Static GK In Hindi - Static GK MCQ In Hindi - Most Important Topic Wise Static GK Questions in Hindi

स्टैटिक जीके का मतलब है स्थिर सामान्य ज्ञान। यह वह ज्ञान होता है जो समय के साथ नहीं बदलता। स्टैटिक जीके में भूगोल, इतिहास, विज्ञान, साहित्य, कला, और मौलिक ज्ञान जैसे विषयों के तथ्य शामिल होते हैं।

Static GK in Hindi for all Competitive Exams

1000 + Top Science Gk

481. स्वतंत्र भारत का पहला भारत रत्न पुरस्कार दिया गया ?

  • (A) सी.एन.आर. राव
  • (B) जवाहर लाल नेहरू
  • (C) सी.वी. रमन
  • (D) सरदार पटेल

ADVERTISEMENT

482. भारत रत्न का पदक के पत्ते की तरह बनाया गया है ?

  • (A) बरगद
  • (B) पीपल
  • (C) चंदन
  • (D) केले

483. नागरिक पुरस्कारों को उनके सम्मान के उपाधि के अनुसार आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए ?

  • (A) भारत रत्न < पद्म विभूषण < पद्म भूषण < पद्म श्री
  • (B) पद्म श्री < पद्म भूषण < पद्म विभूषण < भारत रत्न
  • (C) पद्म भूषण < भारत रत्न < पद्म श्री < पद्म विभूषण
  • (D) भारत रत्न < पद्म श्री पद्म विभूषण < पद्म भूषण

484. सी. राजगोपालाचारी, सी.वी. रमन और भारत रत्न के पहले प्राप्तकर्त्ता थे ?

  • (A) इंदिरा गांधी
  • (B) सरदार पटेल
  • (C) जवाहर लाल नेहरू
  • (D) सर्वपल्ली राधाकृष्णन

485. भारत रत्न और नोबल पुरस्कार से सम्मानित होने वाले प्रथम भारतीय कौन थे ?

  • (A) रबींद्र नाथ टैगोर
  • (B) महात्मा गांधी
  • (C) सी.वी. रमन
  • (D) मदर टेरेसा

486. भारत रत्न से सम्मानित होने वाली पहली महिला ?

  • (A) सरोजनी नायडू
  • (B) मटर टेरेसा
  • (C) एनी बेसेंट
  • (D) इंदिरा गांधी

ADVERTISEMENT

487. दो देशों के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत से भारत रत्न और पाकिस्तान से निशान-ए-पाकिस्तान से निशान-ए-पाकिस्तान को किसने प्राप्त किया ?

  • (A) खान अब्दुल गफ्फार खाँ
  • (B) महात्मा गांधी
  • (C) अबुल कलाम आजाद
  • (D) मोरारजी देसाई

488. मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित होने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे ?

  • (A) जवाहर लाल नेहरू
  • (B) राजीव गांधी
  • (C) लाल बहादुर शास्त्री
  • (D) भूपेन हजारिका

489. भारत रत्न पाने वाले पहले और एकमात्र उद्योगपति कौन थे ?

  • (A) रतन टाटा
  • (B) जे.आर.डी. टाटा
  • (C) गोपीनाथ बोरदोलोई
  • (D) धीरूभाई अंबानी

490. पद्म विभूषण भारत का नागरिक पुरस्कार है ?

  • (A) दूसरा उच्चतम
  • (B) चौथा उच्चतम
  • (C) तीसरा उच्चतम
  • (D) पहला उच्चतम

Science GK Hindi - विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Physics GK Chemistry GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook