SSC Model Practice Paper - SSC Previous Year Practice Set - SSC Question Paper With Answer
एस. एस. सी. ( SSC ) द्वारा आयोजित सभी परीक्षा के लिए हिट मॉडल प्रैक्टिस सेट।
कृपया एक नोटबुक और एक पेन लेकर बैठे और अपना जबाब उस पे नोट करे।
SSC Model Practice Paper 2025 | ssc previous year practice set
SSC Model Practice Paper Set - 4
Check Your General Knowledge, All The Best ......😊
1. राजस्थान की किस रानी ने बादशाह हुमायूँ के पास राखी भेजकर बहादुरशाह के विरुद्ध सहायता की याचना की थी ?
(A) रानी पद्मिनी ने
(B) रानी कर्णावती ने
(C) रानी कृष्ण कुमारी ने
(D) रानी हंसाबाई ने
2. शिवाजी को औरंगजेब का बंदी निम्नलिखित
में से किस राजदूत ने बनाया था ?
(A) अमरसिंह राठौर
(B) राजा जयसिंह
(C) राजा मानसिंह
(D) राजा भारमल
3.निम्नलिखित में से कौन-सा बन्दरगाह भारत :
के पश्चिमी तट पर नहीं है ?
(A) कोचीन
(B) काण्डला
(C) मार्मागोआ
(D) पाराद्वीप
4. किसी पिन (PIN) कोड का प्रथम अंक कहलाता है ?
(A) डाकघर से संबद्ध पोस्टल जोन की संख्या
(B) सम्बद्ध डाक-छंटाई इकाई
(C) डाकघर के सूचक
(D) उपर्युक्त सभी
5. नर्मदा नदी का उद्गम स्थान है ?
(A) नीलगिरि पर्वत
(B) अमरकंटक
(C) पंचमढ़ी
(D) हिमालय पर्वत
6. 'पेन्टागन' क्या है ?
(A) एक विशेष प्रकार की चाइनीज गन
(B) रूस की जासूसी संस्था
(C) अमेरिका के रक्षा विभाग का कार्यालय
(D) ब्रिटिश प्रधानमंत्री का निवास
7.आस्वान बाँध किस नदी पर बना है ?
(A) पद्मा नदी पर
(B) अमेजन नदी पर
(C) दजला नदी पर
(D) नील नदी पर
8. 'रेड स्क्वायर' कहाँ स्थित है-
(A) बीजींग में
(B) वाशिंगटन डी० सी० में
(C) मास्को में
(D) बॉन में
9. सरदार सरोवर परियोजना निम्नलिखित में से :
किस नदी पर स्थित है ?
(A) महानदी पर
(C) नर्मदा पर
(B) गोदावरी पर
(D) ताप्ती पर
10. ब्रिटिश संसद ने भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम पारित किया था-
(A) जून 1947 में
(B) जुलाई 1947 में
(C) अगस्त 1947 में
(D) इनमें से कोई नहीं
11. भारत विभाजन परिषद् के अध्यक्ष लॉर्ड माउण्टबेटन ने भारत विभाजन की घोषणा कब की थी ?
(A) 14 अगस्त, 1947
(B) 15 अगस्त, 1947
(C) 3 जून, 1947
(D) 3 जुलाई 1947 द्विराष्ट्र की बात
12. सर्वप्रथम किसने की थी ?
(A) मुहम्मद इकबाल ने
(B) सर सैय्यद अहमद खाँ ने
(C) अली बन्धुओं ने
(D) मुहम्मद अली जिन्ना ने
13. गाँधीजी के विरोध के बावजूद सुभाषचन्द्र बोस को कांग्रेस का अध्यक्ष कब चुना गया था ?
(A) 1939 में
(B) 1938 में
(C) 1937 में
(D) 1936 में
14. 13 अप्रैल, 1919 को अमृतसर में हुआ
जलियांवाला बाग हत्याकांड निम्नलिखित में
से किसकी गिरफ्तारी का विरोध करने के : कारण हुआ था ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सत्यपाल एवं सैफुद्दीन किचलू
(D) बाल गंगाधर तिलक
15. सन् 1885 में व्योमेश चन्द्र बनर्जी की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहाँ आयोजित किया गया था ?
(A) कोलकाता में
(B) लाहौर में
(C) मुम्बई में
(D) दिल्ली में
16. सन् 1905 में बंगाल विभाजन की घोषणा
किसने की थी ?
(A) लॉर्ड कैनिंग ने
(B) लॉर्ड कार्नवालिस ने
(D) लॉर्ड डलहौजी ने
(C) लॉर्ड कर्जन ने
17. निम्नलिखित में से किस शासक ने सम्राट
हर्षवर्द्धन को पराजित किया था ?
(A) महेन्द्र वर्मन ने
(B) शशांक ने
(C) नरसिंह वर्मन ने
(D) पुलकेशिन द्वितीय ने
18. प्लासी की लड़ाई में लॉर्ड क्लाइव ने किसको
हराया था ?
(A) आसिफुद्दौला को
(B) सिराजुद्दौला को
(C) बहादुरशाह जफर को
(D) मीर कासिम को
19. निम्नलिखित में से किस नगर में भारतीय प्रमाणिक समय तथा स्थानीय समय समान है ?
(A) मद्रास
(B) दिल्ली
(C) इलाहाबाद
(D) भोपाल
20.'10-डाउनिंग स्ट्रीट' है ?
(A) अमेरिका के राष्ट्रपति का निवास
(B) इंगलैण्ड के प्रधानमंत्री का निवास
(C) अमेरिका के रक्षा विभाग का मुख्यालय
(D) इंगलैंड की महारानी का महल
21. निम्नलिखित में कौन-सी बहुद्देशीय परियोजना नहीं है ?
(A) दामोदर नदी घाटी परियोजना
(B) तुंगभद्रा परियोजना
(C) हीराकुंड परियोजना
(D) शिवसुंद्रम परियोजना
22. भारतीय थल सेना कितने कमाण्डों में संगठित है ?
(A) चार
(C) तीन
(B) पाँच
(D) सात
23. जोरास्ट्रियन (Zorastrian) कहलाते हैं ?
(A) बौद्ध धर्म के अनुयायी
(B) अग्नि पूजक जाति के लोग
(C) खिरगीज जाति के लोग
(D) यहूदी जाति के लोग
24.संयुक्त राष्ट्र शिक्षा, विज्ञान एवं संस्कृत संगठन
(यूनेस्को) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) पेरिस में
(B) रोम में
(C) जेनेवा में
(D) वियना में
25.होर्मूज जल-सन्धि निम्नलिखित में से किन दो
देशों को अलग करती है ?
(A) बहरीन एवं कतर
(B) ईरान एवं संयुक्त अरब अमीरात
(C) ओमान एवं संयुक्त अरब अमीरात
(D) ईरान व ओमान
26. शक संवत् जो 78 ई० से प्रारंभ होता है, प्रकट करता है-
(A) कनिष्क का शासन
(B) हर्ष की समृद्धि
(C) शिवाजी का शासन
(D) चन्द्रगुप्त का शासन
27. 'क्यूबिज्म' की चित्रण पद्धति का आविष्कार
किसने किया ?
(A) जेम्स दुवान
(B) चॉर्ज ब्रोक
(C) पाब्लो पिकासो
(D) लियोनाद्रो-दा-विंसी
28. तंजौर के बृहद् मंदिर का निर्माण किसने किया ?
(A) कुलोतुंग चोल
(B) राजराजा चोल
(C) राजेन्द्र चोल
(D)सुंदर चोल
29. एक परमाणु में दो K, आठ L इलेक्ट्रॉन हैं। परमाणु के S और P ऑर्बिटलों में इलेक्ट्रॉन की संख्या ज्ञात करें ?
(A) 4
(C) 2
(B) 6
(D) 8
30. कोणीय वेग का विमीय सूत्र निम्नलिखित में
से कौन-सा है ?
(A) M°LIT-1
(B) M°LOT-1
(C) M LOT-1
(D) M°LIT-1
31 ध्वनि की तीव्रता निर्धारित होती है ?
(A) आयाम से
(B) आवृति से
(C) तरंगदैर्ध्य से
(D) चाल से
32. एटिनील किस लिए प्रयोग में लाया जाता है ?
(A) रक्तचाप बढ़ाने के लिए
(B) रक्तचाप घटाने के लिए
(C) गठिया निवारण के लिए
(D) दर्द निवारण के लिए
33. शरीर में आयोडीन की कमी से कौन-सी बीमारी होती है ?
(A) स्कर्वी
(B) तपेदिक
(C )सुखा रोग
(D) घेघा
34. सम्राट अशोक पर कलिंग युद्ध के प्रभाव को
निम्न पर देखा जा सकता है ?
(A) स्तम्भ आलेख
(C) उत्खनन
(B) चट्टान आलेख
(D) इनमें से कोई नहीं
35. गारो और खासी पहाड़ियाँ किस पर्वत श्रेणी के भाग है ?
(A) सतपुड़ा
(B) हिमालय
(C) पश्चिमी घाट
(D) पूर्वी घाट
36. 'ग्रीन पीस' क्या है ?
(A) ब्रिटेन में एक राजनीतिक दल
(B) लॉबी
(C) कुतुबुद्दीन ऐबक
(D) पर्यावरण संरक्षण के आंदोलन से जुड़ा एक अन्तर्राष्ट्रीय संगठन
37. व्यक्तियों को कर राहत की दृष्टि से निम्न में से कौन अन्य तीन से भिन्न है ?
(A) राष्ट्रीय बचत पत्र
(B) सार्वजनिक भविष्य निधि
(C) इन्दिरा विकास पत्र
(D) राष्ट्रीय बचत योजना
38. 'कर्नाटक संगीत का जनक' के नाम से प्रसिद्ध संत कौन हैं ?
(A) संत कनकदास
(B) संत पुरंदरदास
(C) संत त्यागराज
(D) संत दीक्षितर
39. जब कोई व्यक्ति ध्रुवीय क्षेत्रों से भूमध्य रेखा की ओर आता है, तब ?
(A) पादपों और पशुओं की भिन्नता घटती है।
(B) पादपों की भिन्नता घटती है, लेकिन पशुओं की भिन्नता बढ़ती है '
(C) पादप और पशु जातियाँ समरूप रहती हैं
(D) पादपों और पशुओं की भिन्नता बढ़ती है।
40. 'गोलकुण्डा' कहाँ अवस्थित है ?
(A) बीजापुर
(C) मैसूर
(B) हैदराबाद
(D) चेन्नई।
41. विश्व में लिखित संविधान किस देश का सबसे विस्तृत है ?
(A) चीन
(C) जापान
(B) अमेरिका
(D) भारत
42. भारतीय नौसेना की स्थापना कोचीन में कब हुई थी ?
(A) जनवरी 1969 ई० में
(B) मार्च 1932 ई० में
(C) अगस्त 1893 ई० में
(D) फरवरी 1952 ई० में
43. कबड्डी टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं ?
(A) 07
(B) 11
(C) 09
(D) 05
44. महात्मा गाँधी 'जल-विद्युत् उत्पादन प्लांट'
कहाँ स्थित है ?
(A) जोग प्रपात
(B) शिवसमुद्रम
(C) गोकक
45. कुतुबमीनार का निर्माण कार्य पूरा करवाने का
श्रेय किसे दिया जाता है ?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) इल्तुतमिश
(C) कुतुबुद्दीन ऐबक
(D) मीर कासिम
46. अधिकारों के ऊपर निदेशक सिद्धान्त का आधिपत्य दिया ?
(A) 42वाँ संशोधन
(B) 16वाँ संशोधन
(C) 44वाँ संशोधन
(D) 25वाँ संशोधन
47. पूर्वी घाट तथा पश्चिमी घाट का मिलन बिन्दु ?
(B) अन्नामलाई की पहाड़ियाँ
(A) इलायची की पहाड़ियाँ
(C) पलानी की पहाड़ियाँ
(B)एक प्रकार का रासायनिक उर्वरक
48. 'गैल्वेनोमीटर' का उपयोग किया जाता है ?
(A) विद्युत् धारा ज्ञात करने में
(B) प्रतिरोध मापने में
(C) ऊँचाई मापने में
(D) कोणीय वेग मापने में
49. उत्प्रेरक एक पदार्थ है, जो ?
(A) अभिक्रिया की दर बढ़ाता है।
(B) अभिक्रिया की दर घटता
(C) अभिक्रिया की दर बदल देता है।
(D) अभिक्रिया में भाग नहीं लेता है
50.यकृत (Liver) का कार्य है ?
(A) भोजन का पाचन बढ़ाना
(B) श्वसन बढ़ाना
(C) ग्लूकोज को ग्लूकोजन के रूप में संचित
करना
(D) इनमें से कोई नहीं
क्या आपने सारे सवाल का जवाब सोच के रख लिया ❓ तो चलिए अब नीचे button पे क्लिक कीजिए और अपने Answer से निचे के Answer शीट से मिला लीजिये।Thank You! 😊