें से कोई नहीं

ANSWER : चौरी-चौरा

दिल्ली चलो का नारा किसने दिया था ?

एम. के. गांधी ने

एस. सी. बोस ने

एल. एल. राय ने

इनमें से कोई नहीं

ANSWER : एस. सी. बोस ने

1905 में सर्वेण्ट्स ऑफ इण्डिया सोसाइटी को किसने आरम्भ किया ?

गोपालकृष्ण गोखले

महात्मा गांधी

मोतीलाल नेहरू

लोकमान्य तिलक

ANSWER : गोपालकृष्ण गोखले

भारत छोड़ो आन्दोलन कब हुआ था ?

1955

1942

1947

इनमें से कोई नहीं

ANSWER : 1942

1935 के भारत सरकार का अधिनियम किस निर्णय से सम्बन्धित है ?

प्रान्तों में उद्योग

प्रौढ़ मतदान

प्रान्तीय स्वायत्तता

इनमें से कोई नहीं

ANSWER : प्रान्तीय स्वायत्तता

स्वतन्त्रता संग्राम में गांधीजी ने किसान आन्दोलन प्रारम्भ किया था ?

साबरमती से

बारदोली से

चम्पारण से

बिजौलिया से

ANSWER : चम्पारण से

किन राष्ट्रिय नेता को लोकहितवादी कहा गया है ?

गोपालहरी देशमुख

लाला लाजपत राय

मोतीलाल नेहरू

महात्मा गांधी

ANSWER : गोपालहरी देशमुख

महात्मा गांधी द्वारा सम्पादित अंग्रेजी साप्ताहिक था ?

केसरी

यंग इण्डिया

केसरी

इनमें से कोई नहीं

ANSWER : यंग इण्डिया

महात्मा गांधी द्वारा चम्पारण सत्याग्रह शुरू हुआ था ?

1920

1914

1917

1947

ANSWER : 1917

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से त्यागपत्र देने के बाद सुभाषचन्द्र बोस ने निम्नलिखित की स्थापना की ?

कृषक प्रजा पार्टी

कांग्रेस समाजवादी पार्टी

स्वराज पार्टी

फॉरवर्ड ब्लॉक

ANSWER : फॉरवर्ड ब्लॉक

भारत में सामाजिक भेदभाव की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए इलबर्ट बिल किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया था ?

कर्जन

लिटन

रिपन

इनमें से कोई नहीं

ANSWER : रिपन

भारत के उत्थान के लिए जन चेतना जगाने हेतु किसने लन्दन में ईस्ट इण्डिया ऐसोसिएशन की स्थापना की ?

दादाभाई नौरोजी

महात्मा गांधी

पं. जवाहरलाल नेहरू

रबीन्द्रनाथ ठाकुर

ANSWER : दादाभाई नौरोजी

किसने कहा था कि गांधीजी ने राष्ट्रीय आन्दोलन को एक क्रान्तिकारी आन्दोलन और जन आन्दोलन का रूप दिया ?

कूपलैण्ड

लुइस फिसर

गोखले

सुभाषचन्द्र बोस

ANSWER : कूपलैण्ड

भारत का ग्रैण्ड ओल्ड मैन किसे कहा जाता है ?

दादाभाई नौरोजी

महात्मा गांधी

गोपालकृष्ण गोखले

सुभाषचन्द्र बोस

ANSWER : दादाभाई नौरोजी

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अध्यक्ष कौन था ?

डब्ल्यू सी बनर्जी

मोतीलाल नेहरू

बल्ल्भभाई पटेल सी

इनमें से कोई नहीं

ANSWER : डब्ल्यू सी बनर्जी

.अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष थे ?

दीवाना चमनलाल

लाला राजपत राय

स्वामी सहजानन्द

जवाहरलाल नेहरू

ANSWER : लाला राजपत राय

भारत की स्वतन्त्रता के समय गवर्नल जनरल कौन था ?

लॉर्ड डलहौजी

लॉर्ड क्रिप्स

लॉर्ड कर्जन

लॉर्ड माउण्टबेटन

स्वच्छ भारत अभियान कब आरम्भ हुआ ?

1 April 2015

9 December 2014

2 October 2014

26 January 2015

नीति आयोग कब बनाई गयी ?

1 January 2015

13 Aprail 2014

23 June 2015

अन्य

ANSWER : 1 January 2015

योजना आयोग का प्रतिस्थापना किस से हुआ है ?

केन्द्र आयोग

मुखर्जी आयोग

नीति आयोग

अन्य

ANSWER : नीति आयोग

Qयोजना आयोग कब बनाई गयी ? #Qयोजना आयोग कब बनाई गयी ?

1945

1950

1947

1960

ANSWER : 1950

राजनीति विज्ञान से जुड़े सामान्य ज्ञान के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Political Science Gk Question In Hindi | राजनीतिक जनरल नॉलेज

प्रश्न 1. भारत के पहले उपराष्ट्रपति कौन थे?

उत्तर : सर्वपल्ली राधाकृष्णन

प्रश्न 2 . भारत का राष्ट्रीय ध्वज कब अपनाया गया था?

उत्तर: 22 जुलाई 1947

प्रश्न 3. सर्वोच्च सेनापति भारतीय सेनाओं का कौन होता है?

उत्तर- राष्ट्रपति।

प्रश्न 4. भारत में राष्ट्रीय दल की संख्या कितनी है?

उत्तर- 6

प्रश्न 5. किस व्यक्ति के पास संसद को भंग करने का अधिकार है?

उत्तर- राष्ट्रपति।

प्रश्न 6. भाषा के आधार पर पहला राज्य कौन है?

उत्तर- आंध्रप्रदेश

प्रश्न 7. भारत में राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?

उत्तर: 5 वर्ष

प्रश्न 8. योजना आयोग कब बनाई गयी ?

उत्तर- 1950

प्रश्न 9. गुलामी का घोषणा पत्र किसे कहा जाता है?

उत्तर- 1935 के भारतीय अधिनियम को

प्रश्न 10. भारत में संविधान निर्माण की समिति कब गठित की गई थी?

उत्तर: 1946 में

प्रश्न 11. असहयोग आंदोलन किस कांड के कारण बंद करना पड़ा था नाम बताइए?

उत्तर- चौरी-चौरा कांड।

प्रश्न 12. कश्मीर को भारत में कब विलय किया गया ?

उत्तर- 26 अक्टूबर,1947 को

प्रश्न 13. भारत के संविधान में अनुच्छेदों की संख्या बताएं?

उत्तर- 445

प्रश्न 14. न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है?

उत्तर- राष्ट्रपति।

प्रश्न 15. ताशकंद समझौता कब किया गया?

उत्तर- 1966 को

प्रश्न 16. समाजवाद का संबंध किससे है?

उत्तर- श्रमिकों से।

प्रश्न 17. समाजवाद का संबंध किस देश के श्रेणी से हैं।

उत्तर- ब्रिटेन।

प्रश्न 18. सबसे पहली बैठक भारतीय संविधान निर्मात्री परिषद की कब हुई थी?

उत्तर- 9 दिसंबर, 1946 को।

प्रश्न 19. हिन्दू महासभा कब अस्तित्व में आया?

उत्तर- 1913

प्रश्न 20. किस व्यक्ति को सीमांत गांधी के नाम से जाना जाता है?

उत्तर- ख़ान अब्दुल गफ्फार ख़ान।

प्रश्न 21. भारत का राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे देता है?

उत्तर- उपराष्ट्रपति।

प्रश्न 22. भारत में वायुसेना का स्थापना वर्ष कब हुआ था?

उत्तर : वर्ष 1932

प्रश्न 23. जम्मू कश्मीर को कब केंद्र-शासित प्रदेश बनाया गया था?

उत्तर- 5 अगस्त,2019

प्रश्न 24. एक व्यक्ति कितनी बार राष्ट्रपति बन सकता है?

उत्तर- कई बार।

प्रश्न 25. भारत में अधिकतम जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है?

उत्तर: उत्तर प्रदेश

प्रश्न 26. भारत में पहली स्त्री गवर्नर जनरल कौन थीं?

उत्तर: जनरल सरोजिनी नायडू

प्रश्न 27. मुस्लिम लीग का गठन कब कब किया गया?

उत्तर- 1906 ई. में

प्रश्न 28. राज्य पुर्नगठन अधिनियम कब बना?

उत्तर- 1956 ई. में

प्रश्न 29. किस समिति के द्वारा पंचायत समिति का गठन किया जाता है?

उत्तर- खंड स्तर पर।

प्रश्न 30. योजना आयोग का प्रतिस्थापना किस से हुआ है?

उत्तर- नीति आयोग।

प्रश्न 31. किसे भारतीय संविधान का अभिभावक कहा जाता है?

उत्तर- सर्वोच्च न्यायालय।

प्रश्न 32. किस जगह पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय स्थित है?

उत्तर- हेग में।

प्रश्न 33. किस वर्ष के बच्चों को शिक्षा का अधिकार प्राप्त है?

उत्तर- मूल अधिकार, 6 से 14 साल के बच्चों को।

प्रश्न 34. संविधानिक अध्यक्ष भारत सरकार का कौन है?

उत्तर- राष्ट्रपति।

प्रश्न 35. वह कौन से अनुच्छेद के तहत सारे देश में समान नागरिक व्यवथा लागू है?

उत्तर- अनुच्छेद-44

प्रश्न 36. 1947 में भारत का गवर्नर जनरल कौन था?

उत्तर- लॉर्ड माउंटबेटन।

प्रश्न 37. झारखंड कब बना था?

उत्तर- 2000

प्रश्न 38. राज्य सभा की बैठकों का सभापति कौन होता है?

उत्तर- उपराष्ट्रपति।

प्रश्न 39. किस व्यक्ति ने “फूट डालो और राज करो” की नीति अपनाई थी उसका नाम बताइए?

उत्तर- लॉर्ड कर्जन।

प्रश्न 40- पाकिस्तान की स्थापना कब हुई ?

उत्तर- 14 अगस्त,1947

प्रश्न 41. सुरक्षा परिषद संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्यों की संख्या कितनी है?

उत्तर- 15

प्रश्न 42. भारत का संविधान बनने में कितना समय लगा था?

उत्तर- 2 साल 11 माह 18 दिन।

प्रश्न 43. संविधान सभा का पहला अधिवेशन किस जगह हुआ था?

उत्तर- दिल्ली में।

प्रश्न 44. गाँधी जी द्वारा किस सन् में ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की शुरुआत की गई?

उत्तर- सन् 1942 में।

प्रश्न 45. किस जगह पर यूनेस्को का मुख्यालय स्थित है?

उत्तर- जेनेवा में।

प्रश्न 46. भारत सरकार का संवैधानिक अध्यक्ष कौन है?

उत्तर- महान्यवादी।

प्रश्न 47. विलय पत्र किस नाम से जाना जाता है?

उत्तर- इंस्टूमेंट ऑफ ऐक्शन

प्रश्न 48. स्युजलैंड किसके विघटन से बनाया गया?

उत्तर- सोवियत संघ

प्रश्न 49. किस देश से भारत में संघीय शासन प्रणाली लागू किया गया

उत्तर- कनाडा से

प्रश्न 50. मंत्रीपरिषद में कितने स्तर के मंत्री होते हैं?

उत्तर- 3

प्रश्न 51. किस सन् में रॉलेट एक्ट पारित हुआ था?

उत्तर- 1919 में।

प्रश्न 52. सूरत अधिवेशन कब हूआ था?

उत्तर- 1907 में

प्रश्न 53. E.V.M. का पहला स्तेमाल कब हुआ?

उत्तर- 2004

प्रश्न 54. किस देश के संविधान के द्वारा राज्य के नीति निर्देशक तत्व को बनाया गया है?

उत्तर- आयरलैंड।

प्रश्न 55. संघीय कार्यपालिका का उत्तरदाई कौन होता है?

उत्तर- लोकसभा के प्रति।

प्रश्न 56. किस सन् में लोकसभा के लिए पहला आम चुनाव हुआ था?

उत्तर- 1952

प्रश्न 57. किस भाग में मौलिक अधिकार को वर्णित किया गया है?

उत्तर- भाग ।।।

प्रश्न 58. ‘गरीबी हटाओ’ का नारा किसने दिया था?

उत्तर- इंदिरा गाँधी ने।

प्रश्न 59. राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है?

उत्तर- राज्यपाल।

प्रश्न 60. भारत में कब तक स्थायी संसद अस्तित्व में रही है?

उत्तर- 17 अप्रैल, 1952

प्रश्न 61. वर्तमान समय में कितने भाषओं को संवैधानिक दर्जा प्राप्त हुआ है?

उत्तर- 22 भाषाओं को

प्रश्न 62. किसके द्वारा अस्थाई लोकसभा अध्यक्ष को नियुक्त किया जाता है?

उत्तर- राष्ट्रपति।

प्रश्न 63. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अध्यक्ष कौन था?

उत्तर- डब्ल्यू. सी. बनर्जी।

प्रश्न 64. भारत में कितने उच्च न्यायालय हैं?

उत्तर- 24

प्रश्न 65. आजादी के समय कितनी रियासते थी?

उत्तर- 556

प्रश्न 66. कश्मीर का राजा किसे कहा जाता है?

उत्तर- राजा हरिसिंह

प्रश्न 67. किस सभा के द्वारा बजट को पारित किया जाता है?

उत्तर – लोकसभा।

प्रश्न 68. गोवा को राज्य की दर्जा कब मिला ?

उत्तर- 1987 ई.

प्रश्न 69. भारत में पहली बार वयस्क मताधिकार कहाँ हुआ था?

उत्तर- मणिपुर

प्रश्न 70. किस व्यक्ति ने स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है कहा था?

उत्तर- लोकमान्य तिलक।

प्रश्न 71. भारत में पहली स्वतंत्रता संग्राम संगठन कौन सा था?

उत्तर: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

प्रश्न 72. चंपारण सत्याग्रह महात्मा गांधी के द्वारा कब शुरू किया गया था?

उत्तर- 1917 में।

प्रश्न 73. किस व्यक्ति को भारत का ग्रैंड ओल्ड मैन कहा जाता है?

उत्तर- दादाभाई नौरोजी।

प्रश्न 74. गांधी जी ने किसान आंदोलन स्वतंत्रता संग्राम का प्रारंभ किस जगह से शुरू किया था?

उत्तर- चंपारण से।

प्रश्न 75. कांग्रेस की स्थपना कब हुई?

उत्तर- 1885

प्रश्न 76. काम राज योजना कब बना?

उत्तर- 1963

प्रश्न 77. भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन थी?

उत्तर – प्रतिभा पाटिल

प्रश्न 78. किस सन् में आजाद हिंद फौज सक्रिय हुआ था?

उत्तर- सन् 1942 में।

प्रश्न 79. संयुक्त राष्ट्र दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर- 24 अक्टूबर।

प्रश्न 80. राज्य पुर्नगठन आयोग का प्रमुख कौन था?

उत्तर- डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

प्रश्न 81. भारतीय संविधान सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

उत्तर- डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद।

प्रश्न 82. उस व्यक्ति का नाम बताइए जो कांग्रेस के संस्थापक थे?

उत्तर- डॉक्टर एस. राधाकृष्णना।

प्रश्न 83. भारतीय संविधान के वर्तमान समय में कुल कितने भाग हैं?

उत्तर- 22।

प्रश्न 84. किस अनुच्छेद में संविधान संशोधन की प्रक्रिया का उल्लेख किया गया है?

उत्तर- अनुच्छेद 368 में।

प्रश्न 85. विलय के समय मणिपुर का राजा कौन था?

उत्तर- बोधचंद्र सिंह

प्रश्न 86. देशी रियासतों को मानचित्र में किस रंग में दिखाया जाता था?

उत्तर- पीला

प्रश्न 87. जज (जस्टिस) शब्द किस भाषा से लिया गया है?

उत्तर- लैटिन।

प्रश्न 88. लोकसभा का सदस्य किसके द्वारा चुना जाता है?

उत्तर- प्रधानमंत्री द्वारा।

प्रश्न 89. किसकी नियुक्ति भारत का राष्ट्रपति नहीं कर सकता?

उत्तर- मुख्य निर्वाचन आयुक्त।

प्रश्न 90. भारत का सबसे ऊँचा न्यायालय कौन सा है?

उत्तर: सुप्रीम कोर्ट

प्रश्न 91. किस सन् में भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की गई थी?

उत्तर- 1942 में।

प्रश्न 92. किस दिन विश्व पर्यावरण दिवस को मनाया जाता है?

उत्तर- 5 जून।

प्रश्न 93. किस सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाया जाता है?

उत्तर- लोकसभा।

प्रश्न 94. किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम के द्वारा गोवा को राज्य का दर्जा मिला है?

उत्तर- 56वें।

प्रश्न 95. भारत का पहला गृहमंत्री कौन था?

उत्तर- सरदार बल्लभ भाई पटेल

प्रश्न 96. सीमांत गांधी के नाम से किसे जाना जाता है?

उत्तर- खान अब्दुर गफ्फार खां को

प्रश्न 97. भारत में पहला गणतंत्र दिवस कब मनाया गया?

उत्तर- 26 जनवरी 1950 को।

प्रश्न 98. कौन सा व्यक्ति योजना आयोग का अध्यक्ष होता है?

उत्तर- प्रधानमंत्री।

प्रश्न 99. सर्वप्रथम संविधान सभा की माँग किसने की थी?

उत्तर- बाल गंगाधर तिलक ने।

प्रश्न 100. भारतीय संविधान को कब लागू किया गया?

उत्तर- 26 जनवरी,1950

भारत के प्रधान मंत्री व मंत्रिपरिषद्

भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति करने वाला कौन है ► राष्ट्रपति

योजना अयोग का अध्यक्ष कौन व्यक्ति होता है ► प्रधानमंत्री

संघीय मंत्रिमंडल की बैठक का सभापति कौन व्यक्ति होता है ► प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री का कार्यकाल है ► 5 वर्ष

प्रधानमंत्री पद से त्याग पत्र देने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री थे ► मोरारजी देसाई

सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले ► जवाहर लाल नेहरू

प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु ► 25 वर्ष

यथार्थ कार्यपालिका की समस्त सत्ता जिसमे निहित होती है वह है ► मंत्रिपरिषद में

संघीय मंत्रिपरिषद के मंत्री किस लिए उत्तरदायी होते हैं ► लोकसभा के

किसी भी सदन का सदस्य बने बिना कोई व्यक्ति मंत्री पद पर कितने दिन रह सकता है ► 6 माह

संविधान के जिस अनुच्छेद में मंत्रिपरिषद की नियुक्ति व पदच्युति का प्रावधान है वह है ► अनुच्छेद-75

मंत्रिमंडल का गठन करने वाला कौन होता है ► केंद्रीय मंत्री

स्वतंत्र भारत के पहले कानूनी मंत्री का नाम था ► डॉ. बी. आर. अंबेडकर

जो प्रस्ताव संसद में मंत्रिपरिषद रख सकती है वह है ► विश्वास प्रस्ताव

मंत्रिपरिषद् के सदस्यों को शपथ दिलाता है ► राष्ट्रपति

भारत के मंत्रिपरिषद् में अधिक सदस्य लिये जाते हैं ► लोकसभा से

स्वतंत्र भारत के पहले प्रतिरक्षा मंत्री ► सरदार पटेल

स्वतंत्र भारत के पहले वित्त ► डॉ. जॉन मथाई

राज्यसभा का सदस्य मंत्रिपरिषद का सदस्य हो सकता है ► हाँ

संसदीय शासन प्रणाली सबसे पहले किसे देश में लागू हुई ► ब्रिटेन

भारतीय संविधान के अनुसार तथ्यात्मक संप्रभुता किस व्यक्ति मे निहित होती है ► प्रधानमंत्री में

भारत के पहले प्रधानमंत्री ► जवाहर लाल नेहरू

कितने प्रधानमंत्रियों की मौत अपने पद पर रहते हुए हुई है ► तीन

प्रधानमंत्री को पद की शपथ कौन दिलाता है ► राष्ट्रपति

प्रधानमंत्री जिसने एक बार अपने पद से हटने के बाद दोबारा पद संभाला ► इंदिरा गाँधी

जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत के प्रधानमंत्री ► गुजजारी लाल नंदा

संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक कार्यपालिका की शक्ति किस व्यक्ति के पास होती है ► प्रधानमंत्री के पास

सबसे कम आयु में प्रधानमंत्री ► राजीव गाँधी

लोकसभा में बहुमत दल का नेता होता है ► प्रधानमंत्री

कौन से प्रधानमंत्री की नियुक्ति के वक्त वे किसी सदन मे सदस्य नहीं थे ► एच. डी. देवगौड़ा

वह प्रधानमंत्री जो एक भी दिन संसद नही गए ► चौ. चरण सिंह

एक कॉलेज का विद्यार्थी अपने नगर की नगर परिषद् में चुने जाने का इच्छुक है | उसके नामांकन की वैधता अन्य शर्तों के साथ-साथ इस महत्तपूर्ण शर्त पर निर्भर होगी कि ?

(a) उसका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो

(b) वह भारतीय संविधान के प्रति निष्ठा की घोषणा दाखिल करे

(c) वह अपने कॉलेज के प्राचार्य से अनुमति प्राप्त कर ले

(d) वह किसी राजनीतिक दल का सदस्य हो

Answer : उसका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो

भारत सरकार अधिनियम,1935 में "अन्तर्विष्ट अनुदेश-प्रपत्र" (इन्स्टूमेण्ट ऑफ इन्स्ट्रक्शन्स ) को वर्ष 1950 में भारत के संविधान में किस रूप में समाविष्ट किया गया ?

(a) राज्य की नीति के निदेशक तत्व

(b) मूल अधिकार

(c) भारत सरकार के कार्य का संचालन

(d) राज्य की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार

Answer : भारत सरकार के कार्य का संचालन

अध्यक्ष सदन के किसी भी सदस्य को बोलने से रोक सकता है और अन्य किसी सदस्य को बोलने दे सकता है | यह घटना कहलाती है ?

(a) मर्यादा

(b) पक्षत्याग

(c) बैठ जाना

(d) अन्तर्प्रश्न

Answer : बैठ जाना

लोकसभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए जिस राज्य में सर्वाधिक आरक्षित सीटें हैं,वह है ?

(a) बिहार

(b) महाराष्ट्र

(c) मध्य प्रदेश

(d) राजस्थान

Answer : मध्य प्रदेश

यदि भारत संघ के एक नए राज्य का सृजन करना हो तो संविधान की निम्नलिखित अनुसूचियों में किस एक को अवश्य संशोधित किया जाना चाहिए ?

(a) दूसरी

(b) पहली

(c) सातवी

(d) आठवी

Answer : पहली

भारतीय संसद किस रीति से प्रशासन पर नियन्त्रण करती है ?

(a) कार्यपालिका को रिट जारी करने के लिए बाध्य कर

(b) प्रशासकों से आवधिक प्रतिवेदन भिजवा कर

(c) विभिन्न मन्त्रालयों की परामर्शदात्री समितियों के माध्यम से

(d) संसदीय समितियों के माध्यम से

Answer : संसदीय समितियों के माध्यम से

निम्नलिखित क्षेत्रों में से किस एक में राज्य सरकार का स्थानीय इकाइयों पर नियन्त्रण नहीं होता ?

(a) विधि निर्माण

(b) आर्थिक मामले

(c) नागरिकों की शिकायतें

(d) कार्मिकों के मामले

Answer : नागरिकों की शिकायतें

भारतीय संविधान में समानता का अधिकार पाँच अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया है , यह है ?

(a) अनुच्छेद 14 से अनुच्छेद 18

(b) अनुच्छेद 15 से अनुच्छेद 19

(c) अनुच्छेद 16 से अनुच्छेद 20

(d) अनुच्छेद 13 से अनुच्छेद 17

Answer : अनुच्छेद 14 से अनुच्छेद 18

निम्नलिखित में से किस एक अधिकार को डॉ.बी आर अम्बेडकर द्वारा संविधान की आत्मा कहा गया है ?

(a) सम्पति का अधिकार

(b) संवैधानिक उपचार का अधिकार

(c) धर्म की स्वतन्त्रता का अधिकार

(d) समानता का अधिकार

Answer : संवैधानिक उपचार का अधिकार

119 संविधान संशोधन विधेयक किससे संबंधित है ?

(a) भारत और बांग्लादेश के बीच भूमि सीमा करार से

(b) किशोर न्याय अधिनियम

(c) ध्यानाकर्षक संरक्षण अधिनियम

(d) वस्तु एवं सेवा कर

Answer : भारत और बांग्लादेश के बीच भूमि सीमा करार से

104 वाँ संविधान संशोधन विघेयक किससे सम्बन्धित था ?

(a) भारत के बाहर रहने वाले भारतीय मूल के लोगों के लिए द्वैध नागरिकता आरंभ करने �

(b) कुछ राज्यों में विधानपरिषदों के उत्सादन से

(c) केन्द्र सरकार के अधीन नौकरियों पर धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए कोटा प्रदान �

(d) निजी

शिक्षा संस्थानों में सामाजिक तथा शैक्षिक दृष्टि से पिछड़े वर्गो के लिए �

Answer : निजी शिक्षा संस्थानों में सामाजिक तथा शैक्षिक दृष्टि से पिछड़े वर्गो के लिए �

जब भारतीय न्यायिक पद्धति में लोक हित मुकदमा (PIL ) लाया गया तब भारत के मुख्य न्यायमूर्ति कौन थे ?

(a) ए एम अहमदी

(b) एम हिदायतुल्लाह

(c) पी एन भगवती

(d) ए एस आनन्द

Answer : पी एन भगवती

संविधान (98 वाँ संशोधन ) अधिनियम किससे सम्बद्ध है ?

(a) राष्ट्रीय न्यायिक आयोग का गठन

(b) राज्यों के बीच नई सीमाओं का सीमांकन

(c) सेवा कर के विनियोजन तथा उगाही के लिए केन्द्र को अधिकार देना

(d) जनगणना 2011 के आधार पर निर्वाचन क्षेत्रों का पुनःसमायोजन

Answer : राष्ट्रीय न्यायिक आयोग का गठन

निम्नलिखित में से संविधान सभा की संघ संविधान समिति का अध्यक्ष कौन था ?

(a) जे बी कृपलानी

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर

(d) बी आर अम्बेडकर

Answer : जवाहरलाल नेहरू

भारत के संविधान से सम्बन्धित, निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है ?

(a) डाक -घर बचत बैंक -संघीय सूची

(b) लोक स्वास्थ्य -राज्य सूची

(c) शेयर बाजार-समवर्ती सूची

(d) वन-समवर्ती सूची

Answer : शेयर बाजार-समवर्ती सूची

भारत के उपराष्ट्रपति को पदच्युत करने का संकल्प निम्नलिखित में से कहाँ प्रस्तावित किया जा सकता है ?

(a) संसद की संयुक्त बैठक में

(b) संसद के किसी भी सदन में

(c) केवल राज्यसभा में

(d) केवल लोकसभा में

Answer : केवल राज्यसभा में

निम्नलिखित कथनों से में कौन-सा एक सही है ?

(a) भारत की संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन जनवरी,1947 में हुआ

(b) जवाहर लाल नेहरू,एम ए जिन्ना और सरदार वल्लभभाई पटेल भारत की संविधान सभा के स�

(c) भारत का संविधान 26 जनवरी, 1950 को अंगीकृत किया गया

(d) वर्ष 1946 में प्रान्तीय सभाओं द्वारा भारत की संविधान सभा चुनी गई

Answer : वर्ष 1946 में प्रान्तीय सभाओं द्वारा भारत की संविधान सभा चुनी गई

भारत के संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किसके अनुसार प्रत्येक राज्य की कार्यपालिका शक्ति का इस प्रकार प्रयोग किया जाएगा जिससे संघ की कार्यपालिका शक्ति के प्रयोग में कोई अड़चन न हो या उस पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े ?

(a) अनुच्छेद 258

(b) अनुच्छेद 257

(c) अनुच्छेद 356

(d) अनुच्छेद 355

Answer : अनुच्छेद 257

निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन भारत के संविधान की चौथी अनुसूची का सही वर्णन करता है ?

(a) इसमें जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन से सम्बन्धित उपलब्ध जानकारी अन्तर्विष

(b) इसमें राज्य सभा में स्थानों के आवण्टन से सम्बन्धित जानकारी अन्तर्विष्ट ह�

(c) इसमें संघ तथा राज्यों में शक्तियों के वितरण की रूपरेखा अन्तर्विष्ट है

(d) इसमें सविधान में सूचित भाषाएँ दी गई है

Answer : इसमें राज्य सभा में स्थानों के आवण्टन से सम्बन्धित जानकारी अन्तर्विष्ट ह�

भारत के संविधान के निम्नलिखित कौन-से अनुच्छेद में उपबन्ध है कि चौदह वर्ष से कम किसी बालक को किसी कारखानों या खान में काम करने के लिए नियोजित नहीं किया जाएगा या किसी अन्य परिसंकटमय नियोजन में नहीं लगाया जाएगा ?

(a) अनुच्छेद 45

(b) अनुच्छेद 24

(c) अनुच्छेद 368

(d) अनुच्छेद 330

Answer : अनुच्छेद 24

निम्नलिखित में से कौन लोकसभा के अध्यक्ष कभी भी नहीं रहे ?

(a) जी एस ढिल्लो

(b) के वी के सुन्दरम्

(c) हुकूम सिंह

(d) बलिराम भगत

Answer : के वी के सुन्दरम्

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अधिनियम,1993 के अनुसार,निम्नलिखित में से कौन इस आयोग का अध्यक्ष बन सकता है ?

(a) केवल भारत के सेवानिवृत मुख्य न्यायमूर्ति

(b) उच्च न्यायालय का कोई सेवारत न्यायाधीश

(c) केवल उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत मुख्य न्यायमूर्ति

(d) उच्चतम न्यायालय का कोई सेवारत न्यायाधीश

Answer : केवल भारत के सेवानिवृत मुख्य न्यायमूर्ति

निम्नलिखित विधेयकों में से किस एक का भारतीय संसद के दोनों सदनों द्वारा अलग-अलग विशेष बहुमत से पारित होना आवश्यक है ?

(a) वित्त विधेयक

(b) संविधान संशोधन विधेयक

(c) साधारण विधेयक

(d) धन विधेयक

Answer : संविधान संशोधन विधेयक

अण्डमान व निकोबार द्वीप पर निम्नलिखित उच्च न्यायालयों में से किस एक का क्षेत्राधिकार है ?

(a) चेन्नई

(b) कलकत्ता

(c) उड़ीसा

(d) आन्ध्र प्रदेश

Answer : कलकत्ता

संघ का यह कर्त्तव्य होगा कि वह बाह्या आक्रमण तथा आन्तरिक गड़बड़ी से प्रत्येक राज्य की रक्षा करे | ऐसा प्रावधान भारतीय संविधान के निम्न अनुच्छेदों में से किस एक में है ?

(a) अनुच्छेद 325

(b) अनुच्छेद 355

(c) अनुच्छेद 215

(d) अनुच्छेद 275

Answer : अनुच्छेद 355

विधायी शक्तिओं की संघीय सूचना में समाविष्ट किसी विषय के सम्बन्ध में भारत के उच्चतम न्यायालय के अधिकार क्षेत्र बढाने का अधिकार दिया गया है |

(a) भारत के मुख्य न्यायमूर्ति को

(b) भारत के राष्ट्रपति को

(c) विधि,न्याय और कम्पनी कार्य मन्त्रालय को

(d) संसद को

Answer : संसद को

भारतीय नयाचार ( प्रोटोकाल ) के अनुसार पूर्वता -क्रम में निम्न में से सबसे पहले कौन है ?

(a) भूतपूर्व राष्ट्रपति

(b) अपने राज्य में राज्य पाल

(c) लोकसभा अध्यक्ष

(d) उप-प्रधान मन्त्री

Answer : अपने राज्य में राज्य पाल

भारतीय संविधान में 9 वीं अनुसूची परिवर्द्धित हुई ?

(a) आठवें संशोधन द्वारा

(b) 42 वें संशोधन द्वारा

(c) प्रथम संशोधन द्वारा

(d) नौवें संशोधन द्वारा

Answer : प्रथम संशोधन द्वारा

निम्नलिखित देशों में से किसने सर्वप्रथम महिलाओं को मताधिकार प्रदान किया ?

(a) भारत

(b) न्यूजीलेंड

(c) इराक

(d) ईरान

Answer : न्यूजीलेंड

निम्नलिखित सांवैधानिक संशोधनों में से कौन-से राज्यों से निर्वाचित होने वाले लोकसभा के सदस्यों की संख्या वृद्धि करने से सम्बम्धित है ?

(a) 13 वाँ और 38 वाँ

(b) 11 वाँ और 42 वाँ

(c) 7 वाँ और 31 वाँ

(d) 6 वाँ और 22 वाँ

Answer : 7 वाँ और 31 वाँ

भारतीय संविधान की निम्न दी गई अनिसूचियों में से कौन-सी एक राज्य के नामों की सूची तथा उनके राज्य -क्षेत्रों का ब्यौरा देती है ?

(a) तीसरी

(b) दूसरी

(c) पहली

(d) चौथी

Answer : पहली

राज्य के नीति - निदेशक सिद्धान्तों को भारतीय संविधान में शामिल किए जाने का उद्देश्य क्या है ?

(a) सामाजिक प्रजातन्त्र को स्थापित करना

(b) सामाजिक और आर्थिक प्रजातन्त्र को स्थापित करना

(c) गाँधीवादी प्रजातन्त्र को स्थापित करना

(d) राजनैतिक प्रजातन्त्र को स्थापित करना

Answer : सामाजिक और आर्थिक प्रजातन्त्र को स्थापित करना

निम्नलिखित में से कौन-सा प्राधिकरण भारत की समेकित निधि से राज्यों को राजस्व की सहायता अनुदान देने वाले सिद्धान्तों की अनुशंसा करता है ?

(a) अन्तःराज्यीय परिषद्

(b) वित्त आयोग

(c) लोक लेखा समिति

(d) केन्द्रीय वित्त मन्त्रालय

Answer : वित्त आयोग

भारत की पंचवर्षीय योजना अन्तिम रूप से अनुमोदित की जाती है ?

(a) प्रधानमन्त्री की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा

(b) राष्ट्रीय विकास परिषद् द्वारा

(c) केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल द्वारा

(d) योजना आयोग द्वारा

Answer : राष्ट्रीय विकास परिषद् द्वारा

उच्च न्यायालय के न्यायधीशों के वेतन और भत्ते दिए जाते हैं ?

(a) राज्य की समेकित निधे से

(b) राज्य की आकस्मिकता निधि से

(c) भारत की समेकित निधे से

(d) भारत की आकस्मिकता निधि से

Answer : भारत की समेकित निधे से

निम्नलिखित में से किस एक अधिकार को डॉ.बी आर अम्बेडकर द्वारा संविधान की आत्मा कहा गया है ?

(a) सम्पति का अधिकार

(b) संवैधानिक उपचार का अधिकार

(c) धर्म की स्वतन्त्रता का अधिकार

(d) समानता का अधिकार

Answer : संवैधानिक उपचार का अधिकार

रेलवे अंचलों के लिए संसद सदस्यों की परामर्शदात्री समिति का गठन कब जाता है

(a) रेल मन्त्रालय द्वारा

(b) परिवहन मन्त्रालय द्वारा

(c) भारत के राष्ट्रपति द्वारा

(d) संसदीय कार्य मन्त्रालय द्वारा

Answer : संसदीय कार्य मन्त्रालय द्वारा

संविधान का 93 वाँ संशोधन सम्बन्धित है ?

(a) सरकारी भर्तियों में महिलाओं के लिए 30% पदों के आरक्षण से

(b) हाल ही में गठित राज्यों को और अधिक संसदीय स्थानों के आवण्टन से

(c) सरकारी नौकरियों में पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण जारी रखने से

(d) 6 और 14 वर्ष के बीच की आयु के बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य

शिक्षा से

Answer : सरकारी नौकरियों में पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण जारी रखने से

भारत के संविधान का प्रारूप तैयार करने वाली संविधान सभा के सदस्यों को ..... करती है ?

(a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और मुस्लिम लीग द्वारा चुना गया

(b) गवर्नर जनरल द्वारा नामित किया गया

(c) ब्रिटिश संसद द्वारा नामित किया गया

(d) विभिन्न प्रान्तों की विधानसभाओं द्वारा चुना गया

Answer : विभिन्न प्रान्तों की विधानसभाओं द्वारा चुना गया

भारतीय राजनीति के सन्दर्भ में,निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?

(a) राष्ट्रपति दोनों सदनों के सत्राधीन न होने पर ही अध्यादेश जारी कर सकते है

(b) राष्ट्रीय विकास परिषद् में केन्द्रीय वित्तमन्त्री और सभी राज्यों के मुख्य�

(c) योजना आयोग की जवाबदेही संसद के प्रति है

(d) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में राष्ट्रपति की न्यूनतम आयु 40 वर्ष है

Answer : राष्ट्रपति दोनों सदनों के सत्राधीन न होने पर ही अध्यादेश जारी कर सकते है

भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस एक संशोधन द्वारा राष्ट्रपति को कोई भी मामला मन्त्रिपरिषद् द्वारा पुनर्विचार किए जाने के लिए वापस भेजने का अधिकार दिया गया है ?

(a) 40 वाँ

(b) 44 वाँ

(c) 39 वाँ

(d) 42 वाँ

Answer : 44 वाँ

राज्य नीति के निदेशक सिद्धान्तों के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन-सा अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा के संवर्द्धन से सम्बन्धित है ?

(a) 42

(b) 49

(c) 41

(d) 51

Answer : 51

भारतीय संविधान में समानता का अधिकार पाँच अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया है | वह कौनसा है ?

(a) अनुच्छेद 15 से अनुच्छेद 19

(b) अनुच्छेद 13 से अनुच्छेद 17

(c) अनुच्छेद 14 से अनुच्छेद 18

(d) अनुच्छेद 16 से अनुच्छेद 20

Answer : अनुच्छेद 14 से अनुच्छेद 18

लोकसभा का कार्यकाल किस कारण बढाया जा सकता है ?

(a) आपातकाल की घोषणा के दौरान एक बार में एक वर्ष तक बढाया जा सकता है

(b) किसी भी परिस्थिति में नहीं बढाया जा सकता

(c) एक बार में छः महीने तक के लिए बढाया जा सकता है

(d) आपातकाल की घोषणा के दौरान एक बार में दो वर्ष तक हे लिए बढाया जा सकता है

Answer : आपातकाल की घोषणा के दौरान एक बार में एक वर्ष तक बढाया जा सकता है

निम्नलिखित क्षेत्रों में से किस एक में राज्य सरकार का स्थानीय इकाइयों पर नियन्त्रण नहीं होता ?

(a) आर्थिक मामले

(b) नागरिकों की शिकायतें

(c) कार्मिकों के मामले

(d) विधि निर्माण

Answer : नागरिकों की शिकायतें

भारत का उच्चतम न्यायालय कानून या तथ्य के मामले में राष्ट्रपति को परामर्श देता है ! कब ?

(a) तभी जब मामला नागरिकों के मूलभूत अधिकारों से सम्बन्धित हो

(b) तभी जब मामला देश की एकता और अखण्डता के लिए खतरा पैदा करते हो

(c) अपनी पहल पर

(d) तभी जब वह ऐसे परामर्श के लिए कहता है

Answer : तभी जब वह ऐसे परामर्श के लिए कहता है

संविधान के किस अनुच्छेद में यह व्यवस्था की गई है कि प्रत्येक राज्य

शिक्षा के प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा की पर्याप्त सुविधाओं की व्यवस्था करने का प्रयास करेगा

(a) अनुच्छेद -350 ख

(b) अनुच्छेद -350 क

(c) अनुच्छेद -351

(d) अनुच्छेद -349

Answer : अनुच्छेद -350 क

भारतीय संसद किस रीति से प्रशासन पर नियन्त्रण करती है ?

(a) प्रशासकों से आवधिक प्रतिवेदन भिजवा कर

(b) संसदीय समितियों के माध्यम से

(c) कार्यपालिका को रिट जारी करने के लिए बाध्य कर

(d) विभिन्न मन्त्रालयों की परामर्शदात्री समितियों के माध्यम से

Answer : संसदीय समितियों के माध्यम से

निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक भारत के संविधान की चौथी अनुसूची को सही-सही वर्णित करता है ?

(a) इसमें संविधान में सूचीबद्ध भाषाएँ हैं

(b) इसमें संघ और राज्यों के बीच शक्तियों का वितरण सूचीबद्ध है

(c) इसमें राज्यसभा में स्थानों का आवण्टन है

(d) इसमें जनजाति क्षेत्रों के प्रशासन के सम्बन्ध में प्रावधान है

Answer : इसमें राज्यसभा में स्थानों का आवण्टन है

यदि भारत संघ के एक नए राज्य का सृजन करना हो तो संविधान की निम्नलिखित अनुसूचियों में किस एक को अवश्य संशोधित किया जाना चाहिए ?

(a) दूसरी

(b) चोथी

(c) पाँचवी

(d) पहली

Answer : पहली

लोकसभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए जिस राज्य में सर्वाधिक आरक्षित सीटें हैं,वह है ?

(a) गुजरात

(b) मध्य प्रदेश

(c) उत्तर प्रदेश

(d) बिहार

Answer : मध्य प्रदेश

अन्तर्राष्ट्रीय सन्धियों को भारत के किसी भाग अथवा सम्पूर्ण भारत में लागू करने के लिए संसद कोई भी कानून बना सकती है

(a) बहुसंख्य राज्यों की सहमति से

(b) बिना किसी राज्य की सहमति से

(c) सभी राज्यों की सहमति से

(d) सभी सम्बन्धित राज्यों की सहमति से

Answer : बिना किसी राज्य की सहमति से

अध्यक्ष सदन के किसी भी सदस्य को बोलने से रोक सकता है और अन्य किसी सदस्य को बोलने दे सकता है | यह घटना कहलाती है

(a) पक्षत्याग

(b) बैठ जाना

(c) मर्यादा

(d) अन्तर्प्रश्न

Answer : बैठ जाना

संघीय क्षेत्रो के दिन प्रतिदिन का प्रशासन कौन देखता है ?

(a) केन्द्रीय गृहमंत्री

(b) राज्यपाल

(c) राज्य गृहमंत्री

(d) राष्ट्रपति

Answer : राष्ट्रपति

भारत का संविधान ?

(a) नागरिकता से संबंधित कोई भी प्रावधान नही करता

(b) इकहरी नागरिकता प्रदान करता है

(c) दोहरी नागरिकता प्रदान करता है

(d) बहुसूत्रीय नागरिकता प्रदान करता है

Answer : इकहरी नागरिकता प्रदान करता है

भारत की नागरिकता के लिए प्रार्थनापत्र देने से पूर्व किसी भी व्यक्ति का भारत मे कितनी अवधि का निवास आवश्यक है ?

(a) सात वर्ष

(b) तीन वर्ष

(c) दस वर्ष

(d) पॉच वर्ष

Answer : सात वर्ष

सम्पत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारो की सूची से किस संशोधन द्वारा हटाया गया?

(a) 44 वें

(b) 42 वें

(c) 52 वें

(d) इनमें से कोई नही

Answer : 44 वें

डॉ. बी. आर. अम्बेडकर ने किस मौलिक अधिकार को संविधान के ह्दय तथा आत्मा की संज्ञा दी ?

(a) समानता का अधिकार

(b) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार

(c) संवैधानिक संरक्षण का अधिकार

(d) उपर्युक्त सभी

Answer : संवैधानिक संरक्षण का अधिकार

स्वतंत्रता के अधिकार को किस आधार पर सीमित किया जा सकता है ?

(a) सार्वजनिक व्यवस्था के लिए

(b) दूसरे देशो के साथ मित्रतापूर्ण सम्बधो के लिए

(c) राज्य की सुरक्षा के हित मे

(d) उपर्युक्त सभी के आधार पर

Answer : उपर्युक्त सभी के आधार पर

संविधान लागू होने के उपरांत किस मौलिक अधिकार पर सबसे अधिक मुकदमेबाजी हुई?

(a) सम्पत्ति का अधिकार

(b) भाषण की स्वतंत्रता का अधिकार

(c) संवैधानिक संरक्षण का अधिकार

(d) शोषण के विरूद्ध अधिकार

Answer : सम्पत्ति का अधिकार

भारत का नागरिक बनने के लिए निम्न मे से कौनसी शर्त गलत है?

(a) जन्म द्वारा नागरिकता

(b) वंशानुगत नागरिकता

(c) सम्पत्ति अर्जन द्वारा नागरिकता

(d) नागरिकीकरण द्वारा नागरिकता

Answer : सम्पत्ति अर्जन द्वारा नागरिकता

शोषण के विरूद्ध अधिकार के अन्तर्गत है ?

(a) बेगार पर प्रतिबंध है

(b) 14 वर्ष से कम आयु के बच्चो को कारखानो इत्यादि मे काम करने पर प्रतिबंध है

(c) मनुष्य के क्रय विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया

(d) उपर्युक्त सभी

Answer : उपर्युक्त सभी

निवारक निरोध अधिनियम किस अधिकार पर प्रतिबंध लगाता है ?

(a) धार्मिक स्वतंत्रता अधिकार पर

(b) संवैधानिक संरक्षण अधिकार पर

(c) स्वतंत्रता अधिकार पर

(d) समानता अधिकार पर

Answer : स्वतंत्रता अधिकार पर

भारत सरकार ने भारत रत्न तथा पद्‌मश्री की उपाधियॉ संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत प्रारंभ की ?

(a) अनुच्छेद-18

(b) अनुच्छेद-14

(c) अनुच्छेद-28

(d) अनुच्छेद-25

Answer : अनुच्छेद-18

सरकार ने अस्पृश्यता को समाप्त करने के लिए संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत कार्याही की ?

(a) अनुच्छेद 16

(b) अनुच्छेद 18

(c) अनुच्छेद 20

(d) अनुच्छेद 17

Answer : अनुच्छेद 17

इस समय सम्पत्ति का अधिकार वस्तुतः है ?

(a) मौलिक अधिकार है

(b) मानवीय अधिकार है

(c) कानूनी अधिकार है

(d) प्राकृतिक अधिकार है

Answer : कानूनी अधिकार है

संविधान द्वार प्रदत्त सांस्कृतिक एवं शिक्षण अधिकारो का मुख्य उद्देश्य क्या है?

(a) अल्पसख्यको को अपनी संस्कृति बनाए रखने में सहायता देना

(b) एकसूत्रीय भारतीय संस्कृति का विकास करना

(c) भारत की सम्पन्न सांस्कृतिक विरासत को बनाए रखना

(d) उपर्युक्त सभी

Answer : अल्पसख्यको को अपनी संस्कृति बनाए रखने में सहायता देना

मौलिक अधिकारो के उल्लंघन के लिए किसी भी नागरिक को सीधे सर्वोच्च न्यायालय मे जाने का अधिकार संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा प्रदत्त है ?

(a) अनुच्छेद 34 द्वारा

(b) अनुच्छेद 19 द्वारा

(c) अनुच्छेद 39 द्वारा

(d) अनुच्छेद 32 द्वारा

Answer : अनुच्छेद 32 द्वारा

राज्यो को भाषा के आधार पर गठित करने हेतु 1948 में गठित प्रथम आयोग अध्यक्ष कौन था?

(a) जस्टिस एम.के. धर

(b) जस्टिस वान्चू

(c) जस्टिस एम. सी. महाजन

(d) इनमें से कोई नही

Answer : जस्टिस एम.के. धर

निम्न लेखो मे से कौनसा व्यक्ति स्वतंत्रता का संरक्षक है?

(a) परमादेश आलेख

(b) बन्दी प्रत्यक्षीकरण लेख

(c) उत्प्रेषण लेख

(d) अधिकार पूछ लेख

Answer : बन्दी प्रत्यक्षीकरण लेख

संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारो मे संशोधन करने का अधिकार किसके पास है?

(a) संसद

(b) राष्ट्रपति

(c) सर्वोच्च न्यायालय

(d) इनमें से कोई नही

Answer : संसद

भारतीय संविधान मे प्रदत्त मूलभूत अधिकारो को निलंबित करने वाली सत्ता है?

(a) राष्ट्रपति

(b) प्रधानमंत्री

(c) सुप्रीम कोर्ट

(d) संसद

Answer : संसद

निम्नलिखित मे से कौनसा अधिकार भारत मे केवल नागरिको को उपलब्ध है ?

(a) भाषण की स्वतंत्रता

(b) समुदाय और संघ बनाने का अधिकार

(c) बिना शास्त्र शांतिपूर्वक एकत्रित होने की स्वतंत्रता

(d) उपर्युक्त सभी

Answer : उपर्युक्त सभी

निम्न लेखो मे कौन सा व्यक्ति स्वतंत्रता का संरक्षक है?

(a) परमादेश आलेख

(b) अधिकार पूछ लेख

(c) बन्दी प्रत्यक्षीकरण लेख

(d) उत्प्रेषण लेख

Answer : बन्दी प्रत्यक्षीकरण लेख

मौलिक अधिकारो का मुख्य उद्देश्य ?

(a) समाजवादी व्यवस्था वाले समाज को बढावा देना

(b) व्यक्ति की स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना

(c) न्यायपालिका को स्वतंत्राता सुनिश्चित

(d) उपर्युक्त सभी

Answer : व्यक्ति की स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना

निम्नलिखित लेखो मे किस लेख का अर्थ है "आप चाहे तो शरीर ले सकते है " ?

(a) परमादेश लेख

(b) अधिकार पृच्छा लेख

(c) उत्प्रेषण लेख

(d) बंदी प्रत्यक्षीकरण लेख

Answer : बंदी प्रत्यक्षीकरण लेख

संविधान सभा मे किसने यह मत व्यक्त किया था की राज्य के निति निर्देशक सिद्धांत एक ऐसे चेक की भाति है जिसे बैंक की सुविधा पर भुनाया जा सकता है ?

(a) डॉ. बी. एन. राव

(b) जवाहर लाल नेहरू

(c) सरदार पटेल तथा के. एम. मुंशी

(d) के. टी. शाह

Answer : के. टी. शाह

राज्य के नीति निर्देशक सिंद्धातो के अन्तर्गत राज्य को आदेश दिया गया था कि वह उन सब बच्चो के लिए अनिवार्य प्राइमरी

शिक्षा का प्रबन्ध करे जिनकी आयु क्रमशः

(a) 12 वर्ष

(b) 16 वर्ष

(c) 14 वर्ष

(d) 18 वर्ष

Answer : 14 वर्ष

42 वे संशोधन द्वारा राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतो की सूची मे कितने सिद्धांत जोडे गए ?

(a) तीन

(b) दो

(c) चार

(d) इनमें से कोई नही

Answer : चार

संविधान के किस संशोधन ने नीति निर्देशक सिद्धांतो को मौलिक अधिकारो को प्राथमिकता दी ?

(a) 42 वें

(b) 52 वें

(c) 44 वें

(d) 39 वे

Answer : 42 वें

संविधान केंद्र सरकार की समस्त कार्यकारिणी शक्तियॉ किसे प्रदान करता है ?

(a) प्रधानमंत्री को

(b) मंत्रीपरिषद् को

(c) राष्ट्रपति को

(d) उपर्युक्त सभी

Answer : राष्ट्रपति को

निम्न मे से कौन राष्ट्रपति के चुनाव मे भाग नही लेता ?

(a) विधान परिषद के सदस्य

(b) लोकसभा के निर्वाचित सदस्य

(c) राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य

(d) उपर्युक्त सभी

Answer : विधान परिषद के सदस्य

राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव किसके द्वारा कराया जाता है ?

(a) भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा

(b) लोकसभा के अध्यक्ष (स्पीकर) द्वारा

(c) संसदीय मंत्री द्वारा

(d) प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा

Answer : भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा

राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?

(a) 6 वर्ष

(b) 4 वर्ष

(c) 7 वर्ष

(d) 5 वर्ष

Answer : 5 वर्ष

निम्न मे से कौनसा राष्ट्रपति अपने पद पर दो कार्यकाल के लिए बना रहा ?

(a) डॉ. बी आर. अम्बेडकर

(b) डॉ. बी. एन. राव

(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(d) उपर्युक्त सभी

Answer : डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

भारतीय गणराज्य का दूसरा राष्ट्रपति कौन था ?

(a) डॉ. एस राधाकृष्णन

(b) डॉ. जाकिर हुसैन

(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(d) श्री वी. वी गिरी

Answer : डॉ. एस राधाकृष्णन

राष्ट्रपति के चुनाव से सम्बधित झगडो का निर्णय कौन करता है ?

(a) चुनाव आयोग

(b) उच्च न्यायालय

(c) सर्वोच्च न्यायालय

(d) संसद

Answer : सर्वोच्च न्यायालय

निम्न मे से किसने राष्ट्रपति पद ग्रहण करने से पूर्व भारत रत्न प्राप्त किया ?

(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(b) डॉ. जाकिर हुसैन

(c) श्री वी. वी गिरी

(d) डॉ. एस. राधाकृष्णन

Answer : डॉ. जाकिर हुसैन

राष्ट्रपति का चुनाव लडने की अधिकतम आयु कितनी होती है?

(a) 75 वर्ष

(b) 70 वर्ष

(c) 65 वर्ष

(d) कोई भी सीमा नही

Answer : कोई भी सीमा नही

निम्न मे से किस मुख्य न्यायाधीश को राष्ट्रपति पद पर आसीन होने का गौरव प्राप्त है ?

(a) न्यायाधीश एम. हिदायतउल्लाह

(b) न्यायाधीश मेहरचन्द महाजन

(c) न्यायाधीश पी. एन. भगवती

(d) इनमें से कोई नही

Answer : न्यायाधीश एम. हिदायतउल्लाह

शिशुओ के अधिकारो के संरक्षण से संबंधित राष्ट्रीय आयोग का सभापति कौन है ?

(a) सावित्री सिन्हा

(b) शिला दीक्षित

(c) शान्ता सिन्हा

(d) इनमें से कोई नही

Answer : शान्ता सिन्हा

भारत की सर्वप्रथम चलती फिरती अदालत का शुभारंभ कहां हुआ ?

(a) राजस्थान

(b) गुजरात

(c) हरियाणा

(d) मध्यप्रदेश

Answer : हरियाणा

मंत्रीमंडल सचिवालय किसके अधीन है ?

(a) संसदीय मंत्री

(b) कैबीनेट सचिव

(c) प्रधानमंत्री

(d) केन्द्रीय गृह मंत्री

Answer : प्रधानमंत्री

किसकी सिफारिश पर भारत की संचित निधि से राज्यो को सहायता अनुदान दी जाती है ?

(a) लोक लेखा समिति

(b) योजना आयोग

(c) महालेखा परिक्षक

(d) वित्त आयोग

Answer : वित्त आयोग

कौनसी संस्था देश की पंचवर्षीय योजना को स्वीकृती प्रदान करने वाली सर्वोच्च संस्था है?

(a) केन्द्रीय मंत्रीमंडल

(b) संसद

(c) योजना आयोग

(d) राष्ट्रीय विकास परिषद्‌

Answer : राष्ट्रीय विकास परिषद्‌

प्रथम अल्प संख्यक आयोग की स्थापना कब की गई ?

(a) 1954

(b) 1964

(c) 1979

(d) 1984

Answer : 1979

बंबई, मद्रास तथा कलकत्ता उच्च न्यायालयो की स्थापना कब की गई ?

(a) 1948

(b) 1935

(c) 1861

(d) 1950

Answer : 1861

किस विधेयक द्वारा सरकार को राजस्व एकत्रित करने का अधिकार प्रदान किया जाता है ?

(a) आर्थिक विधेयक

(b) वित्त विधेयक

(c) (i) और (ii) दोनो

(d) इनमें से कोई नही

Answer : वित्त विधेयक

निम्न मे से किसे राष्ट्रीय भूमि सुधार परिषद्‌ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?

(a) मनमोहन सिंह

(b) प्रणव मुखर्जी

(c) एन. आर माधव मेनन

(d) एम.वीरप्पा मोइली

Answer : मनमोहन सिंह

13 वे वित्त आयोग का अध्यक्ष कौन है ?

(a) के. सी. पंत

(b) सी. रंगराजन

(c) विजय केलकर

(d) इनमें से कोई नही

Answer : विजय केलकर

जसराज चोपडा पैनल की नियुक्ति किस समस्या पर विचार करने के लिए की गई ?

(a) शैक्षिक संस्थानो मे रैंगिग की समस्या

(b) गोधरा दंगो की जॉच के लिए

(c) गुर्जरो को अनुसूचित जाति की श्रेणी में सम्मिलित करने संबंधित

(d) इनमें से कोई नही

Answer : गुर्जरो को अनुसूचित जाति की श्रेणी में सम्मिलित करने संबंधित

वर्तमान लोक सभा मे सीटो का बंटवारा किस जनगणना के आधार पर किया गया है ?

(a) 2001

(b) 1991

(c) 1971

(d) 1981

Answer : 1971

निम्न मे से कौन प्रधानमंत्री के पद पर नियुक्ति के समय राज्य सभा का सदस्य था ?

(a) नरसिम्हा राव

(b) लाल बहादुर शास्त्री

(c) चरण सिंह

(d) इनमें से कोई नही

Answer : लाल बहादुर शास्त्री

भारतीय राज्यो के भूतपूर्व शासको के प्रिवि पर्सो को संविधान के किस संशोधन द्वारा समाप्त किया गया ?

(a) 25वें संशोधन

(b) 26वें संशोधन

(c) 28वें संशोधन

(d) 24वें संशोधन

Answer : 26वें संशोधन

इस समय संविधान मे सम्मिलित कुल कितने मौलिक कर्तव्य है ?

(a) 22

(b) 16

(c) 11

(d) 14

Answer : 11

किस देश मे वित्त विधेयक केवल उच्च सदन मे प्रस्तावित किये जा सकते है ?

(a) आस्ट्रेलिया

(b) फ्रांस

(c) जापान

(d) इनमें से कोई नही

Answer : जापान

प्रथम पिछडा वर्ग आयोग का अध्यक्ष कौन था ?

(a) के. आर नारायण

(b) डी.पी मंडल

(c) काका केलकर

(d) इनमें से कोई नही

Answer : काका केलकर

जवाहर लाल नेहरू द्वारा प्रस्तावित उद्देश्य प्रस्ताव को संविधान सभा ने कब स्वीकार किया ?

(a) 26 जनवरी,1947

(b) 25 जनवरी,1947

(c) 26 जनवरी,1949

(d) 22 जनवरी,1947

Answer : 22 जनवरी,1947

निम्न मे से कौन संविधान सभा का उप सभापति चुना गया ?

(a) बी. एन. राव

(b) के. एम मुन्शी

(c) डी. पी खेतान

(d) एच. सी. मुखर्जी

Answer : एच. सी. मुखर्जी

पहली बार किसी भी राज्य मे राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया ?

(a) 1952

(b) 1954

(c) 1957

(d) 1956

Answer : 1952

किसी राज्य मे सर्वप्रथम राष्ट्रपति शासन लागू किया गया ?

(a) उतर प्रदेश

(b) केरल

(c) प. बंगाल

(d) पंजाब

Answer : पंजाब

किस राज्य मे सूचना अधिकार का प्रयोग सर्वप्रथम किया गया ?

(a) प. बंगाल

(b) केरल

(c) हिमाचल प्रदेश

(d) राजस्थान

Answer : राजस्थान

किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल मे दल-बदल विरोधी अधिनियम पारित किया गया ?

(a) वी. पी. सिंह

(b) अटल बिहारी वाजपेयी

(c) राजीव गॉधी

(d) इन्दिरा गॉधी

Answer : राजीव गॉधी

निम्न भाषाओ मे से किस भाषा को क्लासिकल भाषाओ की श्रेणी मे रखा गया है ?

(a) मलयालम

(b) तमिल

(c) संस्कृत

(d) इनमें से कोई नही

Answer : तमिल

निम्न मे से किस राजनीति दल का गठन स्वतंत्रता से पूर्व किया गया था ?

(a) भारतीय जन संघ

(b) नेशनल कांफ्रेंस

(c) स्वतंत्रता पार्टी

(d) इनमें से कोई नही

Answer : नेशनल कांफ्रेंस

स्पीकर की अनुपस्थिति मे संसद के दोनो सदनो की सयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ?

(a) उप राष्ट्रपति

(b) लोक सभा का उप स्पीकर

(c) (i) और (ii) दोनो

(d) इनमें से कोई नही

Answer : लोक सभा का उप स्पीकर

किस राष्ट्रपति की मृत्यु अपने कार्यकाल पद पर रहते हुए हुई ?

(a) डां. फखरौद्दीन अली अहमद

(b) डा. जाकिर हुसैन

(c) के. आर नारायण

(d) (i) तथा (ii) दोनो

Answer : (i) तथा (ii) दोनो

स्पीकर किस समिति का पदेन सभापति होता है ?

(a) लोक लेखा समिति

(b) सार्वजनिक संस्थान समिति

(c) नियम समिति

(d) उपर्युक्त सभी

Answer : नियम समिति

किस पंचवर्षीय योजना ने भारत मे पंचायत राज प्रारंभ करने की सिफारिश की थी ?

(a) पहली

(b) तीसरी

(c) दुसरी

(d) इनमें से कोई नही

Answer : दुसरी

राज्य सभा के सदस्यो को विधान सभा के सदस्य केसे चुनते है ?

(a) गुहा मतदान द्वारा

(b) प्रत्यक्ष मतदान द्वारा

(c) संचित मतदान योजना द्वारा

(d) इनमें से कोई नही

Answer : प्रत्यक्ष मतदान द्वारा

निम्न राज्यो मे से सबसे बडी विधान परिषद्‌ किस राज्य मे है ?

(a) बिहार

(b) कर्नाटक

(c) उत्तर प्रदेश

(d) महाराष्ट्र

Answer : उत्तर प्रदेश

सात केन्द्र प्रशासित क्षेत्रो मे से कितने क्षेत्रो मे विधान सभाएं है ?

(a) तीन

(b) चार

(c) दो

(d) इनमें से कोई नही

Answer : दो

निम्नलिखित मे से किसे भारत के संविधान का पिता माना जाता है ?

(a) डॉ. बी आर. अम्बेडकर

(b) वी. एन. राव

(c) के. एम. मुन्शी

(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

Answer : डॉ. बी आर. अम्बेडकर

प्रथम बार राज्य सभा का गठन कब किया गया ?

(a) 26 जनवरी 1950

(b) 1 जनवरी 1952

(c) 15 अगस्त 1952

(d) 3 अप्रेल 1952

Answer : 3 अप्रेल 1952

वर्श 2014 मे निर्वाचित की गई लोकसभा देश की ?

(a) 12 वी लोकसभा

(b) 14 वी लोकसभा

(c) 11 वी लोकसभा

(d) 13 वी लोकसभा

Answer : 14 वी लोकसभा

निम्नलिखित मे से पंचायत की आय के साधनो मे से कौनसा असत्य है ?

(a) संपत्ति कर

(b) सरकारी अनुदान

(c) आयकर

(d) उपर्युक्त सभी

Answer : आयकर

निम्नलिखित मे से कौनसी चर भाषाएं संविधान की आठवी अनुसूची मे सम्मिलित की गई ?

(a) बोडो,मेथली,कोकंणी तथा डोगरी

(b) बोडो,मैथिली,संथाली तथा कोंकणी

(c) बोडो,मेथली,संथाली तथा डोगरी

(d) अन्डामाणी,बोडो, संथाली, तथा कोकंणी

Answer : बोडो,मेथली,संथाली तथा डोगरी

वर्तमान मे आठवी अनुसूची मे दी गई कुल भाषा की संख्या कितनी है ?

(a) 19

(b) 22

(c) 18

(d) इनमें से कोई नही

Answer : 22

आर्थिक नियोजन का विषय है?

(a) राज्य सूची मे

(b) समवर्ती सूची मे

(c) संघीय सूची में

(d) इनमें से कोई नही

Answer : समवर्ती सूची मे

भारत के संविधान के भाग तीन को जो की मौलिक अधिकारो से संबंधित है, कहा गया है ?

(a) भारत का मेगनाकार्टा

(b) संविधान की आत्मा

(c) (i) और (ii) दोनो

(d) इनमें से कोई नही

Answer : (i) और (ii) दोनो

कितनी बार लोकसभा को उसके निर्धारित कार्यकाल से पूर्व भंग किया गया है ?

(a) 9

(b) 7

(c) 6

(d) 3

Answer : 6

लोकसभा को उसके निर्धारित कार्यकाल से पूर्व संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत भंग किया जा सकता है ?

(a) अनु. 81

(b) अनु. 83

(c) अनु. 85

(d) इनमें से कोई नही

Answer : अनु. 85

लोकसभा को अनिश्चित काल के लिए कौन स्थगित कर सकता है ?

(a) स्पीकर

(b) राष्ट्रपति

(c) प्रधानमंत्री

(d) इनमें से कोई नही

Answer : स्पीकर

प्रशासनिक प्राधिकरण के निर्णय के विरूद्ध कोई भी पीडित सरकारी कर्मचारी किसके सम्मुख अपील कर सकता है ?

(a) उच्च न्यायालय

(b) सर्वोच्च न्यायालय

(c) राष्ट्रपति

(d) उपर्युक्त सभी

Answer : सर्वोच्च न्यायालय

भारत के कितने राज्यो मे विधान परिषदें है ?

(a) 3

(b) 5

(c) 10

(d) 6

Answer : 6

किसी भी नागरिक को मौलिक अधिकार के उल्लंघन के लिए सीधे सर्वोच्च न्यायालय के पास जाने का अधिकार संविधान के किस अनु. द्वारा प्रदान किया गया है ?

(a) अनु. 34

(b) अनु. 31

(c) अनु. 33

(d) अनु. 32

Answer : अनु. 34

संविधान के किस अनुच्छेद में भारत रत्न, पद्‌मश्री इत्यादि अलंकृत उपाधियो की स्थापना की गई ?

(a) अनु. 14

(b) अनु. 26

(c) अनु. 18

(d) इनमें से कोई नही

Answer : अनु. 18

निम्न मे से कौनसी शक्ति सर्वोच्च न्यायालय को प्राप्त है ?

(a) राजनैतिक पुनः अवलोकन

(b) कानूनी पुनः अवलोकन

(c) न्यायिक पुनः अवलोकन

(d) इनमें से कोई नही

Answer : न्यायिक पुनः अवलोकन

संसद के दोनो सदनो की बैठक कब बुलाई जाती है ?

(a) राष्ट्रपति के विषेश अभिभाषण के लिए

(b) किसी विधेयक पर दोनो सदनो के मतभेद मिटाने के लिए

(c) राष्ट्रपति के वार्षिक अभिभाषण के लिए

(d) उपर्युक्त सभी

Answer : उपर्युक्त सभी

संसद द्वारा पारित विधेयक पर राष्ट्रपति किस प्रकार की वीटो का प्रयोग कर सकता है ?

(a) जेबी वीटो

(b) स्थगन वीटो

(c) सीमित वीटो

(d) उपर्युक्त सभी

Answer : उपर्युक्त सभी

भारत सरकार ने किन देशो मे बसने वाले भारतीय प्रवासीयो को दोहरी नागरिकता प्रदान की है ?

(a) केवल खाडी क्षेत्र के देश

(b) वह देश जिन के साथ भारत के राजनैतिक सम्बन्ध है

(c) सभी देशो मे

(d) केवल कुछ देशो मे

Answer : केवल कुछ देशो मे

निम्नलिखित मे से कौनसा पंचशील का सिंद्धांत नही है ?

(a) आन्तरिक मामलो मे हस्तक्षेप ना करना

(b) क्षेत्रीय अखंडता व प्रभुता का सम्मान करना

(c) शान्तिपूर्ण सहअस्तित्व

(d) गुट निरपेक्षता

Answer : गुट निरपेक्षता

कौन उप राष्ट्रपति पद पर कार्य किये बिना राष्ट्रपति बना ?

(a) डॉ. एस. राधाकृष्णन

(b) प्रणव मुखर्जी

(c) वी. वी. गिरी

(d) डॉ. जाकिर हुसैन

Answer : प्रणव मुखर्जी

भारत का सबसे बडा संघीय क्षेत्र कौनसा है ?

(a) दमन तथा दीव

(b) पुदुचेरी

(c) लक्षद्वीप

(d) चंडीगड

Answer : पुदुचेरी

संविधान जम्मू तथा कश्मीर के अतिरिक्त किस राज्य को विशेष संरक्षण प्रदान करता है ?

(a) मेघालय

(b) नागालैण्ड

(c) त्रिपुरा

(d) उपर्युक्त सभी

Answer : नागालैण्ड

यदि नए राज्य की स्थापना की जाए तो संविधान की किस अनुसूची मे संशोधन करना पडेगा?

(a) तीसरी अनु.

(b) प्रथम अनु.

(c) पाचवी अनु.

(d) इनमें से कोई नही

Answer : प्रथम अनु.

सन्‌ 2002 मे लोक सभा तथा राज्य सभा का संयुक्त अधिवेशन किस विषय पर विचार करने के लिए बुलाया गया ?

(a) जम्मू तथा कश्मीर राज्य को स्वयतता हेतु

(b) पंचायत को अधिक शक्तियॉ प्रदान करने

(c) पोटा (POTA)

(d) उपर्युक्त सभी

Answer : पोटा (POTA)

निम्न मे से पंचायत की आय के साधनो मे से कौन सा गलत है ?

(a) सरकारी अनुदान

(b) आयकर

(c) संपत्ति कर

(d) उपर्युक्त सभी

Answer : आयकर

किस राज्य की विधान सभा के सदस्यो की संख्या सबसे अधिक है?

(a) महाराष्ट्र

(b) पश्चिमी बंगाल

(c) उत्तर प्रदेश

(d) बिहार

Answer : उत्तर प्रदेश

निम्न मे से भारत का प्रथम उच्च न्यायाधीश कौन था?

(a) हीरालाल जे. कानिया

(b) पतंजली शास्त्री

(c) मेहरचन्द महाजन

(d) बी. के. मुखर्जी

Answer : हीरालाल जे. कानिया

भारत के राष्ट्रपतियो मे से कौन दार्शनिक राष्ट्रपति माना जाता है?

(a) डॉ. एस राधाकृष्णन

(b) डॉ. जाकिर हुसैन

(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(d) डॉ. बी आर. अम्बेडकर

Answer : डॉ. एस राधाकृष्णन

भारत के संविधान का संरक्षक किसे माना जाता है ?

(a) संसद

(b) सर्वोच्च न्यायालय

(c) राष्ट्रपति

(d) इनमें से कोई नही

Answer : सर्वोच्च न्यायालय

निम्न मे से कौनसा प्रस्ताव सरकार द्वारा प्रस्तुत किया जा सकता है ?

(a) अविश्वास प्रस्ताव

(b) विश्वास प्रस्ताव

(c) (i) और (ii) दोनो

(d) इनमें से कोई नही

Answer : विश्वास प्रस्ताव

किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल मे सबसे अधिक अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार किये गये ?

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) नरसिम्हा राव

(c) मोरार जी देसाई

(d) इंदिरा गॉधी

Answer : नरसिम्हा राव

जवाहर लाला नेहरु ने स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री के रूप मे कब शपथ ली ?

(a) 15-08-1947

(b) 26-11-1949

(c) 02-10-1947

(d) 26-01-1950

Answer : 15-08-1947

निम्नलिखित मे से कौन भारत का प्रथम मुस्लिम राष्ट्रपति था?

(a) जाकिर हुसैन

(b) फजल अली

(c) मौलाना अबुल कलाम आजाद

(d) फखरूद्दीन अली अहमद

Answer : जाकिर हुसैन

भारत की पंचवर्षीय योजनाओ को स्वीकृति देने वाली सबसे ऊची संस्था कौनसी है ?

(a) योजना आयोग

(b) संघीय मंत्रीमंडल

(c) राष्ट्रीय विकास परिषद

(d) संसद

Answer : संघीय मंत्रीमंडल

भारत की योजनाओ के उद्देश्य का आधार क्या है ?

(a) मौलिक अधिकार एवं निति निर्देशक सिद्धांत

(b) प्रस्तावना

(c) राज्य के निति निर्देशक सिद्धांत

(d) उपर्युक्त सभी

Answer : राज्य के निति निर्देशक सिद्धांत

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद्‌ जिसका गठन अक्टुबर 1998 मे किया गया की अध्यक्षता कौन करता है ?

(a) केन्द्रीय रक्षामंत्री

(b) केन्द्रीय गृहमंत्री

(c) उप सभापति

(d) प्रधानमंत्री

Answer : प्रधानमंत्री

निचली फौजदारी अदालतो के शिखर पर कौनसी अदालत है ?

(a) सैशन जज की अदालत

(b) जिला जज की अदालत

(c) राज्य का उच्च न्यायालय

(d) इनमें से कोई नही

Answer : सैशन जज की अदालत

भारत का संविधान हिन्दी को ?

(a) राज्य सरकारो के बीच पत्र व्यवहार की भाषा घोषित करता है

(b) संघ की सरकारी भाषा घोषित करता है

(c) केन्द्र तथा राज्य सरकार के बीच पत्र व्यवहार की भाषा घोषित करता है

(d) भारत की राष्ट्रीय भाषा घोषित करता है

Answer : संघ की सरकारी भाषा घोषित करता है

संविधान की दसवी अनुसूची किस संशोधन द्वारा जोडी गई ?

(a) 48 वे

(b) 54 वे

(c) 52 वे

(d) इनमें से कोई नही

Answer : 52 वे

पंचायत राज की सबसे निचली इकाई कौन सी है ?

(a) पंचायत समिति

(b) जिला परिषद्‌

(c) ग्राम पंचायत

(d) इनमें से कोई नही

Answer : ग्राम पंचायत

संविधान मे कुल कितनी अनुसूचियॉ है?

(a) 8

(b) 9

(c) 12

(d) 10

Answer : 12

किस सवैधानिक संशोधन द्वारा नगरपालिकाओ को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया ?

(a) 52 वे

(b) 76 वे

(c) 56 वे

(d) 74 वे

Answer : 74 वे

भारत मे पंचायत समितियॉ किस स्तर पर पाई जाती है ?

(a) ग्राम

(b) ब्लाक

(c) जिला

(d) उपर्युक्त सभी

Answer : ब्लाक

निम्न मे से किस संघीय क्षेत्र मे दो स्तरीय पंचायत राज है ?

(a) दमन व दीव

(b) दिल्ली

(c) दादरा तथा नगर हवेली

(d) चण्डीगढ

Answer : दादरा तथा नगर हवेली

किस राज्य ने अभी तक पंचायत राज लागू नही किया ?

(a) प. बंगाल

(b) केरल

(c) आसाम

(d) नागालैण्ड

Answer : नागालैण्ड

पंचायती राज किस विचारधारा पर आधारित है ?

(a) जनता की सरकार मे भागीदारी

(b) सामुदायिक सहयोग तथा विकास

(c) लोकतांतिक विकेन्द्रीकरण

(d) ग्रामीण क्षेत्रो की जनता मे राजनैतिक चेतना का विकास

Answer : लोकतांतिक विकेन्द्रीकरण

देश मे सर्वप्रथम पंचायती राज कब लागू किया गया ?

(a) 1957 में

(b) 1961 में

(c) 1952 में

(d) 1959 में

Answer : 1959 में

पंचायती राज सर्वप्रथम किस राज्य मे लागू किया गया ?

(a) बिहार

(b) राजस्थान

(c) आन्ध्रप्रदेश

(d) गुजरात

Answer : राजस्थान

संविधान के किस भाग मे पंचायती राज स्थापित करने के निर्देश है ?

(a) मौलिक अधिकार

(b) प्रस्तावना

(c) राज्य के निति निर्देशक सिद्धांत

(d) इनमें से कोई नही

Answer : राज्य के निति निर्देशक सिद्धांत

भारत में वाम पंथियो ने विभिन्न अवसरो पर सरकार का गठन किन राज्यो मे किया ?

(a) केरल,प. बंगाल तथा त्रिपुरा

(b) प. बंगाल,त्रिपुरा,तथा अरूणाचल प्रदेश

(c) केरल,त्रिपुरा तथा मेघालय

(d) केरल,प. बंगाल तथा मनीपुर

Answer : केरल,प. बंगाल तथा त्रिपुरा

सामान्यतः संसद के एक वर्ष मे तीन अधिवेशन होते है निम्न मे से कौनसा असत्य है ?

(a) शीतकालीन सत्र

(b) बजट सत्र

(c) मानसून सत्र

(d) बंसत सत्र

Answer : बंसत सत्र

भारत मे किस प्रकार की दलीय व्यवस्था है?

(a) दो-दलीय व्यवस्था

(b) बहुदलीय व्यवस्था

(c) एकात्मक दलीय व्यवस्था

(d) इनमें से कोई नही

Answer : बहुदलीय व्यवस्था

किस वर्ष मे संविधान आधारित मतदान आयु 21 वर्ष को संशोधित कर 18 वर्ष किया गया ?

(a) 1976

(b) 1991

(c) 1981

(d) 1978

Answer : 1991

निम्न मे से किस श्रेणी के व्यक्तियो को डाक द्वारा मतदान का अधिकार है ?

(a) विदेशो मे नियुक्त वेदेशी सेवा के सदस्यो

(b) सशस्त्र सेनाओ के सदस्य

(c) विदेश मे बसे भारतीय मूल के लोग

(d) इनमें से कोई नही

Answer : विदेश मे बसे भारतीय मूल के लोग

भारतीय नागरिको को मतदान का अधिकार किस आधार पर प्रदान किया गया ?

(a) आयु के आधार पर

(b)

शिक्षा के आधार पर

(c) सम्पत्ति के आधार पर

(d) उपर्युक्त सभी

Answer : आयु के आधार पर

भारत मे प्रथम आम चुनाव कब हुए ?

(a) 1950-51

(b) 1949-50

(c) 1951-52

(d) 1956-67

Answer : 1951-52

निम्न मे से कौनसी लोकसभा को उसके सामन्य कार्यकाल से पूर्व भंग कर तथा नए चुनाव किये गए?

(a) चौथी

(b) तीसरी

(c) पॉचवी

(d) इनमें से कोई नही

Answer : चौथी

निम्न मे से किसे मतदान का अधिकार प्राप्त है ?

(a) राज्य का नागरिक

(b) राज्य के वयस्क नागरिक

(c) राज्य का कोई भी नागरिक

(d) इनमें से कोई नही

Answer : राज्य के वयस्क नागरिक

भारत की निर्वाचन व्यवस्था किस देश की निर्वाचन व्यवस्था पर आधारित है ?

(a) फ्रांस

(b) अमेरिका

(c) ब्रिटेन

(d) इनमें से कोई नही

Answer : फ्रांस

जम्मू -कश्मीर सरकार के अध्यक्ष को किस नाम से संबोधित किया जाता है ?

(a) मुख्यमंत्री

(b) प्रीमियर

(c) प्रधानमंत्री

(d) इनमें से कोई नही

Answer : मुख्यमंत्री

जम्मू और कश्मीर का संविधान कब लागू किया गया ?

(a) 26 जनवरी 1950

(b) 26 जनवरी 1952

(c) 26 जनवरी 1957

(d) 15 अगस्त 1952

Answer : 26 जनवरी 1957

संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा जम्मू कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा दिया गया ?

(a) अनुच्छेद- 369

(b) अनुच्छेद- 371

(c) अनुच्छेद- 370

(d) इनमें से कोई नही

Answer : अनुच्छेद- 370

निम्न मे से किस राज्य का एक अलग संविधान है ?

(a) जम्मू तथा कश्मीर

(b) नागालैण्ड

(c) पश्चिमी बंगाल

(d) इनमें से कोई नही

Answer : जम्मू तथा कश्मीर

भारत का महान्यायवादी कब तक पद धारण कर सकता है ?

(a) राष्ट्रपति के प्रसादपर्यत

(b) पॉच वर्ष तक

(c) प्रधानमंत्री की इच्छा पर

(d) छहः वर्ष तक

Answer : राष्ट्रपति के प्रसादपर्यत

यदि लोकसभा अध्यक्ष अनुपस्थित हो तो संसद के सयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है ?

(a) लोकसभा का उपाध्यक्ष

(b) राष्ट्रपति

(c) संसद का वरिष्ठत्तम सदस्य

(d) राज्यसभा का सभापति

Answer : लोकसभा का उपाध्यक्ष

भारत मे नये राज्य की स्थापना किसकी अनुमति से की जा सकती है ?

(a) संसद की अनुमति से

(b) राष्ट्रपति

(c) विधानसभा की अनुमति से

(d) प्रधानमंत्री

Answer : संसद की अनुमति से

भारतीय संविधान मे प्रदत्त मूल अधिकारो को निलंबित करने वाली सत्ता है ?

(a) संसद

(b) प्रधानमंत्री

(c) सुप्रीम कोर्ट

(d) राष्ट्रपति

Answer : संसद

संघ क्षेत्रो का प्रशासन किसके द्वारा होता है ?

(a) राष्ट्रपति द्वारा

(b) गवर्नर द्वारा

(c) उप राज्यपाल द्वारा

(d) चुनी हुई परिषद्‌ द्वारा

Answer : चुनी हुई परिषद्‌ द्वारा

संघीय मंत्रीपरिषद्‌ किसके प्रति उत्तरदायी है ?

(a) राष्ट्रपति के प्रति

(b) संसद के दोनो सदनो के प्रति

(c) लोकसभा अध्यक्ष के प्रति

(d) लोकसभा के प्रति

Answer : लोकसभा के प्रति

पंचवर्षीय योजना का अनुमोदन तथा पुननिर्क्षण किसके द्वारा किया जाता है ?

(a) वित्त मंत्रालय द्वारा

(b) योजना आयोग द्वारा

(c) संसद द्वारा

(d) राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा

Answer : राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा

संविधान निर्माताओ ने कौनसा लक्षण ब्रिटेन के संविधान से ग्रहण किया ?

(a) संसदीय व्यवस्था

(b) प्रस्तावना

(c) मौलिक अधिकार

(d) उपर्युक्त सभी

Answer : संसदीय व्यवस्था

संविधान निर्माताओ ने कौन-सा लक्षण अमेरिका के संविधान से ग्रहण किया ?

(a) कानून का शासन

(b) संविधान मे संशोधन

(c) प्रस्तावना

(d) एकल नागरिकता

Answer : प्रस्तावना

संविधान निर्माताओ ने कौन-सा लक्षण कनाडा के संविधान से ग्रहण किया ?

(a) प्रस्तावना

(b) द्विसदनीय व्यवस्था

(c) एक सशक्त केन्द्र वाली संघीय व्यवस्था

(d) राज्य के निति निर्देशक सिद्धांत

Answer : एक सशक्त केन्द्र वाली संघीय व्यवस्था

भारत के संविधान में राज्य के निति निर्देशक सिद्धांत किस देश के संविधान से लिए गए है ?

(a) ब्रिटेन

(b) अमेरिका

(c) आयरलैंड

(d) कनाडा

Answer : आयरलैंड

नागरिको के मौलिक अधिकारो पर न्यायसंगत प्रतिबंध लगाने का अधिकार किसे प्राप्त है ?

(a) राष्ट्रपति को

(b) सर्वोच्च न्यायालयो को

(c) ससंद को

(d) इनमें से कोई नही

Answer : ससंद को

निवारक निरोध अधिनियम किस अधिकार पर प्रतिबंध लगाता है ?

(a) समानता के अधिकार पर

(b) धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार पर

(c) संवैधानिक संरक्षण के अधिकार पर

(d) स्वतंत्रता के अधिकार पर

Answer : स्वतंत्रता के अधिकार पर

यह निर्णय करने का अधिकार किसे है की नागरिको के मौलिक अधिकार पर लगाए गए प्रतिबंध उचित है अथवा नही ?

(a) राष्ट्रपति को

(b) संसद को

(c) न्यायालयो का

(d) इनमें से कोई नही

Answer : न्यायालयो का

1996 मे सर्वोच्च न्यायालय ने असैनिक उपाधियॉ दिए जाने को वैध करार दिया परन्तु साथ ही यह सिफारिश भी की कि प्रत्यैक वर्ष सभी श्रेणियो मे दी जाने वाली उपाधियॉ की सीमा अधिक से अधिक -

(a) 60 होनी चाहिए

(b) 75 होनी चाहिए

(c) 40 होनी चाहिए

(d) 50 होनी चाहिए

Answer : 50 होनी चाहिए

भारतीय संविधान के अन्तर्गत प्रदान की की गई भाषण की स्वतंत्रता पर अनैक उचित प्रतिबंध लगाए गए है- यथा

(a) देश की प्रभुसत्ता और अखण्डता हेतु

(b) मंत्री परिषद्‌ की गरिमा को बनाए रखने के लिए

(c) उपर्युक्त सभी कारणो के आधार पर

(d) प्रधानमंत्री के पद की गरिमा को बनाए रखने के लिए

Answer : देश की प्रभुसत्ता और अखण्डता हेतु

संविधान के अनुच्छेद 40 मे कहा गया है कि "राज्य X के संगठन और स्वायत शासन की इकाइयो के रूप मे स्थापित करने का प्रयत्न करेगा " उपरोक्त अनुच्छेद मे X से अभिप्राय है ?

(a) ग्रामीण पंचायते

(b) जिला परिषदे

(c) अन्तर्राज्यीय परिषद्‌

(d) इनमें से कोई नही

Answer : ग्रामीण पंचायते

राज्य के निति निर्देशक सिद्धात --

(a) तानाशाही व्यवस्था पर अंकुश लगाना चाहते है

(b) संविधान की सर्वोच्चता स्थापित करना चाहते है

(c) संविधान को सामाजिक परिवर्तन का उपकरण बनाना चाहते है

(d) न्यायपालिका को सुदृढ करना चाहते है

Answer : संविधान को सामाजिक परिवर्तन का उपकरण बनाना चाहते है

राज्य को निति निर्देशक सिद्धांतो को लागू करना -

(a) सरकार की इच्छा शक्ति पर निर्भर करता है

(b) सरकार के पास उपलब्ध साधनो पर निर्भर करता है

(c) न्यायपलिका पर निर्भर करता है

(d) उपर्युक्त सभी पर

Answer : सरकार के पास उपलब्ध साधनो पर निर्भर करता है

किस केस मे सर्वोच्च न्यायालय ने मत व्यक्त किया कि मौलिक अधिकार तथा नीति निर्देशक सिद्धांत एक दुसरे के पूरक है तथा एक को दुसरे के लिए बलिदान करने की आवश्यकता नही है ?

(a) मिनर्वा मिल्स केस

(b) केशवानन्द भारती केस

(c) गोलकनाथ केस

(d) उपर्युक्त सभी

Answer : मिनर्वा मिल्स केस

संविधान केंद्र सरकार की समस्त कार्यकारिणी शक्ति -

(a) राष्ट्रपति को प्रदान करता है

(b) मंत्री परिषद्‌ को प्रदान करता है

(c) प्रधानमत्री को प्रदान करता है

(d) उपर्युक्त सभी

Answer : राष्ट्रपति को प्रदान करता है

राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के नाम का प्रस्ताव ?

(a) निर्वाचन मण्डल के किन्ही 5 सदस्यो द्वारा किया जाता है

(b) संसद के किन्ही 10 सदसयो द्वारा किया जाता है

(c) निर्वाचन मण्डल के 50 सदस्यो द्वारा किया जाता है

(d) कम से कम 50 नागरिको द्वारा किया जाता है

Answer : निर्वाचन मण्डल के 50 सदस्यो द्वारा किया जाता है

राष्ट्रपति का कार्यकाल 5 वर्ष है जो ?

(a) संसद द्वारा निर्धारित तिथि से प्रारंभ होता है

(b) चुनाव आयोग द्वारा घोषित तिथि से प्रारंभ होता है

(c) उसकी निर्वाचन तिथि से प्रारंभ होता है

(d) उसके पद ग्रहण करने की तिथि से प्रारंभ होता है

Answer : उसके पद ग्रहण करने की तिथि से प्रारंभ होता है

भारतीय गणराज्य का दूसरा राष्ट्रपति कौन था?

(a) डॉ. एस. राधाकृष्णन

(b) श्री वी. वी. गिरी

(c) डॉ. जाकिर हुसैन

(d) डॉं. राजेन्द्र प्रसाद

Answer : डॉ. एस. राधाकृष्णन

मृत्यु अथवा त्यागपत्र के कारण राष्ट्रपति पद रिक्त होने पर उप-राष्ट्रपति के पद से सम्बंधित कार्यो को ?

(a) अधिक से अधिक 6 मास तक निभाता है

(b) राष्ट्रपति की शेष अवधि के लिए निभाता है

(c) अधिक से अधिक 4 मास तक निभाता है

(d) अधिक से अधिक एक वर्ष के लिए निभाता है

Answer : अधिक से अधिक 6 मास तक निभाता है

यदि राष्ट्रपति तथा उप-राष्ट्रपति दोनो ही उपलब्ध नही हो तो राष्ट्रपति के पद से सम्बन्धित कर्तव्यो को कौन निभाता है?

(a) लोकसभा का अध्यक्ष (स्पीकर)

(b) संघीय लोकसभा का सभापति

(c) प्रधानमंत्री

(d) भारत का मुख्य न्यायाधीश

Answer : भारत का मुख्य न्यायाधीश

: राष्ट्रपति द्वारा अवकाश प्राप्त करने की आयु क्या है ?

(a) 80

(b) 75

(c) 70

(d) अवकाश प्राप्त करने की आयु की कोई सीमा नही है

Answer : अवकाश प्राप्त करने की आयु की कोई सीमा नही है

कानूनी तौर पर युद्ध की घोषणा करने तथा शान्ति स्थापित करने का अधिकार किसे प्राप्त है ?

(a) प्रधानमंत्री को

(b) मंत्रीपरिषद्‌ को

(c) संसद को

(d) राष्ट्रपति को

Answer : राष्ट्रपति को

भारत का राष्ट्रपति संसद मे अधिक से अधिक कितने एंग्लो इंंडियन सदस्यो को मनोनीत कर सकता है ?

(a) 2

(b) 12

(c) 10

(d) सदस्यो की संख्या अनिशित रखी गई है और इस संबंध मे निर्णय मंत्री परिषद्‌ द्वा�

Answer : 2

राष्ट्रपति को राज्यसभा मे कितने ऐसे व्यक्तियो को मनोनीत करने का अधिकार है जिन्होने कला, साहित्य तथा समाज सेवा इत्यादि के क्षेत्र मे विशिष्टता प्राप्त कि है ?

(a) 11

(b) 12

(c) 22

(d) इनमें से कोई नही

Answer : 12

जब कोई विधेयक संसद द्वारा पारित किए जाने के पश्चात राष्ट्रपति के पास विचार हेतु भेजा जाता है तो वह ?

(a) इस पर कोई कार्यवाही ना करे

(b) विधेयक को ससद के पास पुन: विचार हेतु भेज सकता है

(c) निम्न दोनों

(d) सभी गलत है

Answer : निम्न दोनों

निम्न पदाधिकारियो मे से किस अधिकारी की नियुक्ति राष्ट्रपति नही करता ?

(a) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश

(b) भारत का महान्यायवादी

(c) जिला तथा सेशन कोर्ट के न्यायाधीश

(d) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश

Answer : जिला तथा सेशन कोर्ट के न्यायाधीश

संसद द्वारा राष्ट्रीय संकट का अनुमोदन करने कि समय सीमा क्या है ?

(a) दो मास

(b) छः मास

(c) एक मास

(d) तीन मास

Answer : एक मास

निम्नलिखित तीन प्रकार के संकटो मे से राष्ट्रपति ने किसकी घोषणा सबसे अधिक की है ?

(a) वित्तीय संकट

(b) राष्ट्रीय संकट

(c) सभी प्रकार के संकटो की घोषणा एक समान की गई है

(d) संवैधानिक संकट

Answer : संवैधानिक संकट

संसद की अनुमति से राष्ट्रीय संकट अधिक से अधिक ?

(a) तीन वर्ष तक लागू रह सकता है

(b) एक वर्ष तक लागू रह सकता है

(c) छः माह तक लागू रह सकता है

(d) अनिश्चित काल के लिए लागू रह सकता है

Answer : अनिश्चित काल के लिए लागू रह सकता है

अब तक राष्ट्रपति द्वारा कितनी बार वित्तीय संकट घोषित किया गया है ?

(a) केवल एक बार

(b) केवल दो बार

(c) केवल तीन बार

(d) कभी भी नही

Answer : कभी भी नही

राष्ट्रपति जो की भारतीय संसदीय व्यवस्था मे राज्य का अध्यक्ष है ?

(a) को असीमित शक्तियॉ प्राप्त है

(b) को सीमित परन्तु वास्तविक शक्तियॉ प्राप्त है

(c) कोई शक्तियॉ प्राप्त नही है

(d) को केवल नाममात्र शक्तियॉ प्राप्त है

Answer : को केवल नाममात्र शक्तियॉ प्राप्त है

निम्नलिखित राष्ट्रपतियो मे कौन निर्विरोध निर्वाचित हुआ ?

(a) डॉ. एस राधाकृष्णन

(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(c) डॉ. नीलम सजीव रेड्‍डी

(d) के. आर. नारायण

Answer : डॉ. नीलम सजीव रेड्‍डी

राष्ट्रपति ने आन्तरिक गडबड़ी के आधार पर संकट की घोषणा सर्वप्रथम कब की ?

(a) 1975

(b) 1962

(c) 1965

(d) इनमें से कोई नही

Answer : 1975

राष्ट्रपति के विरूद्ध महाभियोग प्रारंभ करने के लिए संसद के किसी भी एक सदन मे कम से कम कितने सदस्यो द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाना चाहिए ?

(a) कुल सदस्यो के 25 प्रतिशत

(b) कुल सदस्यो के 10 प्रतिशत

(c) कुल सदस्यो के 15 प्रतिशत

(d) कुल सदस्यो के 20 प्रतिशत

Answer : कुल सदस्यो के 25 प्रतिशत

निम्न मे से किस अधिकारी को राष्ट्रपति नियुक्त नही करता ?

(a) राज्यपाल

(b) उपराष्ट्रपति

(c) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तथा अन्य न्यायाधीश

(d) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश तथा अन्य न्यायाधीश

Answer : उपराष्ट्रपति

किस उच्च न्यायालय का अधिकार क्षेत्र सबसे अधिक भूमि पर है ?

(a) कलकत्ता उच्च न्यायालय

(b) इलाहबाद उच्च न्यायालय

(c) गुवाहाटी उच्च न्यायालय

(d) पंजाब तथा हरियाणा उच्च न्यायालय

Answer : गुवाहाटी उच्च न्यायालय

भारत की संचित निधि से राज्यो को सहायता अनुदान किसकी सिफारिश पर दी जाती है ?

(a) योजना आयोग

(b) लोक लेखा समिति

(c) नियंत्रक एंव महालेखा परिक्षक

(d) वित्त आयोग

Answer : वित्त आयोग

निम्न मे से कौन केन्द्रीय सरकार का सर्वश्रेष्ट अशैक्षिक अधिकारी है ?

(a) भारत का महान्न्यायवादी

(b) कैबिनेट सचिव

(c) प्रधानमंत्री का मुख्य सचिव

(d) इनमें से कोई नही

Answer : कैबिनेट सचिव

उच्च न्यायालय के न्यायाधीशो को वेतन तथा भत्ते दिये जाते है ?

(a) भारत की निधि से

(b) सार्वजनिक लेखा निधि से

(c) भारत की संचित निधि से

(d) राज्य की सार्वजनिक निधि से

Answer : भारत की संचित निधि से

बंबई, कलकत्ता तथा मद्रास उच्च न्यायालयो की स्थापना कब की गई ?

(a) 1861

(b) 1950

(c) 1935

(d) 1948

Answer : 1861

किसी भी राजनीतिक दल को राष्ट्रीय दल के रूप मे मान्यता प्राप्त करने के लिए कुल वैध मतो के चार प्रतिशत मत प्राप्त होने चाहिए ?

(a) किन्ही पॉच राज्यो मे प्राप्त होने चाहिए

(b) किन्ही चार राज्यो मे प्राप्त होने चाहिए

(c) किन्ही दो राज्यो मे प्राप्त होने चाहिए

(d) किन्ही तीन राज्यो मे प्राप्त होने चाहिए

Answer : किन्ही चार राज्यो मे प्राप्त होने चाहिए

सरकार को राजस्व एकत्रित करने का अधिकार किस विधेयक द्वारा प्रदान किया जाता है ?

(a) आर्थिक विधेयक

(b) पूरक विधेयक

(c) वित्त विधेयक

(d) उपर्युक्त सभी

Answer : वित्त विधेयक

यह कौन सुनिश्चित करता है की भारत की संचित निधि से कोई भी धन संसद की स्वीकृति के बिना खर्च न किया जाए ?

(a) अनुमान समिति

(b) लोक लेखा समिति

(c) भारत का नियंत्रक एव महालेखा परीक्षक

(d) अन्तर्राज्यीय परिषद्‌

Answer : भारत का नियंत्रक एव महालेखा परीक्षक

भारत मे शून्यकाल मे संसद मे हस्तक्षेप की प्रथा का प्रारंभ कब हुआ ?

(a) 1962

(b) 1975

(c) 1984

(d) 1964

Answer : 1962

किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल मे दल- बदल विरोधी अधिनियम पारित किया गया ?

(a) राजीव गॉधी

(b) अटल बिहारी वाजपेयी

(c) इन्दिरा गॉधी

(d) वी. पी. सिहं

Answer : राजीव गॉधी

निम्न मे से कौन अपने मत का प्रयोग डाक द्वारा कर सकता है ?

(a) विदेशी सेवा के सदस्य जो विदेश मे नौकरी कर रहे है

(b) सशक्त सैन्य सेवक

(c) चुनाव पर तैनात अधिकारी

(d) उपर्युक्त सभी

Answer : उपर्युक्त सभी

केन्द्र सरकार राज्यो को निम्न मे से किस मामले मे निदेशन जारी कर सकती है ?

(a) समवर्ती सूची

(b) राज्य सूची

(c) संघीय सूची

(d) उपर्युक्त सभी

Answer : उपर्युक्त सभी

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा संविधान की व्याख्या सम्बन्धी मामला किस अधिकार क्षेत्र मे आता है ?

(a) परामर्श संबंधी अधिकार क्षेत्र

(b) प्रारंभिक अधिकार क्षेत्र

(c) अपीलीय अधिकार क्षेत्र

(d) उपर्युक्त सभी

Answer : अपीलीय अधिकार क्षेत्र

निम्न मे से किस मामले मे सर्वोच्च न्यायालय ने यह मत व्यक्त किया था की मौलिक अधिकारो मे संशोधन करने के लिए संविधान सभा की बैठक बुलाई जानी चाहिए ?

(a) सुजान सिह केस

(b) केशवा नंद भारती केस

(c) गौलक नाथ केस

(d) इनमें से कोई नही

Answer : गौलक नाथ केस

कितनी बार सर्वोच्च न्यायालय ने सरकार द्वारा चैन्नई कोलकाता तथा मुंबई मे सर्वोच्च न्यायालय की क्षेत्री शाखा स्थापित करने की मॉग को अस्वीकार किया है?

(a) एक बार

(b) दो बार

(c) कभी नही

(d) तीन बार

Answer : तीन बार

अक्टुबर 2004 मे गठित राष्ट्रीय न्यायिक आयोग को निम्न मे से क्या कार्य सौपा गया?

(a) न्यायाधीशो के पद से हटाना

(b) न्यायाधीशो का स्थानांतरण

(c) न्यायाधीशो की नियुक्ति

(d) उपर्युक्त सभी

Answer : उपर्युक्त सभी

कितने समय के पश्चात्‌ फरवरी 2005 मे राष्ट्रीय एकीकरण परिषद्‌ का गठन किया गया ?

(a) 12 वर्ष

(b) 10 वर्ष

(c) 5 वर्ष

(d) 7 वर्ष

Answer : 12 वर्ष

राज्य सभा के सदस्यो को विधान सभा के सदस्य कैसे चुनते है ?

(a) गुहा मतदान द्वारा

(b) संचित मतदान योजना द्वारा

(c) प्रत्यक्ष मतदान द्वारा

(d) इनमें से कोई नही

Answer : प्रत्यक्ष मतदान द्वारा

किसी भी राज्य के उच्च न्यायालय के न्यायाधीशो की संख्या क्या होगी इसका निर्णय कौन करता है ?

(a) भारत का राष्ट्रपति

(b) राज्यपाल

(c) भारत की संसद

(d) राज्य की विधान सभा

Answer : भारत का राष्ट्रपति

लोक सभा के महसचिव को ?

(a) लोकसभा चुनती है

(b) प्रधानमंत्री लोकसभा के स्पीकर तथा विरोधी दल के नेता के परामर्श से करता है

(c) संसदीय मंत्री नियुक्त करता है

(d) लोकसभा का स्पीकर नियुक्त करता है

Answer : लोकसभा का स्पीकर नियुक्त करता है

निम्न मे से किस मामले मे राष्ट्रपति से मंत्री परिषद्‌ के परामर्श पर कार्य करने कि अपेक्षा की जाती है ?

(a) संसद द्वारा पारित विधेयक को उसके पुनः विचार के लिए भेजना

(b) पाकिट वीटो का प्रयोग

(c) संसद के सदस्य को अयोग्य घोषित करना

(d) इनमें से कोई नही

Answer : इनमें से कोई नही

राज्य कि विधान परिषद्‌ विधान सभा द्वारा पारित विधेयक को अधिक से अधिक कितनी देर तक पास होने से रोक सकती है ?

(a) एक मास

(b) छः मास

(c) सात मास

(d) तीन मास

Answer : तीन मास

भारतीय राज्यो की सीमांएं कौन बदल सकता है ?

(a) संसद द्वार दो तिहाई बहुमत से संबंधित राज्यो कि पूर्व अनुमति के पश्चात

(b) संसद दोनो सदनो के दो तिहाई बहुमत से

(c) राष्ट्रपति संबंधित राज्यो की अनुमति से

(d) संसद साधारण बहुमत से

Answer : संसद साधारण बहुमत से

निम्न मे से किस विषय से सम्बन्धित संवैधानिक संसद द्वारा पारित किए जाने के पश्चात्‌ कम से कम आधे राज्यो द्वारा अनुमोदित किया जाना चाहिए ?

(a) मौलिक अधिकार

(b) मौलिक कर्तव्य

(c) संसद मे राज्यो का प्रतिनिधित्व

(d) उपर्युक्त सभी

Answer : संसद मे राज्यो का प्रतिनिधित्व

निम्न मे से कौनसा मौलिक अधिकार संविधान द्वारा दी गई मौलिक अधिकार की सूची मे नही परन्तु सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मौलिक अधिकार माना जाता है ?

(a) समानता का अधिकार

(b) गोपनीयता का अधिकार

(c) न्यायिक संरक्षण का अधिकार

(d) इनमें से कोई नही

Answer : इनमें से कोई नही

संसद की किस स्थायी समिति मे राज्य सभा का कोई भी सदस्य नही है ?

(a) सार्वजनिक संस्थान समिति

(b) प्राक्कलन समिति

(c) लोक लेखा समिति

(d) उपर्युक्त सभी

Answer : प्राक्कलन समिति

संसद के दो अधिवेशनो मे 6 मास से अधिक अन्तर नही होना चाहिए यह किस पर आधारित है ?

(a) ब्रिटेन की परंपरा जो भारत मे अपनाई गई है

(b) संविधान के प्रावधानो पर

(c) संसदीय व्यवहार तथा प्रकिया नियमो पर

(d) इनमें से कोई नही

Answer : संविधान के प्रावधानो पर

निम्न राज्यो /संघीय क्षेत्र मे से किसमे कोई परिचित जनजाति समुदाय नही है ?

(a) चंडीगढ

(b) राजस्थान

(c) प. बंगाल

(d) बिहार

Answer : चंडीगढ

यदि स्पीकर सदन के एक सदस्य को इसलिए बोलने से रोकता है कि अन्य सदस्य बोल सके तो इसको कहा जाएगा ?

(a) सदन की मर्यादा बनाए रखना

(b) इन्टरपिलेशन

(c) मंच समर्पण करना

(d) सदन की गतिविधियो का नियंत्रण

Answer : मंच समर्पण करना

भारतीय सम्प्रभुता का निवास है?

(a) संसद में

(b) जनता में

(c) प्रधानमंत्री में

(d) राष्ट्रपति में

Answer : जनता में

पंडित जवाहर लाल नेहरू ने संविधान की अंतरात्मा किसे कहा है ?

(a) मूल अधिकार

(b) मूल कर्तव्य

(c) आपातकाल

(d) नीति निर्देशक

Answer : मूल अधिकार

किस अनुच्छेद मे

शिक्षा व सेना क्षेत्र की उपाधियो को छोडकर भारतीय संविधान मे ब्रिटिश शासनकालीन उपाधियॉ को समाप्त कर दिया गया है ?

(a) अनु. 20

(b) अनु. 17

(c) अनु. 22

(d) अनु. 18

Answer : अनु. 18

14 वर्ष तक की आयु के बालको को उचित शिक्षा उपलब्ध कराने सम्बंधी 11 वे मूल कर्तव्य को किस संविधान संशोधन द्वारा जोड़ा गया है ?

(a) 86 वॉ संविधान संशोधन

(b) 85 वॉ संविधान संशोधन

(c) 91 वॉ संविधान संशोधन

(d) 95 वॉ संविधान संशोधन

Answer : 86 वॉ संविधान संशोधन

42 वे संविधान संशोधन अधिनियम 1976 द्वारा संविधान की प्रस्तावना में जोडा गया है ?

(a) समाजवाद

(b) अखण्ड़ता

(c) पंथ निरपेक्षता

(d) सभी

Answer : सभी

भारत के संविधान के किस अनुच्छेद मे अस्पृश्यता समाप्त की गई है ?

(a) अनुच्छेद-17

(b) अनुच्छेद-14

(c) अनुच्छेद- 42

(d) अनुच्छेद-15

Answer : अनुच्छेद-17

डॉ. बी. आर. अम्बेडकर ने किस मौलिक अधिकार को भारत्रीय संविधान का ह्रदय एवं आत्मा कहा था?

(a) समता का अधिकार

(b) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार

(c) संवैधानिक उपचारो का अधिकार

(d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार

Answer : संवैधानिक उपचारो का अधिकार

वह, रिट जो भारत मे उच्च न्यायालय अथवा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किसी व्यक्ति अथवा व्यक्ति समुदाय को आदेश देती है कि वह अपना कर्तव्य पालन करे, वह है ?

(a) परमादेश रित

(b) बन्दी प्रत्यक्षीकरण रिट

(c) उत्प्रेक्षण रिट

(d) इनमें से कोई नही

Answer : परमादेश रित

भारतीय संविधान को कब अंगीकृत किया गया ?

(a) 26 जनवरी 1949

(b) 26 जनवरी 1950

(c) 26 नवम्बर 1949

(d) इनमें से कोई नही

Answer : 26 जनवरी 1949

मूल अधिकार एवं राज्य के नीति निर्देशक तत्वो मे क्या अन्तर है ?

(a) राज्य के नीति निर्देशक तत्व बंधनकारी है ज्बकी मूलाधिकारी नही

(b) नीति निर्देशक तत्व वाद योग्य है जबकी मौलिक अधिकार नही

(c) मूल अधिकार वाद योग्य है जबकी नीति निर्देशक तत्व नही

(d) इनमें से कोई नही

Answer : मूल अधिकार वाद योग्य है जबकी नीति निर्देशक तत्व नही

संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष थे ?

(a) के. एम. मुन्शी

(b) डॉ. बी आर. अम्बेडकर

(c) पंडित जवाहर लाल नेहरू

(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

Answer : डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई थी ?

(a) 9 दिसम्बर1946

(b) 2 दिसम्बर 1946

(c) 4 जुलाई 1947

(d) 15 अगस्त 1957

Answer : 9 दिसम्बर1946

नीति निर्देशक तत्वो का क्रियान्वयन निम्न मे से किस पर निर्भर करता है ?

(a) सरकार के पास उपलब्ध संसाधनो पर

(b) राष्ट्रपति की इच्छा पर

(c) स्वतंत्र न्यायपालिका पर

(d) सशक्त विपक्ष पर

Answer : सरकार के पास उपलब्ध संसाधनो पर

भारतीय संविधान मे किस संशोधन द्वरा नागरिको के मौलिक कर्तव्यो को सम्मिलित किया गया ?

(a) 44 वें

(b) 41 वे

(c) 42 वें

(d) 43 वें

Answer : 42 वें

भारतीय संविधान मे प्रदत्त मूल अधिकारो को निलंबित करने वाली सत्ता है ?

(a) संसद

(b) सर्वोच्च न्यायालय

(c) राष्ट्रपति

(d) प्रधानमंत्री

Answer : राष्ट्रपति

संविधान सभा का गठन निम्न मे से किसके अन्तर्गत प्रस्तावित किया गया था ?

(a) माउंट बेटन योजना

(b) क्रिप्स मिशन

(c) केबिनेट मिशन योजना

(d) वेवेल योजना

Answer : केबिनेट मिशन योजना

भारत के संविधान की प्रस्तावना मे समाजवादी धर्मनिरपेक्ष शब्द जोडे गए ?

(a) 44 वें संशोधन द्वारा`

(b) 42 वें संशोधन द्वारा`

(c) 24 वें संशोधन द्वारा`

(d) 25 वें संशोधन द्वारा`

Answer : 42 वें संशोधन द्वारा`

संविधान की प्रस्तावना मे प्रयुक्त शब्द सेक्यूलर का अर्थ है ?

(a) सभी धर्मो को अस्वीकृत

(b) एकेश्वरवाद

(c) बहुदेववाद

(d) सभी नागरिको को धर्म एवं उपासना की स्वतंत्रता

Answer : सभी नागरिको को धर्म एवं उपासना की स्वतंत्रता

निम्नलिखित मे से किस संविधान संशोधन अधिनियम को लघु संविधान कहा गया था ?

(a) 42 वें

(b) 44 वें

(c) 50 वें

(d) 46 वें

Answer : 42 वें

भारतीय संविधान का निम्न मे से कौनसा अनुच्छेद प्रेस की स्वतंत्रता से संबंधित है ?

(a) अनु. 21

(b) अनु. 18

(c) अनु. 19

(d) अनु. 20

Answer : अनु. 19

भारतीय संविधान की कौनसी विशेष व्यवस्था इंग्लैण्ड से ली गई है ?

(a) संसदीय प्रणाली

(b) संघीय प्रणाली

(c) सर्वोच्च न्यायपालिका

(d) मूल अधिकार

Answer : संसदीय प्रणाली

मूल संविधान मे कुल कितने अनुच्छेद थे ?

(a) 395

(b) 400

(c) 319

(d) 410

Answer : 395

संविधान का कौनसा अनु. संघ लोक सेवा आयोग से सम्बंधित है ?

(a) अनुच्छेद 312

(b) अनुच्छेद 324

(c) अनुच्छेद 348

(d) अनुच्छेद 315

Answer : अनुच्छेद 315

भारत के किस राज्य मे राज्यपाल शासन लागू करने का संवैधानिक प्रावधान है ?

(a) नागालैंड़

(b) पंजाब

(c) जम्मू कश्मीर

(d) पश्चिम बंगाल

Answer : जम्मू कश्मीर

भारत के राष्ट्रीय ध्वज को कब स्वीकार किया गया था?

(a) 15 अगस्त, 1947

(b) 22 नवम्बर, 1947

(c) 22 जुलाई, 1947

(d) 22 मई, 1947

Answer : 22 जुलाई, 1947

संविधान की कौनसी अनुसूची मे क्षेत्रीय भाषाओ का उल्लेख है ?

(a) नवी अनुसूची में

(b) सातवी अनुसूची मे

(c) आठवी अनुसूची में

(d) दसवी अनुसूची में

Answer : आठवी अनुसूची में

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गोलकनाथ बनाम सरकार के केस मे दिए गए निर्णय को समाप्त करने के लिए संविधान मे कौनसा संशोधन किया गया ?

(a) 24 वें

(b) 44 वें

(c) 42 वें

(d) कोई नही

Answer : 42 वें

भारतीय संविधान मे मौलिक अधिकारो का समावेश करते हुए उन्हे संविधान की आत्मा कहकर किसने संबोधित किया था ?

(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(b) डॉ. बी आर. अम्बेडकर

(c) डॉ. जाकिर हुसैन

(d) पडित जवाहर लाल नेहरू

Answer : पडित जवाहर लाल नेहरू

संविधान मे प्रदत्त मूलभूत अधिकारो तथा इन अधिकारो की सीमित वास्तविकता मे बडा अन्तर है ! यह किसने लिखा है ?

(a) नार्मन डी पामर

(b) प्रो. पायली

(c) के. डी. राव

(d) डेविड एच ,बेली

Answer : नार्मन डी पामर

संविधान का वह कौनसा भाग है जो संविधान के निर्माताओ के मस्तिष्क और उद्देश्यो को प्रतिबिम्बित करता है ?

(a) संविधान की प्रस्तावना

(b) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत

(c) मूल अधिकार

(d) भारतीय नागरिकता

Answer : राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत

मूल अधिकारो को प्रवर्तित करने की शक्ति प्राप्त है ?

(a) संसद को

(b) राष्ट्रपति को

(c) उच्चतम व उच्च न्यायालय को

(d) केवल उच्चतम न्यायालय को

Answer : उच्चतम व उच्च न्यायालय को

प्रधानमंत्री के रूप मे सबसे लम्बा कार्यकाल रहा ?

(a) श्रीमति इंन्दिरा गांधी

(b) पं. जवाहर लाल नेहरू

(c) डॉ. मनमोहन सिहं

(d) श्री अटल बिहारी वाजपेयी

Answer : पं. जवाहर लाल नेहरू

संविधान का उद्देश्य प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया ?

(a) पं. जवाहर लाल नेहरू

(b) सरदार वल्लभ भाई पटेल

(c) डॉ. भीमराव अम्बेडकर

(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

Answer : पं. जवाहर लाल नेहरू

वित्त आयोग के सभापति तथा सदस्यो कि योग्यताएं ?

(a) राष्ट्रपति द्वारा निश्चित कि गई

(b) संविधान द्वारा निश्चित कि गई

(c) संसद द्वारा निश्चित कि गई

(d) राष्ट्रपति द्वारा भारत नियंत्रक एव महालेखा परीक्षक से परामर्श के पश्चात्�

Answer : संसद द्वारा निश्चित कि गई