Ramayan Question - Ramayan GK - Ramayan GK In Hindi

रामायण हिन्दू रघुवंश के राजा राम की गाथा है। । यह आदि कवि वाल्मीकि द्वारा लिखा गया संस्कृत का एक अनुपम महाकाव्य, स्मृति का वह अंग है। रामायण कथा से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान सवाल और उसके उत्तर मैंने यहाँ पोस्ट किया है जो आपके आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकती है।

Ramayan GK Question | रामायण सामान्य ज्ञान | Ramayan Question In Hindi

21. शत्रु द्वारा चलाये हुए अस्त्र को निष्फल करने की विधि का क्या नाम है ?

  • (A) रजस
  • (B) नभस
  • (C) यमस
  • (D) रभस

ADVERTISEMENT

22. रामायणानुसार उस समुद्र का क्या नाम था, जिसका जल रक्त वर्णी था ?

  • (A) प्रशांत महासागर
  • (B) लोहित सागर
  • (C) क्षीरोद सागर
  • (D) भवसागर

23. जिस महर्षि ने श्रीराम के दु:खमय जीवन की भविष्यवाणी की थी, वे कौन थे ?

  • (A) वाल्मीकी
  • (B) अत्रि
  • (C) दुर्वासा
  • (D) परशुराम

24. वह वानर कौन था, जो एक सरोवर के जल में अपनी परछाई देखकर उससे युद्ध करने के लिए कूदा और स्त्री बन गया ?

  • (A) सुषेण
  • (B) ऋक्षराज
  • (C) द्विविद
  • (D) गवय

25. निम्नलिखित में से यम के हाथी को किस नाम से जाना जाता है ?

  • (A) ऐरावत
  • (B) विरूपाक्ष
  • (C) अश्वत्थामा
  • (D) महापद्म

26. 'मातलि' नाम से किस देवता के सारथी को जाना जाता है ?

  • (A) प्रद्युम्न
  • (B) वरुण
  • (C) कार्तिकेय
  • (D) इंद्र

ADVERTISEMENT

27. निम्नलिखित में से 'कलहप्रिय' किसे कहा जाता है ?

  • (A) गणेश
  • (B) नारद
  • (C) शकुनि
  • (D) श्रीकृष्ण

28. रामायण के अनुसार वह कौन-सा देश था, जो सुंदर अश्वों के लिए प्रसिद्ध था ?

  • (A) अयोध्या
  • (B) गया
  • (C) बाह्लीक
  • (D) मिथिला

29. वानर यूथपति केसरी किस पर्वत पर निवास करता था ?

  • (A) सुमेरु
  • (B) मंदराचल
  • (C) किष्किंधा
  • (D) कांचन

30. दुंदुभी नामक दैत्य का वध किसने किया था ?

  • (A) लक्ष्मण
  • (B) बालि
  • (C) अंगद
  • (D) हनुमान