Ramayan Question - Ramayan GK - Ramayan GK In Hindi

रामायण हिन्दू रघुवंश के राजा राम की गाथा है। । यह आदि कवि वाल्मीकि द्वारा लिखा गया संस्कृत का एक अनुपम महाकाव्य, स्मृति का वह अंग है। रामायण कथा से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान सवाल और उसके उत्तर मैंने यहाँ पोस्ट किया है जो आपके आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकती है।

Ramayan GK Question | रामायण सामान्य ज्ञान | Ramayan Question In Hindi

101. कुश कहाँ के राजा थे ?

  • (A) कुशस्थली
  • (B) कौशाम्बी
  • (C) लवपुर
  • (D) मगध

ADVERTISEMENT

102. 'शिशिर' नामक अस्त्र किस देवता का है ?

  • (A) सोम
  • (B) शनि
  • (C) अग्नि
  • (D) ब्रह्मा

103. सुग्रीव के पिता कौन थे ?

  • (A) ऋक्षराज
  • (B) जांबवान
  • (C) केसरी
  • (D) माल्यवान

104. लंका जाने हेतु समुद्र पर सेतु बाँधते समय श्रीराम ने किस देवता की आराधना की थी ?

  • (A) विष्णु
  • (B) शिव
  • (C) ब्रह्मा
  • (D) वरुण

105. सुषेण वानर किसके अंश से जन्मा था ?

  • (A) शिव
  • (B) वरुण
  • (C) ब्रह्मा
  • (D) इन्द्र

106. सहस्रार्जुन कहाँ का राजा था ?

  • (A) मधुपुर
  • (B) माहिष्मती
  • (C) अयोध्या
  • (D) लंका

ADVERTISEMENT

107. मनु का अस्त्र इनमें से कौन-सा है ?

  • (A) रुचिर
  • (B) सौम्य
  • (C) शीतेषु
  • (D) शिखर

108. सीता के स्वयंवर की क्या शर्त थी ?

  • (A) जनक को पराजित करना
  • (B) शिव का धनुष उठाना
  • (C) सीता को उठा ले जाना
  • (D) शिव धनुष भंग करना

109. वानर यूथपति दधिमुख में किसका अंश विद्यमान था ?

  • (A) सूर्य
  • (B) चन्द्रमा
  • (C) वरुण
  • (D) इन्द्र

110. निषादराज गुह कहाँ के राजा थे ?

  • (A) पाटलिपुत्र
  • (B) चित्रकूट
  • (C) श्रृंगवेरपुर
  • (D) मलयगिरि