SSC Model Practice Paper- SSC Previous Year Practice Set - SSC Question Paper With Answer - SSC Online Quiz Test Gk

SSC Model Practice Paper - SSC Previous Year Practice Set - SSC Question Paper With Answer

एस. एस. सी. ( SSC ) द्वारा आयोजित सभी परीक्षा के लिए हिट मॉडल प्रैक्टिस सेट।

कृपया एक नोटबुक और एक पेन लेकर बैठे और अपना जबाब उस पे नोट करे।

SSC Model Practice Paper 2025 | ssc previous year practice set

SSC Model Practice Paper Set - 9

Check Your General Knowledge, All The Best ......😊

1. भारत में सर्वाधिक चाँदी उत्पन्न करने वाला प्रदेश कौन-सा है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) बिहार
(D) राजस्थान

2.'प्राइमरी कलर्स' पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) वर्नोन जोर्डन
(B) माइकल जोर्डन
(C) जो क्लाइन (गुमनाम)
(D) माइकल ओ' रायली

3. 'सी ऑफ ट्रॉक्विलिटी' स्थित है ?
(A) दक्षिण-पूर्व अफ्रीका
(B) रूस का पश्चिमी तट
(C) चंद्रमा
(D) भारत का पश्चिमी तट

4.'शाइलॉक' कौन-सी पुस्तक का मुख्य पात्र है ?
(A) मर्चेन्ट ऑफ वेनिस
(B) लेडी चैटलींज लवर
(C) वॉर ऑफ द रोजेज
(D) फेयरवेल टू आर्म्स

5.संरचनात्मक बेरोजगारी किस कारण उत्पन्न होती है ?
(A) अपस्फीति की दशा
(B) भारी उद्योगों की ओर झुकाव
(C) कच्चे पदार्थों की कमी
(D) अपर्याप्त उत्पादक क्षमता

6.अमरीका द्वारा खाड़ी युद्ध-II में किस पर और कब आक्रमण किया गया था ?
(A) अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर, 2001
(B) सीरिया, 11 सितंबर, 2001
(C) इराक, 20 मार्च, 2003
(D) अफगानिस्तान, 10 अप्रैल, 2003

7. भारत की मुख्य भाषा को किस अनुसूची में शामिल किया गया है ?
(A) आठवीं अनुसूची
(B) सप्तमी अनुसूची
(C) चौथी अनुसूची
(D) पंचमी अनुसूची

8. भारतीय संविधान में कहा गया है कि हिन्दी ?
(A) भारत की राष्ट्रभाषा होगी
(B) प्रादेशिक सरकारों के बीच संचार की भाषा होगी
(C) भारतीय संघ की सरकारी भाषा होगी
(D) केन्द्र सरकार और प्रादेशिक सरकारों के बीच संचार की भाषा होगी

9. 'क्विट्जल' (Quetzal) किस देश की मुद्रा है ?
(A) फ्रैंच गुयाना
(B) वेस्टइंडीज
(C) ग्वाटेमाला
(D) लक्जेमबर्ग

10. रूस का बाकू क्षेत्र निम्नलिखित में से किसके लिए जाना जाता है ?
(A) जलयान निर्माण
(B) हवाई जहाज निर्माण
(C) पेट्रोलियम उत्पादन
(D) पशुपालन

11. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग का सही उत्तर चुनिए ?
सूची-I (देश)
(a) आस्ट्रेलिया
(b) चीन
(c) फ्रांस
(d) वेस्टइंडीज
सूची-II (स्थानीय पवन)
1. प्रभंजन (हरिकेन)
2. विलि - विलि
3. टाइफून
4. मिस्ट्रल

कूट : (a) (b)(c)(d)
(a) 2 3 4 1
(b)1 2 3 4
(c)1 3 2 4
(d)4 1 2 3

12. भारत का नेशनल एटलस एंड थीमेटिक मैपिंग
ऑर्गेनाइजेशन निम्नलिखित में से किस स्थान पर अवस्थित है ?
(A) हैदराबाद
B) देहरादून
(C) कोलकाता
(D) पुणे

13. मानस वन्य-जीव उद्यान कहाँ है ?
(A) असम में
(C) केरल में
(B) बिहार में
(D) कर्नाटक में

14. उत्पादन फलन अभिव्यक्त करता है ?
(A) भौतिक निवेश और उत्पादन के बीच प्रौद्योगिक सम्बन्ध
(B) भौतिक निवेश और उत्पादन के बीच : वित्तीय सम्बन्ध
(C) वित्त और प्रौद्योगिकी के बीच सम्बन्ध
(D) उत्पादन के कारकों के बीच सम्बन्ध

15. 8470 मीटर की ऊँचाई पर विश्व का पाँचवाँ सबसे बड़ा पर्वत कौन-सा है ?
(A) कंचनजंघा
(B) मकालू
(C) धौलागिरी
(D) के-2

16. सूर्य ग्रहण होता है, जब ?
(A) पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच सूर्य आ
जाता है
(B) सूर्य और पृथ्वी के बीच चन्द्रमा आ जाता है
(C) सूर्य और चन्द्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है
(D) इनमें से कोई नहीं

17. भारत में अंतिम मुगल सम्राट कौन था ?
(A) अकबर
(B) औरंगजेब
(C) मुहम्मद शाह
(D) इनमें से कोई नहीं

18. पहला मुस्लिम आक्रमणकारी सन् 712 में भारत आया था। उसका क्या नाम था ?
(A) मोहम्मद गोरी
(B) बाबर
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) मुहम्मद बिन कासिम

19. भारत में सर्वप्रथम 16 अप्रैल, 1853 को प्रथम रेलगाड़ी चलाई गई। उस समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
(A) विलियम बैंटिक
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) वारेन हेस्टिंग्ज
(D) लॉर्ड क्लाइव

20. पं. जवाहरलाल की निम्नांकित कृतियों में से किस पर दूरदर्शन सीरियल बन चुका है ?
(A) भारत एक खोज
(B) ग्लिम्स ऑफ द वर्ल्ड हिस्ट्री
(C) पिता के पत्र पुत्री के नाम
(D) इण्डिया एण्ड वर्ल्ड

21.जहाँगीर का मकबरा कहाँ पर है ?
(A) आगरा
(B) श्रीनगर
(C) लाहौर
(D) दिल्ली
22. उपादान लागत पर सकल घरेलू उत्पाद (GDP) होता है ?
(A) (GDP) में से अप्रत्यक्ष कर घटाकर और इमदाद (Subsidies) जोड़कर
(B) GNP में से मूल्यह्रास भत्ते घटाकर
(C) NNP में मूल्यह्रास भत्ते जोड़कर
(D) GDP में से इमदाद और अप्रत्यक्ष कर जोड़कर

23.किस वैज्ञानिक ने शुद्ध क्रिस्टल अवस्था को सर्वप्रथम अलग किया था ?
(A) डी. ज्वेंगोवास्की
(B) हरगोविन्द खुराना
(C) वाटसन एण्ड क्रिक
(D) डब्ल्यू. एम. स्टैनले

24. कॉफी में सबसे महत्त्वपूर्ण उत्तेजक कैफीन होता है, चाय में सबसे महत्त्वपर्ण उत्तेजक पदार्थ क्या है ?
(A) ब्रूसीन
(C) कैफीन
(B) थीन
(D) फेनिल एलानिन

25. निम्न में से कौन-सा कार्य गुर्दे का नहीं है ?
(A) रक्तचाप का नियमन
(B) प्रतिजैविकी (एन्टीबायोटिक्स) का स्त्राव
(C) मूत्र को बाहर निकालना
(D) शरीर के तरलों की अम्लता का नियमन

26. तेल दीप में बत्ती का तेल किसके कारण ऊपर उठता है ?
(A) दाब अंतर
(B) केशिका क्रिया
(C) तेल की निम्न श्यानता
(D) गुरुत्वीय बल

27. सूखा बालू चमकीला क्यों दिखाई देता है, जबकि गीला बालू द्युतिहीन होता है ?
(A) यह एक प्रकाशीय भ्रम है
(B) इसका कारण परावर्तन है।
(C) इसका कारण अपवर्तन है।
(D) इसका कारण पारेषण है

28. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है ?
(A) रक्त अम्लीय होता है
(B) पित्त रस का स्राव यकृत द्वारा होता है
(C) आमाशयी रस में HCl होता है
(D) पित्त रस क्षारीय होता है

29. निम्नलिखित में सदिश राशि है ?
(A) वेग
(C) समय
(B) द्रव्यमान
(D) लम्बाई

30. चार जारों में क्रमश: O2, CO2, H2 और N2 गैस भरी हैं। निम्नलिखित में से किस परीक्षण द्वारा इन चार गैसों की पहचान की जा सकती है ?
(A) गैस में जलता हुआ कागज डालकर
(B) गैस में जलता हुआ मैगनीशियम का टुकड़ा डालकर
(C) चूने के पानी से गैस को गुजार कर
(D) उपर्युक्त में से किसी से नहीं

31. वह तत्त्व जिसका परमाणु क्रमांक एवं परमाणु भार समान होता है, है ?
(A) ऑक्सीजन
(C) क्लोरीन
(B) लीथियम
(D) हाइड्रोजन

32. दाँतों व हड्डियों में उपस्थित रहता है ?
(A) कैल्सियम क्लोराइड
(B) कैल्सियम फॉस्फेट
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड

33. सामान्यतः द्रव ऊँचे तल से नीचे तल की ओर प्रवाहित होते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा द्रव ग्लास में रखने पर ऊपर की ओर चढ़ सकता है ?
(A) जल
(B) पेट्रोल
(C) द्रव हीलियम
(D) द्रव नाइट्रोजन

34. स्पष्ट प्रतिध्वनि तभी सुनी जा सकती है, जब परावर्तन सतह की ध्वनि स्रोत से न्यूनतम दूरी हो, लगभग ?
(A) 10 मीटर
(B) 17 मीटर
(C) 34 मीटर
(D) 50 मीटर

35. कीट निम्नलिखित से सम्बन्धित है ?
(A) पोरीफेरा
(B) सीलनट्रेटा
(C) एनिलिडा
(D) आर्थोपोडा

36. 'गैमिट की शुद्धता' के नियम का प्रतिपादन किया था ?
(A) हारविन ने
(C) रदरफोर्ड ने
(B) मेंडल ने
(D) मेंडलीफ ने

37. किस आन्दोलन का नेतृत्व करने के लिए मार्टिन लूथन किंग को जाना जाता है ?
(A) उपनिवेशवाद के विरुद्ध
(B) रंगभेद के विरुद्ध
(C) सुधार
(D) श्रमिक

38. शान्ति निकेतन की स्थापना किसने की ?
(A) देवेन्द्रनाथ टैगोर
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) राजा राममोहन राय
(D) मानवेन्द्रनाथ राय

39.कौन-सा भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता कुष्ठ रोगियों के बीच कार्य करने के लिए विख्यात है ?
(A) विनोबा भावे
(B) बाबा आम्टे
(C) धोन्दो केशव कार्वे
(D) राम मनोहर लोहिया

40.आधुनिक ओलम्पिक खेलों का सर्वप्रथम आयोजन कब हुआ ?
(A) 1876 ई० में
(B) 1887 ई० में
(C) 1895 ई० में
(D) 1896 ई० में

41. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग का सही उत्तर चुनिए ?
सूची-I
(a) संसद सदस्य (b) राष्ट्रपति
(c) उप-राष्ट्रपति (d) अध्यक्ष (स्पीकर)

सूची-II
1. निर्वाचन मण्डल द्वारा निर्वाचित
2. संसद द्वारा निर्वाचित
3. लोक सभा द्वारा निर्वाचित
4. वयस्क मतदान द्वारा निर्वाचित

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A ) 1 2 3 4
(B) 2 3 4 1
(C ) 3 4 1 2
(D) 4 1 2 23

42.भारत का दक्षिणतम बिन्दु क्या है ?
(A) अंडमान निकोबार
(B) इन्दिरा प्वाइंट
(C) लक्षद्वीप
(D) इनमें से कोई नहीं

43. लाला लाजपत राय किसके विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे थे, जब वे पुलिस बर्बरता के शिकार हुए ?
(A) रौलट अधिनियम
(B) मॉर्ले-मिन्टो सुधार
(C) पिट्स भारत अधिनियम
(D) साइमन कमीशन

44. माताटिला बहुउद्देशीय परियोजना किस राज्य में है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) बिहार
(D) पश्चिम बंगाल

45. ग्लोब पर भारत की स्थिति किन उत्तरी अक्षांश
के बीच है ?
(A) 6°5' और 37°6'
(B) 10°3' और 40°1'
(C) 8°4' और 37°6'
(D) इनमें से कोई नहीं

46.मूल संविधान में मूलभूत अधिकारों को सात भागों में वर्गीकृत किया गया था, परंतु अब केवल ?
(A) तीन वर्ग हैं
(B) चार वर्ग हैं
(C) पाँच वर्ग हैं
(D) छ: वर्ग हैं

47. डेल्टा का निर्माण होता है, जब नदी के मुहाने
पर-
(A) नदी प्रवाह तेज होता है
(B) नदी प्रवाह निर्बल होता है
(C) समुद्री ज्वार प्रबल होते हैं
(D) समुद्री ज्वार निर्बल होते हैं

48. रेडियोधर्मिता की खोज किसने की ?
(A) हेनरी बेक्कुरल
(B) सत्येन्द्रनाथ बोस
(C) जोन्स जैकब बर्जेलियस
(D) अल्बर्ट आइन्सटाइन

49. प्रकाश संश्लेषण में पौधे कौन-सी गैस का अवचूषण करते हैं ?
(A) कार्बन-डाई-ऑक्साइड
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) हाइड्रोजन )

50. निम्नलिखित में से किसके लिए केशिकत्व एकमात्र कारण नहीं है ?
(A) स्याही सोखना
(B) भूमिगत जल का ऊपर उठना
(C) सूती कपड़े पर पानी की बूँदों का फैलना
(D) पौधे की जड़ों से इसके पत्तों तक पानी
का ऊपर उठना

क्या आपने सारे सवाल का जवाब सोच के रख लिया ❓ तो चलिए अब नीचे button पे क्लिक कीजिए और अपने Answer से निचे के Answer शीट से मिला लीजिये।Thank You! 😊