Special Day GK In Hindi - Special Day GK Questions In Hindi - Special Days Quiz

Special Day GK In Hindi - Special Day GK Questions In Hindi - Special Days Quiz

Happy New Year 2025 Quiz in Hindi | नया साल 2025 सामान्य ज्ञान क्विज | Happy New Year 2025 GK Questions

1. 2025 में नया साल किस दिन मनाया जाएगा?

(A) 31 दिसंबर 2024

(B) 1 जनवरी 2025

(C) 2 जनवरी 2025

(D) 25 दिसंबर 2024

Answer - (B) 1 जनवरी 2025

2. 2025 किस प्रकार का वर्ष होगा?

(A) लीप वर्ष

(B) शताब्दी वर्ष

(C) द्विअंकीय वर्ष

(D) सामान्य वर्ष

Answer - (D) सामान्य वर्ष

3. 2025 में नए साल की पूर्व संध्या पर टाइम्स स्क्वायर, न्यूयॉर्क में क्या गिराया जाएगा?

(A) विशाल सेब

(B) क्रिस्टल बॉल

(C) गुब्बारे

(D) आतिशबाजी

Answer - (B) क्रिस्टल बॉल

4. 2025 में चीनी नववर्ष किस जानवर का वर्ष होगा?

(A) सांप

(B) बिल्ली

(C) बाघ

(D) ड्रैगन

Answer - (A) सांप

5. 2025 में नए साल का पहला दिन सप्ताह के किस दिन पड़ेगा?

(A) सोमवार

(B) मंगलवार

(C) बुधवार

(D) गुरुवार

Answer - (C) बुधवार

6. ‘नया साल’ मनाने की परंपरा कब से शुरू हुई थी?

(A) 1582 ई.पू.

(B) 1500 ई.पू.

(C) 1000 ई.पू.

(D) 500 ई.पू.

Answer - (D) 500 ई.पू.

7. भारतीय संस्कृति में नववर्ष किस दिन मनाया जाता है?

(A) 1 जनवरी

(B) 15 अगस्त

(C) 14 अप्रैल

(D) 23 मार्च

Answer - (C) 14 अप्रैल

8. 2025 में कौन सा देश नए साल का सबसे पहले स्वागत करेगा?

(A) जापान

(B) रिपब्लिक ऑफ किरिबाती

(C) भारत

(D) ऑस्ट्रेलिया

Answer - (B) रिपब्लिक ऑफ किरिबाती

9. ‘Happy New Year’ शब्द का सबसे पहला उपयोग कब हुआ था?

(A) 19वीं सदी

(B) 20वीं सदी

(C) 18वीं सदी

(D) 21वीं सदी

Answer - (A) 19वीं सदी

10. नए साल पर किस देश में अंगूर खाने की परंपरा है?

(A) ग्रीस

(B) स्पेन

(C) इटली

(D) पुर्तगाल

Answer - (B) स्पेन

International Anti Corruption Day Quiz in Hindi – अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस क्विज

1. अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 9 दिसंबर

(B) 26 जून

(C) 10 दिसंबर

(D) 15 अगस्त

Answer - (A) 9 दिसंबर

2. संयुक्त राष्ट्र के भ्रष्टाचार विरोधी सम्मेलन (UNCAC) को कब अपनाया गया था ?

(A) 2002

(B) 2003

(C) 2004

(D) 2005

Answer - (B) 2003

3. संयुक्त राष्ट्र भ्रष्टाचार विरोधी सम्मेलन (UNCAC) कब लागू हुआ ?

(A) 2003

(B) 2005

(C) 2010

(D) 2015

Answer - (B) 2005

4. भ्रष्टाचार विरोधी दिवस 2024 की थीम क्या है?

(A) “आपका अधिकार, आपकी भूमिका: भ्रष्टाचार को ना कहें।”

(B) “भ्रष्टाचार के विरुद्ध विश्व को एकजुट करना।”

(C) “UNCAC एट 20: यूनाइटिंग द वर्ल्ड अगेंस्ट करप्शन”

(D) “भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं के साथ एकजुट होना: कल की अखंडता को आकार देना।”

Answer - (D) “भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं के साथ एकजुट होना: कल की अखंडता को आकार देना।”

5. संयुक्त राष्ट्र भ्रष्टाचार विरोधी सम्मेलन में कितने देश शामिल हैं ?

(A) 100

(B) 150

(C) 190

(D) 200

Answer - (C) 190

6. भ्रष्टाचार विरोधी दिवस के लिए कौन सा है शटैग इस्तेमाल किया जाता है ?

(A) #NoToCorruption

(B) #EndCorruption

(C) #UnitedAgainstCorruption

(D) #CorruptionFreeWorld

Answer - (C) #UnitedAgainstCorruption

7. भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में कौन सी संस्था प्रमुख भूमिका निभाती है?

(A) यूएनडीपी

(B) यूएनओडीसी

(C) विश्व बैंक

(D) A और B दोनों

Answer - (D) A और B दोनों

8. “योर नो काउंट्स” अभियान किस संगठन द्वारा शुरू किया गया है?

(A) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम

(B) यूरोपीय संघ

(C) विश्व बैंक

(D) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

Answer - (A) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम

9. भ्रष्टाचार का प्रभाव आर्थिक विकास पर कैसे पड़ता है?

(A) विदेशी निवेश को बढ़ावा देता है

(B) छोटे व्यवसायों को बढ़ावा देता है

(C) आर्थिक विकास को धीमा करता है

(D) रोजगार के अवसर बढ़ाता है

Answer - (C) आर्थिक विकास को धीमा करता है

10. UNODC का पूरा नाम क्या है ?

(A) संयुक्त राष्ट्र अपराध और नशीले पदार्थों के लिए कार्यालय

(B) संयुक्त राष्ट्र ड्रग्स और अपराध कार्यालय

(C) संयुक्त राष्ट्र नशीले पदार्थों और अपराधों के लिए कार्यालय

(D) संयुक्त राष्ट्र नशीले पदार्थों और अपराधों के लिए संस्थान

Answer - (B) संयुक्त राष्ट्र ड्रग्स और अपराध कार्यालय

11. UNODC का मुख्य उद्देश्य क्या है?

(A) दुनिया भर में नशीले पदार्थों और अपराधों से लड़ना

(B) केवल नशीले पदार्थों के दुरुपयोग से लड़ना

(C) केवल अपराधों से लड़ना

(D) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देना

Answer - (A) दुनिया भर में नशीले पदार्थों और अपराधों से लड़ना

12. UNODC किस वर्ष स्थापित किया गया था?

(A) 1988

(B) 1997

(C) 2002

(D) 2005

Answer - (B) 1997

13. UNODC का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A) न्यूयॉर्क

(B) जेनेवा

(C) वियना

(D) लंदन

Answer - (C) वियना

14. भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में कौन सी भूमिका महत्वपूर्ण है?

(A) सरकार की

(B) नागरिक समाज की

(C) व्यवसायों की

(D) उपरोक्त सभी

Answer - (D) उपरोक्त सभी

15. भ्रष्टाचार का सबसे आम रूप कौन सा है?

(A) रिश्वतखोरी

(B) घूसखोरी

(C) अनियमितताएं

(D) उपरोक्त सभी

Answer - (D) उपरोक्त सभी

16. भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कौन सी पहल महत्वपूर्ण है?

(A) शिक्षा

(B) जागरूकता

(C) कानूनों का सख्ती से पालन

(D) उपरोक्त सभी

Answer - (D) उपरोक्त सभी

17. भ्रष्टाचार का प्रभाव किस पर पड़ता है?

(A) गरीबों पर

(B) अमीरों पर

(C) समाज के सभी वर्गों पर

(D) सरकार पर

Answer - (C) समाज के सभी वर्गों पर

18. UNODC द्वारा कौन सा महत्वपूर्ण सम्मेलन आयोजित किया जाता है?

(A) जलवायु परिवर्तन सम्मेलन

(B) भ्रष्टाचार विरोधी सम्मेलन

(C) शांति सम्मेलन

(D) शिक्षा सम्मेलन

Answer - (B) भ्रष्टाचार विरोधी सम्मेलन

19. भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में कौन सी रणनीति प्रभावी है?

(A) जागरूकता अभियान

(B) कानूनों का सख्ती से पालन

(C) नैतिकता का प्रचार

(D) उपरोक्त सभी

Answer - (D) उपरोक्त सभी

20. भारत में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में कौन-सी संस्थाएँ सक्रिय हैं?

(A) प्रवर्तन निदेशालय (ED)

(B) केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI)

(C) लोकपाल

(D) उपरोक्त सभी .

Answer - (D) उपरोक्त सभी

National Bird Day Quiz in Hindi | नेशनल बर्ड डे क्विज | National Bird Day GK Questions

1. राष्ट्रीय पक्षी दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 1 जनवरी

(B) 5 जनवरी

(C) 10 जनवरी

(D) 15 जनवरी

Answer - (B) 5 जनवरी

2. राष्ट्रीय पक्षी दिवस की शुरुआत किस वर्ष हुई ?

(A) 2000

(B) 2002

(C) 2005

(D) 2010

Answer - (B) 2002

3. भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौन सा है?

(A) कोयल

(B) मोर

(C) बाज

(D) तोता

Answer - (B) मोर

4. राष्ट्रीय पक्षी दिवस 2024 की थीम क्या थी ?

(A) उड़ान का अधिकार

(B) पक्षियों का संरक्षण

(C) लड़ाई का अधिकार

(D) स्वतंत्रता का पक्ष

Answer - (C) लड़ाई का अधिकार

5. निम्नलिखित में से कौन सा पक्षी विलुप्त हो चुका है ?

(A) डोडो

(B) गौरैया

(C) कबूतर

(D) बतख

Answer - (A) डोडो

6. किस पक्षी को ‘जंगल का डॉक्टर’ कहा जाता है ?

(A) कठफोड़वा

(B) कोयल

(C) बुलबुल

(D) तीतर

Answer - (A) कठफोड़वा

7. निम्नलिखित में से कौन सा पक्षी रात्रिचर है ?

(A) गिद्ध

(B) उल्लू

(C) बाज

(D) चील

Answer - (B) उल्लू

8. किस पक्षी को सबसे तेज उड़ने वाला पक्षी माना जाता है?

(A) चीता

(B) गरुड़

(C) शाहीन

(D) ईगल

Answer - (C) शाहीन

9. भारत में पक्षी गणना कब की जाती है?

(A) जनवरी-फरवरी

(B) मार्च-अप्रैल

(C) मई-जून

(D) जुलाई-अगस्त

Answer - (A) जनवरी-फरवरी

10. निम्नलिखित में से कौन सा पक्षी अपने घोंसले को लार से बनाता है?

(A) गौरैया

(B) सलंगन (स्विफ्टलेट)

(C) कबूतर

(D) मैना

Answer - (B) सलंगन (स्विफ्टलेट)

11. किस पक्षी को सबसे लंबी गर्दन वाला पक्षी माना जाता है?

(A) बगुला

(B) सारस क्रेन

(C) शुतुरमुर्ग

(D) फ्लेमिंगो

Answer - (B) सारस क्रेन

12. कौन सा पक्षी अपने पैरों से अपने शिकार को पकड़ता है?

(A) गिद्ध

(B) बाज

(C) कौआ

(D) तोता

Answer - (B) बाज

13. ‘बर्ड मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से किसे जाना जाता है?

(A) एम.एस. स्वामीनाथन

(B) डॉ वर्गीज कुरियन

(C) डॉ. सलीम अली

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer - (C) डॉ. सलीम अली

14. कौन सा पक्षी दूसरे पक्षियों के घोंसलों में अपने अंडे देता है?

(A) कोयल

(B) कौआ

(C) मैना

(D) बुलबुल

Answer - (A) कोयल

15. निम्नलिखित में से किस पक्षी की गर्दन 180 डिग्री तक घूम सकती है?

(A) उल्लू

(B) बाज

(C) तोता

(D) कबूतर

Answer - (A) उल्लू

World Introvert Day Quiz in Hindi | वर्ल्ड इंट्रोवर्ट डे क्विज | World Introvert Day GK

1. विश्व अंतर्मुखी दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 1 जनवरी

(B) 2 जनवरी

(C) 3 जनवरी

(D) 4 जनवरी

Answer - (B) 2 जनवरी

2. विश्व अंतर्मुखी दिवस की शुरुआत किसने की?

(A) कार्ल जंग

(B) सिगमंड फ्रायड

(C) फेलिसिटास हेन

(D) अब्राहम मास्लो

Answer - (C) फेलिसिटास हेन

3. अंतर्मुखी व्यक्तित्व की अवधारणा को मनोविज्ञान में किसने प्रस्तुत किया?

(A) कार्ल जंग

(B) सिगमंड फ्रायड

(C) फेलिसिटास हेन

(D) विलियम जेम्स

Answer - (A) कार्ल जंग

4. निम्नलिखित में से कौन एक प्रसिद्ध अंतर्मुखी व्यक्ति नहीं है?

(A) बिल गेट्स

(B) जे.के. रोलिंग

(C) वॉरेन बफेट

(D) रिचर्ड ब्रैनसन

Answer - (D) रिचर्ड ब्रैनसन

5. अंतर्मुखी लोगों के बारे में कौन सा कथन सही नहीं है?

(A) वे अकेले समय बिताना पसंद करते हैं

(B) वे हमेशा शर्मीले होते हैं

(C) वे गहन चिंतन करने में सक्षम होते हैं

(D) वे सामाजिक परिस्थितियों में थक जाते हैं

Answer - (B) वे हमेशा शर्मीले होते हैं

6. विश्व अंतर्मुखी दिवस का मुख्य उद्देश्य क्या है?

(A) अंतर्मुखी लोगों को बहिर्मुखी बनाना

(B) अंतर्मुखी लोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाना

(C) अंतर्मुखी लोगों को अलग-थलग करना

(D) केवल अंतर्मुखी लोगों के लिए पार्टी आयोजित करना

Answer - (B) अंतर्मुखी लोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाना

7. निम्नलिखित में से कौन सा अंतर्मुखी व्यक्तित्व का एक लक्षण नहीं है?

(A) गहन चिंतन करना

(B) शांत वातावरण पसंद करना

(C) हर समय बातचीत करना चाहना

(D) अकेले समय बिताकर ऊर्जा प्राप्त करना

Answer - (C) हर समय बातचीत करना चाहना

8. विश्व अंतर्मुखी दिवस के संदर्भ में, “STAR” का क्या अर्थ है?

(A) स्ट्रेंथ, टैलेंट, एम्बिशन, रिजिलिएंस

(B) सोशल, थिंकिंग, एंक्सियस, रिस्ट्रेंड

(C) स्किल्स, टाइम मैनेजमेंट, एटेंशन, रिलैक्सेशन

(D) सेल्फ-अवेयरनेस, ट्रस्ट, एक्शन, रिफ्लेक्शन

Answer - (B) सोशल, थिंकिंग, एंक्सियस, रिस्ट्रेंड

9. अंतर्मुखी लोगों के बारे में कौन सा कथन सही है ?

(A) वे हमेशा जोखिम लेने से बचते हैं

(B) वे नई जानकारी पर धीमी प्रतिक्रिया देते हैं

(C) वे कम रचनात्मक होते हैं

(D) वे सावधानीपूर्वक चुने गए जोखिम लेते हैं

Answer - (D) वे सावधानीपूर्वक चुने गए जोखिम लेते हैं

10. विश्व अंतर्मुखी दिवस के संदर्भ में, “बहिर्मुखी अंतर्मुखी” शब्द का क्या अर्थ है?

(A) एक व्यक्ति जो न तो अंतर्मुखी है न ही बहिर्मुखी

(B) एक अंतर्मुखी जो बहिर्मुखी व्यवहार का अभिनय करता है

(C) एक बहिर्मुखी जो अंतर्मुखी बनना चाहता है

(D) एक व्यक्ति जो दोनों व्यक्तित्व प्रकारों के बीच संतुलन रखता है

Answer - (B) एक अंतर्मुखी जो बहिर्मुखी व्यवहार का अभिनय करता है

Global Family Day Quiz in Hindi | ग्लोबल फैमिली डे क्विज | Global Family Day GK Question In Hindi

1. ग्लोबल फैमिली डे किस तारीख को मनाया जाता है?

(A) 1 जनवरी

(B) 15 मई

(C) 20 मार्च

(D) 1 अक्टूबर

Answer - (A) 1 जनवरी

2. ग्लोबल फैमिली डे की शुरुआत किस वर्ष हुई?

(A) 1990

(B) 1995

(C) 2000

(D) 2005

Answer - (C) 2000

3. ग्लोबल फैमिली डे का मुख्य उद्देश्य क्या है?

(A) परिवार नियोजन को बढ़ावा देना

(B) विश्व शांति और एकता को प्रोत्साहित करना

(C) बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना

(D) महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना

Answer - (B) विश्व शांति और एकता को प्रोत्साहित करना

4. ग्लोबल फैमिली डे को किस अन्य नाम से जाना जाता है?

(A) विश्व एकता दिवस

(B) अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस

(C) वैश्विक शांति और साझाकरण दिवस

(D) मानवता दिवस

Answer - (C) वैश्विक शांति और साझाकरण दिवस

5. ग्लोबल फैमिली डे के प्रतीक चिह्न में क्या दिखाया गया है?

(A) एक कबूतर

(B) एक परिवार

(C) पृथ्वी

(D) एक पेड़

Answer - (C) पृथ्वी

6. ग्लोबल फैमिली डे पर आमतौर पर कौन सी गतिविधि आयोजित की जाती है?

(A) खेल प्रतियोगिताएं

(B) शांति मार्च

(C) धार्मिक समारोह

(D) फिल्म समारोह

Answer - (B) शांति मार्च

7. ग्लोबल फैमिली डे के संदर्भ में ‘एक दिन की शांति’ का क्या अर्थ है?

(A) युद्ध विराम

(B) ध्यान का दिन

(C) इंटरनेट का त्याग

(D) हिंसा से मुक्त दिन

Answer - (D) हिंसा से मुक्त दिन

8. ग्लोबल फैमिली डे के संदर्भ में ‘वैश्विक परिवार’ का क्या अर्थ है?

(A) एक बड़ा परिवार

(B) अंतरराष्ट्रीय संगठन

(C) पूरी मानवता

(D) विदेशी रिश्तेदार

Answer - (C) पूरी मानवता

9. ग्लोबल फैमिली डे पर कौन सा संगठन विशेष कार्यक्रम आयोजित करता है?

(A) विश्व स्वास्थ्य संगठन

(B) संयुक्त राष्ट्र

(C) रेड क्रॉस

(D) ग्रीनपीस

Answer - (B) संयुक्त राष्ट्र

10. ग्लोबल फैमिली डे के संदर्भ में ‘शांति की संस्कृति’ का क्या अर्थ है?

(A) युद्ध का अंत

(B) सांस्कृतिक आदान-प्रदान

(C) शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व का तरीका

(D) कला और संगीत का उत्सव

Answer - (C) शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व का तरीका

11. ग्लोबल फैमिली डे के संदर्भ में ‘वैश्विक नागरिकता’ का क्या अर्थ है?

(A) विदेशी नागरिकता प्राप्त करना

(B) अंतरराष्ट्रीय यात्रा करना

(C) विश्व के प्रति जिम्मेदारी की भावना रखना

(D) विदेशी भाषाएँ सीखना

Answer - (C) विश्व के प्रति जिम्मेदारी की भावना रखना

12. ग्लोबल फैमिली डे पर किस प्रकार के संदेश का आदान-प्रदान किया जाता है?

(A) व्यावसायिक संदेश

(B) शांति और एकता के संदेश

(C) राजनीतिक विचार

(D) धार्मिक उपदेश

Answer - (B) शांति और एकता के संदेश

13. ग्लोबल फैमिली डे के संदर्भ में ‘सांस्कृतिक विविधता’ का क्या महत्व है?

(A) पर्यटन को बढ़ावा देना

(B) भाषाओं का संरक्षण

(C) विभिन्न संस्कृतियों के बीच समझ और सम्मान बढ़ाना

(D) अंतरराष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देना

Answer - (C) विभिन्न संस्कृतियों के बीच समझ और सम्मान बढ़ाना

14. ग्लोबल फैमिली डे के संदर्भ में ‘सामाजिक न्याय’ का क्या अर्थ है?

(A) समान कानूनी अधिकार

(B) आर्थिक समानता

(C) सभी के लिए समान अवसर और गरिमा

(D) एक समान वैश्विक सरकार

Answer - (C) सभी के लिए समान अवसर और गरिमा

15. ग्लोबल फैमिली डे पर आयोजित ‘अंतर-सांस्कृतिक संवाद’ का क्या उद्देश्य होता है?

(A) विदेशी भाषाएँ सिखाना

(B) अंतरराष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देना

(C) विभिन्न संस्कृतियों के बीच समझ और सहयोग बढ़ाना

(D) पर्यटन को प्रोत्साहित करना

Answer - (C) विभिन्न संस्कृतियों के बीच समझ और सहयोग बढ़ाना

National Consumer Rights Day Quiz in Hindi | राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस प्रश्नोत्तरी | National Consumer Rights Day GK Questions

1. राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 15 मार्च

(B) 24 दिसंबर

(C) 2 अक्टूबर

(D) 14 नवंबर

Answer - (B) 24 दिसंबर

2. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 का मुख्य उद्देश्य क्या था?

(A) व्यापार बढ़ावा देना

(B) आर्थिक नीतियाँ बनाना

(C) कंपनियों को सहायता देना

(D) उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा करना

Answer - (D) उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा करना

3. उपभोक्ता अधिकारों की संख्या भारत में कितनी है?

(A) 5

(B) 6

(C) 8

(D) 4

Answer - (B) 6

4. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 को किस वर्ष संशोधित किया गया था?

(A) 1991

(B) 2002

(C) 2015

(D) 2019

Answer - (D) 2019

5. उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए भारत सरकार द्वारा कौन-सा अभियान चलाया गया?

(A) स्वच्छ भारत अभियान

(B) जागो ग्राहक जागो

(C) डिजिटल इंडिया

(D) मेक इन इंडिया

Answer - (B) जागो ग्राहक जागो

6. उपभोक्ता अदालत में शिकायत दर्ज करने की अधिकतम सीमा क्या है?

(A) 10 लाख रुपये

(B) 50 लाख रुपये

(C) 1 करोड़ रुपये

(D) 5 करोड़ रुपये

Answer - (C) 1 करोड़ रुपये

7. राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग (NCDRC) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A) मुंबई

(B) दिल्ली

(C) कोलकाता

(D) बेंगलुरु

Answer - (B) दिल्ली

8. किस अनुच्छेद के तहत उपभोक्ताओं को अधिकार प्रदान किए गए हैं?

(A) अनुच्छेद 14

(B) अनुच्छेद 21

(C) अनुच्छेद 19

(D) अनुच्छेद 32

Answer - (A) अनुच्छेद 14

9. उपभोक्ता विवाद निवारण तंत्र में कितने स्तर होते हैं?

(A) 5

(B) 4

(C) 3

(D) 2

Answer - (C) 3

10. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत कौन-सा नया प्रावधान जोड़ा गया?

(A) ग्राहक अदालतें बंद करना

(B) उत्पाद देयता (Product Liability)

(C) शिकायत प्रक्रिया को लंबा करना

(D) कराधान का अधिकार

Answer - (B) उत्पाद देयता (Product Liability)

11. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के अनुसार, किसी शिकायत का निपटारा कितने दिनों के भीतर करना अनिवार्य है (यदि अतिरिक्त परीक्षण की आवश्यकता नहीं हो)?

(A) 30 दिन

(B) 45 दिन

(C) 90 दिन

(D) 60 दिन

Answer - (D) 60 दिन

12. “ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भ्रामक विज्ञापनों” से संबंधित प्रावधान किस अधिनियम में शामिल किए गए हैं?

(A) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986

(B) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019

(C) डिजिटल संरक्षण अधिनियम 2020

(D) उपभोक्ता सुरक्षा नीति 2018

Answer - (B) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019

13. भारत में उपभोक्ता संरक्षण दिवस (National Consumer Day) और विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस (World Consumer Rights Day) में क्या अंतर है?

(A) तिथि और उद्देश्य

(B) केवल उद्देश्य

(C) केवल तिथि

(D) कोई अंतर नहीं

Answer - (A) तिथि और उद्देश्य

14. उपभोक्ता शिक्षा का अधिकार किस बात पर जोर देता है?

(A) उत्पाद की कीमत

(B) उपभोक्ता को जानकारी प्राप्त करना

(C) विक्रेताओं की जिम्मेदारी

(D) व्यापार का लाभ बढ़ाना

Answer - (B) उपभोक्ता को जानकारी प्राप्त करना

15. किस अधिकार के तहत उपभोक्ता को अपने पसंद के उत्पाद का चयन करने की स्वतंत्रता मिलती है?

(A) जानकारी का अधिकार

(B) सुरक्षा का अधिकार

(C) चयन का अधिकार

(D) सुनवाई का अधिकार

Answer - (C) चयन का अधिकार

16. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत किसके खिलाफ शिकायत दर्ज की जा सकती है?

(A) विक्रेता

(B) निर्माता

(C) सेवा प्रदाता

(D) उपरोक्त सभी

Answer - (D) उपरोक्त सभी

17. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 और 2019 में क्या मुख्य अंतर है?

(A) 1986 अधिनियम में ई-कॉमर्स शामिल नहीं था

(B) 2019 अधिनियम में उत्पाद देयता जोड़ी गई

(C) नए अधिनियम में डिजिटल मुद्दों का समाधान है

(D) उपरोक्त सभी

Answer - (D) उपरोक्त सभी

18. उपभोक्ता अधिकार दिवस पर सबसे पहली बार कौन-सा प्रमुख कदम उठाया गया?

(A) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम लागू हुआ

(B) जागो ग्राहक जागो शुरू हुआ

(C) उपभोक्ता शिक्षा अभियान

(D) राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग की स्थापना

Answer - (A) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम लागू हुआ

19. उपभोक्ता विवाद निवारण के लिए सबसे निचली संस्था कौन-सी है?

(A) राष्ट्रीय आयोग

(B) राज्य आयोग

(C) जिला फोरम

(D) लोक अदालत

Answer - (C) जिला फोरम

20. उपभोक्ता अधिकारों का उल्लंघन करने पर कौन-सी संस्था जुर्माना लगा सकती है?

(A) केवल जिला फोरम

(B) राज्य और राष्ट्रीय आयोग

(C) केंद्र सरकार

(D) सभी उपभोक्ता विवाद निवारण संस्थाएं

Answer - (D) सभी उपभोक्ता विवाद निवारण संस्थाएं

Goa Mukti Divas Quiz in Hindi: | गोवा मुक्ति दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Goa Mukti Divas GK Questions

1. गोवा मुक्ति दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 15 अगस्त

(b) 26 जनवरी

(c) 2 अक्टूबर

(d) 19 दिसंबर

Answer - (d) 19 दिसंबर

2. गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्त करने वाले ऑपरेशन का नाम क्या था?

(a) ऑपरेशन ब्लू स्टार

(b) ऑपरेशन मेघदूत

(c) ऑपरेशन विजय

(d) ऑपरेशन पोलो

Answer - (c) ऑपरेशन विजय

3. गोवा कब पुर्तगाली शासन के अधीन आया था?

(a) 1510 ईस्वी

(b) 1757 ईस्वी

(c) 1857 ईस्वी

(d) 1947 ईस्वी

Answer - (a) 1510 ईस्वी

4. गोवा को भारत का राज्य कब बना?

(a) 1947

(b) 1954

(c) 1987

(d) 1991

Answer - (c) 1987

5. गोवा मुक्ति आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक कौन थे?

(a) महात्मा गांधी

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) टी.बी. कुन्हा

(d) सरदार वल्लभभाई पटेल

Answer - (c) टी.बी. कुन्हा

6. गोवा की मुक्ति के बाद पुर्तगाल ने इसे कब स्वीकार किया?

(a) 1961

(b) 1962

(c) 1963

(d) 1974

Answer - (d) 1974

7. गोवा में कौन सी भाषाएँ बोली जाती हैं?

(a) हिंदी और अंग्रेज़ी

(b) कोंकणी और मराठी

(c) मराठी और अंग्रेज़ी

(d) कोंकणी और हिंदी

Answer - (b) कोंकणी और मराठी

8. गोवा मुक्ति के बाद गोवा को किस रूप में स्वीकार किया गया था?

(a) एक केंद्र शासित प्रदेश

(b) एक स्वतंत्र राष्ट्र

(c) एक राज्य

(d) एक जिला

Answer - (a) एक केंद्र शासित प्रदेश

9. गोवा किसके लिए प्रसिद्ध है?

(a) कॉफी उत्पादन

(b) चाय उत्पादन

(c) पर्यटन

(d) कपास उत्पादन

Answer - (c) पर्यटन

10. गोवा मुक्ति दिवस पर किस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं?

(a) सैन्य परेड

(b) सांस्कृतिक कार्यक्रम

(c) राष्ट्रीय ध्वज फहराना

(d) उपरोक्त सभी

Answer - (d) उपरोक्त सभी

Vijay Diwas Quiz in Hindi | विजय दिवस पर आधारित प्रश्नोत्तरी | Vijay Diwas GK Questions

1. विजय दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 16 दिसंबर

(B) 15 अगस्त

(C) 26 जनवरी

(D) 2 अक्टूबर

Answer - (A) 16 दिसंबर

2. 1971 के युद्ध में भारत की सेना का नेतृत्व किसने किया था?

(A) जनरल अरुण सिंह

(B) जनरल करियप्पा

(C) जनरल बिक्रम सिंह

(D) जनरल सैम मानेकशॉ

Answer - (D) जनरल सैम मानेकशॉ

3. 1971 के युद्ध में भारत के प्रधानमंत्री कौन थे?

(A) लाल बहादुर शास्त्री

(B) इंदिरा गांधी

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) मोरारजी देसाई

Answer - (B) इंदिरा गांधी

4. 1971 के युद्ध में कितने पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था?

(A) 50,000

(B) 93,000

(C) 1,00,000

(D) 75,000

Answer - (B) 93,000

5. 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के सेना प्रमुख कौन थे?

(A) जनरल ए.के. नियाजी

(B) जनरल परवेज़ मुशर्रफ़

(C) जनरल मुहम्मद अयूब खान

(D) जनरल याह्या खान

Answer - (A) जनरल ए.के. नियाजी

6. विजय दिवस किसकी हार का प्रतीक है?

(A) ब्रिटिश साम्राज्य

(B) मुग़ल साम्राज्य

(C) पाकिस्तान

(D) जापान

Answer -(C) पाकिस्तान

7. 1971 के युद्ध के दौरान किस देश ने भारत का समर्थन किया?

(A) श्रीलंका

(B) चीन

(C) रूस (सोवियत संघ)

(D) जापान

Answer - (C) रूस (सोवियत संघ)

8. 1971 के युद्ध का मुख्य कारण क्या था?

(A) कश्मीर विवाद

(B) पूर्वी पाकिस्तान में मानवाधिकार हनन

(C) पानी विवाद

(D) व्यापार विवाद

Answer - (B) पूर्वी पाकिस्तान में मानवाधिकार हनन

9. 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के राष्ट्रपति कौन थे?

(A) याह्या खान

(B) जुल्फिकार अली भुट्टो

(C) मुहम्मद अयूब खान

(D) परवेज़ मुशर्रफ़

Answer - (A) याह्या खान

10. 1971 के युद्ध के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच कौन सा समझौता हुआ?

(A) ताशकंद समझौता

(B) शिमला समझौता

(C) ढाका समझौता

(D) लाहौर समझौता

Answer - (B) शिमला समझौता

11. बांग्लादेश की स्वतंत्रता की घोषणा किसने की?

(A) शेख मुजीबुर रहमान

(B) इंदिरा गांधी

(C) जनरल सैम मानेकशॉ

(D) याह्या खान

Answer - (A) शेख मुजीबुर रहमान

12. 1971 के युद्ध में भारतीय नौसेना के किस ऑपरेशन को सफलता मिली?

(A) ऑपरेशन सफेद सागर

(B) ऑपरेशन मेघदूत

(C) ऑपरेशन विजय

(D) ऑपरेशन ट्राइडेंट

Answer - (D) ऑपरेशन ट्राइडेंट

13. 1971 के युद्ध के दौरान भारत के रक्षा मंत्री कौन थे?

(A) वाई.बी. चव्हाण

(B) राजीव गांधी

(C) जगजीवन राम

(D) शरद पवार

Answer - (C) जगजीवन राम

14. 1971 के युद्ध के दौरान भारत ने पाकिस्तान के किस ऑपरेशन का जवाब दिया?

(A) ऑपरेशन डेजर्ट स्टॉर्म

(B) ऑपरेशन जर्ब-ए-अज्ब

(C) ऑपरेशन ब्लू स्टार

(D) ऑपरेशन चंगेज खान

Answer - (D) ऑपरेशन चंगेज खान

15. भारत ने बांग्लादेश को आधिकारिक रूप से स्वतंत्र राष्ट्र कब माना?

(A) 16 दिसंबर 1971

(B) 6 दिसंबर 1971

(C) 26 जनवरी 1972

(D) 15 अगस्त 1972

Answer - (B) 6 दिसंबर 1971

16. ऑपरेशन ट्राइडेंट के दौरान भारतीय नौसेना ने किस बंदरगाह पर हमला किया था?

(A) चिटगांव

(B) कराची

(C) ढाका

(D) ग्वादर

Answer - (B) कराची

17. 1971 के युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को कब हराया?

(A) 16 नवंबर, 1971

(B) 25 मार्च, 1971

(C) 3 दिसंबर, 1971

(D) 16 दिसंबर, 1971

Answer - (D) 16 दिसंबर, 1971

18. भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 का युद्ध कितने दिनों तक चला?

(A) 13 दिन

(B) 16 दिन

(C) 19 दिन

(D) 21 दिन

Answer - (A) 13 दिन

19. पाकिस्तान ने 16 दिसंबर 1971 को कहाँ आत्मसमर्पण किया?

(A) ढाका

(B) इस्लामाबाद

(C) कराची

(D) लाहौर

Answer - (A) ढाका

20. 1971 के युद्ध में बांग्लादेश की स्वतंत्रता के लिए लड़ने वाले मुक्ति संग्राम सेना के नेता कौन थे?

(A) खालिद सियाफ

(B) ज़ियाउर रहमान

(C) शेख मुजीबुर रहमान

(D) हुसैन मुहम्मद इरशाद

Answer - (C) शेख मुजीबुर रहमान

UNICEF Day Quiz in Hindi | वर्ल्ड यूनिसेफ डे क्विज | UNICEF Day GK Questions In Hindi

1. यूनिसेफ दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 20 नवंबर

(B) 11 दिसंबर

(C) 10 जनवरी

(D) 15 मार्च

Answer - (B) 11 दिसंबर

2. UNICEF का पूरा नाम क्या है?

(A) यूनाइटेड नेशन्स इंटरनेशनल चिल्ड्रन एमरजेंसी फंड

(B) यूनाइटेड नेशन्स इंटरनेशनल चिल्ड्रन फंड

(C) यूनाइटेड नेशन्स इंटरनेशनल कम्युनिटी फंड

(D) यूनाइटेड नेशन्स इंटरनेशनल चिल्ड्रन एसोसिएशन

Answer - (A) यूनाइटेड नेशन्स इंटरनेशनल चिल्ड्रन एमरजेंसी फंड

3. UNICEF का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

(A) विश्व में गरीबी दूर करना

(B) विश्व में शांति स्थापित करना

(C) बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना

(D) विश्व में शिक्षा का प्रसार करना

Answer - (C) बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना

4. UNICEF किस वर्ष स्थापित हुआ था?

(A) 1945

(B) 1946

(C) 1947

(D) 1948

Answer - (B) 1946

5. UNICEF को संयुक्त राष्ट्र का स्थायी सदस्य कब बना?

(A) 1946

(B) 1950

(C) 1953

(D) 1956

Answer - (C) 1953

6. UNICEF किस देश में स्थित है?

(A) जर्मनी

(B) फ्रांस

(C) संयुक्त राज्य अमेरिका

(D) चीन

Answer - (C) संयुक्त राज्य अमेरिका

7. UNICEF द्वारा चलाया जाने वाला एक प्रमुख कार्यक्रम कौन सा है?

(A) स्वच्छ भारत अभियान

(B) सर्व शिक्षा अभियान

(C) पल्स पोलियो अभियान

(D) बाल अधिकार संरक्षण कार्यक्रम

Answer - (D) बाल अधिकार संरक्षण कार्यक्रम

8. UNICEF किस प्रकार के बच्चों पर विशेष ध्यान देता है?

(A) अमीर बच्चों पर

(B) शहरी बच्चों पर

(C) ग्रामीण बच्चों पर

(D) सबसे कमजोर बच्चों पर

Answer - (D) सबसे कमजोर बच्चों पर

9. UNICEF ने कौन सा पुरस्कार जीता है?

(A) नोबेल शांति पुरस्कार

(B) रामन मैग्सेसे पुरस्कार

(C) गैंडी शांति पुरस्कार

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer - (A) नोबेल शांति पुरस्कार

10. UNICEF का कौन सा कार्यक्रम बच्चों को टीकाकरण प्रदान करने पर केंद्रित है?

(A) शिक्षा के लिए कार्यक्रम

(B) स्वास्थ्य सेवा के लिए कार्यक्रम

(C) पोषण के लिए कार्यक्रम

(D) आपदा राहत के लिए कार्यक्रम

Answer - (B) स्वास्थ्य सेवा के लिए कार्यक्रम

Human Rights Day Quiz in Hindi | मानवाधिकार दिवस क्विज | Human Rights Day GK Questions In Hindi

1. मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 10 मार्च

(B) 10 दिसंबर

(C) 10 जून

(D) 10 सितंबर

Answer - (B) 10 दिसंबर

2. विश्व मानवाधिकार घोषणा पत्र (UDHR) कब अपनाया गया था?

(A) 1948

(B) 1947

(C) 1956

(D) 1945

Answer - (A) 1948

3. सार्वभौमिक मानवाधिकार घोषणा पत्र (UDHR) में कितने अनुच्छेद हैं?

(A) 25

(B) 30

(C) 35

(D) 40

Answer - (B) 30

4. मानवाधिकार दिवस 2024 की थीम क्या है?

(A) मानवाधिकार: एक नया युग

(B) मानवाधिकार: सभी के लिए समानता

(C) मानवाधिकार: हमारा अधिकार, हमारा भविष्य, अभी

(D) मानवाधिकार: शांति और विकास के लिए

Answer - (C) मानवाधिकार: हमारा अधिकार, हमारा भविष्य, अभी

5. मानवाधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ कौन सी संस्था कार्य करती है?

(A) संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद

(B) अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय

(C) विश्व स्वास्थ्य संगठन

(D) विश्व बैंक

Answer - (A) संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद

6. निम्नलिखित में से कौन सा मानवाधिकार का उल्लंघन है?

(A) शिक्षा का अधिकार

(B) स्वतंत्रता का अधिकार

(C) भेदभाव

(D) स्वतंत्रता का अधिकार

Answer - (C) भेदभाव

7. मानवाधिकारों की रक्षा के लिए कौन सा दस्तावेज महत्वपूर्ण है?

(A) पेरिस समझौता

(B) क्योटो प्रोटोकॉल

(C) मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा

(D) मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल

Answer - (C) मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा

8. मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा में किस अधिकार को शामिल नहीं किया गया है?

(A) शस्त्र रखने का अधिकार

(B) धर्म और विश्वास की स्वतंत्रता

(C) संपत्ति का अधिकार

(D) विचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता

Answer - (A) शस्त्र रखने का अधिकार

9. मानवाधिकारों को बढ़ावा देने के लिए कौन सा कार्यक्रम महत्वपूर्ण है?

(A) सार्वजनिक जागरूकता अभियान

(B) मानवाधिकार शिक्षा

(C) कानूनों का क्रियान्वयन

(D) उपरोक्त सभी

Answer - (D) उपरोक्त सभी

10. भारत में मानवाधिकारों की रक्षा कौन करता है?

(A) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

(B) सर्वोच्च न्यायालय

(C) राज्य मानवाधिकार आयोग

(D) उपरोक्त सभी

Answer - (D) उपरोक्त सभी

11. भारत में मानवाधिकारों की रक्षा के लिए कौन सा संवैधानिक प्रावधान है?

(A) मौलिक अधिकार

(B) राज्य के नीति निर्देशक तत्व

(C) संवैधानिक उ

पचारों का अधिकार

(D) उपरोक्त सभी

Answer - (D) उपरोक्त सभी

12. निम्नलिखित में से कौन सा मानवाधिकारों का उल्लंघन नहीं है?

(A) बाल श्रम

(B) शिक्षा का अधिकार

(C) जातिगत भेदभाव

(D) धार्मिक उत्पीड़न

Answer - (B) शिक्षा का अधिकार

13. विश्व में सबसे अधिक भाषाओं में अनुवादित दस्तावेज कौन सा है?

(A) संयुक्त राष्ट्र का चार्टर

(B) मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा

(C) स्वतंत्रता की घोषणा

(D) विश्व व्यापार संगठन का समझौता

Answer - (B) मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा

14. मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा किसके लिए एक मानक स्थापित करती है?

(A) सभी देशों के लिए

(B) सभी लोगों के लिए

(C) सभी राष्ट्रों के लिए

(D) सभी के लिए

Answer - (D) सभी के लिए

15. मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा का मुख्य उद्देश्य क्या है?

(A) सभी लोगों की समानता और गरिमा को स्वीकार करना

(B) सभी देशों में लोकतंत्र स्थापित करना

(C) सभी राष्ट्रों में समान आर्थिक विकास सुनिश्चित करना

(D) सभी लोगों के लिए समान धार्मिक स्वतंत्रता सुनिश्चित करना

Answer - (A) सभी लोगों की समानता और गरिमा को स्वीकार करना

International Civil Aviation Day GK Quiz in Hindi | अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस प्रश्नोत्तरी

1. अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 5 दिसंबर

(B) 6 दिसंबर

(C) 7 दिसंबर

(D) 8 दिसंबर

Answer - (C) 7 दिसंबर

2. अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

(A) 1944

(B) 1945

(C) 1947

(D) 1950

Answer - (C) 1947

3. ICAO का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A) न्यूयॉर्क

(B) जिनेवा

(C) पेरिस

(D) मॉन्ट्रियल

Answer - (D) मॉन्ट्रियल

4. अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस 2024 की थीम क्या है?

(A) सुरक्षित भविष्य

(B) स्थायी उड्डयन

(C) सुरक्षित आकाश, स्थायी भविष्य

(D) हरित उड्डयन

Answer - (C) सुरक्षित आकाश, स्थायी भविष्य

5. अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस किस संधि से संबंधित है?

(A) जेनेवा कन्वेंशन

(B) शिकागो कन्वेंशन

(C) पेरिस कन्वेंशन

(D) वियना कन्वेंशन

Answer - (B) शिकागो कन्वेंशन

6. ICAO के पर्यावरणीय लक्ष्य में 2050 तक क्या शामिल है?

(A) नेट-जीरो कार्बन उत्सर्जन

(B) शून्य दुर्घटनाएँ

(C) हरित ऊर्जा का उपयोग

(D) यात्री संख्या में वृद्धि

Answer - (A) नेट-जीरो कार्बन उत्सर्जन

7. अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस का उद्देश्य क्या है?

(A) वायुयानों का प्रचार

(B) आर्थिक विकास के लिए उड्डयन का महत्व बताना

(C) सैन्य उड्डयन को बढ़ावा देना

(D) केवल पर्यावरण संरक्षण

Answer - (B) आर्थिक विकास के लिए उड्डयन का महत्व बताना

8. शिकागो कन्वेंशन पर हस्ताक्षर किस वर्ष हुए थे?

(A) 1947

(B) 1946

(C) 1945

(D) 1944

Answer - (D) 1944

9. ICAO किस संगठन का हिस्सा है?

(A) संयुक्त राष्ट्र (UN)

(B) नाटो

(C) यूरोपीय संघ

(D) ASEAN

Answer - (A) संयुक्त राष्ट्र (UN)

10. अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस 2024 में कौन सी महत्वपूर्ण वर्षगांठ मनाई जा रही है?

(A) 75वीं वर्षगांठ

(B) 80वीं वर्षगांठ

(C) 85वीं वर्षगांठ

(D) 90वीं वर्षगांठ

Answer - (B) 80वीं वर्षगांठ

11. ICAO की आधिकारिक भाषाओं में कौन सी भाषा शामिल नहीं है?

(A) अंग्रेज़ी

(B) फ्रेंच

(C) हिंदी

(D) स्पेनिश

Answer - (C) हिंदी

12. अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस को आधिकारिक तौर पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा कब मान्यता दी गई?

(A) 1992

(B) 1994

(C) 1996

(D) 1998

Answer - (C) 1996

13. ICAO के मानकों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कौन सा निकाय जिम्मेदार है?

(A) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद

(B) ICAO परिषद

(C) नाटो

(D) IATA

Answer - (B) ICAO परिषद

14. ICAO द्वारा पारित कौन सी पहल वायु प्रदूषण को कम करने के लिए है?

(A) CORSIA

(B) CETA

(C) COP26

(D) GHG

Answer - (A) CORSIA

15. ICAO के द्वारा जारी “Annex 14” क्या संबंधित है?

(A) विमान निर्माण

(B) हवाई यातायात संचालन

(C) हवाई अड्डे की डिज़ाइन

(D) विमानन सुरक्षा

Answer - (C) हवाई अड्डे की डिज़ाइन

16. शिकागो कन्वेंशन के तहत कौन से दस्तावेज़ों को “Annexes” के रूप में जाना जाता है?

(A) तकनीकी मानक

(B) वित्तीय अनुबंध

(C) पायलट लाइसेंस

(D) वाणिज्यिक समझौते

Answer - (A) तकनीकी मानक

17. CORSIA कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्या है?

(A) यात्रियों की संख्या बढ़ाना

(B) कार्बन उत्सर्जन की निगरानी और कमी

(C) हवाई अड्डों का विस्तार

(D) उड़ानों की गति बढ़ाना

Answer - (B) कार्बन उत्सर्जन की निगरानी और कमी

18. ICAO में कितने सदस्य देश हैं?

(A) 193

(B) 190

(C) 195

(D) 200

Answer - (A) 193

19. ICAO के द्वारा अनुमोदित सुरक्षा मानकों को कौन लागू करता है?

(A) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद

(B) ICAO परिषद

(C) IATA

(D) राष्ट्रीय उड्डयन प्राधिकरण

Answer - (D) राष्ट्रीय उड्डयन प्राधिकरण

20. शिकागो कन्वेंशन का मुख्य उद्देश्य क्या है?

(A) हवाई सुरक्षा और शांति सुनिश्चित करना

(B) सैन्य विमानों को बढ़ावा देना

(C) हवाई अड्डों का निजीकरण

(D) विमान ईंधन की कीमतें तय करना

Answer - (A) हवाई सुरक्षा और शांति सुनिश्चित करना

Armed Forces Flag Day Quiz in Hindi | सशस्त्र सेना झंडा दिवस क्विज

1. सशस्त्र सेना झंडा दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 15 अगस्त

(B) 26 जनवरी

(C) 7 दिसंबर

(D) 14 नवंबर

Answer - (C) 7 दिसंबर

2. सशस्त्र सेना झंडा दिवस का मुख्य उद्देश्य क्या है?

(A) स्वतंत्रता दिवस मनाना

(B) सैनिकों के लिए धन जुटाना

(C) राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना

(D) शहीदों को श्रद्धांजलि देना

Answer - (B) सैनिकों के लिए धन जुटाना

3. सशस्त्र सेना झंडा दिवस कब से मनाया जा रहा है ?

(A) 1947

(B) 1949

(C) 1950

(D) 1951

Answer - (B) 1949

4. सशस्त्र सेना झंडा दिवस के दौरान कौन से कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं?

(A) खेल प्रतियोगिताएँ

(B) सांस्कृतिक कार्यक्रम

(C) रक्तदान शिविर

(D) उपरोक्त सभी

Answer - (D) उपरोक्त सभी

5. सशस्त्र सेना झंडा दिवस के लिए धन किसके द्वारा एकत्र किया जाता है?

(A) सरकार

(B) सैनिकों के परिवार

(C) स्वयंसेवक संगठन

(D) उपरोक्त सभी

Answer - (D) उपरोक्त सभी

6. सशस्त्र सेना झंडा दिवस के लिए एकत्रित धन का उपयोग किस लिए किया जाता है?

(A) सैनिकों के वेतन के लिए

(B) सैनिकों के कल्याण के लिए

(C) रक्षा बजट के लिए

(D) नए हथियारों की खरीद के लिए

Answer - (B) सैनिकों के कल्याण के लिए

7. सशस्त्र सेना झंडा दिवस को मनाने का क्या महत्व है?

(A) यह सैनिकों के बलिदान को याद करने का अवसर है।

(B) यह सैनिकों के कल्याण के लिए धन जुटाने का अवसर है।

(C) यह भारतीय नागरिकों और सैनिकों के बीच संबंधों को मजबूत करने का अवसर है।

(D) उपरोक्त सभी

Answer -(D) उपरोक्त सभी

8. सशस्त्र सेना झंडा दिवस के लिए धन किसके द्वारा प्रबंधित किया जाता है?

(A) रक्षा मंत्रालय

(B) केंद्रीय सैनिक बोर्ड

(C) भारतीय सेना

(D) भारतीय नौसेना

Answer -(B) केंद्रीय सैनिक बोर्ड

9. सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर कौन-कौन से संगठन धन संग्रह में भाग लेते हैं?

(A) केवल स्कूल

(B) केवल कॉलेज

(C) केवल एनजीओ

(D) स्कूल, कॉलेज, एनजीओ और अन्य संगठन

Answer - (D) स्कूल, कॉलेज, एनजीओ और अन्य संगठन

10. सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर कौन-कौन से व्यक्तियों को सम्मानित किया जाता है?

(A) केवल शहीदों को

(B) केवल पूर्व सैनिकों को

(C) केवल विकलांग सैनिकों को

(D) शहीदों, पूर्व सैनिकों और विकलांग सैनिकों को

Answer - (D) शहीदों, पूर्व सैनिकों और विकलांग सैनिकों को

World Soil Day Quiz in Hindi | विश्व मृदा दिवस प्रश्नोत्तरी | World Soil Day GK Questions

1. विश्व मृदा दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 5 मार्च

(B) 5 जून

(C) 5 दिसंबर

(D) 5 सितंबर

Answer - (C) 5 दिसंबर

2. विश्व मृदा दिवस का उद्देश्य क्या है?

(A) मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार

(B) मिट्टी की विविधता को बढ़ावा देना

(C) मिट्टी के क्षरण को रोकना

(D) उपरोक्त सभी

Answer - (D) उपरोक्त सभी

3. विश्व मृदा दिवस की शुरुआत किस वर्ष हुई थी?

(A) 2002

(B) 2013

(C) 2014

(D) 2015

Answer - (A) 2002

4. विश्व मृदा दिवस किसके जन्मदिन पर मनाया जाता है?

(A) महात्मा गांधी

(B) लाल बहादुर शास्त्री

(C) भूमिबोल अदुल्यादेज

(D) चार्ल्स डार्विन

Answer - (C) भूमिबोल अदुल्यादेज

5. विश्व मृदा दिवस 2024 की थीम क्या है?

(A) मिट्टी और जलवायु परिवर्तन

(B) मिट्टी और जैव विविधता

(C) मिट्टी की देखभाल: माप, निगरानी, प्रबंधन

(D) मिट्टी और खाद्य सुरक्षा

Answer - (C) मिट्टी की देखभाल: माप, निगरानी, प्रबंधन

6. विश्व मृदा दिवस 2024 का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?

(A) रोम, इटली

(B) बैंकॉक, थाईलैंड

(C) न्यूयॉर्क, अमेरिका

(D) पेरिस, फ्रांस

Answer - (B) बैंकॉक, थाईलैंड

7. मिट्टी के संरक्षण के लिए कौन सी संस्था महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है?

(A) विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)

(B) संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO)

(C) यूनेस्को

(D) विश्व बैंक

Answer - (B) संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO)

8. मिट्टी में कार्बनिक पदार्थ की मात्रा कम होने से क्या होता है?

(A) मिट्टी की उपजाऊ शक्ति बढ़ती है

(B) मिट्टी में पानी की अवशोषण क्षमता बढ़ती है

(C) मिट्टी का क्षरण कम होता है

(D) मिट्टी की उपजाऊ शक्ति कम होती है

Answer - (D) मिट्टी की उपजाऊ शक्ति कम होती है

9. मिट्टी का क्षरण किस कारण से होता है?

(A) वनस्पति आवरण

(B) जलवायु परिवर्तन

(C) मिट्टी में कार्बनिक पदार्थ की अधिकता

(D) मिट्टी की संरचना का मजबूत होना

Answer - (B) जलवायु परिवर्तन

10. मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाने के लिए कौन सी विधि उपयोगी है?

(A) खेती में रसायनों का अधिक उपयोग

(B) खेती में जैविक खाद का उपयोग

(C) मिट्टी में पानी की अधिकता

(D) मिट्टी को खुला छोड़ना

Answer - (B) मिट्टी के संरक्षण के बारे में किसानों को प्रशिक्षित करना

11. “Global Soil Doctors Programme” का उद्देश्य क्या है?

(A) मिट्टी की उर्वरता कम करना

(B) मिट्टी के संरक्षण के बारे में किसानों को प्रशिक्षित करना

(C) मिट्टी के क्षरण को बढ़ावा देना

(D) मिट्टी की जांच करना

Answer -(B) मिट्टी के संरक्षण के बारे में किसानों को प्रशिक्षित करना

12. पृथ्वी पर कितना भोजन मिट्टी से प्राप्त होता है?

(A) 50%

(B) 75%

(C) 95%

(D) 99%

Answer - (C) 95%

13. मिट्टी के क्षरण का मुख्य कारण क्या है?

(A) वनों की कटाई

(B) कृषि पद्धतियाँ

(C) जलवायु परिवर्तन

(D) उपरोक्त सभी

Answer - (D) उपरोक्त सभी

14. मिट्टी के संरक्षण के लिए कौन सी विधि सबसे कारगर मानी जाती है?

(A) खेती में रसायनों का अधिक उपयोग

(B) न्यूनतम जुताई

(C) वन कटाई

(D) मिट्टी को खुला छोड़ना

Answer - (B) न्यूनतम जुताई

15. मृदा में कौन से सूक्ष्म पोषक तत्व मानव स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण हैं?

(A) नाइट्रोजन और फास्फोरस

(B) जिंक और आयरन

(C) पोटेशियम और कैल्शियम

(D) मैग्नीशियम और सल्फर

Answer - (B) जिंक और आयरन

16. भारत में मृदा में जिंक की कमी कितने प्रतिशत है?

(A) 12.8%

(B) 23.4%

(C) 36.5%

(D) 4.20%

Answer - (C) 36.5%

17. भारत में मृदा स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए कौन सी योजना शुरू की गई है?

(A) राष्ट्रीय मृदा स्वास्थ्य कार्यक्रम

(B) राष्ट्रीय जैविक खेती कार्यक्रम

(C) राष्ट्रीय मृदा संरक्षण कार्यक्रम

(D) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन

Answer - (A) राष्ट्रीय मृदा स्वास्थ्य कार्यक्रम

18. भारत में मृदा में कौन से पोषक तत्व की कमी सबसे पहले देखी गई थी?

(A) पोटेशियम

(B) फास्फोरस

(C) नाइट्रोजन

(D) जिंक

Answer - (C) नाइट्रोजन

19. मृदा में कार्बन को बढ़ाने के लिए कौन सी विधि का उपयोग किया जाता है?

(A) जैविक खेती

(B) कार्बन फार्मिंग

(C) संरक्षण खेती

(D) उपरोक्त सभी

Answer - (D) उपरोक्त सभी

20. विश्व मृदा दिवस 2023 का थीम क्या था?

(A) मृदा और जल, जीवन का स्रोत

(B) मृदा संरक्षण, जीवन का आधार

(C) मृदा स्वास्थ्य, भोजन सुरक्षा

(D) मृदा प्रदूषण, खतरा

Answer - (A) मृदा और जल, जीवन का स्रोत

Indian Navy Day Quiz in Hindi | भारतीय नौसेना दिवस क्विज

1. भारतीय नौसेना दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 4 दिसंबर

(B) 15 अगस्त

(C) 26 जनवरी

(D) 15 जनवरी

Answer -(A) 4 दिसंबर

2. ऑपरेशन ट्राइडेंट किस युद्ध के दौरान हुआ था?

(A) भारत-चीन युद्ध (1962)

(B) भारत-पाकिस्तान युद्ध (1971)

(C) कारगिल युद्ध (1999)

(D) भारत-पाकिस्तान युद्ध (1965)

Answer - (B) भारत-पाकिस्तान युद्ध (1971)

3. ऑपरेशन ट्राइडेंट में भारतीय नौसेना ने किस पाकिस्तानी शहर पर हमला किया था?

(A) मुंबई

(B) लाहौर

(C) कराची

(D) इस्लामाबाद

Answer - (C) कराची

4. ऑपरेशन ट्राइडेंट के नेतृत्व में कौन थे?

(A) एडमिरल आर.के. धवन

(B) कमोडोर के.एस. गोपाल राव

(C) एडमिरल ए.के. बोपन्ना

(D) कमोडोर वी.एस. शेखावत

Answer - (B) कमोडोर के.एस. गोपाल राव

5. भारतीय नौसेना दिवस 2022 का थीम क्या था?

(A) “स्वर्णिम विजय वर्ष”

(B) “समुद्री शक्ति”

(C) “नौसेना की शक्ति”

(D) “समुद्र का रक्षक”

Answer - (A) “स्वर्णिम विजय वर्ष”

6. भारतीय नौसेना दिवस पर कौन से कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं?

(A) युद्धपोतों का प्रदर्शन

(B) नौसैनिक बैंड का प्रदर्शन

(C) नौसेना के जवानों को सम्मानित करना

(D) उपरोक्त सभी

Answer - (D) उपरोक्त सभी

7. भारतीय नौसेना का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A) मुंबई

(B) कोच्चि

(C) विशाखापत्तनम

(D) दिल्ली

Answer - (A) मुंबई

8. भारतीय नौसेना की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

(A) 1947

(B) 1612

(C) 1857

(D) 1912

Answer - (B) 1612

9. भारतीय नौसेना का आदर्श वाक्य क्या है?

(A) शं नो वरूण:

(B) सत्यमेव जयते

(C) वंदे मातरम

(D) जय जवान जय किसान

Answer - (A) शं नो वरूण:

10. भारतीय नौसेना के सर्वोच्च कमांडर कौन होते हैं?

(A) रक्षा मंत्री

(B) नौसेनाध्यक्ष

(C) प्रधानमंत्री

(D) भारत के राष्ट्रपति

Answer - (D) भारत के राष्ट्रपति

11. भारतीय नौसेना के पास कौन सा परमाणु-संचालित बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी है?

(A) INS विक्रमादित्य

(B) INS विराट

(C) INS अरिहंत

(D) INS चक्र

Answer - (C) INS अरिहंत

12. भारतीय नौसेना के MARCOS का पूरा नाम क्या है?

(A) Marine Commandos

(B) Maritime Commandos

(C) Military Commandos

(D) Marine Special Forces

Answer - (A) Marine Commandos

13. भारतीय नौसेना का विशेष बल कौन सा है?

(A) NSG

(B) MARCOS

(C) गढ़वाल राइफल्स

(D) CRPF

Answer - (B) MARCOS

14. 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में पाकिस्तानी नौसेना के किस युद्धपोत को भारतीय नौसेना ने नष्ट किया था?

(A) PNS खैबर

(B) PNS गजल

(C) PNS शेर

(D) PNS तलवार

Answer - (A) PNS खैबर

15. भारतीय नौसेना ने किस वर्ष गोवा को पुर्तगालियों से मुक्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी?

(A) 1947

(B) 1961

(C) 1971

(D) 1965

Answer - (B) 1961

World AIDS Day Quiz in Hindi | वर्ल्ड एड्स डे क्विज इन हिंदी

1. विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 1 नवंबर

(B) 1 दिसंबर

(C) 18 मई

(D) 5 जून

Answer - (B) 1 दिसंबर

2. एड्स का पूरा नाम क्या है?

(A) एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिशिएंसी सिंड्रोम

(B) ऑटो इम्यून डेफिशिएंसी सिंड्रोम

(C) अक्यूट इम्यूनो डेफिशिएंसी सिंड्रोम

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer - (A) एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिशिएंसी सिंड्रोम

3. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एचआईवी/एड्स को कब एक वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया था?

(A) 1984

(B) 1985

(C) 1986

(D) 1987

Answer - (D) 1987

4. भारत में एचआईवी/एड्स का पहला मामला कब रिपोर्ट किया गया था?

(A) 1981

(B) 1982

(C) 1986

(D) 1988

Answer - (C) 1986

5. विश्व एड्स दिवस की शुरुआत कब हुई थी?

(A) 1987

(B) 1988

(C) 1990

(D) 1992

Answer - (B) 1988

6. एचआईवी संक्रमण के कितने चरण होते हैं?

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 5

Answer - (B) 3

7. एचआईवी/एड्स के लिए कोई टीका उपलब्ध है?

(A) हां

(B) नहीं

(C) आंशिक रूप से

(D) अनुसंधान (Research) में

Answer - (D) अनुसंधान (Research) में

8. कौन सा संगठन एचआईवी/एड्स की रोकथाम में वैश्विक नेतृत्व करता है?

(A) यूनेस्को (UNESCO)

(B) डब्ल्यूएचओ (WHO)

(C) यूनिसेफ (UNICEF)

(D) यूएनएड्स (UNAIDS)

Answer - (D) यूएनएड्स (UNAIDS)

9. एचआईवी/एड्स के इलाज के लिए कौन सी विधि उपयोग की जाती है?

(A) एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी (ART)

(B) एंटीबायोटिक्स

(C) कीमोथेरेपी

(D) सर्जरी

Answer - (A) एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी (ART)

10. भारत में एचआईवी/एड्स की रोकथाम के लिए कौन सी योजना लागू की गई थी?

(A) राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम

(B) आयुष्मान भारत

(C) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन

(D) स्वच्छ भारत मिशन

Answer - (A) राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम

11. एचआईवी मुख्य रूप से किन तरीकों से फैलता है?

(A) खांसी और छींक से

(B) दूषित जल से

(C) असुरक्षित यौन संबंध और संक्रमित रक्त से

(D) कीड़े के काटने से

Answer - (C) असुरक्षित यौन संबंध और संक्रमित रक्त से

12. एचआईवी वायरस शरीर में मुख्य रूप से किस पर हमला करता है?

(A) रेड ब्लड सेल्स

(B) व्हाइट ब्लड सेल्स (CD4 T-cells)

(C) लिवर सेल्स

(D) मस्तिष्क की कोशिकाएं

Answer - (B) व्हाइट ब्लड सेल्स (CD4 T-cells)

13. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, 2023 में लगभग कितने लोग एचआईवी से ग्रस्त थे?

(A) 20 मिलियन

(B) 30 मिलियन

(C) 40 मिलियन

(D) 50 मिलियन

Answer - (C) 40 मिलियन

14. भारत में विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) पहली बार कब मनाया गया?

(A) 1986

(B) 1988

(C) 1990

(D) 1992

Answer - (B) 1988

15. एचआईवी/एड्स के मामलों की रिपोर्ट करने वाला पहला देश कौन सा था?

(A) भारत

(B) फ्रांस

(C) संयुक्त राज्य अमेरिका

(D) दक्षिण अफ्रीका

Answer - (C) संयुक्त राज्य अमेरिका

16. एचआईवी/एड्स की रोकथाम के लिए कौन सा सबसे प्रभावी तरीका है?

(A) नियमित व्यायाम

(B) सुरक्षित यौन व्यवहार

(C) शाकाहारी आहार

(D) धूम्रपान से बचाव

Answer - (B) सुरक्षित यौन व्यवहार

17. एचआईवी संक्रमण से बचने के लिए कौन सी दवा दी जाती है?

(A) एंटीबायोटिक्स

(B) प्री-एक्सपोजर प्रोफिलैक्सिस (PrEP)

(C) विटामिन सप्लीमेंट

(D) पेनिसिलिन

Answer - (B) प्री-एक्सपोजर प्रोफिलैक्सिस (PrEP)

18. भारत में एचआईवी/एड्स के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कौन करता है?

(A) भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद

(B) राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (NACO)

(C) स्वास्थ्य मंत्रालय

(D) यूनिसेफ

Answer - (B) राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (NACO)

19. एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व एड्स दिवस 2024 की थीम क्या है?

(A) Take the rights path: My health, my right!

(B) Know Your Status

(C) End Inequalities, End AIDS

(D) Hands Up for HIV Prevention

Answer - (A) Take the rights path: My health, my right!

20. एचआईवी पॉजिटिव लोगों को सामाजिक भेदभाव से बचाने के लिए भारत में कौन सा अधिनियम लागू है?

(A) सामाजिक न्याय अधिनियम

(B) मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम

(C) एचआईवी और एड्स (रोकथाम और नियंत्रण) अधिनियम, 2017

(D) महिला और बाल संरक्षण अधिनियम

Answer - (C) एचआईवी और एड्स (रोकथाम और नियंत्रण) अधिनियम, 2017

21. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, एचआईवी/एड्स के खिलाफ लड़ाई में सबसे महत्वपूर्ण कारकों में से एक क्या है?

(A) जागरूकता अभियान

(B) दवाओं का विकास

(C) मानवाधिकारों का संरक्षण

(D) उपरोक्त सभी

Answer - (D) उपरोक्त सभी

22. HIV के संक्रमण का सबसे पहला लक्षण क्या हो सकता है?

(A) बुखार और थकान

(B) सिरदर्द और गले में खराश

(C) खुजली और त्वचा पर चकते

(D) मांसपेशियों में दर्द और सूजन

Answer -(A) बुखार और थकान

23. एचआईवी/एड्स के बारे में समाज में क्या मुख्य भ्रांतियां होती हैं?

(A) HIV केवल समलैंगिक पुरुषों को प्रभावित करता है

(B) HIV संक्रमित व्यक्ति से किसी भी प्रकार के संपर्क से फैल सकता है

(C) HIV का इलाज संभव है

(D) HIV केवल गरीब देशों में ही फैलता है

Answer - (A) HIV केवल समलैंगिक पुरुषों को प्रभावित करता है

24. क्या HIV/एड्स के लिए कोई विशेष आहार है जो संक्रमण को रोकने में मदद करता है?

(A) हां, खास आहार से वायरस को नियंत्रित किया जा सकता है

(B) नहीं, आहार से वायरस का इलाज संभव नहीं है

(C) हां, केवल आयुर्वेदिक उपचार से वायरस नियंत्रित होता है

(D) नहीं, लेकिन संतुलित आहार से शरीर की ताकत बढ़ाई जा सकती है

Answer - (D) नहीं, लेकिन संतुलित आहार से शरीर की ताकत बढ़ाई जा सकती है

25. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A) पेरिस, फ्रांस

(B) न्यूयॉर्क, अमेरिका

(C) जिनेवा, स्विट्जरलैंड

(D) लंदन, यूनाइटेड किंगडम

Answer - (C) जिनेवा, स्विट्जरलैंड

Red Planet Day Quiz in Hindi | रेड प्लैनेट डे क्विज इन हिंदी

1. ‘रेड प्लेनेट’ का उपनाम किस ग्रह को दिया गया है?

(A) बुध

(B) शुक्र

(C) मंगल

(D) बृहस्पति

Answer - (C) मंगल

2. मंगल ग्रह पर एक दिन (सोल) कितने घंटे का होता है ?

(A) 24 घंटे

(B) 24.6 घंटे

(C) 24.7 घंटे

(D) 25 घंटे

Answer - (B) 24.6 घंटे

3. मंगल ग्रह पर सबसे बड़ा ज्वालामुखी कौन सा है?

(A) माउंट एवरेस्ट

(B) ओलंपस मॉन्स

(C) वैलिस मारिनेरिस

(D) मार्स मॉन्स

Answer - (B) ओलंपस मॉन्स

4. मंगल ग्रह की कितनी प्राकृतिक उपग्रह (चंद्रमा) हैं?

(A) 1

(B) 2

(C) 2

(D) 3

Answer - (C) 2

5. मंगल ग्रह का वायुमंडल मुख्यतः किस गैस से बना है?

(A) नाइट्रोजन

(B) ऑक्सीजन

(C) मीथेन

(D) कार्बन डाइऑक्साइड

Answer - (D) कार्बन डाइऑक्साइड

6. मंगल पर पहला सफल रोवर मिशन कौन सा था?

(A) विक्रम

(B) पाथफाइंडर

(C) सोजर्नर

(D) क्यूरियोसिटी

Answer - (C) सोजर्नर

7. मंगल पर भेजा गया भारत का पहला अंतरिक्ष मिशन कौन सा था?

(A) चंद्रयान-1

(B) मंगलयान

(C) मार्स ऑर्बिटर

(D) एस्ट्रोसेट

Answer - (B) मंगलयान

8. मंगल ग्रह पर ‘वैलीज मैरिनेरिस’ क्या है?

(A) ज्वालामुखी

(B) घाटी

(C) झील

(D) पर्वत

Answer - (B) घाटी

9. मंगल ग्रह का दक्षिणी ध्रुव किससे ढका हुआ है?

(A) रेत

(B) जमी हुई कार्बन डाइऑक्साइड

(C) बर्फ

(D) ज्वालामुखी राख

Answer - (C) बर्फ

10. मंगल ग्रह पर कितने मिशन अब तक सफल हुए हैं?

(A) 10

(B) 25

(C) 20+

(D) 15

Answer - (C) 20+

11. मंगल ग्रह को ‘रेड प्लेनेट’ क्यों कहा जाता है?

(A) वातावरण की संरचना के कारण

(B) मिट्टी में लोहे की अधिकता के कारण

(C) सूर्य की रोशनी के कारण

(D) धूल के तूफानों के कारण

Answer - (B) मिट्टी में लोहे की अधिकता के कारण

12. मंगल ग्रह पर औसत तापमान लगभग कितना होता है?

(A) -20°C

(B) -63°C

(C) 0°C

(D) -60°C

Answer - (D) -60°C

13. किस देश ने पहला मंगल ग्रह मिशन लॉन्च किया था?

(A) भारत

(B) चीन

(C) संयुक्त राज्य अमेरिका

(D) सोवियत संघ रूस

Answer - (C) संयुक्त राज्य अमेरिका

14. मंगल ग्रह पर मौसम परिवर्तन किसके कारण होता है?

(A) वायुमंडलीय दबाव

(B) ग्रह का झुकाव

(C) सूर्य की दूरी

(D) धूल के तूफान

Answer - (B) ग्रह का झुकाव

15. रेड प्लेनेट डे कब मनाया जाता है?

(A) 22 जून

(B) 24 अप्रैल

(C) 15 मार्च

(D) 28 नवंबर

Answer - (D) 28 नवंबर

National Milk Day Quiz in Hindi | राष्ट्रीय दुग्ध दिवस क्विज | National Milk Day GK Questions In Hindi

1. राष्ट्रीय दुग्ध दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 14 नवंबर

(B) 26 नवंबर

(C) 1 दिसंबर

(D) 15 अगस्त

Answer - (B) 26 नवंबर

2. ‘श्वेत क्रांति’ का उद्देश्य क्या था?

(A) दूध उत्पादन बढ़ाना

(B) अनाज उत्पादन

(C) पशु चिकित्सा

(D) चीनी उत्पादन

Answer - (A) दूध उत्पादन बढ़ाना

3. ‘ऑपरेशन फ्लड’ किस संस्था द्वारा शुरू किया गया था?

(A) भारतीय रिजर्व बैंक

(B) राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB)

(C) विश्व बैंक

(D) केंद्र सरकार

Answer - (B) राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB)

4. दूध में किस खनिज की मात्रा अधिक होती है?

(A) लोहा

(B) कैल्शियम

(C) फॉस्फोरस

(D) मैग्नीशियम

Answer - (B) कैल्शियम

5. कौन सा विटामिन दूध में प्रचुर मात्रा में नहीं पाया जाता है?

(A) विटामिन ए

(B) विटामिन डी

(C) विटामिन सी

(D) विटामिन बी12

Answer - (C) विटामिन सी

6. राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1950

(B) 1965

(C) 1970

(D) 1985

Answer - (B) 1965

7. ऑपरेशन फ्लड कार्यक्रम को किसके द्वारा ‘विश्व का सबसे बड़ा डेयरी विकास कार्यक्रम’ कहा गया?

(A) संयुक्त राष्ट्र

(B) विश्व बैंक

(C) भारतीय सरकार

(D) कृषि मंत्रालय

Answer - (B) विश्व बैंक

8. भारत के दूध उत्पादन में सबसे अधिक योगदान किस राज्य का है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) राजस्थान

(C) गुजरात

(D) हरियाणा

Answer - (A) उत्तर प्रदेश

9. राष्ट्रीय दुग्ध दिवस पहली बार कब मनाया गया था?

(A) 2000

(B) 2004

(C) 2014

(D) 2019

Answer - (C) 2014

10. भारत में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में ‘अमूल’ का क्या महत्व है?

(A) यह एक सरकारी संगठन है

(B) यह श्वेत क्रांति का मुख्य आधार है

(C) यह आयातित दूध बेचता है

(D) यह केवल पशुधन बेचता है

Answer - (B) यह श्वेत क्रांति का मुख्य आधार है

11. भारत में दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किस योजना की शुरुआत की गई थी?

(A) हरित क्रांति

(B) श्वेत क्रांति

(C) नीली क्रांति

(D) पीली क्रांति

Answer - (B) श्वेत क्रांति

12. ‘अमूल’ ब्रांड का नाम किससे प्रेरित है?

(A) दूध की गुणवत्ता

(B) भारतीय परंपरा

(C) आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड

(D) वर्गीज कुरियन

Answer - (C) आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड

13. भारत में ‘राष्ट्रीय दूध दिवस’ किस महान शख्सियत के सम्मान में मनाया जाता है?

(A) महात्मा गांधी

(B) वर्गीज कुरियन

(C) राजीव गांधी

(D) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

Answer - (B) वर्गीज कुरियन

14. भारत का कौन-सा संगठन दुग्ध उत्पादन और विपणन की देखरेख करता है?

(A) भारतीय खाद्य निगम

(B) राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड

(C) नाबार्ड

(D) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय

Answer - (B) राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड

15. विश्व दुग्ध दिवस (World Milk Day) कब मनाया जाता है?

(A) 1 जून

(B) 26 नवंबर

(C) 14 अगस्त

(D) 12 अक्टूबर

Answer - (A) 1 जून

World Philosophy Day Quiz in Hindi | World Philosophy Day GK Questions In Hindi

1. विश्व दर्शन दिवस कब मनाया जाता है?

(A) नवंबर महीने के पहले सोमवार

(B) नवंबर महीने के दूसरे बुधवार

(C) नवंबर महीने के तीसरे गुरुवार

(D) नवंबर महीने के चौथे शुक्रवार

Answer - (C) नवंबर महीने के तीसरे गुरुवार

2. विश्व दर्शन दिवस किस संगठन द्वारा प्रायोजित है?

(A) यूनिसेफ

(B) यूनेस्को

(C) WHO

(D) ILO

Answer - (B) यूनेस्को

3. विश्व दर्शन दिवस का उद्देश्य क्या है?

(A) आर्थिक मुद्दों पर जागरूकता

(B) दर्शन और मानव अधिकारों को बढ़ावा

(C) पर्यावरणीय संरक्षण

(D) शिक्षा में सुधार

Answer - (B) दर्शन और मानव अधिकारों को बढ़ावा

4. 2023 में वर्ल्ड फिलॉसफी डे की थीम क्या थी?

(A) शांति और सह-अस्तित्व

(B) सतत विकास

(C) अंतर-सांस्कृतिक संवाद

(D) बहुसांस्कृतिक विश्व में दार्शनिक चिंतन

Answer - (D) बहुसांस्कृतिक विश्व में दार्शनिक चिंतन

5. किस वर्ष पहली बार विश्व दर्शन दिवस मनाया गया?

(A) 1999

(B) 2001

(C) 2002

(D) 2005

Answer - (C) 2002

6. विश्व दर्शन दिवस मनाने की परंपरा का उद्देश्य क्या है?

(A) राजनीति में सुधार

(B) दार्शनिक विचारों को प्रोत्साहन

(C) तकनीकी नवाचार

(D) सांस्कृतिक युद्ध

Answer - (B) दार्शनिक विचारों को प्रोत्साहन

7. विश्व दर्शन दिवस के अवसर पर मुख्य रूप से किन विषयों पर चर्चा होती है?

(A) विज्ञान और टेक्नोलॉजी

(B) दार्शनिक शिक्षा और सामाजिक प्रासंगिकता

(C) नैतिकता, मानवाधिकार, और सांस्कृतिक विविधता

(D) व्यापारिक रणनीति

Answer - (C) नैतिकता, मानवाधिकार, और सांस्कृतिक विविधता

8. यूनेस्को के अनुसार, दर्शन किस प्रकार मानवता के लिए महत्वपूर्ण है?

(A) यह आर्थिक विकास को तेज करता है

(B) यह मानवता को सोचने और सवाल पूछने की क्षमता देता है

(C) यह विज्ञान का विकल्प है

(D) यह व्यवसायिक निर्णयों में मदद करता है

Answer - (B) यह मानवता को सोचने और सवाल पूछने की क्षमता देता है

9. दार्शनिक दृष्टिकोण से विश्व दर्शन दिवस पर शांति का क्या महत्व है?

(A) तकनीकी नवाचार को बढ़ावा

(B) समाज में प्रतिस्पर्धा को कम करना

(C) संवाद और तर्क के माध्यम से समस्याओं का समाधान

(D) नई नीतियां बनाना

Answer - (C) संवाद और तर्क के माध्यम से समस्याओं का समाधान

10. विश्व दर्शन दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य क्या है?

(A) दर्शन को समाज के लिए अप्रासंगिक बताना

(B) विचार-विमर्श और दार्शनिक शिक्षा को बढ़ावा देना

(C) तकनीकी परियोजनाओं का प्रचार

(D) व्यावसायिक प्रशिक्षण

Answer - (B) विचार-विमर्श और दार्शनिक शिक्षा को बढ़ावा देना

World Hello Day Quiz in Hindi | World Hello Day GK Questions

1. विश्व हैलो दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 21 अक्टूबर

(B) 21 नवंबर

(C) 10 दिसंबर

(D) 15 अगस्त

Answer - (B) 21 नवंबर

2. World Hello Day की शुरुआत किसने की थी?

(A) ब्रायन और माइकल मैककॉर्मैक

(B) नेल्सन मंडेला

(C) महात्मा गांधी

(D) अल्बर्ट आइंस्टीन

Answer - (A) ब्रायन और माइकल मैककॉर्मैक

3. विश्व हैलो दिवस का मुख्य उद्देश्य क्या है?

(A) खेल को बढ़ावा देना

(B) संवाद और शांति

(C) तकनीक का विकास

(D) पर्यावरण संरक्षण

Answer - (B) संवाद और शांति

4. वर्ल्ड हैलो डे पहली बार कब मनाया गया?

(A) 1973

(B) 1980

(C) 1990

(D) 2000

Answer - (A) 1973

5. ‘World Hello Day’ कितने देशों में मनाया जाता है?

(A) 50

(B) 100

(C) 180

(D) 200

Answer - (C) 180

6. ‘World Hello Day’ मनाने का सबसे साधारण तरीका क्या है?

(A) 10 लोगों को ‘Hello’ कहना

(B) भाषण देना

(C) पोस्टर बनाना

(D) रैली निकालना

Answer - (A) 10 लोगों को ‘Hello’ कहना

7. ‘World Hello Day’ किस युद्ध के बाद शुरू हुआ था?

(A) वियतनाम युद्ध

(B) अरब-इजरायली युद्ध

(C) शीत युद्ध

(D) कोरियाई युद्ध

Answer - (B) अरब-इजरायली युद्ध

8. World Hello Day का संदेश क्या है?

(A) संवाद के माध्यम से शांति

(B) पर्यावरण की रक्षा

(C) खेल को बढ़ावा

(D) शिक्षा में सुधार

Answer - (A) संवाद के माध्यम से शांति

9. वर्ल्ड हैलो डे को शुरुआत में कितने देशों का समर्थन मिला था?

(A) 5

(B) 10

(C) 15

(D) 20

Answer - (C) 15

10. World Hello Day के संस्थापकों का पेशा क्या था?

(A) लेखक

(B) छात्र

(C) राजनेता

(D) शिक्षक

Answer - (B) छात्र

World Toilet Day Quiz in Hindi | World Toilet Day GK Questions

1. ‘विश्व शौचालय दिवस’ कब मनाया जाता है?

(A) 18 नवंबर

(B) 19 नवंबर

(C) 20 नवंबर

(D) 22 नवंबर

Answer - (B) 19 नवंबर

2. ‘विश्व शौचालय दिवस’ मनाने का मुख्य उद्देश्य क्या है?

(A) स्वच्छ पानी की उपलब्धता

(B) स्वच्छता और शौचालय की जरूरत

(C) खाद्य सुरक्षा

(D) पर्यावरण संरक्षण

Answer - (B) स्वच्छता और शौचालय की जरूरत

3. किस देश में ‘वर्ल्ड टॉयलेट ऑर्गनाइजेशन’ की स्थापना हुई?

(A) भारत

(B) जापान

(C) अमेरिका

(D) सिंगापुर

Answer - (D) सिंगापुर

4. कौन सा संगठन ‘विश्व शौचालय दिवस’ के लिए जिम्मेदार है?

(A) WHO

(B) संयुक्त राष्ट्र

(C) UNICEF

(D) WTO

Answer - (B) संयुक्त राष्ट्र

5. ‘विश्व शौचालय दिवस’ 2024 की थीम क्या है?

(A) स्वच्छता और स्वास्थ्य

(B) पानी और शौचालय

(C) स्वच्छता और मानवाधिकार

(D) सस्टेनेबल सैनिटेशन एंड क्लाइमेट चेंज

Answer - (D) सस्टेनेबल सैनिटेशन एंड क्लाइमेट चेंज

6. शौचालय की कमी के कारण कौन सी बीमारी सबसे ज्यादा फैलती है?

(A) मलेरिया

(B) हैजा

(C) पोलियो

(D) डायरिया

Answer - (D) डायरिया

7. ‘विश्व शौचालय दिवस’ सबसे पहले कब मनाया गया?

(A) 2000

(B) 2001

(C) 2013

(D) 2015

Answer - (C) 2013

8. सतत विकास लक्ष्य (SDG) 6 का मुख्य उद्देश्य क्या है?

(A) जल प्रदूषण कम करना

(B) स्वच्छ पानी और स्वच्छता प्रदान करना

(C) जलवायु परिवर्तन

(D) ऊर्जा का संरक्षण

Answer - (B) स्वच्छ पानी और स्वच्छता प्रदान करना

9. भारत में शौचालय निर्माण को बढ़ावा देने के लिए कौन सी योजना शुरू की गई?

(A) सबका साथ सबका विकास

(B) नमामि गंगे

(C) स्वच्छ भारत मिशन

(D) प्रधानमंत्री आवास योजना

Answer - (C) स्वच्छ भारत मिशन

10. ‘विश्व शौचालय दिवस’ किस संगठन द्वारा घोषित किया गया था?

(A) WHO

(B) संयुक्त राष्ट्र महासभा

(C) UNICEF

(D) WTO

Answer - (B) संयुक्त राष्ट्र महासभा

11. ‘विश्व शौचालय संगठन’ (World Toilet Organization) की स्थापना कब हुई?

(A) 1999

(B) 2001

(C) 2003

(D) 2005

Answer - (B) 2001

12. भारत सरकार ने किस वर्ष ‘स्वच्छ भारत मिशन’ की शुरुआत की?

(A) 2012

(B) 2014

(C) 2014

(D) 2016

Answer - (C) 2014

13. ‘विश्व शौचालय दिवस’ का मुख्य उद्देश्य क्या है?

(A) साफ-सफाई के महत्व को बढ़ावा देना

(B) खुले में शौच के उन्मूलन पर जोर देना

(C) वैश्विक स्वच्छता चुनौतियों को पहचानना

(D) उपरोक्त सभी

Answer - (D) उपरोक्त सभी

14. संयुक्त राष्ट्र ने ‘विश्व शौचालय दिवस’ को किस सतत विकास लक्ष्य से जोड़ा है?

(A) सतत विकास लक्ष्य 4

(B) सतत विकास लक्ष्य 6

(C) सतत विकास लक्ष्य 10

(D) सतत विकास लक्ष्य 6

Answer - (D) सतत विकास लक्ष्य 6

15. भारत में खुले में शौच की समस्या को खत्म करने के लिए किस अभियान की शुरुआत की गई?

(A) मिशन इंद्रधनुष

(B) नमामि गंगे

(C) स्वच्छ भारत अभियान

(D) स्वच्छ भारत अभियान

Answer - (D) स्वच्छ भारत अभियान

Samvidhan Diwas Quiz in Hindi – Samvidhan Diwas GK Questions In Hindi

1. संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई थी?

(A) 26 नवंबर 1949

(B) 26 जनवरी 1950

(C) 9 दिसंबर 1946

(D) 15 अगस्त 1947

Answer - (C) 9 दिसंबर 1946

2. भारतीय संविधान के मूल प्रारूप में कितने अनुच्छेद थे?

(A) 448

(B) 395

(C) 495

(D) 295

Answer - (B) 395

3. संविधान दिवस मनाने की शुरुआत किस वर्ष से हुई?

(A) 2014

(B) 2015

(C) 2016

(D) 2017

Answer - (B) 2015

4. संविधान सभा में कितने सदस्य थे?

(A) 299

(B) 310

(C) 389

(D) 350

Answer - (C) 389

5. संविधान का प्रारूप तैयार करने में कितना समय लगा?

(A) 1 वर्ष

(B) 2 वर्ष

(C) 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन

(D) 3 वर्ष

Answer - (C) 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन

6. संविधान की मूल प्रति किस भाषा में लिखी गई थी?

(A) हिंदी

(B) अंग्रेजी

(C) संस्कृत

(D) उर्दू

Answer - (B) अंग्रेजी

7. संविधान की मूल प्रति को किसने सुलेखित किया था?

(A) प्रेम बिहारी नारायण रायजादा

(B) बी.एन. राव

(C) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

(D) डॉ. भीमराव अंबेडकर

Answer - (A) प्रेम बिहारी नारायण रायजादा

8. संविधान की मूल प्रति को कहाँ सुरक्षित रखा गया है?

(A) राष्ट्रपति भवन

(B) संसद भवन के लाइब्रेरी में

(C) सुप्रीम कोर्ट

(D) राष्ट्रीय संग्रहालय

Answer - (B) संसद भवन के लाइब्रेरी में

9. संविधान की प्रस्तावना में ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द कब जोड़ा गया?

(A) 1951

(B) 1971

(C) 1976

(D) 1980

Answer - (C) 1976

10. संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष कौन थे?

(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

(B) डॉ. भीमराव अंबेडकर

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) सरदार पटेल

Answer - (A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

11. संविधान में मौलिक कर्तव्यों को किस संशोधन द्वारा जोड़ा गया?

(A) 42वां संशोधन

(B) 44वां संशोधन

(C) 86वां संशोधन

(D) 52वां संशोधन

Answer - (A) 42वां संशोधन

12. भारतीय संविधान में कितनी अनुसूचियां हैं?

(A) 10

(B) 12

(C) 14

(D) 8

Answer - (B) 12

13. संविधान में कितनी मान्यता प्राप्त भाषाएँ हैं?

(A) 18

(B) 20

(C) 22

(D) 24

Answer - (C) 22

14. संविधान का कौन सा भाग पंचायती राज से संबंधित है?

(A) भाग 9

(B) भाग 8

(C) भाग 10

(D) भाग 11

Answer - (A) भाग 9

15. संविधान में कितने प्रकार की आपातकालीन स्थितियों का प्रावधान है?

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 5

Answer - (B) 3

16. संविधान में मूल कितने मौलिक अधिकार दिए गए थे?

(A) 6

(B) 7

(C) 8

(D) 5

Answer - (B) 7

17. संविधान सभा में महिला सदस्यों की संख्या कितनी थी?

(A) 10

(B) 12

(C) 14

(D) 15

Answer - (D) 15

18. भारतीय संविधान किस देश के संविधान से सर्वाधिक प्रभावित है?

(A) अमेरिका

(B) फ्रांस

(C) ब्रिटेन

(D) कनाडा

Answer - (C) ब्रिटेन

19. संविधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति शासन से संबंधित है?

(A) अनुच्छेद 352

(B) अनुच्छेद 356

(C) अनुच्छेद 360

(D) अनुच्छेद 368

Answer - (B) अनुच्छेद 356

20. संविधान में ‘मौलिक कर्तव्य’ की संख्या कितनी है?

(A) 10

(B) 11

(C) 12

(D) 9

Answer - (B) 11

21. भारतीय संविधान को अंगीकृत कब किया गया था?

(A) 26 जनवरी 1950

(B) 15 अगस्त 1947

(C) 26 नवंबर 1949

(D) 2 अक्टूबर 1950

Answer - (C) 26 नवंबर 1949

22. संविधान दिवस को किस नाम से पहले जाना जाता था?

(A) कानून दिवस

(B) स्वतंत्रता दिवस

(C) गणतंत्र दिवस

(D) अधिकार दिवस

Answer - (A) कानून दिवस

23. संविधान के किस भाग में मौलिक अधिकार शामिल हैं?

(A) भाग III

(B) भाग II

(C) भाग IV

(D) भाग I

Answer - (A) भाग III

24. संविधान का कौन सा अनुच्छेद समानता का अधिकार प्रदान करता है?

(A) अनुच्छेद 19

(B) अनुच्छेद 14

(C) अनुच्छेद 21

(D) अनुच्छेद 44

Answer - (B) अनुच्छेद 14

25. भारतीय संविधान में कुल कितने अनुच्छेद हैं?

(A) 395

(B) 448

(C) 350

(D) 420

Answer - (B) 448

26. संविधान सभा का गठन कब हुआ?

(A) 1946

(B) 1947

(C) 1945

(D) 1948

Answer - (A) 1946

27. संविधान के किस भाग में नीति निर्देशक तत्व शामिल हैं?

(A) भाग III

(B) भाग IV

(C) भाग II

(D) भाग V

Answer - (B) भाग IV

28. संविधान की प्रस्तावना को किस नाम से जाना जाता है?

(A) Introduction

(B) प्रस्तावना

(C) Preface

(D) Guideline

Answer - (B) प्रस्तावना

29. संविधान का मसौदा तैयार करने में कितने दिन लगे?

(A) 1 वर्ष 10 महीने

(B) 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन

(C) 2 वर्ष 10 महीने 5 दिन

(D) 3 वर्ष 2 महीने

Answer - (C) 2 वर्ष 10 महीने 5 दिन

30. भारतीय संविधान की मसौदा समिति के अध्यक्ष कौन थे?

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) बी. एन. राव

(C) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

(D) डॉ. बी. आर. अंबेडकर

Answer - (D) डॉ. बी. आर. अंबेडकर