September 2025 Current Affairs In Hindi - September Current Affairs

सभी सरकारी और गैर-सरकारी प्रतोयोगिता परीक्षाओं के लिए Current Affairs । भारत और अन्य देश से संबंधित Current Affairs सामान्य ज्ञान के सवाल।सभी तरह की प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए जो भी समान्य ज्ञान अभी वर्तमान से संबंधित है उसे आप यहाँ से पढ़ सकते हो।

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 1-30 सितम्बर , 2025 | Current Affairs 1-30 सितम्बर 2025

1. 1 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCRET) का कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया? – 65 वां

2. 21 वां युद्धाभ्यास नामक सैन्य अभ्यास भारत और किस देश के बीच आयोजित किया जा रहा है? – अमेरिका

3. भारतीय वायु सेना रखरखाव किसे प्रमुख नियुक्त किया गया है? – संजीव घुराटिया

4. डच ग्रैंड प्रिक्स 2025 का खिताब किसने जीता है? – ऑस्कर पियास्त्री

5. मिचेल स्टार्क किस टीम से संबंधित हैं जिन्होंने हाल ही में टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया है? – ऑस्ट्रेलिया

6. भारत का 29 वां लेखा महानियंत्रक नियुक्त किया गया है? – टी. सी. ए. कल्याणी

7. पाकिस्तान और चीन से लगी सीमाओं पर अपनी मारक क्षमता बढ़ाने के लिए भारतीय सेना कितनी भैरव कमांडो बटालियनों का गठन करेगी? – 5

8. बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप 2026 का आयोजन किस शहर में किया जाएगा? – नई दिल्ली

9. ब्रिटिश संग्रहालय किस राज्य को 2027 में 16 वीं शताब्दी का वृन्दावन वस्त्र उधार देगा? – असम

10. 1 सितंबर, 2025 को, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया? – आठवाँ

11. महिलाओं की वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए किस शहर में निवेशक दीदी का दूसरा चरण शुरू किया गया है? – हैदराबाद

12. भारत की पहली स्वदेश निर्मित चिप का क्या नाम है? – विक्रम

13. राष्ट्रीय वन्यजीव दिवस हर साल किस दिन मनाया जाता है? – 4 सितंबर

प्रश्न: सिंगापुर के वर्तमान प्रधानमंत्री कौन हैं जिन्होंने सितंबर 2025 में भारत का दौरा किया ?
a) ली सीन लूंग
b) लॉरेंस वोंग
c) थर्मन शनमुगरत्नम
d) हलीमा याकूब

उत्तर: b) लॉरेंस वोंग

प्रश्न: टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स भारत का पहला सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन प्लांट कहाँ बना रहा है?
a) बेंगलुरु, कर्नाटक
b) धोलेरा, गुजरात
c) नोएडा, उत्तर प्रदेश
d) हैदराबाद, तेलंगाना

उत्तर: b) धोलेरा, गुजरात

प्रश्न: 3 सितंबर 2025 को नई दिल्ली में आयोजित 56वीं जीएसटी परिषद बैठक की अध्यक्षता किसने की?
a) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
b) निर्मला सीतारमण
c) पीयूष गोयल
d) राजनाथ सिंह

उत्तर: b) निर्मला सीतारमण

प्रश्न: भारत की पहली पूर्णतः भारत निर्मित सेमीकंडक्टर चिप का नाम क्या है ?
a) शक्ति-2101
b) विक्रम-3201
c) आर्यभट्ट-2000
d) चंद्रयान-1601

उत्तर: b) विक्रम-3201

07 Sep 2025 Current Affairs Quiz: Top Questions

Q(1). निम्न में से किसके सम्मान में हर साल भारत में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है ?

(A) अटल बिहारी वाजपेयी
(B) भगत सिंह
(C) जवाहलाल नेहरु
(D) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

Ans: (D) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

Q(2). निम्न में से किसे हाल ही में ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन्स (ABC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?

(A) अनिल सक्सेना
(B) प्रताप जी. पवार
(C) अमन अरोड़ा
(D) मोहित जैन

Ans: (B) प्रताप जी. पवार

Q(3). हाल ही में अमित मिश्रा ने सन्यास ले लिया है। वे किस खेल से संबंधित हैं ?

(A) बैडमिंटन
(B) भाला फेंक
(C) रग्बी
(D) क्रिकेट

Ans: (D) क्रिकेट

Q(4). निम्न में से किस देश में 20वें वैश्विक स्थिरता शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया?
(A) भारत
(B) सिंगापुर
(C) यूनाइटेड किंगडम
(D) अमेरिका

Ans: (C) यूनाइटेड किंगडम

Q(5). निम्न में से किस देश में नवगठित विश्व मुक्केबाजी के द्वारा पहली मुक्केबाजी चैंपियनशिप शुरू की गयी?

(A) भारत
(B) दक्षिण कोरिया
(C) यूनाइटेड किंगडम
(D) जर्मनी

Ans: (C) यूनाइटेड किंगडम


Q(6). निम्न में से किसे हाल ही में जारी राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग 2025 में पहला स्थान प्राप्त हुआ है?

(A) भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, दिल्ली
(B) भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु
(C) आईआईटी-मद्रास
(D) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय

Ans: (C) आईआईटी-मद्रास


Q(7). हाल ही में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए कितने विजेताओं की घोषणा की गयी है?

(A) 39
(B) 41
(C) 43
(D) 45

Ans: (D) 45

Q(8). निम्न में से किसने संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित पहले फुजैरा ग्लोबल सुपरस्टार्स का खिताब जीता है?

(A) कोई नहीं
(B) सोमेश यादव
(C) नवीन चावला
(D) विक्रम जैन

Ans: (A) कोई नहीं

Q(9). निम्न में से किसे संयुक्त राष्ट्र की यौन और प्रजनन स्वास्थ्य एजेंसी (UNFPA) द्वारा इंडिया की लैंगिक समानता के लिए मानद राजदूत नियुक्त किया गया है?

(A) मनु भाकर
(B) प्रियंका चोपड़ा
(C) आलिया भट्ट
(D) अनुष्का शर्मा

Ans: (B) प्रियंका चोपड़ा

Q(10). निम्न में से किस राज्य में सफाई कर्मचारियों के लिए ‘अन्नपूर्णा योजना’ शुरू की गयी है?

(A) नई दिल्ली
(B) जयपुर
(C) बेंगलुरु
(D) हैदराबाद

Ans: (C) बेंगलुरु

Q(11). निम्न में से कौन फिलिस्तीन को मान्यता देने वाला पहला G7 देश बन गया है?

(A) कोई नहीं
(B) जापान
(C) इंग्लैंड
(D) फ्रांस

Ans: (A) कोई नहीं

Q(12). निम्न में से किस शहर में सेमीकॉन इंडिया 2025 का आयोजन किया गया ?

(A) ग्रेटर नोएडा
(B) कानपुर
(C) वाराणसी
(D) चंडीगढ़

Ans: (A) ग्रेटर नोएडा

Q(13). संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय राजदूत निम्न में से किसे नियुक्त किया गया ?
(A) अंकित रावत
(B) नवदीप सिंह सूरी
(C) राजीव शुक्ला
(D) अनुपम जैन

Ans: (B) नवदीप सिंह सूरी

9 Sep 2025 करेंट अफेयर्स क्विज

Q(1). निम्न में से किस दिन हर साल विश्व फिजियोथेरेपी दिवस मनाया जाता है ?

(A) 6 सितंबर
(B) 7 सितंबर
(C) 8 सितंबर
(D) 9 सितंबर

Ans: (C) 8 सितंबर

Q(2). निम्न में से कौन उल्लास कार्यक्रम के तहत भारत का चौथा पूर्ण साक्षर राज्य बन गया है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) बिहार
(C) तमिलनाडु
(D) केरल

Ans: (D) केरल


Q(3). निम्न में से किस शहर में भारतीय रेलवे ने हाइड्रोजन आधारित ट्रेन का सफल परीक्षण पूरा किया है?

(A) राजगीर
(B) भोपाल
(C) मुंबई
(D) झज्जर

Ans: (D) झज्जर

Q(4). निम्न में से किसके द्वारा “ऑपरेशन सिंदूर: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ इंडियाज़ डीप स्ट्राइक्स इनसाइड पाकिस्तान” नामक किताब लिखी गयी है?

(A) अमित भटनागर
(B) केजेएस ढिल्लन
(C) राजेश्वर सिंह
(D) महिपाल सिंह

Ans: (B) केजेएस ढिल्लन

Q(5). निम्न में से किस राज्य में 28वीं एशियाई टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा?

(A) मध्य प्रदेश
(B) ओडिशा
(C) राजस्थान
(D) बिहार

Ans: (B) ओडिशा

Q(6). भारतीय टीम ने किस देश में आयोजित विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में पुरुषों की कंपाउंड टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है?

(A) दक्षिण कोरिया
(B) डेनमार्क
(C) अमेरिका
(D) भारत

Ans: (B) डेनमार्क


Q(7). निम्न में से किसने बिहार में आयोजित किये गए एशिया कप 2025 का खिताब जीता है?

(A) बांग्लादेश
(B) सिंगापुर
(C) थाईलैंड
(D) नेपाल

Ans: (A) बांग्लादेश

Q(8). निम्न में से किसे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय जलविद्युत निगम (NHPC) का सीएमडी नियुक्त किया गया है?

(A) विनोद अस्थाना
(B) प्रशांत महेश्वरी
(C) अमित तिवारी
(D) भूपेंद्र गुप्ता

Ans: (D) भूपेंद्र गुप्ता

Q(9). हाल ही में शिगेरु इशिबा ने किस देश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है ?

(A) म्यांमार
(B) कंबोडिया
(C) जापान
(D) समोआ

Ans: (C) जापान

Q(10). निम्न में से किसने हाल ही में आयोजित यूएस ओपन 2025 में पुरुष एकल का खिताब जीता है ?

(A) जैनिक सिनर
(B) कार्लोस अल्कराज
(C) फेलिक्स ऑगर अलियासिमे
(D) नोवाक जोकोविच

Ans: (A) जैनिक सिनर

Q(11). निम्न में से किसके द्वारा ‘मदर मैरी कम टू मी’ नामक किताब लिखी गयी है ?

(A) कोई नहीं
(B) शिवांगी गुप्ता
(C) अशोक मौर्य
(D) नैन्सी जैन

Ans: (A) कोई नहीं

Q(12). 102 वर्षीय कोकिची अकुज़ावा किस देश से संबंधित हैं जो जापान की सबसे ऊँची और प्रतिष्ठित चोटी माउंट फ़ूजी पर चढ़ने वाले सबसे उम्रदराज़ व्यक्ति बन गए हैं ?

(A) सिंगापुर
(B) उत्तर कोरिया
(C) इंग्लैंड
(D) जापान

Ans: (D) जापान


Q(13). निम्न में से किसने 82वें वेनिस फिल्म फेस्टिवल में ओरिजोंटी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता है ?

(A) कोई नहीं
(B) विवेक अग्निहोत्री
(C) राजकुमार हिरानी
(D) गौरी शिंदे

Ans: (A) कोई नहीं

18 Sep 2025 करेंट अफेयर्स क्विज

Q(1). निम्न में से किस दिन प्रतिवर्ष हिंदी दिवस मनाया जाता है ?

(A) 11 सितंबर
(B) 12 सितंबर
(C) 13 सितंबर
(D) 14 सितंबर

Ans: (D) 14 सितंबर

Q(2). निम्न में से किस देश में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया जा रहा है ?

(A) भारत
(B) दक्षिण कोरिया
(C) जापान
(D) कनाडा

Ans: (C) जापान


Q(3). निम्न में से किसे अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) का निदेशक किया गया है ?

(A) अंकित महेश्वरी
(B) प्रदीप कुमार प्रजापति
(C) अनुभव मेहता
(D) सौरव तिवारी

Ans: (B) प्रदीप कुमार प्रजापति

Q(4). ‘भारत रत्न भूपेन हजारिका’ नामक किताब किसके द्वारा लिखी गयी है जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया ?

(A) उत्पला हजारिका
(B) अरुंधति रॉय
(C) विक्रम सेठ
(D) अभिषेक चौधरी

Ans: (A) उत्पला हजारिका

Q(5). डी. डी. लापांग का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे ?

(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) असम
(D) मेघालय

Ans: (D) मेघालय

Q(6). निम्न में से किस शहर में 11वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र सम्मेलन आयोजित किया गया ?

(A) भागलपुर
(B) मुंबई
(C) बेंगलुरु
(D) भोपाल

Ans: (C) बेंगलुरु

Q(7). निम्न में से किस देश में सियाम भारत सैन्य अभ्यास किया गया ?

(A) भारत
(B) थाईलैंड
(C) सोमालिया
(D) श्रीलंका

Ans: (B) थाईलैंड

Q(8). निम्न में से किस राज्य में वैश्विक आउटरीच के साथ ऐतिहासिक 10वें आयुर्वेद दिवस का आयोजन किया जाएगा ?

(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) गोवा

Ans: (D) गोवा


Q(9). निम्न में से किस शहर में चौथे तटरक्षक वैश्विक सम्मेलन आयोजित किया गया ?

(A) चेन्नई
(B) सिंगापुर
(C) लंदन
(D) टोक्यो

Ans: (B) सिंगापुर

Q(10). भारत का पहला सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन बन गया है जिसने Da Vinci रोबोटिक सिस्टम पर प्रशिक्षण शुरू किया है ?

(A) सफदरजंग हॉस्पिटल, नई दिल्ली
(B) ऐम्स, नई दिल्ली
(C) किंग एडवर्ड मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई
(D) डॉ राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, नई दिल्ली

Ans: (B) ऐम्स, नई दिल्ली

Q(11). निम्न में से किसके द्वारा प्राचीन भारतीय पांडुलिपियों के डिजिटलीकरण और संरक्षण में तेजी लाने तथा पारंपरिक ज्ञान के प्रसार के लिए ज्ञान भारतम् पोर्टल को लांच किया गया ?

(A) मनसुख मंडाविया
(B) धर्मेंद्र प्रधान
(C) अंकिता भाटी
(D) नरेंद्र मोदी

Ans: (D) नरेंद्र मोदी

Q(12). निम्न में से किस शहर में अखिल भारतीय थल सैनिक शिविर 2025 का आयोजन किया गया ?

(A) पठानकोट
(B) कोलकाता
(C) दिल्ली
(D) जैसलमेर

Ans: (C) दिल्ली


Q(13). निम्न में से किस देश ने अपने पहले स्वदेशी मलेरिया वैक्सीन ‘एडफाल्सीवैक्स’ विकसित करने की घोषणा की है ?

(A) भारत
(B) रूस
(C) चीन
(D) श्रीलंका

Ans: (A) भारत

Q(14). भारत को IMD वर्ल्ड टैलेंट रैंकिंग 2025 में कौन स्थान प्राप्त हुआ है ?

(A) 57 वां
(B) 59 वां
(C) 61 वां
(D) 63 वां

Ans: (D) 63 वां

करेंट अफेयर्स 2025 प्रश्न और उत्तर

सितंबर 2025 में किस G7 देश ने फिलिस्तीन को मान्यता देने की घोषणा की?
[A] इटली
[B] जर्मनी
[C] फ्रांस
[D] जापान
उत्तर: C
भारत का पहला स्वदेशी फोटोनिक रडार किसके द्वारा विकसित किया गया है?
[A] भारत डायनेमिक्स
[B] ब्रह्मोस एयरोस्पेस
[C] डीआरडीओ
[D] लार्सन एंड टुब्रो
उत्तर: C
गणतंत्र दिवस परेड 2025 में राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की श्रेणी में किस राज्य की झांकी ने प्रथम पुरस्कार जीता?
[A] मध्य प्रदेश
[B] महाराष्ट्र
[C] उत्तर प्रदेश
[D] राजस्थान
उत्तर: C
हथकरघा सम्मेलन मंथन का उद्घाटन किसने किया?
[ए] नरेंद्र मोदी
[बी] गिरिराज सिंह
[सी] पीयूष गोयल
[डी] स्मृति ईरानी
उत्तर: बी
विश्व जूनियर शूटिंग चैम्पियनशिप 2028 की मेजबानी कौन करेगा?
[A] ऑस्ट्रेलिया
[B] चीन
[C] भारत
[D] यूएसए
उत्तर: A
कौन सा शहर एआई एक्शन समिट 2025 की मेजबानी करेगा?
[A] न्यूयॉर्क
[B] पेरिस
[C] जिनेवा
[D] टोक्यो
उत्तर: B
2025 में कितने व्यक्तियों को पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
[A] 4
[B] 5
[C] 7
[D] 6
उत्तर: C
जितेंद्र पाल सिंह को हाल ही में किस देश में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है?
[A] संयुक्त राज्य अमेरिका
[B] इज़राइल
[C] फ्रांस
[D] जर्मनी
उत्तर: B
भारतीय नौसेना द्वारा प्रोजेक्ट 17A के तहत शामिल किया गया दूसरा स्टील्थ फ्रिगेट कौन सा है?
[A] INS समुद्रगुप्त
[B] INS उदयगिरि
[C] INS शौर्य
[D] INS प्रताप
उत्तर: B
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
[A] डॉ सौम्या स्वामीनाथन
[B] डॉ अभिजात शेठ
[C] डॉ हर्षवर्धन
[D] डॉ रणदीप गुलेरिया
उत्तर: B
बेलारूस के राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है?
[A] मिशेल मार्टिन
[B] फ्रेंकोइस बरुआ
[C] अलेक्जेंडर लुकाशेंको
[D] NOT
उत्तर: C
किस संगठन ने उन्नत सर्टिफिकेट ऑफ ओरिजिन (eCoO) 2.0 प्रणाली शुरू की है?
[A] भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
[B] निर्यात संवर्धन परिषद (EPC)
[C] विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT)
[D] भारतीय निर्यात संगठनों का महासंघ (FIEO)
उत्तर: C
किस संगठन ने रक्त कैंसर के इलाज के लिए दूसरी जीवित दवा, कर्टेमी को मंजूरी दी?
[A] भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)
[B] केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO)
[C] अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली
[D] स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
उत्तर: B
निम्नलिखित में से किस राज्य में विश्व का सबसे बड़ा डेटा सेंटर बनाया जाएगा?
[A] गुजरात
[B] ओडिशा
[C] महाराष्ट्र
[D] उत्तर प्रदेश
उत्तर: A
निम्नलिखित में से किसे इसरो के द्रव नोदन प्रणाली केंद्र का निदेशक नियुक्त किया गया है?
[A] एम. मोहन
[B] एस. सोमनाथ
[C] वी. नारायणन
[D] के. सिवन
उत्तर: A
भारत का पहला डिजिटल खानाबदोश गाँव किस राज्य में स्थापित किया गया था?
[A] सिक्किम
[B] गोवा
[C] केरल
[D] तेलंगाना
उत्तर: A
निम्नलिखित में से किसने हाल ही में आयोजित ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 में पुरुष एकल का खिताब जीता है?
[A] जैनिक सिनर
[B] अलेक्जेंडर ज़ेवरेव
[C] नोवाक जोकोइक
[D] कार्लोस अल्क्राज़
उत्तर: A
भारत सरकार ने 2025 में कितने लोगों को पद्म पुरस्कार देने की घोषणा की है?
[A] 121
[B] 139
[C] 140
[D] 165
उत्तर: B
क्लेरी5 के एनसीआरपी एकीकरण समाधान को लागू करने वाला पहला भारतीय बैंक कौन सा बन गया है?
[A] पंजाब नेशनल बैंक
[B] बैंक ऑफ बड़ौदा
[C] बैंक ऑफ इंडिया
[D] केनरा बैंक
उत्तर: A
पोलावरम बहुउद्देशीय परियोजना, जो समाचारों में देखी गई थी, किस राज्य में स्थित है?
[A] केरल
[B] कर्नाटक
[C] आंध्र प्रदेश
[D] महाराष्ट्र
उत्तर: C

30 September 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है? – शिरीष चन्द्र मुर्मु

2. कोलंबो में आयोजित सातवां SAFF अंडर-17 फुटबॉल खिताब किसने जीता है? – भारत

3. मुखी भारत में जन्मा पहला वयस्क चीता बन गया है। इसका जन्म किस राष्ट्रीय उद्यान में हुआ था? – कुनो राष्ट्रीय उद्यान

4. भारतीय सेना ने 28 सितंबर 2025 को कौन सा गनर्स दिवस मनाया है? – 199 वां

5. भारत के अटॉर्नी जनरल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? – आर. वेंकटरमणी

6. भारत का पहला एकीकृत ऑन्कोलॉजी अनुसंधान और देखभाल केंद्र (IORCC) किस राज्य में खोला गया है? – गोवा

7. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के 37वें अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? – मिथुन मन्हास

8. हाल ही में आयोजित एशिया कप 2025 का खिताब भारत ने पाकिस्तान को हराकर कौन सी बार जीता है? – 9 वीं बार

9. भारत के पहले मैरीटाइम सिमुलेशन सेंटर का उद्घाटन किस राज्य में किया गया? – आंध्र प्रदेश

10. “लिविंग द विवेकानंद वे” नामक किताब अनन्या अवस्थी और किसके द्वारा द्वारा लिखी गयी है? – निखिल यादव

11. गोकुल जलाशय और उदयपुर झील किस राज्य में स्थित जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय महत्व के आर्द्रभूमियों में शामिल किया गया है? – बिहार

12. विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक किसने जीता है? – शैलेश कुमार

13. अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? – 30 सितंबर

GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi

GK 2021 सामान्य ज्ञान Sanvidhan GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook