SSC Model Practice Paper - SSC Previous Year Practice Set - SSC Question Paper With Answer
एस. एस. सी. ( SSC ) द्वारा आयोजित सभी परीक्षा के लिए हिट मॉडल प्रैक्टिस सेट।
कृपया एक नोटबुक और एक पेन लेकर बैठे और अपना जबाब उस पे नोट करे।
SSC Model Practice Paper 2025 | ssc previous year practice set
Check Your General Knowledge, All The Best ......😊
1. चीनी यात्री ह्वेनसांग ने निम्नलिखित के शासन काल में भारत का दौरा किया ?
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य
(D) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(A) अशोक
(C) हर्षवर्धन
(A) कांस्य युग
(B) नवपाषाण युग
(C) पुरा पाषाण युग
(D) लौह युग
3 निम्नलिखित में से क्या सुमेलित है ?
(A) एलोरा-साका
(B) महाबलीपुरम् - राष्ट्रकूट
(C) मीनाक्षी मंदिर-पल्लव
(D) खजुराहो-चंदेल
4. गृह शासन आंदोलन निम्नलिखित ने प्रारम्भ : किया था ?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) महात्मा गाँधी
(C) लाला लाजपत राय
(D) इनमें से कोई नहीं
5. भारत में डेल्टा बनाने वाली नदियाँ हैं ?
(A) गंगा, महानदी, नर्मदा
(B) कृष्णा, गंगा, ताप्ती
(C) कावेरी, गंगा, महानदी
(D) नर्मदा, ताप्ती, कृष्णा
6. रेशा फसलें निम्नलिखित में से कौन-सी हैं ?
(A) जूट, गन्ना, अलसी
(B) कपास, मक्का, तम्बाकू
(C) कपास, सन, जूट
(D) सन, कपास, मक्का
7. पवन वेग निम्नलिखित से सम्बन्धित है ?
(A) पृथ्वी का चक्रण
(B) पृथ्वी का घूर्णन
(C) दाब प्रवणता
(D) तापमान
8. मानव शरीर में रक्तचाप निम्नलिखित द्वारा नियंत्रित होता है ?
(A) एडरीनल ग्लैंड
(B) थायरॉयड ग्लैंड
(D) कॉर्पस लुटियस
(C) थायमस
9. निम्नलिखित में से किसका तात्पर्य घाटा वित्तीयन से है ?
(A) सरकारी व्यय घटा राजस्व प्राप्ति
(B) सरकारी व्यय घटा उधार
(C) बजट घाटा घटा उधार और देयताएँ
(D) बजट घाटा
: 10. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष सदस्य देशों की सहायता करता है ?
(A) उनके भुगतान सन्तुलन में उनकी लघु असामन्यावस्था अवधि के दौरान
(B) उनके भुगतान सन्तुलन में उनकी दीर्घ : असाम्यावस्था अवधि के दौरान
(C) आर्थिक और मौद्रिक मामलों में उनको परामर्श देकर
(D) इनमें से सभी
11. सार्वजनिक हित याचिका की संकल्पना की शुरुआत कहाँ हुई थी ?
(A) यूनाइटेड किंगडम
(B) आस्ट्रेलिया
(C) यू. एस. ए.
(D) कनाडा
12. निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य केवल अकेले किया जाता है ?
(A) भरतनाट्यम
(B) कुचिपुड़ी
(C) मोहिनीअट्टम
(D) ओडीसी
13. ऑटोमोबाइल के इंजनों में एंटी-फ्रीज के रूप में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ?
(A) प्रोपाइल एल्कोहॉल
(B) इथेनॉल
(C) मीथेनॉल
(D) ईथाइलीन ग्लाइकॉल
14. पंचशील का सिद्धान्त निम्नलिखित में से क्या नहीं है ?
(A) गुटनिरपेक्षता
(B) शान्तिपूर्ण सह-अस्तित्व
(C) एक-दूसरे की भूभागीय अखण्डता और
सार्वभौमित्व का परस्पर सम्मान
(D) एक-दूसरे के आन्तरिक मामलों में पारस्परिक अहस्तक्षेप
15. एण्टीजन एक पदार्थ है, जो ?
(A) शरीर का तापमान कम कर देता है
(B) क्षति पहुँचाने वाले जीवाणुओं को नष्ट कर देता है।
है
(C) प्रतिरक्षक तंत्र को चालू कर देता है
(D) विषहर के रूप में प्रयोग किया जाता
16. कम्प्यूटरों में वायरस का सम्बन्ध निम्नलिखित से है ?
(A) धूल के कण
(B) हार्डवेयर
(C) प्रोग्राम
(D) इनमें से सभी
17. अनुकरण एक प्रक्रिया है, जिसमें ?
(A) प्रक्रिया पर नियन्त्रण रखने के लिए कम्प्यूटर का प्रयोग किया जाता है
(B) बाद में प्रक्रिया हेतु कम्प्यूटर आँकड़े एकत्रित करता है
(C) वास्तविक भौतिक सिस्टम के सादृश क्रियाएँ उत्पन्न करने के लिए कम्प्यूटर सिस्टम और प्रोग्राम का प्रयोग किया जाता है
(D) सस्ती दरों पर वास्तविक कम्प्यूटर का मॉडल तैयार किया जाता है
18. कम्प्यूटर के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है ?
(A) यह एक लॉजिकल मशीन है और सूचना को प्रोसेस करती है
(B) इसने जो भी कोई सूचना स्टोर की है यह उस तक पहुँच सकता है
(C) इसमें कोई भावावेश नहीं होता, इसकी अपनी कोई भावना या चाहत नहीं होती
(D) यह अप्रतिबन्धित ढंग से अपनी सूचना तक पहुँचाता है
19. कम्प्यूटरों में सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के अन्तर्गत आते हैं ?
(A) इनपुट डिवाइस, आउटपुट डिवाइस और मेमोरी
(B) सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और पावर सप्लाई यूनिट
(C) मेमोरी, विजुअल डिसप्ले यूनिट और प्रिंटर
(D) स्टोर, अर्थमैटिक और लॉजिकल यूनिट तथा कन्ट्रोल यूनिट
20. अश्व यदि एकाएक चलना प्रारम्भ कर दे, तो अश्वारोही के गिरने की आशंका का कारण है ?
(A) जड़त्व आघूर्ण
(B) द्रव्यमान का संरक्षण नियम
(C) विश्राम जड़त्व
(D) गति का तीसरा नियम
21. किस तापमान पर जल का घनत्व अधिकतम होता है ?
(A) 0°C
(B) 4°C
(C) -4°C
(D) 0°C
22. वायु की आर्द्रता मापने के लिए निम्नलिखित
में से किस मापयन्त्र का प्रयोग किया गया है ?
(A) हाइड्रोमीटर
(C) हाइग्रोमीटर
(B) एपिसोमीटर
(D) बैरोमीटर
23. धातुएँ निम्नलिखित प्रक्रिया द्वारा गर्म होती हैं ?
(A) चालन
(B) संवहन
(C) विकिरण
(D) विकिरण और संवहन
24. जल पृष्ठ पर लोहे के टुकड़े के न तैरने का कारण है ?
(A) लोहे द्वारा विस्थापित जल का भार लोहे के भार से कम होता है
(B) लोहे द्वारा विस्थापित जल का भार लोहे के भार से अधिक होता है
(C) लोहे द्वारा विस्थापित जल का भार लोहे के भार के बराबर होता है
(D) यह जल का विस्थापन नहीं करता
25. दाँतों के डॉक्टर द्वारा परीक्षाधीन दाँत पर प्रकाश संकेन्द्रित करने के लिए निम्नलिखित में से किस किस्म के दर्पण का प्रयोग किया जाता है ?
(A) उत्तल
(C) समतल
(B) अवतल
(D) समतल - अवतल
26. किसी मनुष्य का भार पृथ्वी पर यदि 600 N
है, तब चन्द्रमा पर उसका भार लगभग
कितना होगा ?
(A) 6000 N
(C) 1000 N
(B) 60 N
(D) 100N
27. आँख का अन्दरूनी पीछे का पृष्ठ कहलाता है ?
(A) पुतली (पूपिल)
(B) दृष्टि पटल (रेटिना)
(C) रक्तल पटल (कोरोयड)
(D) स्वच्छमण्डल (कॉर्निया)
28. पहाड़ों पर पानी निम्नलिखित तापमान पर
उबलने लगता है ?
(A) 100°C से कम
(B) 100°C से अधिक
(C) 100°C
(D) इनमें से कोई नहीं
29. बॉयल-नियम निम्नलिखित स्थिति में लागू होता है ?
(A) नियत दाब
(B) नियत तापमान
(C) नियत दाब और तापमान
(D) नियत दाब लेकिन परिवर्ती तापमान
30. समान्य वैद्युत उपकरणों के लिए फ्यूज तार में निम्नलिखित गुण होने चाहिए ?
1. मोटा तार 2. पतला तार
3. निम्न गलनांक मिश्रधातु
4.उच्च गलनांक मिश्रधातु
(A) 1 और 3
(B) 1 और 4
(C) 2 और 3
(D) 2 और 4
31. 40 W 60 W और 100 W के तीन बल्बों को 220 V के मेंस के साथ श्रेणी में जोड़ा जाता है। ऊर्जा की खपत होगी ?
(A) 100 W बल्ब के लिए सबसे अधिक
(B) 60 W बल्ब के लिए सबसे अधिक
(C) 40 W बल्ब के लिए सबसे अधिक
(D) तीनों बल्बों के लिए एकसमान
32. द्रव की बूँद की आकृति गोलाकार होने का : कारण है ?
(A) विस्कासिता
(B) वायुमण्डलीय दाब
(C) अल्प भार
(D) पृष्ठ तनाव
33. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है/है ?
(A) अम्ल में कम-से-कम एक हाइड्रोजन :
(B) कुछ अम्लों में 20 से अधिक हाइड्रोजन
परमाणु होते हैं
(C) अम्ल के विस्थापनीय हाइड्रोजन परमाणुओं को इसकी क्षारता कहा जाता है (D) इनमें से सभी
34. सूखा बालू चमकीला क्यों दिखाई देता जबकि गीला बालू द्यूतिहीन होता ?
(A) यह एक प्रकाशीय भ्रम
(B) इसका कारण परावर्तन
(C) इसका कारण अपवर्तन है
(D) इसका कारण पारेषण है
35. सूर्य ग्रहण होता है, जब ?
(A) पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच सूर्य आ जाता हैं
(B) सूर्य और पृथ्वी के बीच चन्द्रमा आ जाता
(C) सूर्य और चन्द्रमा के बीच पृथ्वी आ जाता है
(D) इनमें से कोई नहीं
36. चार जारों में क्रमश: O2, CO2, H2 और N2 गैसें भरी हैं। निम्नलिखित में से किस परीक्षण द्वारा इन चार गैसों की पहचान की जा सकती है ?
(A) गैस में जलता हुआ कागज डालकर
(B) गैस में जलता हुआ मैग्नीशियम का टुकड़ा
डालकर
(C) चूने के पानी से गैस को गुजार कर
(D) उपर्युक्त में से किसी से नहीं
37. क्रिकेट का खिलाड़ी तेजी से आती हुई बॉल को क्यों अपने हाथ को पोछे खींचकर पकड़ता है ?
(A) बॉल विश्राम की स्थिति में आ सकती है
(B) बॉल त्वरित अवस्था में रह सकती है
(C) हो सकता है कि उसे कम बल लगाने की आवश्यकता हो
(D) हो सकता है कि उसे अधिक बल लगाने के लिए समय मिल जाए
38. निम्नलिखित में असत्य कथन बताएँ ?
(A) कॉस्मिक उसका वर्णन करता है, जो
बाह्य अन्तरिक्ष में स्थिति या घटित हो रहा हो
(B) स्थलमण्डल पृथ्वी का शीर्ष भू-पटल है, जिसमें भूमि सतह तथा सागर तल सम्मिलित होता है
(C) पृथ्वी की रचना में सिलीकॉन दूसरा सर्वाधिक अवयव है
(D) एक सहायक नदी वह होता है, जो मुख्य नदी को छोड़ देती है एवं पृथक् रूप से बहती है
39. भारतीय संविधान यह प्रावधान करता है कि किसी भी विधान सभा में 60 से कम सदस्य नहीं हो सकते हैं। निम्नलिखित किस राज्य की विधान सभा इसका अपवाद है ?
(A) त्रिपुरा
(C) सिक्किम
(B) मेघालय
(D) मणिपुर
40. यदि किसी कारणवश राष्ट्रपति एवं उप-राष्ट्रपति दोनों का पद खाली रहता है, तो राष्ट्रपति के कार्यों को कौन सम्पादित करेगा ?
(A) महान्यायवादी
(B) लोकसभा का सभापति
(C) भारत का मुख्य- न्यायाधीश
(D) मुख्य निर्वाचन अधिकारी
41.सुक्रोज में होता है ?
(A) ग्लूकोज एवं गैलैक्टोज
(B) ग्लूकोज एवं फ्रक्टोज
(C) फ्रक्टोज एवं गैलैक्टोज
(D) ग्लूकोज, फ्रक्टोज एवं गैलैक्टोज
42. भ्रूण को भोजन किस माध्यम से प्राप्त होता है ?
(A) माता की धमनियों से
(B) गर्भाशय द्वारा
(C) गर्भनाल द्वारा
(D) एम्नियोटिक सैक द्वारा
43. निम्नलिखित में से असत्य को चुनें ?
(A) हर्ट्ज फ्रीक्वेंसी मापन की इकाई है।
(B) केल्विन तापक्रम मापन की इकाई है
(C) बेल वातावरणीय दबाव मापन की इकाई है
(D) ओह्म विद्युतीय प्रतिरोध मापन की इकाई है
44. होमरूल आन्दोलन के संदर्भ में कौन-सा कथन असत्य है ?
(A) इसका नेतृत्व लोकमान्य तिलक तथा ऐनी बेसेंट द्वारा किया गया
(B) तिलक एवं ऐनी बेसेंट ने अपने-अपने पृथक् लीग की स्थापना की
(C) होमरूल लीग आन्दोलन भारत की विश्व
युद्ध-II की प्रतिक्रिया थी
(D) ऐनी बेसेंट ने पृथक् होमरूल लीग जॉर्ज : एण्डुल के साथ स्थापित किया
45. दो रेलों के मध्य जोड़ पर एक छोटा-सा स्थान : क्यों छोड़ा जाता है ?
(A) क्योंकि ऐसे स्थान छोड़ने से कुछ लागत
बचेगी
(B) क्योंकि धातु गर्म करने पर फैलती है तथा ठण्डी करने पर संकुचित होती है
(C) आवश्यक गुरूत्व बल उत्पन्न करने के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
46. निम्नलिखित में से कौन मुंशी प्रेमचन्द द्वारा : रचित नहीं है ?
(A) रंगभूमि
(C) विषकन्या.
(B) प्रेम पचीसी
(D) कायाकल्प
47. टेलीफोन में सी. डी. एम. ए. का तात्पर्य है ?
(A) साईक्लिक डिवाइडेड माइक्रोवेव एक्सेस
(B) कोड डिवीजन मल्टीपल एक्सेस
(C) सेन्ट्रली डिस्टिक्ट मल्टीपल एक्सेस
(D) कोडेड डाट्स मोबाइल एक्सेस
48. दोनों सदनों में प्रत्येक बैठक के प्रथम एक घण्टे प्रश्नों के पूछने एवं उत्तर देने में लगाए जाते हैं, जिसे जाना जाता है ?
(A) शून्य काल
(B) प्रश्न काल
(C) अर्द्ध घण्टे विचार-विमर्श
(D) गिलोटिन
49. पृथ्वी तथा सूर्य के मध्य सर्वाधिक दूरी किसके दौरान होती है ?
(A) उत्तर अयनान्त
(C) अपसौर
(B) दक्षिण अयनान्त
(D) उपसौर
50. निम्नलिखित में से किस एक में भूमध्यसागरीय तरह की जलवायु है ?
(A) फिलीपीन्स
(B) उत्तरी आस्ट्रेलिया
(C) दक्षिण-पूर्वी आस्ट्रेलिया
(D) भारत
क्या आपने सारे सवाल का जवाब सोच के रख लिया ❓ तो चलिए अब नीचे button पे क्लिक कीजिए और अपने Answer से निचे के Answer शीट से मिला लीजिये।Thank You! 😊