SSC Model Practice Paper- SSC Previous Year Practice Set - SSC Question Paper With Answer - SSC Online Quiz Test Gk

SSC Model Practice Paper - SSC Previous Year Practice Set - SSC Question Paper With Answer

एस. एस. सी. ( SSC ) द्वारा आयोजित सभी परीक्षा के लिए हिट मॉडल प्रैक्टिस सेट।

कृपया एक नोटबुक और एक पेन लेकर बैठे और अपना जबाब उस पे नोट करे।

SSC Model Practice Paper 2025 | ssc previous year practice set

SSC Model Practice Paper Set - 8

Check Your General Knowledge, All The Best ......😊

1. 'ए मेरे वतन के लोगों' देशभक्ति गीत किसने लिखा है ?
(A) मजरूह सुल्तानपुरी
(B) गुलजार
(C) प्रदीप
(D) श्यामलाल गुप्त

2. मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) राष्ट्रपति
(C) गृहमंत्री
(B) प्रधानमंत्री
(D) संसद

3.निम्नलिखित में से किस महापुरुष को भारत रत्न नहीं मिला है ?
(A) मोरारजी देसाई
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) गोपीनाथ बारदोलोई
(D) महात्मा गाँधी

4. शक्ति के विकेन्द्रीकरण को गांधीजी के समर्थन
का क्या कारण था ?
(A) विकेन्द्रीकरण लोकतंत्र में लोगों की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करता है
(B) भारत में अतीत में शक्ति का विकेन्द्रीकरण था
(C) देश के आर्थिक विकास के लिए विकेन्द्रीकरण अनिवार्य था
(D) विकेन्द्रीकरण साम्प्रदायिकता को रोक :- सकता है

5. प्रथम भारतीय फीचर-फिल्म 'राजा हरिश्चन्द्र' के निर्माता कौन थे ?
(A) दादा साहेब फाल्के
(B) आर्देशिर ईरानी
(C) एस० विन्सेट
(D) फातिमा बेगम

6.'प्रकाश वर्ष' किसका मात्रक है ?
(A) समय
(B) दूरी
(C) प्रस्थान
(D) वेग

8. मध्य प्रदेश के अतिरिक्त भारत का कौन-सा राज्य सात राज्यों की सीमा को स्पर्श करता है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) झारखण्ड
(C) असम
(D) छत्तीसगढ़

9 . संसद में 'अविश्वास प्रस्ताव' के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?
(1) संविधान में इसका कोई उल्लेख नहीं है.
(2) एक 'अविश्वास प्रस्ताव' के बाद दूसरा 'अविश्वास प्रस्ताव' प्रस्तुत करने के लिए छः माह की अवधि अवश्य होनी चाहिए.
(3) सदन में प्रस्तुत करने से पहले कम-से- कम 100 व्यक्ति उस प्रस्ताव का समर्थन अवश्य करें.
(4) यह केवल लोकसभा में प्रस्तुत किया जा सकता है.

(A) 2 और 4
(B) 1, 2, 3 और 4
(C) 1, 2 और 3
(D) 1 और 4

10.नागालैण्ड भारत का विधिवत् राज्य कब बना ?
(A) 1957 ई० में
(B) 1961 ई० में
(C) 1962 ई० में
(D) 1963 ई० में

11.अंग्रेजों ने भारत में रेलवे किस उद्देश्य से शुरू की थी ?
(A) भारत में भारी उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए
(B) ब्रिटिश वाणिज्य और प्रशासनिक नियंत्रण की सुविधा के लिए
(C) दुर्भिक्ष की स्थिति में खाद्यान्न पहुँचाने : के लिए
(D) ताकि भारतीय देश में मुक्त रूप से घूम सकें

12. भारतीय संविधान में राज्य की नीति-निर्देशक तत्व के विचार किस देश के संविधान से लिए गए हैं ?
(A) रूस
(B) इंगलैण्ड
(C) आस्ट्रेलिया
(D) आयरलैण्ड

13. कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं, इसका
निर्णय कौन कर सकता है ?
(A) वित्तमंत्री
(B) लोकसभाध्यक्ष
(C) प्रधानमंत्री
(D) राष्ट्रपति

15. विजयनगर साम्राज्य अपने उद्भव के लिए आभारी है ?
(A) कृष्णदेव राय का
(B) हरिहर एवं बुक्का का
(C) राजराजा चोल का
(D) बालाजी विश्वनाथ का

16. 'मन्दिरों की पुण्यभूमि' भारत का किस राज्य
को कहा जाता है ?
(A) तमिलनाडु
(C) केरल
(B) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार

17.निम्नलिखित में से किसे 'भविष्य का धातु'
कहा जाता है ?
(A) स्टील
(B) ताम्बा
(C) लोहा
(D) टाइटेनियम

18.पृथ्वी की गोलाकार छाया चन्द्रमा पर पड़ती है ?
(A) चन्द्रग्रहण के समय
(B) आंशिक सूर्यग्रहण के समय
(C) पूर्ण सूर्यग्रहण के समय
(D) इनमें से कोई नहीं

19. रबीन्द्रनाथ टैगोर ने भारत के राष्ट्रीय गान के अतिरिक्त किस एक और देश का राष्ट्रीय गान भी लिखा है ?
(A) पाकिस्तान
(C) श्रीलंका
(B) बांग्लादेश
(D) चीन

20. असमिया भाषा में मुद्रित प्रथम पुस्तक के लेखक कौन थे ?
(A) आत्माराम शर्मा
(B) भट्टदेव
(C) विलियम रॉबिन्सन
(D) गुनाभीराम बरुआ

21. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम 20 वर्ष
किस रूप में जाने जाते हैं ?
(A) नरम दलीय
(B) गरम दलीय
(C) उदारवादी राष्ट्रीयता
(D) नरम-गरम दलीय

22. भारतीय संविधान को कब अंगीकार किया गया ?
(A) 26 दिसम्बर, 1949
(B) 26 नवम्बर, 1949
(C) 26 जनवरी, 1950
(D) 15 अगस्त, 1947

23. 'अल हिलाल' नामक पत्रिका के सम्पादक कौन थे ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) अब्दुल कलाम आजाद

24. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी की स्थापना कब हुई ?
(A) 1526 ई०
(B) 1600 ई०
(C) 1761 ई०
(D) 1857 ई०

25. सल्तनत काल का कौन-सा शासक 'अंतर्विरोधों का विस्मयकारी मिश्रण' कहलाता है ?
(A) गियासुद्दीन बलबन मि
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) फिरोजशाह तुगलक

26. राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव कितने वर्ष पर होता है ?
(A) दो
(B) चार
(C) पाँच
(D) छ:

27. प्रसिद्ध सहारा मरुस्थल किस महादेश में स्थित
है ?
(A) एशिया (B) अफ्रीका
(C) आस्ट्रेलिया
(D) यूरोप

28. सिन्धुघाटी सभ्यता के लोग किस देवता की पूजा करते थे ?
(A) भगवान राम
(B) भगवान कृष्ण
(C) भगवान विष्णु
(D) भगवान शिव

29. बंगाल के पाल वंश का संस्थापक कौन था ?
(A) दामोदर
(C) धर्मपाल
(B) गोपाल
(D) देवपाल

30. फेरेल का सिद्धान्त किससे संबंधित है ?
(A) पवन की दिशा से
(B) पवन के वेग से
(C) लहरों की तीव्रता से
(D) इनमें से कोई नहीं

31. निम्नलिखित किस स्थान पर ताप-विद्युत् केन्द्र स्थित है ?
(A) इनमें से सभी
(B) नरौरा - उत्तर प्रदेश
(C) कल्पकम-केरल
(D) कहलगाँव-बिहार

32. प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन किसके शासनकाल में हुआ था ?
(A) कनिष्क
(B) अशोक
(C) कालाशोक
(D) अजातशत्रु

33.स्टैगफ्लेशन की स्थिति वह होती है, जब-
(A) वृद्धि का कीमतों में परिवर्तन के साथ कोई सम्बन्ध न हो
(B) वृद्धि की दर और कीमत दोनों घट रही हों
(C) वृद्धि की दर कीमत बढ़ने की दर से तेज हो
(D) वृद्धि की दर कीमत बढ़ने की दर से धीमी हो

34. मानचित्र कला के अध्ययन को क्या कहते हैं ?
(A) स्ट्रैटिस्टिक
(B) फोटोग्रामेट्री
(C) कार्टोग्राफी
(D) ज्योडेसी

35. किस सिख गुरु को 'सच्चा बादशाह' कहा जाता है ?

(A) गुरु तेगबहादुर
(B) गुरु गोविन्द्र सिंह
(C) गुरु अर्जुनदेव
(D) गुरु रामदास

36.भारत का सर्वोच्च न्यायालय, कानून या तथ्य के विषय में राष्ट्रपति को सलाह देता है ?
(A) केवल तब जब वह सलाह माँगता है
(B) स्वेच्छा से
(C) केवल तब जब मसले से देश की एकता और सम्रग्रता को खतरा पैदा हो जाता है।
(D) केवल तब जब मसला नागरिकों के मौलिक अधिकारों से सम्बन्धित हो

37 . सकल घरेलू उत्पाद मूल्य होता है ?

(A) एक वर्ष में किसी अर्थव्यवस्था में उत्पादित सभी वस्तुओं का
(B) एक वर्ष में किसी अर्थव्यवस्था में उत्पादित सभी वस्तुओं और सेवाओं का
(C) एक वर्ष में किसी अर्थव्यवस्था में उत्पादित सभी अंतिम वस्तुओं का
(D) एक वर्ष में किसी अर्थव्यवस्था में उत्पादित सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का

38. निम्नलिखित में से कौन-सी भारतीय नदी पूर्व से पश्चिम की ओर नहीं बहती है ?
(A) नर्मदा
(C) लूनी
(B) ताप्ती
(D) कावेरी

39. उत्तरी गोलार्द्ध तिथि को कर्क सक्रांति मनाई जाती है ?
(A) 21 मार्च
(B) 21 जून
(C) 22 मार्च
(D) 22 जून

40. प्रशान्त एवं अटलान्टिक महासागर को जोड़ने
वाली नहर है ?
(A) पनामा
(B) स्वेज
(C) अल्बर्ट
(D) वोल्गा

41.सुभाषचन्द्र बोस ने अस्थायी सरकार की स्थापना
कहाँ की थी ?
(A) सिंगापुर
(B) जापान
(C) बर्मा
(D) भारत

42.कवक और शैवाल के परस्पर सम्बन्ध से एक
नया पादप वर्ग बनता है, वह है ?
(A) मॉस
(B) फर्न
(C) लाइकेन
(D) यीस्ट

43. धोने वाला सोडा का रासायनिक सूत्र है ?
(A) CaCO3
(B) Na2CO3
(C) HNO3
(D) NaOH

44. एक काँच के छड़ को ऊन से रगड़ा जाता है । काँच की छड़ से इलेक्ट्रॉन ऊन मे चला जाता है, तो काँच के छड़ पर कौन-सा आवेश है ?
(A) ऋणावेश
(B) धनावेश
(C) उदासीन
(D) इनमें से कोई नहीं

45. नमक मिश्रित कपूर को शुद्ध किया जा सकता है ?
(A) आसवन द्वारा
(B) वाष्पन द्वारा
(C) उर्ध्वपातन द्वारा
(D) वर्ण लेखन द्वारा

46. . 'कसीस का तेल' कहलाता है ?
(A) नाइट्रिक अम्ल
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) एसीटिक अम्ल
(D) सल्फ्यूरिक अम्ल

47. वह कौन-सा बल है जिसके कारण पिंड धरती के केन्द्र की ओर खिंचा चला आता है ?

(A) गुरुत्वाकर्षण
(B) द्रव्यमान
(C) संवेग
(D) आवेगी बल

48. वह गुण जिसके कारण एक ही तत्त्व कई रूपों में पाया जाता है, कहलाता है ?
(A) बहुलीकरण
(B) अपररूपता
(C) समभारिक
(D) समस्थानिक

49. लाल कमल का फूल हरे प्रकाश में देखने पर
दिखायी देगा ?
(A) सफेद
(B) लाल
(C) हरा
(D) काला

50. 220V पर कार्य करते हुए 2kW के हीटर में से गुजरने वाली धारा की संगणना कीजिए ?
(A) 9.0 A
(B) 6.0 A
(C) 11.0 A
(D) 12.0 A

क्या आपने सारे सवाल का जवाब सोच के रख लिया ❓ तो चलिए अब नीचे button पे क्लिक कीजिए और अपने Answer से निचे के Answer शीट से मिला लीजिये।Thank You! 😊