Technology GK In Hindi - Technology gk questions in hindi - Technical gk in hindi
तकनीक ने मानव जीवन को बदल दिया है और यह निरंतर विकसित हो रहा है, नई समस्याओं का समाधान ढूंढ़ते हुए। यह विभिन्न क्षेत्रों में नए और सुधारित तकनीकी समाधानों का निर्माण करता है और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करता है। "तकनीक" एक बहुपरकारी शब्द है जिसका उपयोग विज्ञान और उद्योग के क्षेत्र में प्रगट होते हुए किया जाता है। तकनीक विभिन्न उपाधियों को शामिल करती है, जैसे कि इंजनियरी, कंप्यूटर विज्ञान, बायोटेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स, और अन्य शाखाएं। यह नई और सुधारित उपायों और तकनीकी उत्पादों का निर्माण, विकसन, और उपयोग करने का क्षेत्र है।
कुछ मुख्य तकनीकी क्षेत्र इस प्रकार है :
- कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science): कंप्यूटर विज्ञान तकनीकी गतिविधियों का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है जो कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर और हार्डवेयर, डेटा संग्रहण, और नेटवर्किंग के संबंध में है।
- बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology): बायोटेक्नोलॉजी में जीवन और जैव विज्ञान का समृद्धिपूर्ण उपयोग होता है, जैसे कि जीवन और स्वास्थ्य से संबंधित अनुसंधान और उत्पादों का निर्माण।
- इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics): इलेक्ट्रॉनिक्स में सूचना प्रोसेसिंग, संचार, और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का अध्ययन शामिल है।
- मैटेरियल साइंस (Material Science): इस क्षेत्र में विभिन्न सामग्रियों के गुणधर्मों, उत्पादन, और उपयोग का अध्ययन होता है जो नए सामग्रियों के विकास में मदद करता है।
- इंजनियरिंग (Engineering): इंजनियरिंग विभिन्न क्षेत्रों में काम करता है और विभिन्न प्रकार के इंजनियरिंग शाखाएं शामिल हैं, जैसे कि सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, और कंप्यूटर इंजनियरिंग।
Technology gk quiz | विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी MCQ | Science and Technology gk in hindi | टेक्नोलॉजी सामान्य ज्ञान प्रश्न
111. कंप्यूटर शब्दावली में IDN का Full Form क्या होता है ?
- (A) Internationalized Domain Name
- (B) Intertwined Disc Networks
- (C) Internal Digital Networks
- (D) Input Distributed Networks
ADVERTISEMENT
112. Users को enterprise data को बदलने की अनुमति देने वाली कंप्यूटर आधारित प्रणाली ESS का पूर्ण रूप क्या है ?
- (A) Executive Support System
- (B) Executive Series System
- (C) Executive Senior System
- (D) Executive Service System
113. कंप्यूटर शब्दावली में, ALU का Full Form क्या होता है ?
- (A) Active Load Unit
- (B) Air Lock Unit
- (C) Application Logical Unit
- (D) Arithmetic Logic Unit
114. निम्नलिखित में से FTP का Full Form कौन सा है ?
- (A) File Transfer Protocol
- (B) File Transfer Program
- (C) Fast Transfer Program
- (D) Fast Transfer Protocol
115. कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में DVD का पूर्ण रूप क्या है ?
- (A) Device Versatile Disc
- (B) Digital Versatile Disc
- (C) Dynamic Versatile Disc
- (D) Digital Versatile Disc
116. कंप्यूटिंग में, DSP का पूर्ण रूप निम्न में से क्या है ?
- (A) Digital Signal Processor
- (B) Device Signal Processor
- (C) Dynamic Signal Processor
- (D) Data Signal Processor
ADVERTISEMENT
117. कंप्यूटर के क्षेत्र में, VRML का पूर्ण रूप निम्नलिखित में से कौन सा है ?
- (A) Virtual Reality MarkUp Language
- (B) Visual Reality MarkUp Language
- (C) Virtual Reality Machine Language
- (D) Visual Reality Machine Language
118. कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में, ADSL का Full Form क्या होता है ?
- (A) Asymmetric Digital Subscriber Line
- (B) Asymmetric Devices Subscriber Line
- (C) Advanced Digital Subscriber Line
- (D) Advanced Devices Subscriber Line
119. निम्नलिखित में से CAD का पूर्ण रूप क्या है ?
- (A) Computer-Aided Disk
- (B) Computer-Aided Data
- (C) Computer-Aided Device
- (D) Computer-Aided Design
120. कंप्यूटर इमेज फॉर्मेट में PNG का पूर्ण रूप क्या है ?
- (A) पोर्ट नैचुरल ग्राफिक्स
- (B) पोर्टेबल नेटवर्क ग्राफिक्स
- (C) प्रिंटेबल न्यू ग्राफिकल
- (D) प्रिंटेबल ग्राफिक
Mobile related Gk in hindi
!!!!...मोबाइल फ़ोन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य....!!!!!
➨ भारत में मोबाइल फोन सेवा का शुभारम्भ कब हुआ?
उत्तर. 1994
➨ सेल फोन बनाने वाली विश्व की सबसे बड़ी कम्पनी कौन-सी है?
उत्तर. नोकिया
➨ ट्राई ( TRAI ) क्या है?
उत्तर. भारतीय दूरसंचारनियामक प्राधिकरण
➨ देश का पहला मोबाइल बैंक कहाँ कार्यरत है?
उत्तर. खरगौन (मध्य प्रदेश )
➨ भारत में मोबाइल फोन सेवा प्रारम्भ करने वाली पहली कम्पनी कौन सी है?
उत्तर. ऑस्ट्रेलिया की टेल्स्ट्रा व भारत की बी.के.मोदी ग्रुप की संयुक्त उपक्रम कम्पनी
➨ देश में मोबाइल फोन सेवा प्रारम्भ करनेवाली कम्पनी की मोबाइल सेवा के तहत मोबाइल फोन पर पहली बात कब और किनके बीच हुई थी?
उत्तर. ज्योति बसु (प. बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री) व सुखराम (तत्कालीन संचार मंत्री) के बीच, 22 अगस्त, 1994
➨ मोबाइल फोन के लिए प्रयुक्त मानक जीएसएम (GSM) का पूरा रूप क्या है?
उत्तर. Global System for Mobile Communication
➨ मोबाइल नेटवर्क स्थापित करने की व्यवस्था सीडीएमए (CDMA) का पूर्णरूप क्या है?
उत्तर. Code Division Multiple Access
➨ भारत में तीसरी पीढ़ी की मोबाइल सेवा में 3-जी क्या हैं?
उत्तर. Third Generation
➨ एमएनपी ( MNP ) का फूलफॉर्म बताएं?
उत्तर. मोबाइल नम्बर पोर्टेबिलिटी
➨ सेल्यूलर फोन के पिता कौन हैं?
उत्तर. डॉ. मार्टिन कूपर (मोटोरोला के )
➨किस कम्पनी ने भारत में मोबाइल के क्षेत्र में क्रांति ला दी, जिसके कारण यह गांवों तक आसानी से पहुँचा?
उत्तर. रिलायंस
➨ मोबाइल फोन को किस-किस नाम से जानते हैं?
उत्तर. सेल या सेल्युलर फोन
➨ फोन पर हिन्दी साइटों को देखने हेतु मुफ्त एवं बेहतरीन ब्राउजर कौन-सी है?
उत्तर. ऑपेरा मिनी तथा ऑपेरा मोबाइल
➨ ब्रॉडबैंड सेवा को मूल अधिकार घोषित करने वाला पहला देश कौन-सा हैं?
उत्तर. फिनलैंड
Hindi GK Quiz - जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Quiz
Science GK | GK Question | Computer GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook