SSC Model Practice Paper - SSC Previous Year Practice Set - SSC Question Paper With Answer
एस. एस. सी. ( SSC ) द्वारा आयोजित सभी परीक्षा के लिए हिट मॉडल प्रैक्टिस सेट।
कृपया एक नोटबुक और एक पेन लेकर बैठे और अपना जबाब उस पे नोट करे।
SSC Model Practice Paper 2025 | ssc previous year practice set
SSC Model Practice Paper Set - 2
Check Your General Knowledge, All The Best ......😊
1. 'रुहर ऑफ इंडिया' के नाम से प्रचलित जहाँ : प्रचुर कोयला भण्डार मौजूद हैं, भारत के किस राज्य में है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) झारखण्ड
(C) पश्चिम बंगाल
(D) बिहार
3.भारत का अन्तिम गवर्नर जनरल कौन था ?
(A) लॉर्ड माउन्टबेटन
(B) सी० राजगोपालाचारी
(C) लॉर्ड वेवल
(D) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
4.सिख गुरु अर्जुन देव की हत्या किसने करवाई ?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) बाबर
(D) घूर्णन अक्ष
5 उस नदी का नाम बताएँ जो पश्चिमी घाट से उदग्र नहीं होती है ?
(A) कावेरी
(C) बराक
(B) वैगेई
(D) गोदावरी
6.प्रसिद्ध हिन्दी उपन्यासकार जिसने 'तमस' लिखा-
(A) शिवानी
(B) शोभा डे
(C) मुंशी प्रेमचन्द
(D) भीष्म साहनी
7. लाल ग्रह के नाम से कौन सा ग्रह जाना जाता है ?
a) शुक्र
b) मंगल
c) बृहस्पति
d) शनि
8.भारतीय संसद के अंग हैं ?
(A) लोकसभा, राज्यसभा एवं राष्ट्रपति
(B) लोकसभा एवं राज्यसभा
(C) लोकसभा एवं राज्य विधान सभाएँ
(D) लोकसभा मात्र
9. एक यन्त्र, जो ए० सी० को डी० सी० में परिवर्तित करता है, जाना जाता है ?
(A) ट्रान्सफॉर्मर
(C) रेक्टीफायर
(B) एम्पलीफायर
(D) स्टेबलाइजर
10. प्रसिद्ध नाटक “रोमियो और जूलियट” के लेखक कौन हैं ?
a) विलियम शेक्सपियर
b) चार्ल्स डिकेंस
c) जेन ऑस्टिन
d) मार्क ट्वेन
11. निम्नलिखित में से किस उर्वरक में उपलब्ध नाइट्रोजन की मात्रा अधिकतम होती है ?
(A) अमोनिया सल्फेट
(B) क्षारीय कैल्सियम नाइट्रेट
(C) कैल्सियम अमोनिया नाइट्रेट
(D) यूरिया
12. निम्नलिखित ऑक्साइडों पर विचार कीजिए-:
1. Na2O 2. MgO
3. Al2O3 4. CuO
इनकी क्षारीय प्रकृति के अवरोही क्रम के अनुसार ऑक्साइडों का सही अनुक्रम होगा ?
(A) 4, 3, 2, 1
(C) 3, 1, 4, 2
(B) 3, 4, 1, 2
(D) 1, 2, 3, 4
13. जब कोई पिंड किसी तल में किसी नियत अक्ष के प्रति घूर्णन करता है तब इसका कोणीय संवेग निम्नलिखित दिशा के साथ निर्देशित होगा-
(A) त्रिज्यीय रेखा
(B) कक्षक की स्पर्शीय रेखा
(C) घूर्णन तल से 45° पर रेखा
(D) घूर्णन अक्ष
14. किसी पिंड में निहित कुल गति कहलाती है ?
(A) आवेगी बल (B) द्रव्यमान (C) भार
(D) संवेग
15. हुक-नियम निम्नलिखित तक ही लागू होता है ?
(A) पराभव बिन्दु (B) प्रत्यास्थता सीमा (C) सुघट्यता सीमा
(D) त्रोटन बिन्दु
16. किसी जल निमग्न पृष्ठ पर परिणामी बल जिस बिन्दु पर कार्य करता है, कहलाता है ?
(A) गुरुत्व केन्द्र (B) गम्भीरता केन्द्र (C) दाब केन्द्र
(D) उत्प्लावन केन्द्र
17. नियत आयतन पर गैस के इकाई द्रव्यमान का
तापमान 1 डिग्री सेल्सियस बढ़ाने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा कहलाती है ?
(A) नियत आयतन पर विशिष्ट ऊष्मा
(B) नियत दाब पर विशिष्ट ऊष्मा
(C) किलो कैलोरी
(D) इनमें से कोई नहीं
18. पदार्थ का वह गुण जिसके कारण उसमें विरूपण स्थायी तौर पर रह जाता है,
कहलाता है-
(A) भंगुरता
(B) तन्यता
(C) आघातवर्धनीयता
(D) सुघट्यता
19. चालक का प्रतिरोध होता है ?
(A) इसकी लम्बाई के समानुपाती
(B) अनुप्रस्थ-परिच्छेदी क्षेत्रफल के उत्क्रमानुपाती
(C) पदार्थ की प्रतिरोधकता के समानुपाती
(D) इनमें से कोई नहीं
20. विद्युत मापयंत्रों में विद्युत ऊर्जा निम्नलिखित
में रूपांतरित होती है ?
(A) रासायनिक ऊर्जा
(B) यांत्रिक ऊर्जा
(C) प्रकाश ऊर्जा
(D) ऊष्मा ऊर्जा
21. चन्द्रमा के पृष्ठ पर अंतरिक्ष यात्री एक दूसरे से बात क्यों नहीं कर सकते ?
(A) क्योंकि ध्वनि तरंगों का अवशेषण हो जाता है
(B) क्योंकि ध्वनि तरंगें निर्वात में आगे बढ़ नहीं सकती
(C) क्योंकि चन्द्रमा के पृष्ठ के समीप तापमान
बहुत अधिक होता है
(D) इनमें से सभी
22. पीतल निम्नलिखित की एक मिश्रधातु है-
(A) कॉपर और टिन
(B) कॉपर और जिंक
(C) कॉपर और निकिल
(D) एल्यूमीनियम और मैग्नीशियम
23. कोई इलेक्ट्रॉन जब किसी चुम्बकीय क्षेत्र से होकर गुजरता है, तब-
(A) इसकी ऊर्जा में वृद्धि होती है
(B) इसका वेग बढ़ जाता है
(C) वेग और ऊर्जा बढ़ जाते हैं
(D) वेग और ऊर्जा नियत रहते हैं
24. ऊष्मागतिकी के प्रथम नियम के सम्बन्ध में
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही : नहीं है ?
(A) ब्रह्माण्ड की ऊष्मा नियत रहती है
(B) ऊर्जा को एक रूप से दूसरे रूप में परिवर्तित किया जा सकता
(C) ऊर्जा को एक रूप से दूसरे रूप में परिवर्तित नहीं किया जा सकता है
(D) ऊर्जा को न तो बनाया जा सकता है और न ही उसे नष्ट किया जा सकता है
25. पौधों में प्रकाश संश्लेषण (Photo synthe- : sis) के दौरान कौन-सी गैस निकलती है ?
(A) कार्बन डाईऑक्साइड
(B) नाइट्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) हाइड्रोजन
26. धूप की निम्नलिखित में से कौन-सी किरणें सौर कुकर को गरम करने में सहायता करती हैं ?
(A) अवरक्त किरणें
(B) पराबैंगनी किरणें
(C ) अंतरिक्ष किरणें
(D) इनमें से सभी
27. ग्रंथि जो शरीर का तापमान बनाए रखती है ?
(A) पिट्यूटरी ग्रंथि
(B) थायरॉयड ग्रंथि
(C) हाइपोथैल्मस
(D) एड्रीनल
28. कार्बन की प्रतिशतता निम्नलिखित में से किसमें
सबसे कम होती है ?
(A) मृदु इस्पात
(B) मुलायम इस्पात
(C) कठोर इस्पात
(D) पिटवाँ लोहा
29. कम्प्यूटरों के लिए आई सी चिप्स आमतौर पर निम्नलिखित के बनाए जाते हैं-
(A) सीसा (लैड)
(B) क्रोमियम
(C) सिलिकॉन
(D) गोल्ड
30. चलती बस के अकस्मात् रुक जाने पर यात्रियों: पर आगे की ओर धक्का लगने का कारण है ?
(A) पृथ्वी और बस के बीच घर्षण
(B) यात्रियों और बस के बीच घर्षण
(C) यात्रियों का जड़त्व
(D) बस का जड़त्व
31. निम्नलिखित कथनों पर विचार और निर्णय कीजिए कि इनमें से कौन-सा / कौन-से सही है/हैं ?
1. ध्वनि तरंगों के परावर्तन के कारण प्रति- ध्वनि उत्पन्न होती है ।
2. ध्वनि निर्वात में नहीं चल सकती ।
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2
(D) न तो 1 न ही 2
32. 4 किग्रा० वाली एक बॉल 8 मीटर/सेकण्ड के वेग से चलते हुए 12 किग्रा० की किसी रुकी हुई अन्य बॉल से टकरा जाती है टकराने के पश्चात् दोनों बॉल एक साथ चलती है। इनका अन्तिम वेग है-
(A) 0
(B) 2 मीटर/सेकण्ड
(C) 8 मीटर/सेकण्ड
(D) 16 मीटर/सेकण्ड
33.पृष्ठ तनाव निम्नलिखित से उत्पन्न होता है ?
(A) प्रत्याकर्षी बल
(B) ससंजक बल
(C) विद्युतस्थैतिक आकर्षण
(D) घर्षण
34. जल में नमक मिलाने से जल का क्वथनांक और हिमांक ?
(A) बढ़ेगा
(B) क्रमशः बढ़ेगा और घटेगा
(C) घटेगा
(D) क्रमशः घटेगा और बढ़ेगा
35. Fe3O4 में आयरन निम्नलिखित संयोजकताएँ प्रदर्शित करता है ?
(A) 1 और 3
(B) 1 और 4
(C) 2 और 3
(D) 3 और 4
36. उबेर कप किस खेल से सम्बन्धित है ?
(A) टेनिस
(B) बैडमिंटन
(C) क्रिकेट
(D) शतरंज
37. ज्ञानपीठ पुरस्कार निम्नलिखित क्षेत्र में श्रेष्ठ : कार्य के लिए दिया जाता है ?
(A) सिनेमा
(B) विज्ञान
(C) चित्रकला
(D) इनमें से कोई नहीं
38. SAARC (South Asian Association for Regional Co-operation) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) कोलम्बो
(B) ढाका
(C) काठमांडू
(D) नई दिल्ली
39. अंत्योदय अन्न योजना का उद्देश्य निम्नलिखित
की सहायता करना है ?
(A) अल्पसंख्यक
(B) हरिजन
(C) अत्यंत गरीब लोग
(D) इनमें से सभी
40. निम्नलिखित में से कौन-सा मेल सही नहीं है ?
(A) भांगड़ा - पंजाब
(B) बिहू - नागालैण्ड
(C) गर्बा - गुजरात
(D) तमाशा - महाराष्ट्र
41. अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस (Inter- national Human Rights Day) कब मनाया जाता है ?
(A) 24 अक्टूबर
(B) 4 जुलाई
(C) 8 अगस्त
(D) 10 दिसम्बर
42. चुनाव आयोग (Election Commission) निम्नलिखित के अधीन काम करता है ?
(A) गृह मंत्रालय
(B) विधि मंत्रालय
(C) प्रधानमंत्री सचिवालय
(D) इनमें से कोई नहीं
43. NASDAQ में लिस्ट की जाने वाली पहली भारतीय कम्पनी कौन-सी है ?
(A) इन्फोसिस
(B) सत्यम
(C) रिलाएंस
(D) TISCO
44. आइन-ए-अकबरी के रचयिता कौन थे ?
(A) अबुल फजल
(B) अकबर
(C) इब्नबतूता
(D) बीरबल
45.निम्नलिखित में से कौन-सा कर केन्द्रीय सरकार द्वारा नहीं लगाया जाता ?
(A) आय कर
(B) सीमा शुल्क
(C) उत्पादक शुल्क
(D) भू-राजस्व
46. क्षेत्रफल के अनुसार कौन-सा राज्य सबसे
बड़ा है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) राजस्थान
: 47.निम्नलिखित में से कौन-सी नदी पश्चिम की ओर बहती है ?
(A) नर्मदा
(B) कावेरी
(C) गोदावरी
(D) कृष्णा
48 भारत के संविधान को बनाने वाली संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) पं० जवाहरलाल नेहरु
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(D) के. एम. मुंशी
49. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह अतितापित है ?
(A) बुध
(C) यूरेनस
(B) पृथ्वी
(D) मंगल
50. प्रोटीन का सबसे उच्च स्रोत है-
(A) खाद्यान्न
(C) दूध
(B) दालें
(D) सब्जियाँ
क्या आपने सारे सवाल का जवाब सोच के रख लिया ❓ तो चलिए अब नीचे button पे क्लिक कीजिए और अपने Answer से निचे के Answer शीट से मिला लीजिये।Thank You! 😊