Science GK-Science GK In Hindi-General Science In Hindi
भौतिक जगत और प्रकृति के नियमों का अध्ययन और ज्ञान को हम विज्ञान कहते है। विज्ञान में सामान्य सत्य को कवर करने वाले ज्ञान या मौलिक कानूनों के संचालन को शामिल किया जाता है। Science GK/ General Science GK से संबन्धित सामान्य ज्ञान जो आपके आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकती है। विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न | जनरल साइंस हिंदी | साइंस जीके | विज्ञान जीके
511. अमोनिया गैस बनाने की हैबर विधि मे किस उत्प्रेरक का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) प्लैटिनम चूर्ण
- (B) निकिल
- (C) क्यूप्रिक क्लोराइड
- (D) लौह चूर्ण
ADVERTISEMENT
512. कोशिका का अध्यन कहलाता है ?
- (A) फंगोलॉजी
- (B) ऐंथ्रोलॉजी
- (C) पोमोलॉजी
- (D) साइटोलॉजी
513. सर्वप्रथम 'जीवाणु ' का पता किसने लगाया था ?
- (A) ल्यूवेन्हॉक
- (B) जोन्स साल्क
- (C) लुईश पाश्चर
- (D) एडवर्ड जेनर
514. निम्नलिखित मे किसकी वेधन शमता अधिक है ?
- (A) बीटा-किरणे
- (B) गमा-किरणे
- (C) ऐल्फा-किरणे
- (D) न्यूट्रॉन
515. लाइसोसोम की खोज किसने की थी ?
- (A) विलियम हार्वे
- (B) सी .डी.दुबे
- (C) ग्रेगरी मेण्डल
- (D) जॉन डालटन
516. श्री हरिकोटा पर्शेप्नण केंद्र कहा स्थित है ?
- (A) आंध्र प्रदेश
- (B) तारापुर
- (C) राजस्थान
- (D) खड़कवासला
ADVERTISEMENT
517. रक्त का दाब किस यंत्र से मापा जाता है ?
- (A) एनीमोमीटर
- (B) स्फिग्मोमैनोमीटर
- (C) पाईरोमीटर
- (D) गैल्वेनोमीटर
518. एक औसत मानव रक्त 24 घंटों में कितने मील बहता है ?
- (A) 17,68,000
- (B) 20,0000
- (C) 16,80,000
- (D) 14,40,000
519. पानी के अंदर ध्वनि सुनने का यंत्र कहलाता है ?
- (A) हाइड्रोफोने
- (B) ऑडीयोफोने
- (C) हाइड्रोमीटर
- (D) ऑडीयोमीटर
520. परमाणु ऊर्जा आयोग का गठन किसकी अध्यक्षता मे किया गया था ?
- (A) 13 मई 1974
- (B) 14 मार्च 1974
- (C) 15 अप्रैल 1974
- (D) 18 मई 1974
521. नेत्र रोग का चिकित्सक कहलाता है ?
- (A) औकुलिस्ट
- (B) औप्थालमोलॉजिस्ट
- (C) औनीरोलॉजिस्ट
- (D) ऐन्टमोलॉजिस्ट
522. जीवाश्म की आयु का निर्धारण किसके द्वारा होता है ?
- (A) यूरेनियम डेटिंग से
- (B) रेडियो कार्बन डेटिंग से
- (C) परमाणु डेटिंग से
- (D) इनमे से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
523. औसत व्यक्ति दिन में लगभग हंसता है ?
- (A) 19 बार
- (B) 25 बार
- (C) 15 बार
- (D) 16 बार
524. पानी मे हवा का बुलबुला किस तरह कार्य करता है ?
- (A) उत्तल दर्पण
- (B) अवतल तरंग
- (C) अवतल लेंस
- (D) उत्तल लेंस
525. पॉजिट्रॉन किसका प्रतिकण है ?
- (A) न्यूट्रॉन
- (B) इलेक्ट्रॉन
- (C) मेसॉन
- (D) प्रोटॉन
Science GK Hindi - विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Physics GK | Chemistry GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook