SSC Model Practice Paper- SSC Previous Year Practice Set - SSC Question Paper With Answer - SSC Online Quiz Test Gk

SSC Model Practice Paper - SSC Previous Year Practice Set - SSC Question Paper With Answer

एस. एस. सी. ( SSC ) द्वारा आयोजित सभी परीक्षा के लिए हिट मॉडल प्रैक्टिस सेट।

कृपया एक नोटबुक और एक पेन लेकर बैठे और अपना जबाब उस पे नोट करे।

SSC Model Practice Paper 2025 | ssc previous year practice set

SSC Model Practice Paper Set - 5

Check Your General Knowledge, All The Best ......😊

1. माउण्ट आबू में दिलवारा मन्दिर है-
(A) बौद्ध मन्दिर
(B) सिख मन्दिर
(C) जैन मन्दिर
(D) बिरला मन्दिर

2.0° देशान्तर जो ग्रीनविच से होकर गुजरता है, कहलाता है-
(A) प्रमुख याम्योत्तर
(B) प्रथम याम्योत्तर
(C) अन्तर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा
(D) इनमें से कोई नहीं

3. पृथ्वी का एकमात्र प्राकृतिक उपग्रह है-
(A) आर्यभट्ट
(C) चन्द्रमा
(B) रोहिणी
(D) मंगल

4.जापान पर प्रथम परमाणु बम कब गिराया गया था ?
(A) 1945 में
(B) 1939 में
(C) 1946 में
(D) 1947 में

5. 'कथकली' किस राज्य का लोक-नृत्य है ?
(A) केरल
(C) कर्नाटक
(B) आन्ध्र प्रदेश
(D) उड़ीसा

6. 'चौथ' नामक कर किसके द्वारा लिया जाता था ?
(A) मराठों द्वारा
(B) मुगलों द्वारा
(C) खिलजियों द्वारा
(D) तुगलकों द्वारा

7. निम्नलिखित मुगल बादशाहों का सही क्रम क्या है ?
(A) बाबर, अकबर, जहाँगीर, हुमायूँ
(B) अकबर, जहाँगीर, बाबर, हुमायूँ
(C) बाबर, हुमायूँ, अकबर, जहाँगीर
(D) हुमायूँ, बाबर, अकबर, जहाँगीर

8. 'विजय घाट' निम्नलिखित में से किसकी समाधि है ?
(A) लाल बहादुर शास्त्री
(B) महात्मा गाँधी
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) इंदिरा गाँधी

9. संविधान की प्रारूप समिति के चेयरमैन कौन थे ?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) तेजबहादुर सप्रू
(C) सी० राजगोपालाचारी
(D) बी० आर० अंबेडकर

10. त्रि-स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में सर्वोच्च स्थान पर क्या होता है ?
(A) ग्राम सभा
(B) ग्राम पंचायत
(C) जिला परिषद्
(D) पंचायत समिति

11. अधिकतर चट्टानों एवं खनिजों में किस तत्त्व की बहुलता होती है ?
(A) सिलिकॉन
(C) लोहा
(B) कार्बन

12. नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाला प्रथम भारतीय कौन है ?
(A) सी० वी० रमन
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) अमर्त्य सेन
(D) रवीन्द्रनाथ टैगोर

13. खजुराहो स्थित है ?
(A) महाराष्ट्र में
(B) गुजरात में
(C) उड़ीसा में
(D) मध्य प्रदेश में

14. भारतीय मानक समय आधारित है ?
(A) 80° पूर्व देशान्तर पर
(B) 82°30' पूर्व देशान्तर पर
(C) 110° पूर्व देशान्तर पर
(D) 25° पूर्व देशान्तर पर

15. निम्नलिखित में से कौन-सा देश 'नाथूला '
दर्रा के पार है ?
(A) म्यांमार
(B) थाईलैण्ड
(C) नेपाल
(D) चीन

16. पृथ्वी के नजदीक वायुमण्डल की सबसे निचली परत
है ?
(A) समताप मण्डल
(B) क्षोभ मण्डल
(C) मध्य मण्डल
(D) आयन मण्डल

17. भारतीय सेना में 'विजयंत' नाम है ?

(A) एक बन्दूक का
(B) एक राइफल का
(C) एक टैंक का
(D) एक हवाई जहाज का

18. निम्नलिखित में से कौन-से शहर में महात्मा बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त किया था ?
(A) कपिलवस्तु
(C) गया
(B) मगध
(D) लुम्बिनी

19. प्रसिद्ध नाटक 'शकुंतला' किसने लिखा था ?
(A) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(B) महाकवि कालिदास
(C) मुंशी प्रेमचन्द
(D) गौरी शंकर

20. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब होता है ?
(A) आभासी प्रतिबिम्ब
(B) वास्तविक प्रतिबिम्ब
(C) कभी वास्तविक और कभी आभासी
(D) इनमें से कोई नहीं

21. किसी पदार्थ का सबसे छोटा कण जो स्वतंत्र अवस्था में रह सकता है, कहलाता है ?
(A) परमाणु
(C) प्रोटॉन
(B) अणु
(D) इलेक्ट्रॉन

22. धातु के किस गुण के कारण उसकी पतली चादर बनाई जा सकती है ?
(A) आघात वर्ध्यता (Malleability)
(B) तन्यता (Ductility)
(C) ध्वनिकता (Sononorasity)
(D) तनाव (Tensile strength)

23. दूध को इस्तेमाल करने से पहले हम इसे उबालते क्यों हैं ?
(A) सूक्ष्म जीवों को मारने के लिए
(B) सूक्ष्म जीवों को बढ़ाने के लिए
(C) सूक्ष्म जीवों को पैदा करने के लिए
(D) (B) और (C) दोनों

24. अम्लीय विलयन का pH मान होता है ?
(A) 7 से कम
(C) 7 के बराबर
(B) 7 से अधिक
(D) 10 से अधिक

25. किसी पिण्ड का ताप 1°C बढ़ाने के लिए
आवश्यक ऊष्मा कहलाती है ?
(A) गुप्त ऊष्मा
(B) ऊष्मा धारिता
(C) विशिष्ट ऊष्मा
(D) इनमें से कोई नहीं

26. ऑक्सीजन की अपर्याप्त आपूर्ति में जब कार्बन को जलाया जाता है, तो कौन-सा यौगिक बनता है ?
(A) कार्बन डाईऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोक्साइड
(C) कार्बोनिक अम्ल
(D) कार्बोहाइड्रेट

27. 'किसी भी स्थिर या गतिशील वस्तु की स्थिति और दिशा में तब तक कोई परिवर्तन नहीं होता जब तक उस पर कोई बाह्य बल सक्रिय न हो ।" यह है ?
(A) न्यूटन का गति विषयक् प्रथम नियम
(B) न्यूटन का गति विषयक् द्वितीय नियम
(C) न्यूटन का गति विषयक् तृतीय नियम
(D) गैलीलियो का गति विषयक् नियम

28. ठोस का घनत्व जो जल पर तैरता है ?
(A) जल के घनत्व से अधिक होता है
(B) जल के घनत्व के बराबर होता है
(C) जल के घनत्व से कम होता है।
(D) इनमें से कोई नहीं

29. यदि पृष्ठीय क्षेत्रफल घटा दिया जाए, तो पृष्ठ पर कार्यरत् दाब का क्या होगा ?
(A) दाब बढ़ जाएगा
(B) दाब घट जाएगा
(C) यह वही रहेगा
(D) इनमें से कोई नहीं

30. वे पदार्थ जो अपने में से विद्युत् धारा को प्रवाहित नहीं होने देते, कहलाते हैं ?
(A) प्रतिरोधक
(B) चालक
(C) विद्युत्-अपघट्य
(D) विद्युत्रोधी

31. ज्वार सबसे ऊँचा कब होता है ?
(A) जब सूर्य और चन्द्रमा पृथ्वी के एक ही ओर होते हैं
(B) जब सूर्य और चन्द्रमा पृथ्वी की विपरीत दिशाओं में होते हैं
(C) जब चन्द्रमा और सूर्य के गुरुत्वीयकर्षण विपरीत दिशाओं में होते हैं
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

32. हर्ष के शासनकाल में उत्तर भारत का सबसे
महत्वपूर्ण शहर कौन-सा था ?
(A) पाटलिपुत्र
(B) उज्जैन
(C) कन्नौज
(D) थानेश्वर

33. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी प्रायद्वीपीय
पठार उपांत से नहीं निकली है ?
(A) यमुना
(C) चम्बल
(B) दामोदर
(D) सोन

34. भारत एक धर्मनिरपेक्ष (सेकुलर) देश है । : इसका तात्पर्य है-
(A) सभी नागरिक कानून के सामने समान
(B) उसका कोई राज्य स्तर पर धर्म नहीं है
(C) सभी वयस्कों को चुनावों में वोट देने का
अधिकार है
(D) सभी नागरिकों को भाषण देने की स्वतंत्रता है

35. हिमानी (ग्लैशियर) बर्फ का एक विशाल
पिण्ड है, जो-
(A) पानी में तैरता है
(B) धीरे-धीरे भू-स्थल पर बढ़ता है
(C) आर्कटिक महासागर में पाया जाता
(D) हिमालय पर्वत श्रेणी के शीर्ष स्थलों पर छाया रहता है

36. भारत में गुलाम वंश का संस्थापक कौन था ?
(A) कुतुबुद्दीन ऐवक
(B) कैकुवाद
(C) इल्तुतमिश
(D) बहमन शाह

37. निम्नलिखित में से किस एक को छोड़कर : राष्ट्रपति अन्य सभी को अपने पद से हटा सकता है ?
(A) भारत का महान्यायवादी
(B) राज्यों के राज्यपाल
(C) उच्च न्यायालय के प्रतिवेदन पर राज्य
लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को
(D) मंत्रिपरिषद्

38. स्वेज नहर के खुलते ही किस किस के बीच समुद्री यात्रा का मार्ग छोटा हो गया ?
(A) लंदन, न्यूयार्क
(B) लंदन, पेरिस
(C) लंदन, केप ऑफ गुड होप
(D) लंदन, चेन्नई

39. प्रथम विश्व-युद्ध निम्नलिखित अवधि में लड़ा गया था ?
(A) 1914-1918 ई.
(B) 1913-1918 ई.
(C) 1914-1920 ई.
(D) 1913-1919 ई.

40. धूमकेतु की पूँछ हमेशा सूर्य से दूर रहती है ?
(A) प्रतिकर्षण बल के कारण
(B) अपकेन्द्री बल के कारण
(C) सौर विकिरण एवं सौर पवन के कारण
(D) किसी अज्ञात कारण से

41. किस प्रधानमंत्री ने 'समाजवाद' की विचारधारा को आगे बढ़ाया ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) लालबहादुर शास्त्री
(C) इन्दिरा गाँधी
(D) मोरारजी देसाई
42. राज्यसभा द्वारा लोकसभा को धन विधेयक कितने समय में लौटा दिये जाने चाहिये ?
(A) एक महीना
(B) तीन महीने
(C) 14 दिन
(D) छः महीने

43. कृष्णा नदी का उद्गम स्थल ... के समीप है ?
(A) महाबलेश्वर
(B) खन्डाला
(C) उदगमंडलम्
(D) पचमढ़ी

44.हंटर आयोग की नियुक्ति कब की गयी थी ?
(A) ब्लैक होल घटना
(B) जलियाँवाला बाग हत्याकांड
(C) 1857 का विद्रोह
(D) बंगाल विभाजन के बाद

45. "जय जवान जय किसान" का नारा किसने दिया ?
(A) इंदिरा गाँधी
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) महात्मा गाँधी
(D) जवाहर लाल नेहरू

46. निम्नलिखित में से कौन-से क्षेत्र की मुख्य फसल चावल है ?
(A) विषुवतरेखीय
(B) स्टेपी
(C) उष्णकटिबंधीय मानसूनी
(D) भूमध्य सागरीय

47. निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा से
राजस्थान सटा हुआ नहीं है ?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) हरियाणा
(D) उत्तर प्रदेश

48. एक समतल दर्पण का आपाती किरण 60° का कोण बनाती है, तो परावर्तन कोण होगा ?
(A) 30°
(B) 90°
(C) 60°
(D) 180°

49. 220V पर कार्य करते हुए 2kW के हीटर में से गुजरने वाली धारा की संगणना कीजिए ?
(A) 9.0 A
(B) 6.0 A
(C) 11.0 A
(D) 12.0 A

50. द्रव-बूंद की संकुचन और कम-से-कम क्षेत्र : घेरने की प्रवृत्ति का कारण है ?
(A) श्यानता
(C) वाष्पदाब
(B) घनत्व
(D) पृष्ठ तनाव

क्या आपने सारे सवाल का जवाब सोच के रख लिया ❓ तो चलिए अब नीचे button पे क्लिक कीजिए और अपने Answer से निचे के Answer शीट से मिला लीजिये।Thank You! 😊