Static GK In Hindi - Static GK MCQ In Hindi - Most Important Topic Wise Static GK Questions in Hindi
स्टैटिक जीके का मतलब है स्थिर सामान्य ज्ञान। यह वह ज्ञान होता है जो समय के साथ नहीं बदलता। स्टैटिक जीके में भूगोल, इतिहास, विज्ञान, साहित्य, कला, और मौलिक ज्ञान जैसे विषयों के तथ्य शामिल होते हैं।
Static GK in Hindi for all Competitive Exams
381. कोशिका की खोज रॉबर्ट हूक ने किस वर्ष में एक माइक्रोस्कोप से की थी ?
- (A) 1775
- (B) 1806
- (C) 1905
- (D) 1665
ADVERTISEMENT
382. 1859 में रॉबर्ट विल्हेम बन्सेन ने किस भौतिक विज्ञानी के साथ मिलकर फ्लेम स्पेक्ट्रोस्कोपी का आविष्कार किया था, जो एक ऐसा उपकरण है जो तत्वों को उनके उत्सर्जन स्पेक्ट्रा द्वारा पहचानने की सुविधा देता है ?
- (A) गुस्ताव रॉबर्ट किरचॉफ
- (B) विलियम हाइड वोलास्टोन
- (C) जेबीएल फौकॉल्ट
- (D) जोहान बामर
383. 'प्रतिरक्षाविज्ञान' (इम्यूनोलॉजी) के जनक कौन है ?
- (A) रॉबर्ट कोच
- (B) एडवर्ड जेनर
- (C) लुई पाश्चर
- (D) लैंड स्टीनर
384. रॉबर्ट ब्राउन ने खोज की ?
- (A) क्लोरोप्लास्ट
- (B) न्यूक्लियस
- (C) माइट्रोकॉन्ड्रिया
- (D) गॉल्जी उपकरण
385. परमाणु सिद्धांत सबसे पहले किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया था ?
- (A) जॉन डाल्टन
- (B) रदर फोर्ड
- (C) नील बोर
- (D) जे.जे. थामसन
386. 1898 में, निम्नलिखित में से किस रसायन विज्ञानी नेहवा को द्रवीय अवस्था तक ठंडा करके, फिर उस द्रव को गर्म करके और उसके उबलने के पश्चात उससे निकलने वाली गैस को संग्रहित कर नियॉन की खोज की ?
- (A) पियरे जान्सेन (Pierre Jansen)
- (B) अर्न्सडॉर्न (Earns Dorn)
- (C) जॉन विलियम स्ट्रट (John William Strutt)
- (D) विलियम रामसे (William Ramsay)
ADVERTISEMENT
387. वंशागति नियम (laws of inheritance) की खोज किसने की थी ?
- (A) चार्ल्स डार्विन (Charles Darwin)
- (B) ह्यूगो डे वरीस (Hugo de Vries)
- (C) आर्किबाल्ड गैरोड (Archibald Garrod)
- (D) ग्रेगर मेंडेल (Gregor Mendel)
388. जेट इंजन का आविष्कार किसने किया था ?
- (A) जेम्स वाट
- (B) सर फ्रैंक व्हिटल
- (C) लुईस एडसन वॉटरमैन
- (D) रोजर बेकन
389. रक्त समूह प्रणाली की खोज ने की थी ?
- (A) फ्रेडरिक स्ट्रॉमेयर
- (B) कार्ल विल्हेल्म शीले
- (C) विलियम मर्डोक
- (D) कार्ल लैडस्टैनर
390. ब्रिटिश सरकार ने प्रफुल्ल चंद्र राय (Prafulla Chandra Ray) को किस वर्ष नाइटहुड से सम्मानित किया ?
- (A) 1925
- (B) 1907
- (C) 1913
- (D) 1919
Science GK Hindi - विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Physics GK | Chemistry GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook