Static GK In Hindi - Static GK MCQ In Hindi - Most Important Topic Wise Static GK Questions in Hindi
स्टैटिक जीके का मतलब है स्थिर सामान्य ज्ञान। यह वह ज्ञान होता है जो समय के साथ नहीं बदलता। स्टैटिक जीके में भूगोल, इतिहास, विज्ञान, साहित्य, कला, और मौलिक ज्ञान जैसे विषयों के तथ्य शामिल होते हैं।
Static GK in Hindi for all Competitive Exams
Books Name And Author GK In Hindi-Satic GK/ पुस्तकें और लेखक सामान्य ज्ञान प्रश्न281. विलिस कैरियर ने किस वर्ष में पहले एयर कंडीशनिंग का आविष्कार किया ?
- (A) 1954
- (B) 1902
- (C) 1892
- (D) 1995
ADVERTISEMENT
282. साइकिल का आविष्कार किसने किया ?
- (A) रूडोल्फ डीजल
- (B) कार्ल लैंडस्टीनर
- (C) किर्कपैट्रिक मैकमिलन
- (D) डनलप
283. निम्न में से किस वैज्ञानिक ने दुनिया का पहला परमाणु बम का आविष्कार किया ?
- (A) जुलियस रॉबर्ट ओपेनहाइमर
- (B) एनरिको फर्मी
- (C) ओटो हॉन
- (D) उपरोक्त सभी
284. डीजल इंजन का आविष्कार किसके द्वारा किया गया था और वह कहाँ से संबंधित थे ?
- (A) सर फ्रैंक व्हिटेल, इंग्लैंड
- (B) एडवर्ड बटलर, इंग्लैंड
- (C) रिचर्ड ट्रेविथिक, इंग्लैंड
- (D) रूडॉल्फ डीजल, जर्मनी
285. हवाई जहाज का आविष्कार किसने किया ?
- (A) मेंडलीव
- (B) जे.जे. थॉमसन
- (C) राइट ब्रदर्स
- (D) ओसवाल्ड मोस्ले
286. राइट ब्रदर्स किस देश से संबंधित थे ?
- (A) फ्रांस
- (B) यू.एस.ए.
- (C) ऑस्ट्रिया
- (D) जर्मनी
ADVERTISEMENT
287. डीएनए की द्विकुण्डलित संरचना का वर्णन सबसे पहले निम्नलिखित वैज्ञानिकों में से किसने किया था ?
- (A) उरे और मिलर
- (B) सिंगर और निकोलसन
- (C) हर्शे और चेज
- (D) क्रिक और वाटसन
288. मलेरिया परजीवी की खोज किसने की ?
- (A) रोनाल्ड रॉस
- (B) चार्ल्स लुई अल्फोंस लावेरन
- (C) जेम्स वाटसन
- (D) लुई पाश्चर
289. राइट ब्रदर्स के नाम थे ?
- (A) विल्बर और ओलिवर
- (B) विल्बर और ऑरविल
- (C) विलियम और ऑरविल
- (D) विलियम और ओलिवर
290. किसने खोज की, कि मलेरिया एक विशेष प्रकार के मच्छर के काटने से होता है ?
- (A) विल्हेम कॉनराड रेंटजेन
- (B) रोनाल्ड रॉस
- (C) हेनरी बेकरेल
- (D) लुई पाश्चर
Science GK Hindi - विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Physics GK | Chemistry GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook