Static GK In Hindi - Static GK MCQ In Hindi - Most Important Topic Wise Static GK Questions in Hindi
स्टैटिक जीके का मतलब है स्थिर सामान्य ज्ञान। यह वह ज्ञान होता है जो समय के साथ नहीं बदलता। स्टैटिक जीके में भूगोल, इतिहास, विज्ञान, साहित्य, कला, और मौलिक ज्ञान जैसे विषयों के तथ्य शामिल होते हैं।
Static GK in Hindi for all Competitive Exams
791. 1930 में मानव ABO रक्त समूह प्रणाली का वर्णन करने के लिए, किस वैज्ञानिक को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ?
- (A) जॉर्ज वाल्ड
- (B) अल्बर्ट क्लाउड
- (C) कार्ल लैंडस्टैनर
- (D) रॉजर गुइलेमिन
ADVERTISEMENT
792. कर्णम मल्लेश्वरी को पद्मश्री कब मिला था ?
- (A) 1994
- (B) 1999
- (C) 1995
- (D) 2000
793. राजस्थान में बाल विवाह उन्मूलन के लिए कार्य करने हेतु कौन बाल अधिकार कार्यकर्त्री 'चेंजमेकर अवॉर्ड 2019' (बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा दिया जाने वाला) प्राप्त करने वाली प्रथम भारतीय बनी ?
- (A) कंचन उपाध्याय
- (B) आयुषी ढोलकिया
- (C) रिद्धिमा पांडेय
- (D) पायल जांगिड़
794. किसने अपनी पुस्तक 'सेलेस्टियल बॉडीज' के लिए 2019 मैन बुकर अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार' जीता ?
- (A) जोख अलर्थी
- (B) अरुंधति राय
- (C) एना बर्न्स
- (D) सलमान रुश्दी
795. नागरिकों को दिया जाना वाला सर्वोच्च भारतीय सम्मान 'भारत रत्न' पाने वाला पहला गैर-भारतीय कौन था ?
- (A) नेल्सन मंडेला
- (B) मिखाइल गोर्बाचेव
- (C) जोसिप ब्रोज़ टीटो
- (D) अब्दुल गफ्फार खान
796. नोबेल शांति पुरस्कार 2019 के विजेता अबी अहमद अली का संबंध किस देश से है ?
- (A) इथियोपिया
- (B) पाकिस्तान
- (C) ब्राज़ील
- (D) सयुक्त अरब अमीरात
ADVERTISEMENT
797. 'महिला विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियनशिप 2019' किसने जीती ?
- (A) लेई तिंगजी (Lei Tingjie)
- (B) हम्पी कोनेरु (Humpy Koneru)
- (C) हरिका द्रोणवल्ली (Harika Dronavalli)
- (D) सोपिको खुखशविली (Sopiko Khukhashvili)
798. निम्नलिखित में से किस देश ने जनवरी 2020 में, इनॉगरल ATP कप टेनिस टूर्नामेंट जीता था ?
- (A) जर्मनी
- (B) सर्बिया
- (C) स्विजरलैंड
- (D) स्पेन
799. 2019 का नोबेल शांति पुरस्कार अहमद अली को विशेष रूप से इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी के साथ सीमा विवाद को सुलझाने के लिए उनके प्रयासों के लिए दिया गया है ?
- (A) सोमालिया
- (B) केन्या
- (C) सूडान
- (D) इरिट्रिया
800. 1918 में इनमें से किस वैज्ञानिक को 'एनर्जी क्वांटा' की खोज करने के लिए भौतिकी में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ?
- (A) मैक्स कार्ल अर्न्स्ट लुडविग प्लांक
- (B) लुई द ब्रॉई
- (C) जेम्स चैडविक
- (D) वर्नर हाइजनबर्ग
Science GK Hindi - विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Physics GK | Chemistry GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook