Reasoning Question In Hindi - Reasoning In Hindi - Reasoning Question
सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, IBPS SO, RRB, CTET, TET, BED, SCRA, UPSC में रीजनिंग से पूछे जाने वाले सवाल । तर्कशक्ति या रीजनिंग सभी परीक्षाओं के लिये बहुत महत्वपूर्ण विषय है ।
रीजनिंग | रीजनिंग सवाल | Reasoning Quiz | Reasoning GK
76. 45 विद्यार्थियों की एक कक्षा में एक बालक का बीसवाँ स्थान है। जब दो और बालक प्रवेश लेते हैं, तो वह एक स्थान नीचे हो जाता है। उसका अंत से नया स्थान क्या है ?
- (A) 25वाँ
- (B) 26वाँ
- (C) 27वाँ
- (D) 29वाँ
ADVERTISEMENT
77. 35 बच्चों की कक्षा में गोविन्द का ऊपर से छठा स्थान है, कृष्ण गोविन्द से 7 स्थान नीचे है। कृष्ण का नीचे से कौन-सा स्थान है ?
- (A) 19
- (B) 20
- (C) 22
- (D) 23
78. लड़कियों की एक पंक्ति में वीणा आरम्भ से 12वीं है और अंत से 19वीं। लड़कियों की एक अन्य पंक्ति में सुनीता आरम्भ से 14वीं है और अंत से 20वीं। दोनों पक्तियों में कुल मिलाकर कितनी लड़कियाँ हैं ?
- (A) 72
- (B) 65
- (C) 63
- (D) 61
79. यदि राम, श्याम से अधिक धनवान है परन्तु उतना नहीं जितना मोहन है, तो श्याम है ?
- (A) रमेश से निर्धन
- (B) राम से धनवान
- (C) मोहन से निर्धन
- (D) मोहन से धनवान
80. पाँच लड़कों ने एक दौड़ में हिस्सा लिया। राज ने मोहित से पहले लेकिन गौरव के बाद दौड़ को पूरा किया। आशीष ने संचित से पहले लेकिन मोहित के बाद दौड़ को पूरा किया। दौड़ किसने जीती ?
- (A) गौरव
- (B) आशीष
- (C) मोहित
- (D) राज
81. 30 छात्रों की एक कतार में अन्जू का क्रम प्रारम्भ से 13वाँ है, तो बताइए कि अंत से उसका क्रम क्या होगा ?
- (A) 17वाँ
- (B) 18वाँ
- (C) 19वाँ
- (D) 20वाँ
ADVERTISEMENT
82. एक कार रैली में विजय, विपिन से पीछे परन्तु सुकुमार से आगे है। विपिन रवि से पीछे है परन्तु विजय से आगे है, नारायण बीच में हैं। इन सबमें सबसे आगे कौन है ?
- (A) विजय
- (B) सुकुमार
- (C) विपिन
- (D) रवि
83. एक महिला की ओर संकेत करते हुए साइमन ने कहा, वह मेरे पिता की एकमात्र बहन की पुत्री है। वह महिला साइमन से किस प्रकार संबंधित है ?
- (A) माता
- (B) फुफेरी बहन
- (C) बहन
- (D) बुआ
84. C माता है A और B की, यदि D पति है B का, तो C कौन है D की ?
- (A) माता
- (B) चाची
- (C) बहन
- (D) सास
85. A की माँ B की बहन है और C की बेटी है, D बेटी है B की और बहन है E की, तो C का E से क्या सम्बन्ध है ?
- (A) बहन
- (B) नाना या नानी
- (C) माँ
- (D) पिता
86. रमेश और सुरेश भाई-भाई हैं, राखी और गीता आपस में बहनें हैं, रमेश का लड़का गीता का भाई है, बताइए सुरेश और राखी का आपस में क्या संबंध हुआ ?
- (A) भाई
- (B) चाचा
- (C) दादा
- (D) इनमें से कोई नहीं
87. K, B से ज्यादा सुंदर है, B, Y के समान सुंदर नहीं है, J, B या Y के समान सुंदर नहीं है तदनुसार, सुंदरता कि कोटि में सबसे निचले स्तर पर कौन है ?
- (A) Y
- (B) J
- (C) K
- (D) B
ADVERTISEMENT
88. 'P' की आयु 'Q' के बराबर है, 'R' 'S'से छोटा है, 'T' 'R' से छोटा है, किन्तु 'P' से बड़ा है, सबसे बड़ा कौन है ?
- (A) P
- (B) Q
- (C) S
- (D) R
89. एक कक्षा में सफल हुए लड़कों की सूची में राजन का 11वाँ स्थान है और नीचे की ओर से वह 31वें स्थान पर है, तीन लड़कों ने परीक्षा ही नहीं दी और एक फेल हो गया था, कक्षा में कूल कितने छात्र हैं ?
- (A) 32
- (B) 38
- (C) 40
- (D) 45
90. एक परीक्षा में A, B, C तथा D को अलग-अलग अंक प्राप्त हुए, B ने C और D से अधिक अंक प्राप्त किए, A से कम अंक किसी ने भी नहीं प्राप्त किए, इनमें से किसने अधिकतम अंक प्राप्त किए ?
- (A) A
- (B) B
- (C) D
- (D) C या D
reasoning - रीजनिंग गणित के सवाल - रीजनिंग मैथ के सवाल - Reasoning GK Question
यहाँ प्रदान किये गये तर्कशक्ति या रीजनिंग के प्रश्न आपको अलग अलग कैटेरी के रखे हैं जैसे एनालॉजी रीजनिंग क्वेश्चन, (सादृश्यता और समानता), ब्लड रिलेशन रीजनिंग क्वेश्चन (रक्त संबंध), कोडिंग - डिकोडिंग रीजनिंग क्वेश्चन (कूट लेखन - कूट वाचन), डायरेक्शन एंड डिस्टेंस रीजनिंग क्वेश्चन (दिशा - दूरी), रैंकिंग - अरेंजमेंट रीजनिंग क्वेश्चन (पदानुक्रम - व्यवस्थीकरण), मिसिंग नंबर सीरीज रीजनिंग हिंदी (लुप्त संख्या श्रृंखला), अर्थमेटिक प्रॉब्लम रीजनिंग क्वेश्चन (अंकगणित व गणित), क्यूब एंड कैलेंडर रीजनिंग क्वेश्चन (घन व कैलेंडर), क्लासिफिकेशन रीजनिंग क्वेश्चन (वर्गीकरण के प्रश्न), वाटर एंड मिरर रीजनिंग क्वेश्चन (दर्पण व जल प्रतिबिम्ब) ये प्रश्न एसएससीए, बैंकिंग, रेलवे परीक्षा, डिफेंस परीक्षा या अन्य सरकारी परीक्षाओं में सफलता पाने के के लिये मददगार होगें।
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook