Sport GK In Hindi -Sport GK - Sport Quiz Questions

यहां सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खेल से संबन्धित महत्वपूर्ण जीके प्रश्न है। ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है। तो ये प्रश्न आपके अभ्यास के लिए हैं।

Sport GK Question | GK Sports | GK Questions On Sports

151. थर्ड आई खेल शब्दावली संबंधित है ?

  • (A) तीरन्दाजी
  • (B) हॉकी
  • (C) क्रिकेट
  • (D) बिलियर्ड्स

ADVERTISEMENT

152. हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की आत्मकथा का क्या नाम है ?

  • (A) माई साइड
  • (B) गोल्डन गोल
  • (C) गोल
  • (D) गोल्डन हैटट्रिक

153. ब्रेडमैन बेस्ट पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

  • (A) रोलेण्ड पैरी
  • (B) टॉनी ग्रेग
  • (C) डॉन ब्रेडमैन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

154. जिग्गर किस खेल से संबंधित है ?

  • (A) टेनिस
  • (B) गोल्फ
  • (C) क्रिकेट
  • (D) शतरंज

155. अन्तर्राष्ट्रीय खेल संस्था फिडे किस खेल से संबंधित है ?

  • (A) फुटबॉल
  • (B) क्रिकेट
  • (C) शतरंज
  • (D) हॉकी

156. हाउ आई प्ले गोल्फ पुस्तक के लेखक हैं ?

  • (A) टाइगर वुड्स
  • (B) माइकल कैम्पबेल
  • (C) टॉम वाटसन
  • (D) ज्योति रंधावा

ADVERTISEMENT

157. क्रिकेट से संबंधित प्रसिद्ध पुस्तक क्रिकेट माई स्टाइल के लेखक कौन है ?

  • (A) कपिल देव
  • (B) विवियन रिचर्ड्स
  • (C) संदीप पाटिल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

158. निम्नलिखित में से कौन-सा पुरस्कार क्रिकेट का ऑस्कर कहलाता है ?

  • (A) नायडू पुरस्कार
  • (B) सिएट पुरस्कार
  • (C) आई. सी. सी. पुरस्कार
  • (D) विजडन पुरस्कार

159. आधुनिक ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक खेल सर्वप्रथम कहाँ आयोजित किया गया ?

  • (A) पेरिस
  • (B) लंदन
  • (C) एथेंस
  • (D) सेंट लुई

160. निम्नलिखित में से कौन-सी तैराकी की शैली नहीं है ?

  • (A) फ्री स्टाइल
  • (B) बटरफ्लाई
  • (C) बैंक स्ट्रोक
  • (D) फ्रंट स्ट्रोक

161. निम्नलिखित में से वह पहला भारतीय खिलाडी कौन था, जिसने अन्तर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच हैट्रिक की ?

  • (A) कपिल देवा
  • (B) वी. एस. चंद्रशेखर
  • (C) हरभजन सिंह
  • (D) जशू पटेल

162. इनमे से किस क्रिकेट टीम ने पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी 2015 का खिताब जीता है?

  • (A) गुजरात
  • (B) आन्ध्रप्रदेश
  • (C) महाराष्ट्र
  • (D) दिल्ली

ADVERTISEMENT

163. किस अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में, 1000 शतक पुरे कर लिए है?

  • (A) श्रीलंका
  • (B) भारत
  • (C) ऑस्ट्रेलिया
  • (D) इंग्लैंड

164. इनमे से कौन ICC अम्पायर ऑफ़ द इयर के रूप में चुने गए है?

  • (A) रिचर्ड केटलबोरो
  • (B) कुमार धर्मसेना
  • (C) अलीम दार
  • (D) इयान गौल्ड

165. इनमे से कौन खिलाड़ी ODI प्लेयर ऑफ़ द इयर 2015 के लिए चुने गए है?

  • (A) एलिस्टर कुक
  • (B) स्टीव स्मिथ
  • (C) विराट कोहली
  • (D) ए.बी. डिविलियर्स

Sports General Knowledge | खेल सामान्य ज्ञान | Sport Questions And Answers

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook