Reasoning Question In Hindi - Reasoning In Hindi 2025 - Reasoning Question
सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, IBPS SO, RRB, CTET, TET, BED, SCRA, UPSC में रीजनिंग से पूछे जाने वाले सवाल । तर्कशक्ति या रीजनिंग सभी परीक्षाओं के लिये बहुत महत्वपूर्ण विषय है ।
रीजनिंग | रीजनिंग सवाल | Reasoning Quiz | Reasoning GK
256. DEF : EFD : : FGH : ?
- (A) FHG
- (B) HGF
- (C) HFG
- (D) GHF
257. AZB : CYD : : EXF : ?
- (A) FGV
- (B) TMR
- (C) QSV
- (D) GWH
258. 125: 5 :: 64: ?
- (A) 8
- (B) 4
- (C) 2
- (D) 32
259. महाराष्ट्र : भारत : : टेक्सास :
- (A) कनाडा
- (B) मैक्सिको
- (C) ब्राजील
- (D) यूएसए
260. 12: 140 :: 156: ?
- (A) 1250
- (B) 1121
- (C) 1820
- (D) 1500
261. 64: 513 :: 144:?
- (A) 1727
- (B) 1729
- (C) 1728
- (D) 1730
262. 64 : 4 :: ? : 9
- (A) 18
- (B) 729
- (C) 81
- (D) 144
263. 17 : 24 :: 153 : ?
- (A) 213
- (B) 198
- (C) 216
- (D) 144
264. 6415 : 5304 :: 7896 : ?
- (A) 6705
- (B) 6907
- (C) 6905
- (D) 6785
265. समाचार-पत्र : पाठक : : रोटी : ?
- (A) गेहूँ
- (B) उपभोक्ता
- (C) खरीदार
- (D) बेकर
266. 16 : 22 : : 36 : ?
- (A) 24
- (B) 46
- (C) 44
- (D) 26
267. STAR : RATS : : WARD : ?
- (A) DRAW
- (B) SHINE
- (C) FAME
- (D) MICE
268. DCBA : WXYZ : : IJKL : ?
- (A) SRQPW
- (B) QPON
- (C) RQPO
- (D) PONM
269. 9 : 24 :: ? : 6
- (A) 1
- (B) 2
- (C) 3
- (D) 5
270. YTOJ : XSNI : : WRMH : ?
- (A) VQLG
- (B) TOJE
- (C) RMHC
- (D) UPKF
reasoning - रीजनिंग गणित के सवाल - रीजनिंग मैथ के सवाल - Reasoning GK Question
यहाँ प्रदान किये गये तर्कशक्ति या रीजनिंग के प्रश्न आपको अलग अलग कैटेरी के रखे हैं जैसे एनालॉजी रीजनिंग क्वेश्चन, (सादृश्यता और समानता), ब्लड रिलेशन रीजनिंग क्वेश्चन (रक्त संबंध), कोडिंग - डिकोडिंग रीजनिंग क्वेश्चन (कूट लेखन - कूट वाचन), डायरेक्शन एंड डिस्टेंस रीजनिंग क्वेश्चन (दिशा - दूरी), रैंकिंग - अरेंजमेंट रीजनिंग क्वेश्चन (पदानुक्रम - व्यवस्थीकरण), मिसिंग नंबर सीरीज रीजनिंग हिंदी (लुप्त संख्या श्रृंखला), अर्थमेटिक प्रॉब्लम रीजनिंग क्वेश्चन (अंकगणित व गणित), क्यूब एंड कैलेंडर रीजनिंग क्वेश्चन (घन व कैलेंडर), क्लासिफिकेशन रीजनिंग क्वेश्चन (वर्गीकरण के प्रश्न), वाटर एंड मिरर रीजनिंग क्वेश्चन (दर्पण व जल प्रतिबिम्ब) ये प्रश्न एसएससीए, बैंकिंग, रेलवे परीक्षा, डिफेंस परीक्षा या अन्य सरकारी परीक्षाओं में सफलता पाने के के लिये मददगार होगें।
1. यदि TAILOR को 019280 के रूप में लिखा जाता है , तो CUT के लिए कोड क्या है ?
(A) 321,
(B) 310,
(C) 301,
(D) 320,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 320
2. यदि HIDE = 1440, तो WIDE = क्या होगा ?
(A) 4140,
(B) 1560,
(C) 1650,
(D) 2580,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 4140
3. रेखा कॉलेज से चलकर 3 किमी पूर्व की ओर जाती है, फिर दाएं मुड़कर 2 किमी चलती है, फिर से दाएं मुड़कर चलती है , अब उसका मुख किस दिशा में होगा ?
(A) पूर्व,
(B) पश्चिम,
(C) दक्षिण,
(D) उत्तर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) पश्चिम
4. नीचे दिए गए प्रश्न में प्रश्नचिन्ह के स्थान पर कौन सी संख्या आएगी ?
F : 216 :: L : .....?
(A) 1728,
(B) 1600,
(C) 1723,
(D) 1700,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 1728
5. F, A का भाई है । C, A की पुत्री है । K, F की बहन है । G, C का भाई है । G का चाचा कौन है ?
(A) C,
(B) F,
(C) A,
(D) K,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) F
6. यदि 14#13=9 तथा 27#36=18 हो तो 46#31=.....?
(A) 17,
(B) 18,
(C) 12,
(D) 14,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 14
7. दी गई श्रृंखला में अगली संख्या क्या होगी ? 2,10,40,120,240,.....?
(A) 300,
(B) 360,
(C) 240,
(D) 320,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 240
8. यदि 1+4=9, 2+8=18, 3+6=15 तो 7+8=......?
(A) 35,
(B) 30,
(C) 41,
(D) 23,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 23
9. एक चींटी 3 मीटर चलती है, और फिर 4 मीटर ऊंचे एक वृक्ष पर चढ़ती है । अपने मूल स्थान से वह कितनी दूरी पर है ?
(A) 6 मीटर,
(B) 5 मीटर,
(C) 4 मीटर,
(D) 3 मीटर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 5 मीटर
10. नीचे दी गई श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह की जगह पर कौन सी संख्या आएगी ?
3,5,6,12,12,?,24,26 आपका ऑप्शन है ।
(A) 14,
(B) 17,
(C) 19,
(D) 15,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 19
11. नीचे दी गई श्रृंखला में अगली संख्या क्या होगी ?
589654237, 89654237, 8965423, 965423,..........?
(A) 96542,
(B) 89654,
(C) 65423,
(D) 58965,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 96542
12. यदि 30 जनवरी 2013 गुरुवार रहा हो, तो 2 मार्च 2013 को कौन सा दिन था ?
(A) मंगलवार,
(B) गुरुवार,
(C) रविवार,
(D) सोमवार,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) रविवार
13. दी गई श्रृंखला में अगला संख्या ज्ञात करें ? 2,9,17,30,50,81,125,.......?
(A) 186,
(B) 168,
(C) 178,
(D) 163,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 186
14. एक चिड़ियाघर में चूहे और कबूतर हैं । यदि सिरो की संख्या 90 और पैरों की संख्या 224 है, तो कबूतरों की संख्या कितनी है ?
(A) 72,
(B) 68,
(C) 70,
(D) 80,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 68
15. किसी व्यक्ति के पास कुछ मुर्गियां और गायें हैं, उनके पैरों की संख्या 140 तथा सिरो की संख्या 48 है, तो मुर्गियों की संख्या क्या होगी ?
(A) 24,
(B) 22,
(C) 26,
(D) 23,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 26
16 किसी स्थान पर कुछ कबूतर तथा हाथी खड़े हैं । यदि उनके पैरों की संख्या 230 तथा सिरो की संख्या 60 हो, तो हाथी की संख्या कितनी है ?
(A) 66,
(B) 55,
(C) 70,
(D) 50,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 55
17. एक पेड़ पर कुछ तोते बैठे हैं, पेड़ के नीचे बकरियां चल रही हैं, उनके सिरों की संख्या 35 तथा पैरों की संख्या 90 हो, तो तोतों की संख्या ज्ञात कीजिए ?
(A) 10,
(B) 25,
(C) 35,
(D) 20,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 25
18. 16 × 16 × 36 में इकाई अंक क्या होगा ?
(A) 6,
(B) 8,
(C) 1,
(D) 9,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 6
19. 471+167×342 में इकाई अंक कितना होगा ?
(A) 5,
(B) 3,
(C) 8,
(D) 2,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 5
20. (1570)की घात 67 का इकाई अंक कितना होगा ?
(A) 0,
(B) 1,
(C) 2,
(D) 3,
सही जवाब है - ऑप्शन (A)
21. 16 और 4 का प्रथमानुपात = ?
(A) 97,
(B) 65,
(C) 64,
(D) 54,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 64
22. 16 और 36 का मध्यानुपात = ?
(A) 24,
(B) 97,
(C) 26,
(D) 65,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 24
23. 16 और 24 का तृतीयानुपात = ?
(A) 36,
(B) 7,
(C) 54,
(D) 26,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 36
24. 12,14 एवम् 24 का चतुर्थानुपात = ?
(A) 38,
(B) 28,
(C) 48,
(D) 50,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 28
25. ₹1, 50 पैसे और 25 पैसे के 324 सिक्के हैं । यदि सिक्के 3 : 4 : 2 के अनुपात में हैं , तो 25 पैसे के सिक्कों की संख्या ज्ञात कीजिए ?
(A) 72,
(B) 84,
(C) 75,
(D) 90,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 72
26. 50 पैसे 25 पैसे और 10 पैसे के 240 सिक्के हैं । यदि सिक्के 5 : 3 : 1 के अनुपात में हैं , तो 25 पैसे के सिक्कों की संख्या बताइए ?
(A) 70,
(B) 100,
(C) 90,
(D) 80,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 80
27. यदि 372 सिक्के ₹1, 50 पैसे तथा 25 पैसे के सिक्कों के रूप में हैं , तथा इनकी संख्या 13 : 11 : 7 के अनुपात में हैं , तो 50 पैसों के सिक्कों की संख्या होगी ?
(A) 135,
(B) 132,
(C) 129,
(D) 130,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 132
28. एक थैले में 50 पैसे ₹1 और ₹2 के सिक्के 2 : 3 : 4 के अनुपात में हैं । यदि कुल राशि ₹240 है, तो सिक्कों की कुल संख्या है ?
(A) 120,
(B) 190,
(C) 180,
(D) 170,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 180
29. ₹5 के 6 की दर से केले खरीदकर ₹6 के 5 की दर से बेचने पर कितने प्रतिशत लाभ होगा ?
(A) 48%,
(B) 42%,
(C) 44%,
(D) 26%,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 44% आपका अगला सवाल है ।
30. राजन ₹10 में 11 की दर से पेंसिल खरीदना है और वह ₹11 में 10 की दर से इन्हे बेच देता है , तो उसको कितने प्रतिशत लाभ/हानि होगी ?
(A) 10%,
(B) 21%, (
C) 20%,
(D) 11%,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 21%
31. ₹15 में 6 की दर से पेंसिल खरीदता है और वह ₹5 में 4 की दर से बेचता है, तो उसे कितने प्रतिशत का लाभ/हानि होगा ?
(A) 45,
(B) 50,
(C) 30,
(D) 65,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 50
32. दो संख्याएं तीसरी संख्या से क्रमशः 30% और 37% कम है , तो दूसरी संख्या पहली संख्या से कितने प्रतिशत कम है ?
(A) 10%,
(B) 13%,
(C) 6%,
(D) 8%,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 10%
33. यदि किसी संख्या के 75% में 75 जोड़कर वही संख्या प्राप्त हो जाए तो वह संख्या ज्ञात कीजिए ?
(A) 300,
(B) 342,
(C) 310,
(D) 321,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 300
34. किसी नगर की वर्तमान जनसंख्या 18000 है , यदि इसमें 10% वार्षिक दर से वृद्धि हो रही है, तो 2 वर्ष बाद नगर की जनसंख्या क्या होगी ?
(A) 20780,
(B) 21780,
(C) 22780,
(D) 23780,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 21780
Blood Relation Reasoning Questions
1. राम, श्याम का भाई है, महेश राम का पिता है, जगत प्रिया का भाई है और प्रिया, श्याम की पुत्री है। जगत का चाचा कौन है?
(a) श्याम
(b) महेश
(c) राम
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c) जगत का चाचा राम है।
2. A,B की पत्नी है। D,A का भाई है। P तथा Q,E के बच्चे है, जोकि D की पत्नी है। B,Q से किस प्रकार सम्बन्धित है ?
(a) पिता
(b) दादी मां
(c) अंकल
(d) सुसर
(e) कजिन
उत्तर (C) B, Q का अंकल है।
3. S,V का इकलौता पुत्र है। V का विवाह R के साथ हुआ है। M,R की बेटी है। R,A की दादी है। S, A से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) अंकल
(b) ज्ञात नहीं कर सकते
(c) पिता
(d) भाई
(e) बहन
उत्तर (C) S,V के पिता है।
4. X की मां , Z के पिता की सास है। Z,Y का भाई है जबकि X,M के पिता है। X,Z MS से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) मामा
(b) चाचा
(c) कजि
(d) दादा
(e) साला
उत्तर (a) X,Z के मामा है।
5. कपिल को बताते हुए शिल्पा ने कहा कि " उनकी मां का भाई, मेरे बेटे आशीष का पिता है।" कपिल का शिल्पा से क्या रिश्ता है?
(a) साली
(b) भतीजा/भान्जा
(c) चाची/मौसी
(d) भतीजी/भान्जी
उत्तर (b) कपिल,शिल्पा का भतीजा/भान्जा है।
6. एक लड़के को इशारा करते हुए वीना ने कहा "वह मेरे दादाजी के इकलौते बेटे के बेटा है? वह लड़का वीना का क्या लगता है?
(a) चाचा
(b) भाई
(c) चचेरा भाई
(d) भतीजा
उत्तर (b) भाई
7. दीपक के भाई का नाम आदित्य है। दीपक, कुलदीप का बेटा है।बंटी, कुलदीप के पिता हैं? आदित्य बंटी से कैसे सम्बन्धित है?
(a) चाचा
(b) भाई
(c) पोता
(d) दादा
उत्तर (c) पोता
8. मेहमानों से आशा का परिचय कराते हुए भास्कर ने कहा, "उसके पिता मेरे पिता के इकलौते बेटे हैं।" आशा, भास्कर से किस प्रकार सम्बन्धित है।
(a) भतीजी
(b) पौत्री
(c) माता
(d) बेटी
उत्तर (d) आशा भास्कर की बेटी है।
9. P,M से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) दामाद
(b) भतीजा
(c) पुत्र
(d) ज्ञात नहीं कर सकते
(e) कजिन
उत्तर (a) दामाद
10. यदि R,K का पति है, तो K,P से किस प्रकार संबंधित है?
(a) सास
(b) दादी
(c) भाभी
(d) ज्ञात नहीं कर सकते
(e) माता
उत्तर (e) माता
मैथ्स रीजनिंग के प्रश्न (Math Reasoning Questions in Hindi)
1. यदि + का अर्थ ÷, × का अर्थ है -, – का मतलब × और, का अर्थ + है, तो 38 + 19 – 16 x 17 ÷ 3 =?
(A) 16
(B) 19
(C) 18
(D) 12
उत्तर: (C) 18
2. यदि aका अर्थ+, b का अर्थ है – c का अर्थ × और d का अर्थ÷है,तो 18 c 14 a 6 b 16 d 4 =?
(A) 63
(B) 254
(C) 288
(D) 1208
उत्तर: (B) 254
3. यदि A का अर्थ +, B का अर्थ है -, C का अर्थ ×, D का अर्थ ÷है, तो 100 D 20 C 3 A 10 B 5 का अर्थ क्या है?
(A) 15
(B) 25
(C) 30
(D) 20
उत्तर: (D) 20
4.यदि ÷ का अर्थ ×, – का अर्थ +, × का अर्थ है – और + का अर्थ ÷, तो निम्नलिखित का क्या मान होगा?
20 + 4 × 6-5 ÷ 7 =?
(A) 28
(B) 32
(C) 34
(D) 36
उत्तर: (C) 34
5. यदि – का अर्थ ×, -का अर्थ ÷,× का अर्थ है – और ÷का अर्थ +, तो6 ÷ 36 – 4 × 2 + 2 =?
(A) 6
(B) 8
(C) 11
(D) 17
उत्तर: (C) 11
6. यदि + का अर्थ गुणा करें, × का अर्थ है विभाजन, – का अर्थ है जोड़ें और ÷ का अर्थ है घटाना, फिर, 20 – 8 × 4 × 3 + 2 =?
(A) 16
(B) 20
(C) 18
(D) 31
उत्तर: (A) 16
7. यदि P का अर्थ ×, Q का अर्थ ÷, R का अर्थ + और S है -, तो 154 Q 14 S 7 P 3 R 25 का मान क्या है?
(A) 35
(B) 57
(C) 42
(D) 15
उत्तर: (D) 15
8. P $ Q, का अर्थ है विभाजित
P # Q, का अर्थ है घटाना
P% Q, का अर्थ है जोड़ना
P @ Q, का अर्थ है गुणा करना
फिर, 70 # 30% 80 $ 20 @ 10 =?
(A) 60
(B) 80
(C) 20
(D) 10
उत्तर: (B) 80
Logical Reasoning Questions in Hindi
logical reasoning questions with answers in Hindi:
Question 1: यदि सभी चमगादड़ पक्षी हैं और सभी पक्षी जानवर हैं, तो निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
a) सभी जानवर चमगादड़ हैं
b) सभी चमगादड़ जानवर हैं
c) सभी पक्षी चमगादड़ हैं
d) कोई सही नहीं
Answer: b) सभी चमगादड़ जानवर हैं
Question 2: रवि, श्याम का भाई है। श्याम, सीमा का भाई है। सीमा, काजल की बहन है। तो रवि, काजल का क्या है ?
a) भाई
b) बहन
c) चाचा
d) मामा
Answer: a) भाई
Question 3: यदि A + B का अर्थ है A, B का पिता है, A – B का अर्थ है A, B का भाई है, तो X – Y + Z का अर्थ क्या है ?
a) X, Z का पिता है
b) Z, X का भाई है
c) Z, X का पिता है
d) Y, X का भाई है
Answer: a) X, Z का पिता है
Question 4: नीलम कहती है, “वह मेरी मां की मां की इकलौती बेटी है।” वह नीलम की क्या लगती है ?
a) मां
b) नानी
c) दादी
d) बहन
Answer: a) मां
Question 5: यदि TRAIN को RAIL के रूप में कोडित किया जाता है, तो COMPUTER को किस प्रकार कोडित किया जाएगा ?
a) CPOTERUM
b) OCMTPURE
c) CMPTUREO
d) CPTUOERM
Answer: c) CMPTUREO
Question 6: राहुल, श्याम से 10 साल बड़ा है। श्याम, गोपाल से 5 साल बड़ा है। यदि गोपाल की उम्र 15 साल है, तो राहुल की उम्र क्या है ?
a) 30 साल
b) 25 साल
c) 20 साल
d) 35 साल
Answer: a) 30 साल
Question 7: एक व्यक्ति उत्तर की ओर चलता है, फिर दाईं ओर मुड़ता है, फिर बाईं ओर मुड़ता है और फिर दाईं ओर मुड़ता है। अब वह किस दिशा में है ?
a) उत्तर
b) दक्षिण
c) पूर्व
d) पश्चिम
Answer: c) पूर्व
Question 8: अमन, बबलू का पिता है। बबलू, चंदन का भाई है। चंदन, देव का पुत्र है। अमन का देव के साथ क्या संबंध है ?
a) भाई
b) पिता
c) चाचा
d) ससुर
Answer: d) ससुर
Question 9: यदि TABLE को XYZUV के रूप में कोडित किया जाता है, तो CHAIR को किस प्रकार कोडित किया जाएगा ?
a) ZGZXV
b) ZHZXV
c) ZGYZV
d) ZGYYV
Answer: a) ZGZXV
Question 10: सुमित का परिचय देते हुए, रमेश ने कहा, “वह मेरे भाई की पत्नी के पिता का पुत्र है।” सुमित का रमेश के साथ क्या संबंध है ?
a) भाई
b) बहनोई
c) चाचा
d) साला
Answer: d) साला
Reasoning MCQ Question in Hindi 2025
Q. विषम संख्या ज्ञात कीजिए:
(a) 123
(b) 789
(c) 457
(d) 567
Ans -[C]
Q. निम्नलिखित चार अक्षरसमूहों में से तीन एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक भिन्न है। बेजोड़ को चुनिए:
(a) MZLY
(b) KXJW
(c) GESO
(d) IVHU
Ans -[C]
Q. DKFM : FIIK :: BLGP : ?
(a) DNER
(b) CKHO
(c) ZNEN
(d) DJIN
Ans -[D]
Q. P, Q का पिता है और R, S का पुत्र है। T, P का भाई है। Q, R की बहन है। S, T से किस प्रकार संबंधित है?
(a) जीजा
(b) बेटी
(c) भाभी
(d) भाई
Ans -[C]
Q. विषम युग्म का चयन कीजिए:
(a) बांग्लादेश : टका
(b) दक्षिण कोरिया : रुपया
(c) रूस : रूबल
(d) मलेशिया : रिंगिट
Ans -[B]
Q. 29 : 13 :: 37 : ?
(a) 15
(b) 21
(c) 17
(d) 14
Ans -[C]
Q. (9, 15, 27)
(a) (6, 9, 18)
(b) (15, 25, 35)
(c) (21, 35, 56)
(d) (12, 20, 36)
Show Answer
Q. यदि FRIDGE को GTLHLK लिखा जाता है, तो उसी भाषा में KETTLE को कैसे लिखा जाएगा?
(a) WQLGXK
(b) LGWXQK
(c) GLXWQK
(d) XKWQLG
Ans -[B]
Q. निम्नलिखित चार अक्षरसमूहों में से तीन एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक भिन्न है। बेजोड़ को चुनिए:
(a) TUWZ
(b) MNPS
(c) DEGJ
(d) PQTX
Ans -[D]
Q. यदि ‘÷’ का अर्थ ‘जोड़’, ‘+’ का अर्थ ‘घटाना’, ” का अर्थ ‘गुणा’ और ‘×’ का अर्थ ‘भाग’ है, तो समीकरण का मान क्या होगा:
54 ÷ 6 – 7 + 8 ÷ 2 = ?
(a) 63
(b) 57
(c) 69
(d) 61
Ans -[C]
Reasoning Mock Test in Hindi
Q. दिए गए विकल्पों में से वह शब्द चुनिए, जो दिए गए शब्द के अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता है-
‘INDETERMINATE’
(a) DETERMINE
(b) RETINUE
(c) REMIND
(d) RETINA
Ans -[B]
Q. निम्नलिखित अक्षर शृंखला में एक पद गायब है, दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए –
BMO, EOQ, HQS, ?
(a) KSU
(b) LMN
(c) SOV
(d) SOW
Ans -[A]
Q. नीचे दिए गए विकल्पों में से विषम अंक का चयन कीजिए-
(a) 23, 14
(b) 36, 27
(c) 29, 82
(d) 18, 45
Ans -[C]
Q. किसी खास कोड में DOWN को ‘5@9#’ और NAME को ‘#6%3’ लिखते हैं । इस कोड में MODE कैसे लिखा जाएगा ?
(a) %653
(b) %@63
(c) %5@3
(d) %@53
Ans -[D]
Q. यदि ‘A’ को 1 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, ‘B’ को 3, ‘C’ को 5 तथा आगे भी इसी तरह कूटबद्ध किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द FAZED का आंकिक मान होगा, यदि प्रत्येक अक्षर के आंकिक मान को जोड़कर शब्द का मा प्राप्त किया जाता है ?
(a) 81
(b) 79
(c) 77
(d) 80
Ans -[B]
Q. निम्नलिखित संख्या शृंखला में एक पद गायब है, दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
0, 6, 24, 60, 120, 210, ?
(a) 240
(b) 290
(c) 336
(d) 504
Ans -[C]
Q. यदि X, Y के पुत्र के पुत्र का भाई है तो X का Y से संबंध बताइए-
(a) भाई
(b) कज़िन
(c) पोत
(d) पुत्र
Ans -[C]
Q. यदि ‘A’ का अर्थ ‘x’, ‘B’ का अर्थ ‘÷’, ‘C’ का अर्थ ‘+’ और ‘D’ का अर्थ ‘-‘ हो, तो
समीकरण का मान ज्ञात कीजिए-
21 C 3 D 6 A 8 B 2 = ?
(a) 4
(b) 0
(c) 48
(d) 72
Ans -[B]
Q. निर्देश (9-10) : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :-
A, B, C, D, E, F, G और H केंद्र की ओर मुँह करके एक वृत्त के इर्द-गिर्द बैठे हैं। B, F के दाएँ को तीसरा और H के बाएँ को तीसरा है C, A के बाएँ को चौथा है, जो F या B का निकटस्थ पड़ोसी नहीं है E, B का निकटस्थ पड़ोसी नहीं है G, D दाएँ को दूसरा है ।
B के एकदम बाएँ को कौन है ?
B के एकदम बाएँ को कौन है ?
(a) D
(b) G
(c) A
(d) C
Ans -[A]
Q. H के एकदम दाएँ को कौन है ?
(a) A
(b) E
(c) F
(d) C
Ans -[B]
Q. X और Z बहनें हैं। Y, Z का भाई है। S, Z की बेटी है। T, S का भाई है। T का विवाह U से हुआ है। Y का S से क्या संबंध है?
(a) पिता / Father
(b) माँ का भाई / Mother’s brother
(c) भाई / Brother
(d) माँ का पिता / Mother’s father
Ans -[B]
Q .158 64 × X ÷ Z = 6 × 15 ÷ 3
X और Z का सही मान क्या है?
(a) 15 और 158
(b) 64 और 6
(c) 64 और 4
(d) 6 और 4
Ans -[D]
Q .158 64 × X ÷ Z = 6 × 15 ÷ 3
X और Z का सही मान क्या है?
(a) 15 और 158
(b) 64 और 6
(c) 64 और 4
(d) 6 और 4
Ans -[D]
Q. श्रृंखला को पूरा कीजिए:
ABDG, DEJQ, ?, JKMP, MNPS
विकल्प:
(a) FHIK
(b) GHKM
(c) GHJM
(d) FGIL
Ans -[C]
Q. 72 36 — 4 — 6 + 24 = 42
समीकरण को सही बनाने के लिए ÷ और × के स्थान पर कौनकौन से चिह्न होने चाहिए?
विकल्प:
(a) ÷ और ×
(b) + और −
(c) − और ÷
(d) × और +
Ans -[A]
Q. Resistance : Ohm :: Energy : ?
(a) वोल्ट (Volt)
(b) शक्ति (Strength)
(c) वाट (Watt)
(d) जूल (Joule)
Ans -[D]
Q. LEAP : KFZQ :: CLOS : BMNT :: EJOT : ?
विकल्प:
(a) KCNS
(b) DKNU
(c) KDZO
(d) DKNS
Ans -[B]
Q. एक विशेष भाषा में ‘STORK’ को ‘URROO’ लिखा जाता है और ‘ASHES’ को ‘CQKBW’ लिखा जाता है।
तो ‘BUNKE’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?
विकल्प:
(a) DRPGI
(b) DSPHG
(c) DSOQI
(d) DSQHI
Ans -[D]
Q. 46 : 11 :: 30 : 7 :: 50 : ?
विकल्प:
(a) 8
(b) 13
(c) 12
(d) 9
Ans -[C]
Q. चूहे का संबंध बिल से उसी प्रकार है जिस प्रकार शेर का संबंध किससे है?
(a) गुफ़ा
(b) जंगल
(c) मांद
(d) इलाका
Ans -[C]
Q. दिए गए समीकरण में उचित संख्या चुनें:
15 : 210 :: ? : 90 : 20 : 380
(a) 6
(b) 8
(c) 10
(d) 12
Ans -[C]
Q. काव्य : कल्पना :: इतिहासकार : ?
(a) कालक्रम
(b) वाणिज्य
(c) तथ्य
(d) विज्ञान
Ans -[C]
Q. RAMO : SCPS :: VXMI : ?
(a) WQZN
(b) WQPN
(c) WZPN
(d) WZPN
Ans -[D]
Q. निम्नलिखित में से अलग संख्या का चयन कीजिए:
(a) 1728 : 12
(b) 2197 : 13
(c) 2156 : 14
(d) 3375 : 15
Ans -[C]
Q. दिए गए चार शब्दों में से कौन-सा शब्द अलग है?
(a) फुटबॉल
(b) खो-खो
(c) क्रिकेट
(d) हॉकी
Ans -[B]
Q. निम्नलिखित संख्या समूह में से विषम संख्या समूह चुनिए:
(a) 3 – 6
(b) 4 – 12
(c) 5 – 20
(d) 6 – 42
Ans -[D]
Q. यदि शब्द VERTICAL के अक्षरों को वर्णमाला के अनुसार व्यवस्थित किया जाए, तो कितने अक्षर अपने पूर्व स्थान पर रहेंगे?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) एक भी नहीं
Ans -[D]
Q. नीचे दिए गए अक्षरों को इस प्रकार व्यवस्थित करें कि एक अर्थपूर्ण शब्द बन जाए:
P N I R S G
(a) 3,4,1,6,2,5
(b) 5,4,2,3,1,6
(c) 1,4,3,5,2,6
(d) 5,1,4,3,2,6
Ans -[D]
Q. शब्द PERSEVERANCE के पहले, चौथे, सातवें, नौवें और ग्यारहवें अक्षरों में से प्रत्येक का केवल एक बार उपयोग करके एक अर्थपूर्ण शब्द बनाया जाए, तो तीसरा अक्षर क्या होगा?
(a) S
(b) P
(c) C
(d) E
Ans -[A]
Q. यदि ACTIVITY को कोड में 5-2-7-19-11-23-23-19 लिखा जाता है, तो उसी कोड में RTFMCIQN को कैसे लिखा जाएगा?
(a) 20-13-19-12-13-26-8-9
(b) 22-19-11-5-11-4-12-16
(c) 24-20-21-8-18-1-17-6
(d) 18-5-20-16-9-15-12-3
Ans -[B]
Q. किसी कूट भाषा में BOLT को 2965 लिखा जाता है, DOLE को 5723 लिखा जाता है, JADY को 0368 लिखा जाता है, और MASB को 4819 लिखा जाता है।
इस कूट भाषा में BTO को क्या लिखा जाएगा?
(a) 482
(b) 962
(c) 492
(d) 620
Ans -[B]
Q. दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजिए, जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।
DDD : BIG : ?
(a) CLL
(b) CLM
(c) CML
(d) CEP
Ans -[A]
Q. उस समूह का चयन कीजिए जिसमें संख्याएँ एक-दूसरे से उसी प्रकार संबंधित हैं जिस प्रकार निम्नलिखित समूहों की संख्याएँ आपस में संबंधित हैं।
(7, 3, 43)
(5, 2, 21)
(a) (13, 23, 131)
(b) (15, 6, 34)
(c) (11, 5, 111)
(d) (12, 3, 43)
Ans -[C]
Q. उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरी संख्या से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरी संख्या पहली संख्या से संबंधित है।
7584 : 5362 :: 4673 : ?
(a) 2367
(b) 2451
(c) 2531
(d) 2641
Ans -[b]
Q. दिए गए चार विकल्पों में से तीन समान हैं। असंगत विकल्प का चयन करें।
(a) बायोमास
(b) कोयला
(c) प्राकृतिक गैस
(d) परमाणु ईंधन
Ans -[D]
Q. दिए गए प्रश्न में चार संख्याएँ दी गई हैं। चार संख्याओं में से तीन संख्याएँ किसी प्रकार समान हैं। असंगत संख्या को चुनिए।
(a) 2 : 20
(b) 5 : 60
(c) 4 : 48
(d) 3 : 36
Ans -[A]
Q. यदि किसी सांकेतिक भाषा में MALE को LBKF लिखा जाता है, तो BOND को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
(a) APME
(b) NBMF
(c) LBKF
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans -[A]
Q. यदि किसी सांकेतिक भाषा में MEACAT को ZVNGZX के रूप में लिखा जाता है। उसी भाषा में CORNOR को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) ILXIMN
(b) ILKILN
(c) ILMILX
(d) ILXILM
Ans -[D]
Q. एक निश्चित कूट भाषा में MORNING को RUWSOSL लिखा जाता है। तो उसी भाषा में TUESDAY को कैसे लिखा जाएगा?
(a) RTWCDXY
(b) XDTWDRC
(c) YAKXIGD
(d) YBTKWRD
Ans -[C]
Q. दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन कीजिए जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है:
1, 4, 8, 9, 27, 16, ?
(a) 32
(b) 64
(c) 81
(d) 256
Ans -[b]
Q. दिए गए विकल्पों में से उस अक्षर का चयन कीजिए जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आ सकता है:
Y, B, T, G, O, ?
(a) N
(b) M
(c) L
(d) K
Ans -[C]
Q. दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन कीजिए जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है:
2, 3, 3, 5, 10, 13, ?, 43, 172, 177
(a) 23
(b) 38
(c) 39
(d) 40
Ans -[C]
Q. नीचे दिए गए विकल्पों में से वह शब्द चुनिए, जो दिए गए शब्द CATERING के अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता:
(a) ARGENTIC
(b) CREATING
(c) RETIRING
(d) REACTING
Ans -[C]
Q. दिए गए विकल्पों में से, उस शब्द का चयन कीजिए जिसे दिए गए शब्द EXEMPLIFICATION के अक्षरों का उपयोग करके नहीं बनाया जा सकता:
(a) FIXATION
(b) EXAMPLE
(c) AXE
(d) EXTRA
Ans -[D]
Q. निम्नलिखित शब्दों को यदि अंग्रेजी शब्दकोश के अनुसार व्यवस्थित किया जाता है, तो व्यवस्थित क्रम में तीसरा शब्द कौन-सा आएगा?
(a) Sententious
(b) Sentimentally
(c) Sentinel
(d) Sentence
Ans -[b]
Police Reasoning Practice Set In Hindi
Q. जिस प्रकार भविष्यवाणी का संबंध भविष्य से है उसी प्रकार घड़ी का संबंध किससे होगा ?
(a) सूई
(b) समय
(c) दीवार
(d) अतीत
Ans -[B]
Q. दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए तथा अनुक्रम पूरा कीजिए-
4, 8, 9, 18, 19, 38,?
(a) 39
(b) 76
(c) 40
(d) 49
Ans -[A]
Q. निम्नलिखित प्रश्न संख्या में दिए गए विकल्पों में से विषम अक्षर युग्म को ज्ञा कीजिए-
(a) BFH
(b) LNR
(c) EIM
(d) PRV
Ans -[C]
Q. लुप्त संख्या को बताइए-
3 25 4
1 169 144
4 ? 36
(a) 100
(b) 120
(c) 81
(d) 64
Ans -[A]
Q. राम ने कहा “श्याम के पिता के पिता मेरे पिता हैं, लेकिन मैं उनका पुत्र श्याम का राम से क्या संबंध है ?
(a) माता
(b) चाचा
(c) भतीजा/भतीजी
(d) बहन
Ans -[C]
Q. एक व्यक्ति दक्षिण की ओर 30 मी. जाता है इसके बाद वह अपनी दायीं ओर मुड़ जाता है और पुन : 40 मी. जाता है, फिर वह अपने बायीं ओर मुड़कर 20 मी. जाता है, पुन: वह अपनी बायीं ओर मुड़कर 40 मी. जाता है, बताएँ वह अपने प्रारंभिक स्थान से कितनी दूरी पर है ?
(a) 50 मी.
(b) 60 मी.
(c) 40 मी.
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans -[A]
Q. P, Q, R, S और T पाँच बहनें हैं P, Q से छोटी है परन्तु T से लम्बी है R सबसे लम्बी है और S, Q से थोड़ी छोटी है और P से थोड़ी लम्बी है। सबसे छोटी बहन कौन-सी है ?
(a) Q
(b) S
(c) P
(d) T
Ans -[D]
Q. यदि अंग्रेजी वर्णमाला को M के आगे से विपरीत क्रम में लिखा जाए, तो T के बाएँ 4th स्थान पर कौन होगा ?
(a) X
(b) Q
(c) R
(d) P
Ans -[A]
Q. सही अक्षरों के समूह से प्रश्न चिह्न (?) स्थानापन्न करें:
AMPY : DPSB : : EVFZ : ?
(a) HYIQ
(b) HYIC
(c) HYJY
(d) GSTH
Ans -[B]
Q. यदि 1 जनवरी, 1984 को बृहस्पतिवार मान लिया जाए तो 31 दिसम्बर, 1984 को कौन- सा दिन होगा ?
(a) रविवार
(b) बृहस्पतिवार
(c) शनिवार
(d) शुक्रवार
Ans -[D]
Q. एक विशिष्ट कोड भाषा में “CAT” को “25” तथा “FAN” को “22” लिखा जाता है अत : इस कोड भाषा में ” SHE” को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
(a) 20
(b) 33
(c) 34
(d) 28
Ans -[B]
Q. 3 बजकर 30 मिनट पर दोनों सूइयों के बीच कितने अंश का कोण होगा ?
(a) 90°
(b) 85°
(c) 75°
(d) 70°
Ans -[C]
Mathematical Operation Questions in Hindi
Q. यदि + का अर्थ ÷ , ÷ का अर्थ -, – का अर्थ x, x का अर्थ + हो तो
8 + 4 = 3 x 5- 9 = ?
(1) 6 1/2
(2) 5 2/3
(3) 40
(4) 44
Ans -[D]
Q. यदि + का अर्थ ÷, ÷ का अर्थ-, – का अर्थ +, x का अर्थ – हो तो
8 ÷ 4- 6 + 3 × 4 = ?.
(1) 13
(2) 46
(3) -4
(4) 2
Ans -[D]
Q. यदि + का अर्थ x, – का अर्थ ÷, x का अर्थ – और ÷ का अर्थ + हो तो
3 + 2 ÷ 8 – 4 x 2 =?
(1) 15
(2) 10
(3)-1
(4) 6
Ans -[D]
Q. यदि अ का अर्थ x, ब का अर्थ ÷, स का अर्थ + और द का अर्थ -, हो तो-
8 स 2 द 7 अ 6 ब 2 = ?
(1) 14
(2) 30
(3) 28
(4) 32
Ans -[B]
Q. यदि + का अर्थ x, – का अर्थ ÷, x का अर्थ – तथा ÷ का अर्थ + हो तो—
5 + 8- 4 x 2 ÷ 9 = ?
(1) 15
(2) 23
(3) 17
(4) 18
Ans -[C]
Q. यदि + का अर्थ x, – का अर्थ ÷, x का अर्थ – और ÷ का अर्थ + हो तो
6 ÷ 6 – 3 x 3 + 2= ?
(1) -1
(2) 8
(3) 1
(4) 4
Ans -[C]
Q. यदि + का अर्थ-, – का अर्थ x, x का अर्थ ÷ और ÷ का अर्थ + हो तो
18 × 6 ÷ 7 + 5 – 3 = ?
(1) -5
(2) 0
(3) -2
(4) 3.5
Ans -[A]
Q. यदि ÷ का अर्थ +, – का अर्थ ÷, x का अर्थ – और + का अर्थ x हो तो –
62 ÷ 8 – 4 x 12 + 4= ?
(1) 26
(2) 16
(3) 6
(4) 1/10
Ans -[B]
Q. यदि + का अर्थ ÷, x का अर्थ -, ÷ का अर्थ x और – का अर्थ + हो तो
18 + 6 ÷ 8 – 16 x 4 = ?
(1) 38
(3) 36
(2) 40
(4) 60
Ans -[C]
Q. यदि ÷ का अर्थ +, – का अर्थ x, + का अर्थ ÷ तथा x का अर्थ – हो तो
20 ÷ 12 x 4 + 8 – 6 =?
(1) 32
(3) 29
(2) 26
(4) 8 2/3
Ans -[C]
Q. यदि – का तात्पर्य है +, + का तात्पर्य है -, x का तात्पर्य है ÷, ÷ का तात्पर्यहै x, तो
(380-20) × 100 + 2 = ?
(1)4
(2)3
(3)2
(4) 1
Ans -[C]
Q. यदि+ का अर्थ ÷, x का अर्थ -, ÷ का अर्थ x और- का अर्थ + हो तो
9 + 3 ÷ 4 – 8 x 2 = ?
(1) 18
(2) 6 3/4
(3) -6 1/4
(4) -1 3/4
Ans -[A]
Q. यदि + का अर्थ x, – का अर्थ ÷, x का अर्थ + तथा ÷ का अर्थ – हो तो
10 + 5 – 1 ÷ 10 x 2 = ?
(1) 59
(3) 14.8
(2) 52
(4) 42
Ans -[D]
Clock Reasoning Questions in Hindi
These are the clock reasoning Questions with answers and explanations in Hindi:
Question 1: यदि घड़ी की सुइयाँ 3:15 पर हैं, तो घंटे की सुई और मिनट की सुई के बीच कोण कितना होगा?
Answer: 7.5 डिग्री
Explanation: घंटे की सुई 15 मिनट में 7.5 डिग्री आगे बढ़ती है (15 * 0.5 = 7.5 डिग्री)।
Question 2: घड़ी में 6:30 बजे क्या समय होता है जब घंटे की सुई और मिनट की सुई के बीच कोण 180 डिग्री होता है?
Answer: 6:30
Explanation: घंटे की सुई और मिनट की सुई के बीच 6:30 बजे पर 180 डिग्री का कोण बनता है।
Question 3: यदि घड़ी की सुइयाँ 4:20 पर हैं, तो घंटे की सुई और मिनट की सुई के बीच कोण कितना होगा?
Answer: 10 डिग्री
Explanation: 4 घंटे = 120 डिग्री, 20 मिनट = 120 डिग्री मिनट की सुई 20 मिनट पर 120 डिग्री पर होगी और घंटे की सुई 4 घंटे और 20 मिनट पर 130 डिग्री पर होगी। अंतर = 130 – 120 = 10 डिग्री
Question 4: यदि घड़ी की सुइयाँ 2:45 पर हैं, तो घंटे की सुई और मिनट की सुई के बीच कोण कितना होगा?
Answer: 22.5 डिग्री
Explanation: 2 घंटे = 60 डिग्री, 45 मिनट = 270 डिग्री मिनट की सुई 45 मिनट पर 270 डिग्री पर होगी और घंटे की सुई 2 घंटे और 45 मिनट पर 82.5 डिग्री पर होगी। अंतर = 270 – 82.5 = 187.5 डिग्री (187.5 से 360 घटाकर) = 22.5 डिग्री
Question 5: घड़ी में 8:15 बजे घंटे की सुई और मिनट की सुई के बीच कोण कितना होगा?
Answer: 97.5 डिग्री
Explanation: 8 घंटे = 240 डिग्री, 15 मिनट = 90 डिग्री मिनट की सुई 15 मिनट पर 90 डिग्री पर होगी और घंटे की सुई 8 घंटे और 15 मिनट पर 247.5 डिग्री पर होगी। अंतर = 247.5 – 90 = 157.5 डिग्री (157.5 से 360 घटाकर) = 97.5 डिग्री
Question 6: अगर घड़ी में 9:00 बजे घंटे की सुई और मिनट की सुई के बीच कोण कितना होगा?
Answer: 90 डिग्री
Explanation: 9:00 बजे घंटे की सुई और मिनट की सुई 90 डिग्री का कोण बनाते हैं।
Question 7: अगर घड़ी में 7:25 बजे घंटे की सुई और मिनट की सुई के बीच कोण कितना होगा?
Answer: 52.5 डिग्री
Explanation: 7 घंटे = 210 डिग्री, 25 मिनट = 150 डिग्री मिनट की सुई 25 मिनट पर 150 डिग्री पर होगी और घंटे की सुई 7 घंटे और 25 मिनट पर 202.5 डिग्री पर होगी। अंतर = 202.5 – 150 = 52.5 डिग्री
Question 8: यदि घड़ी की सुइयाँ 10:10 पर हैं, तो घंटे की सुई और मिनट की सुई के बीच कोण कितना होगा?
Answer: 85 डिग्री
Explanation: 10 घंटे = 300 डिग्री, 10 मिनट = 60 डिग्री मिनट की सुई 10 मिनट पर 60 डिग्री पर होगी और घंटे की सुई 10 घंटे और 10 मिनट पर 305 डिग्री पर होगी। अंतर = 305 – 60 = 245 डिग्री (245 से 360 घटाकर) = 85 डिग्री
Question 9: अगर घड़ी में 5:50 बजे घंटे की सुई और मिनट की सुई के बीच कोण कितना होगा?
Answer: 115 डिग्री
Explanation: 5 घंटे = 150 डिग्री, 50 मिनट = 300 डिग्री मिनट की सुई 50 मिनट पर 300 डिग्री पर होगी और घंटे की सुई 5 घंटे और 50 मिनट पर 175 डिग्री पर होगी। अंतर = 300 – 175 = 125 डिग्री (125 से 360 घटाकर) = 115 डिग्री
Question 10: अगर घड़ी में 12:30 बजे घंटे की सुई और मिनट की सुई के बीच कोण कितना होगा?
Answer: 165 डिग्री
Explanation: 12 घंटे = 0 डिग्री, 30 मिनट = 180 डिग्री मिनट की सुई 30 मिनट पर 180 डिग्री पर होगी और घंटे की सुई 12 घंटे और 30 मिनट पर 15 डिग्री पर होगी। अंतर = 180 – 15 = 165 डिग्री
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook