SSC Model Practice Paper - SSC Previous Year Practice Set - SSC Question Paper With Answer
एस. एस. सी. ( SSC ) द्वारा आयोजित सभी परीक्षा के लिए हिट मॉडल प्रैक्टिस सेट।
कृपया एक नोटबुक और एक पेन लेकर बैठे और अपना जबाब उस पे नोट करे।
SSC Model Practice Paper 2025 | ssc previous year practice set
SSC Model Practice Paper Set - 10
Check Your General Knowledge, All The Best ......😊
1. बौद्ध धर्म से सम्बद्ध अर्धगोलाकार अन्त्येष्टि सम्बन्धी टीले को क्या कहते हैं ?
(A) स्तूप
(B) तोरण
(C) बिहार
(D) दुखंग
2.'लेडी विद दि लैम्प' निम्नलिखित में से किसे
कहा जाता है ?
(A) मारग्रेट थैचर
(B) फ्लोरेंस नाइटिंगेल
(C) सरोजिनी नायडू
(D) ऐनी बेसेन्ट
3.किस अधिकार को डॉ० बी० आर० अम्बेडकर
ने संविधान का हृदय और आत्मा बताया था ?
(A) धार्मिक स्वतन्त्रता का अधिकार
(B) सम्पत्ति का अधिकार
(C) समानता का अधिकार
(D) संवैधानिक उपचार का अधिकार
4.अफ्रीका के पूर्वी तट पर तंजानिया के पास
भारत के पश्चिमी समुद्र तट पर वर्षा किस मानसून में होती है ?
(A) मालदीव
(B) मॉरीशस
(C) सेसेल्स
(D) जंजीबार
5.भारत आने वाला प्रथम अमरीकी राष्ट्रपति
कौन था ?
(B) जार्ज वाशिंगटन
(A) ड्वाइट आइजन हॉवर
(C) जिमी कार्टर
(D) जॉन केनेडी
6.भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर को कब मान्यता
प्रदान की गई ?
(A) 1949 ई० में
(B) 1950 ई० में
(C) 1951 ई० में
(D) 1952 ई० में
7.कागज का आविष्कार सर्वप्रथम कहाँ हुआ ?
(A) थाइलैण्ड में
(B) चीन में
(C) भारत में
(D) जापान में
8. 'द बैटर मैन' किसकी कृति है ?
(A) एस. के. घोस.
(B) अनिता नायर
(C) जॉन ग्रीशम
(D) अमित चौधरी
9.मुगल शासन में मनसबदारी प्रणली का प्रवर्त्तन
द्वारा किया गया।
(A) शाहजहाँ
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) बाबर
10. माँग का नियम अभियक्त करता है ?
(A) किसी वस्तु की कीमत में परिवर्तन का उसकी माँग पर प्रभाव
(B) किसी वस्तु की माँग में परिवर्तन का उसकी कीमत पर प्रभाव
(C) किसी वस्तु की माँग में परिवर्तन का •
उसके स्थानापन्न की आपूर्ति पर प्रभाव
(D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
11. भारत के किस राज्य में वृहत् तटीय रेखा है ?
(A) कर्नाटक
(C) केरल
(B) आन्ध्र प्रदेश
(D) गुजरात
12. किस अनुच्छेद के अनुसार 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को कारखाने, खानों एवं अन्य जोखिम वाले कार्यों में नहीं लगाया जा सकता है ?
(A) अनुच्छेद-24
(B) अनुच्छेद-330
(C) अनुच्छेद-352
(D) अनुच्छेद-332
13. जनहित याचिका किस न्यायालय में दायर की जा सकती है ?
(A) उच्चतम न्यायालय में
(B) उच्च न्यायालय में
(C) जिला न्यायालय में
(D) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों में
14. भारत के पश्चमी समुद्र तट पर वर्षा किस मानसून में होती है ?
(A) उत्तर-पूर्व
(C) दक्षिण-पूर्व
(B) उत्तर-पश्चिम
(D) दक्षिण-पश्चिम
15. भोपाल गैस काण्ड किस तिथि को हुआ था ?
(A) 3 सितम्बर, 1984 को
(B) 3 अक्टूबर, 1984 को
(C) 4 नवंबर, 1984 को
(D) 4 दिसंबर, 1984 को
16 सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग का सही उत्तर चुनिए-
सूची-I
(a) सरोजिनी नायडू
(b) एम. ए. जिन्ना
(c) तेज बहादुर सप्रू
(d) वी. डी. सावरकर
सूची-II
1. मुस्लिम लीग 2. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
3. हिन्दू महासभा 4. लिबरल पार्टी
कूट : (a) (b) (c) (d)
(a) 2 1 4 3
(b)2 1 3 4
(c) 2 4 1 3
(d)4 1 3 2
17. 'सत्याग्रह आश्रम' की स्थापना 1915 ई. में हुई। इसके संस्थापक कौन थे ?
(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) इन्दुभाई याज्ञनिक
(C) महात्मा गाँधी
(D) वल्लभभाई पटेल
18. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का यह नाम किसने दिया था ?
(A) एस. एन. बनर्जी
(B) फिरोजशाह मेहता
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) एम. जी. रानाडे
19. सबसे अधिक उद्योग पर आधारित अर्थ- व्यवस्था इनमें से किस देश में है ?
(A) बांग्लादेश
(C) नेपाल
(B) मलेशिया
(D) सिंगापुर
20. मालीगाँव किस रेलवे जोन का मुख्यालय है ?
(A) पूर्वी
(C) उत्तर-पूर्वी सीमांत
(D) पूर्व मध्य
(B) उत्तर-पूर्वी
21. संघ सूची, राज्य सूची और समवर्ती सूची में सभी विधायी मुद्दे शामिल हैं, फिर भी कोई ऐसी मद हो सकती है, जिसका उल्लेख किसी में भी न हो, उस मद पर कानून कौन बनाएगा ?
(A) केवल संसद
(B) केवल राज्य विधानमण्डल
(C) (A) और (B) दोनों
(D) न (A) और न ही (B)
22. कांच में से गुजरने पर प्रकाश के किस रंग
की गति धीमी होती है ?
(A) लाल
(B) बैंगनी
(C) हरा
(D) पीला
23. रेडियो ट्रांसमिशन में FM से अभ्रिपाय है ?
(A) फ्रीक्वेंट मॉडुलेशन
(B) फ्रीक्वेंसी मॉडुलेशन
(C) फर्मीज मेथड
(D) फैन मॉडुलेशन
24. युद्धक विमान अधिक ऊँचाइयों पर क्यों उड़ते हैं ?
(A) पक्षियों से बचाव हेतु
(B) ध्वनि अवरोधों को पार करने हेतु
(C) गुरुत्वीय बल को पार करने हेतु
(D) रडार-संसूचन से बचाव हेतु
25. 'विटामिन' सहायता नहीं करता है ?
(A) ऊतकों में इन्जाइम के निर्माण में
(B) उपापचय में आवेजक के रूप में
(C) रोगों से रक्षा करने में
(D) पाचन क्रिया में
26. मेघधनुष में नारंगी और हरे के बीच कौन-सा रंग होता है ?
(A) नीला
(C) पीला
(B) जामुनी
(D) लाल
27. सुपरसोनिक विमान किसको हानि पहुँचाता है ?
(A) आयन मंडल
(B) क्षोभ मंडल
(C) बाह्य मंडल
(D) ओजोन मंडल
28. रबड़ से स्टील अधिक लचीला होता है, टी क्योंकि-
(A) उसकी घनता उच्च है
(B) वह धातु है
(C) प्रतिबल का विकृति से अनुपात अधिक है
(D) प्रतिबल का विकृति से अनुपात कम है
29. एक कार और भरी हुई एक ट्रक रास्ते पर
समान गति से चलते हैं। ट्रक तुलना की जाए
तो कार धारण करेगी ?
(A) अधिक गतिज ऊर्जा
(B) अधिक स्थितिज ऊर्जा
(C) कम गतिज ऊर्जा
(D) अधिक यांत्रिक ऊर्जा
30. दीर्घकालीन कठिन परिश्रम के पश्चात् मांसपेशियों में होने वाली थकान किस कारण से अनुभव होती है ?
(A) ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी
(B) मांसपेशियों के तन्तुओं की अल्प क्षति
(C) ग्लूकोज का अवक्षय (Depletion)
(D) लैक्टिक ऐसिड का जमाव
31. निम्न में से किसका उपयोग ऊँचाई नापने के लिए होता है ?
(A) बैरोमीटर
(C) अल्टीमीटर
(B) प्लानीमीटर
(D) हाइड्रोमीटर
32. टेबलेट या पॉउडर वाली दवा की बोतलों में सिलिका की जेली की एक छोटी-सी थैली कामी होती है, क्योंकि सिलिका की जेल (Jel) ?
(A) बैक्टीरिया को मार देती है
(B) जर्म्स व स्पोर्स को समाप्त कर देती है
(C) नमी को सोख लेती है
(D) बोतल के अन्दर विद्यमान समस्त गैसों को सोख लेती है।
33. परमाणु बम की खोज किसने की ?
(A) ऑटोहान
(C) एडीसन
(B) अल्बर्ट आइंस्टाइन
(D) लॉर्ड रदरफोर्ड
34. सौरमंडल का अत्यधिक तप्त ग्रह है ?
(A) बुध
(B) पृथ्वी
(C) शुक्र
(D) मंगल
35. स्वामी विवेकानन्द किस स्थान पर हुए धार्मिक सम्मेलन से प्रसिद्ध हुए ?
(A) लन्दन
(B) परिस
(C) शिकागो
(D) बर्लिन
36. हड़प्पन लोगों को किसकी जानकारी नहीं थी ?
(A) कुम्हारों का चाक
(B) आग
(C) लोहा
(D) गेहूँ
37. मुद्रास्फीति (Inflation) क्या है ?
(A) मूल्यों में वृद्धि
(B) मूल्यों में वृद्धि की दर
(C) मूल्यों में कमी
(D) मूल्यों में स्थिरता
38. भारतीय संघ का सुदूर दक्षिणी छोर है ?
(A) तमिलनाडु में
(B) लक्षद्वीप में
(C) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में
(D) त्रिवेन्द्रम में
39. हिरोशिमा पर एटम बम कब गिराया गया था ?
(A) 6 अगस्त, 1945
(B) 8 अगस्त, 1942
(C) 9 अगस्त, 1945
(D) 9 अगस्त, 1944
40. हरिषेण निम्न में से किनके राजकवि थे ?
(A) अशोक
(B) समुद्रगुप्त
(C) चन्द्रगुप्त
(D) हर्षवर्द्धन
41.न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान का अंतर निम्न में से किस स्थान पर होगा ?(A) चेन्नई
(B) त्रिवेन्द्रम
(C) दिल्ली
(D) मुम्बई
42. भारत के राष्ट्रपति द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा कार्य नहीं किया जाता है ?
(A) संसद के सामने बजट को रखवाना
(B) राज्य सभा को विघटित करना
(C) संसद का सत्रावसान करना
(D) आवश्यकता पड़ने पर दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुलाना
43.सुल्तान महमूद गजनवी द्वारा भारत पर पहला हमला किया गया था ?
(A) ई० सन् 1004 में
(B) ई० सन् 1001 में
(C) ई० सन् 1000 में
(D) ई० सन् 999 में
44.'वंदे मातरम्' गीत की रचना किसने की ?
(A) बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय
(B) शरतचंद्र चटर्जी
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(D) महात्मा गाँधी
45. भारतीय जनांकिकी में 'सबसे बड़े विभाजन' (ग्रेट डिवाइड) का वर्ष है ?
(A) 1901 ई०
(B) 1921 ई०
(C) 1945 ईο
(D) 1959 ई०
46. AIDS फैलता है ?
(A) हाथ मिलाने से
(B) श्वास सम्पर्क से
(C) कीटों से
(D) शरीरिक सम्पर्क से
47. जब एक पिण्ड की गति दुगुनी हो जाती है, तो इसकी गतिज ऊर्जा हो जाती है ?
(A) दुगुनी
(B) आधी
(C) चार गुनी
(D) चौथाई
48. 20 किग्रा. वजन को जमीन से 1 मीटर ऊपर : की ऊँचाई पर उठाने में किया गया कार्य है ?
(A) शून्य
(B) 20 जूल
(C) 200 जूल
(D) इनमें से कोई नहीं
49. पानी के खारापन का कारण किसका घुलनशील
लवण है ?
(A) सोडियम एवं पोटाशियम
(B) पोटाशियम एवं अमोनियम
(C) सोडियम एवं कैल्सियम
(D) कैल्सियम एवं मैनीशियम
50. निम्न में से कौन-सा रोग वायरस से नहीं होता है ?
(A) पीलिया
(B) इन्फ्लोएन्जा
(C) टायफॉइड
(D) गलसोथ
क्या आपने सारे सवाल का जवाब सोच के रख लिया ❓ तो चलिए अब नीचे button पे क्लिक कीजिए और अपने Answer से निचे के Answer शीट से मिला लीजिये।Thank You! 😊