Science GK-Science GK In Hindi-General Science In Hindi

भौतिक जगत और प्रकृति के नियमों का अध्ययन और ज्ञान को हम विज्ञान कहते है। विज्ञान में सामान्य सत्य को कवर करने वाले ज्ञान या मौलिक कानूनों के संचालन को शामिल किया जाता है। Science GK/ General Science GK से संबन्धित सामान्य ज्ञान जो आपके आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकती है। विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न | जनरल साइंस हिंदी | साइंस जीके | विज्ञान जीके

421. मानव मूत्र (अम्लीय) का PH मान है ?

  • (A) 5
  • (B) 6
  • (C) 7
  • (D) 8

ADVERTISEMENT

422. जीवाणुओं को नष्ट करने के लिए निम्नलिखित में से किस गैस का प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) ऑक्सीजन
  • (B) हाइड्रोजन
  • (C) नियॉन
  • (D) क्लोरीन

423. निम्निलिखित में से ऑक्सीजन मिश्रित वह निष्क्रिय गैस कौनसी है जो अवरोधित श्वसन से पीड़ित रोगियों को दी जाती है ?

  • (A) ऑर्गन
  • (B) रेडॉन
  • (C) हीलियम
  • (D) क्रिप्टॉन

424. अम्ल वर्षा वनस्पति को नष्ट कर देती है, क्योंकि उसमें ?

  • (A) ओजोन होती है
  • (B) कार्बन मोनोक्साइड होती है
  • (C) सल्फ्यूरिक अम्ल होता है
  • (D) नाइट्रिक अम्ल होता है

425. ऐरोसॉल का उदाहरण है ?

  • (A) धुआँ
  • (B) रुधिर
  • (C) नदी का जल
  • (D) दूध

426. वायुमण्डल में कौनसी गैस, पराबैंगनी किरणों का अवशोषण कर लेती है ?

  • (A) नाइट्रोजन
  • (B) हीलियम
  • (C) ओजोन
  • (D) मीथेन

ADVERTISEMENT

427. कृत्रिम वर्षा या मेघ बीजन के लिए प्राय: प्रयोग किए जाने वाल रासायनिक द्रव्य है ?

  • (A) सूखी बर्फ
  • (B) सोडियम क्लोराइड
  • (C) सिल्वर आयोडाइड
  • (D) उपर्युक्त सभी

428. हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए प्रयुक्त गैस है ?

  • (A) मीथेन
  • (B) एथिलीन
  • (C) इथेन
  • (D) एसिटिलीन

429. निम्नलिखित में से कौनसा पीड़कनाशी ओजोन का ह्रास करता है ?

  • (A) एथिलीन ओजोननाइड
  • (B) डी. डी. टी.
  • (C) मेथिल ब्रोमाइट
  • (D) बेन्जीन

430. निम्नलिखित में से वे दो तत्व कौनसे है जिनसे बहुत बढ़ी संख्या में यौगिक तैयार किए जा सकते है ?

  • (A) कार्बन और नाइट्रोजन
  • (B) कार्बन और हाइड्रोजन
  • (C) कार्बन और सल्फर
  • (D) कार्बन और ऑक्सीजन

431. निम्नलिखित में से वह पदार्थ कौनसा है जिसका प्रयोग कपड़े से स्याही और जंग के धब्बों को मिटाने के लिए किया जाता है ?

  • (A) मिट्टी का तेल
  • (B) ऑक्जैलिक अम्ल
  • (C) ईथर
  • (D) एल्कोहॉल

432. उच्चतम आयनन ऊर्जा वाला तत्व है ?

  • (A) लीथियम
  • (B) हाइड्रोजन
  • (C) सोडियम
  • (D) हीलियम

ADVERTISEMENT

433. हाइड्रॉक्सी समूह वाला ऑर्गनिक अम्ल है ?

  • (A) कार्बोलिक अम्ल
  • (B) सिनामिक अम्ल
  • (C) एसिटिक अम्ल
  • (D) बेन्जोइक अम्ल

434. ‘कोका कोला’ का खट्टा स्वाद किसके अस्तित्व के कारण होता है ?

  • (A) फॉस्फोरिक एसिड
  • (B) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
  • (C) फॉर्मिक एसिड
  • (D) एसिटिक एसिड

435. निम्नलिखित में से अश्रु-गैस का घटक कौनसा है ?

  • (A) एथानॉल
  • (B) ईथर
  • (C) क्लोरोपिक्रिन
  • (D) एथेन

Science GK Hindi - विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Physics GK Chemistry GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook