SSC Model Practice Paper - SSC Previous Year Practice Set - SSC Question Paper With Answer
एस. एस. सी. ( SSC ) द्वारा आयोजित सभी परीक्षा के लिए हिट मॉडल प्रैक्टिस सेट।
कृपया एक नोटबुक और एक पेन लेकर बैठे और अपना जबाब उस पे नोट करे।
SSC Model Practice Paper 2025 | ssc previous year practice set
SSC Model Practice Paper Set - 3
Check Your General Knowledge, All The Best ......😊
1.'आजाद हिन्द फौज' की स्थापना कहाँ हुई थी ?
(A) जापान में
(B) बर्मा में
(C) सिंगापुर में
(D) जैसलमेर में
2. डिमाण्ड ड्राफ्ट को क्रॉस क्यों किया जाता है ?
(A) भुगतान बैंक खाते के द्वारा ही किया जा सके
(B) भुगतान तुरन्त किया जा सके
(C) भुगतान काउण्टर से किया जा सके
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
3. सती प्रथा का सर्वाधिक विरोध किसने किया था ?
(A) राजा राममोहन राय
(B) रामकृष्ण परमहंस
(C) हेनरी विवियन डेरोजियो
(D) केशव चन्द्र सेन
4.अन्तिम मुगल शासक कौन था ?
(A) बहादुरशाह जफर
(B) औरंगजेब
(C) जहानदार शाह
(D) अब्दुल्ला खा
5. भारत में हरित क्रांति के जनक कहलाते हैं ?
(A) एम. एस. स्वामीनाथन
(B) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(C) वर्गीज कुरियन
(D) वाई. सुदर्शन
6. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का स्थान
निम्नलिखित में से है ?
(A) पहला
(C) पाँचवाँ
(B) दूसरा
(D) सातवा
7. स्वेज नहर जोड़ती है ?
(A) लाल सागर और भूमध्य सागर को
(B) कैरेबियन सागर और प्रशान्त महासागर को
(C) उत्तरी सागर और बाल्टिक सागर को
(D) इटी झील और मिशीगन झील को
8. निम्नलिखित में से कौन किसी राज्य की राजधानी नहीं है ?
(A) देहरादून
(B) कानपुर
(C) लखनऊ
(D) पटना
9.'नाजीवाद' के संस्थापक कौन थे ?
(A) हिटलर
(B) मुसोलिनी
(C) बिसमार्क
(D) गैरीबाल्डी
10. कुतुबमीनार कहाँ है ?
(A) दिल्ली में
(B) आगरा में
(C) मुम्बई में
(D) अजमेर में
11. सिंधु घाटी सभ्यता का पत्तन नगर है-
(A) लोथल
(C) रोपड़
(B) हड़प्पा
(D) बनवाली
12. फाह्यान कहाँ का निवासी था ?
(A) भूटान
(C) चीन
(B) अमरीका
(D) बर्मा
13.मानचित्र में पर्वत और पहाड़ को दर्शाया जाता है ?
(A) लाल रंग से
(B) ब्लू रंग से
(C) काले रंग से
(D) पीले रंग से
14.'जम्पबॉल' शब्द सम्बन्धित है ?
(A) बेसबॉल
(B) नेटबॉल
(C) बास्केटबॉल
(D) सॉफ्टबॉल
15. निम्नलिखित में से कौन-सी आकृति भूमिगत जल से बनी है ?
(A) कार्स्टविडो
(B) क्यूएस्टा
(C) सर्क
(D) डूमलिन
16. दिल्ली से पहले भारत की राजधानी थी
(A) आगरा
(C) चण्डीगढ़
(B) कोलकाता
(D) दिसपुर
17. राष्ट्रपति लोकसभा के सदस्यों में निम्न को : प्रतिनिधित्व देने के लिए नामित कर सकता है ?
(A) एंग्लो-इंडियन
(B) ईसाई
(C) बौद्ध-धर्मावलंबी
(D) पारसी
18. कंटूर रेखा दर्शाती है ?
(A) समुद्र तल से समान ऊँचाई एवं आकार वाले स्थानों को
(B) बर्फ गिरने के समान क्षेत्रों को दर्शाने वाली रेखा
(C) सूर्यताप की समान अवधि वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा
(D) चुम्बकीय झुकाव की समान स्थिति दर्शाने वाली रेखा
19.निम्नलिखित में से कौन-सा शहर भूमध्य रेखा के निकट है ?
(A) कोलकाता
(C) मुम्बई
(B) विशाखापट्टनम
(D) श्रीनगर
20. 'माँग का नियम' का आशय है कि जब किसी वस्तु की माँग अधिक होती है, तब-
(A) उस वस्तु की कीमत घटती है
(B) उस वस्तु की कीमत उतनी ही रहती है
(C) उस वस्तु की कीमत बढ़ती है।
(D) उस वस्तु की माँगी गई मात्रा घटती है
21. निम्नलिखित में से कौन दो राज्यों की राजधानी है ?
(A) चण्डीगढ़
(B) दिल्ली
(C) गाँधीनगर
(D) जयपुर
22. मेगास्थनीज राजदूत था ?
(A) सेल्यूकस का
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य का
(C) मिनांडर का
(D) चन्द्रगुप्त द्वितीय का
23.बुद्ध के बचपन का नाम क्या था ?
(A) गौतम
(B) सिद्धार्थ
(C) महावीर
(D) शाक्य
15. निम्नलिखित में से किससे :
24. 'खुदाई खिदमतगार' की स्थापना किसने की थी ?
(A) खान अब्दुल गफ्फार खान
(B) हजरत बहाउद्दीन जकारिया
(C) शाह नेमतुल्ला
(D) मोहम्मद अली जिन्ना
25. श्रीलंका में कौन-सी जनजाति सबसे अधिक पाई जाती है ?
(A) सिंहली
(B) तमिल
(C) बौद्ध
(D) गौंड
26. निकट दृष्टि-दोष में किस लेंस का प्रयोग होता है ?
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) बाइफोकल लेंस
(D) बेलनाकार लेंस
27. काँच में प्रकाश का वेग होता है-
(A) 2 x 10⁸ मी०/सेकण्ड
(B) 2 × 10⁸ किमी०/सेकण्ड
(C) 2.25 x 10⁸ मी०/सेकण्ड
(D) इनमें से कोई नहीं
28. प्रकाश का वेग होता है ?
(A) 3000 किमी०/सेकण्ड
(B) 30000 किमी० /सेकण्ड
(C) 300000 किमी०/सेकण्ड
(D) 300 किमी०/सेकण्ड
29.गुरुत्वाकर्षण का सिद्धान्त किसने दिया ?
(A) न्यूटन
(B) आर्यभट्ट
(C) केपलर
(D) कोपरनिकस
30.पृथ्वी के क्रस्ट में कौन-सा तत्त्व अधिक
पाया जाता है ?
(A) सिलिकॉन
(B) ऑक्सीजन
(C) मैग्नीशियम
(D) आर्गन
31. मीथेन गैस बनती है ?
(A) सोडियम एसीटेट को सोडा लाइम के साथ गर्म करने पर
(B) सोडियम फार्मेट को सोडा लाइम के साथ गर्म करने पर
(C) सोडियम प्रोपायोनेट को सोडा लाइट के साथ गर्म करने पर
(D) एथेन का ऑक्सीडेशन करने पर
32. हीरा और ग्रेफाइट में मुख्य अन्तर है ?
(A) चतुष्फलकीय संरचना एवं षट्कोणीय
(B) षट्कोणीय संरचना एवं पंचकोणीय संरचना
(C) हीरा सुचालक होता है और ग्रेफाइट कुचालक होता है
(D) हीरा मुलायम होता है और ग्रेफाइट कठोर होता है
33. शुष्क सेल में जिंक की सतह पर होती है-
(A) धनात्मक
(B) ऋणात्मक
(C) धनात्मक और ऋणात्मक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
34. आदर्श गैस नियम के अनुसार, गैस का ग्राम अणुक आयतन कितना होता है ?
(A) RT/pVg
(B) RT/pL
(C) RT/Vg
(D) 22.4 L
35. भारत में रबड़ का उत्पादन किस राज्य में :
सर्वाधिक होता है ?
(A) बिहार
(B) हरियाणा
(C) पंजाब
(D) केरल
36. U.N.O. की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1945 ई० में
(B) 1948 ई० में
(C) 1950 ई० में
(D) 1952 ई० में
37. सोमनाथ मंदिर को किस मुसलमान आक्रमणकारी ने ध्वंस किया था ?
(A) मोहम्मद गौरी
(B) नादिरशाह
(C) तैमूरलंग
(D) महमूद गजनवी
38. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ?
(A) सरोजनी नायडू
(B) सुचेता कृपलानी
(C) ऐनी बेसेंट
(D) विजयालक्ष्मी पंडित
39. गौतम बुद्ध के पिता का नाम था ?
(A) शुद्धोधन
(C) कपिल
(B) दुर्योधन
(D) इनमें से कोई नहीं
40. फतेहपुर सिकरी का निर्माण किसने करवाया ?
(A) हुमायूँ
(C) बाबर
(B) जहाँगीर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
41. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष निम्नलिखित में से कौन-सा काम नहीं करता ?
(A) वह अपने सदस्यों को अल्पावधि ऋण : उपलब्ध कराता है
(B) वह मुद्राओं के परिवर्तन की व्यवस्था करता है
(C) वह विदेशी मुद्रा की दरों से स्थिरता सुनिश्चित करता है
(D) वह विनिमय दर को स्थिर करने के लिए नई मुद्रा बना सकता है
42. लोकसभा के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक
व्यक्ति की न्यूनतम आयु होनी चाहिए ?
(A) 21 वर्ष
(B) 25 वर्ष
(C) 30 वर्ष
(D) 35 वर्ष
43. भारत की प्रथम पूर्णत: रंगीन फिल्म कौन-सी थी ?
(A) राजा हरिश्चन्द्र
(B) आलम आरा
(C) झाँसी की रानी
(D) आन
44.भारत में दूसरी बार मेट्रो रेल किस शहर में चलाई गई ?
(A) कोलकाता
(B) बंगलौर
(C) मुंबई
(D) दिल्ली
45.'गुगली' नामक शब्दावली किस खेल से
संबंधित है ?
(A) क्रिकेट
(B) फुटबाल
(C) टेनिस
(D) कैरम
46.कोशिका के चार अवयवों में, उस कोशिका को पहचानिए जो पौधे की कोशिकाओं में पाया जाता है, किन्तु जानवर की कोशिकाओं में नहीं ?
(A) कोशिका द्रव्य
(B) कोशिका कला
(C) नाभिक
(D) लव
47. शरीर में हीमोग्लोबिन का कार्य है ?
(A) ऑक्सीजन परिवहन
(B) जीवाणुओं को नष्ट करना
(C) रक्ताल्पता को रोकना
(D) लोहे का उपयोगीकरण
48. एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में आनुवांशिक सूचना का स्थानान्तरण पूरा किया जाता है ?
(A) कोडोन द्वारस
(B)RNA द्वारा
(C) DNA द्वारा
(D) स्थानान्तरण द्वारा
49. यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन) की मुद्रा क्या है ?
a) डॉलर
b) पाउंड
c) यूरो
d) फ्रैंक
50. कौन-सा रंग क्लोरोफिल द्वारा अवशोषित नहीं किया जाता है ?
(A) नीला
(C) हरा
(B) लाल
(D) पीला
क्या आपने सारे सवाल का जवाब सोच के रख लिया ❓ तो चलिए अब नीचे button पे क्लिक कीजिए और अपने Answer से निचे के Answer शीट से मिला लीजिये।Thank You! 😊