भारत के राष्ट्रपति

भारत सरकार की समस्त कार्यपालिका शक्तियाँ राष्ट्रपति में निहित होती है।

राष्ट्रपति भारत का प्रथम नागरिक होता है। वह राष्ट्र का अध्यक्ष होता। केंद्र सरकार की समस्त कार्यपालिका संबधी कार्य राष्ट्रपति के नाम से सम्पन्न होते हैं।

राष्ट्रपति के कार्य एवं शक्तियां राष्ट्रपति भारत के सैन्य बलों का सर्वोच्च सेनापति होता है अर्थात वह सभी सेनाओं का प्रमुख होता है।

राष्ट्रपति को संसद सन्न को आहूत करने, सन्नावसान करने तथा लोकसभा को भांग करने की शक्ति प्राप्त है। जब संसद सन्न न चल रहा हो, तब विशेष परिस्थितियों में वह अध्यादेश (अनुच्छेद 123)जारी कर सकता है। अनुच्छेद 72 के तहत राष्ट्रपति को किसी अपराधी की सजा को माफ़ करने प्रबिलम्बन करने परिहार तथा काम करने के साथ मृत्युदण्ड को भी माफ़ करने की शक्ति प्राप्त है।

राष्ट्रपति की आपातकालीन शक्तियाँ

राष्ट्रपति तीन प्रकार के आपात की उद्घोषणा कर सकता है :-

  1. राष्ट्रिय आपात (अनु.352) राष्ट्रपति इसकी उद्घोषण युद्ध, बाह्य आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह की स्थिति में करता है।
  2. राष्ट्रपति शासन (अनु.356) जब राज्य का शासन संवैधानिक उपबंधों के अनुरूप नहीं चलाया जा रहा हो, तब राज्यपाल की सिफारिश पर राष्ट्रपति, राष्ट्रपति शासन की उद्घोषण करता है।
  3. वित्तीय आपात (अनु.360) भारत या इसके किसी भाग में वित्तीय संकट की स्थिति उत्पन्न होने पर राष्ट्रपति इसकी उद्घोषण कर सकता है। अभी तक भारत में इसकी घोषणा नहीं हुई है।
भारत के राष्ट्रपति का नाम भारत के राष्ट्रपति का कार्यकाल
डॉ. राजेंद्र प्रसाद (1884 - 1963) जनवरी 26, 1950 - मई 13, 1962
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन (1888-1975) मई 13, 1962 - मई 13, 1967
डॉ. जाकिर हुसैन (1897 - 1969) मई 13, 1967 - मई 03, 1969
वराहगिरि वेंकटगिरि (1884 - 1980)(कार्यवाहक) मई 03, 1969 - जुलाई 20, 1969
न्यायमूर्ति मोहम्मद हिदायतुल्लाह (1905 - 1992)(कार्यवाहक) जुलाई 20, 1969 - अगस्त 24, 1969
वराहगिरि वेंकटगिरि (1884 - 1980) अगस्त 24, 1969 - अगस्त 24, 1974
फखरुद्दीन अली अहमद (1905 - 1977) अगस्त 24, 1974 - फरवरी 11, 1977
बी.डी. जत्ती (1913 - 2002)(कार्यवाहक) फरवरी 11, 1977 - जुलाई 25, 1977
नीलम संजीव रेड्डी (1913 - 1996) जुलाई 25, 1977 - जुलाई 25, 1982
ज्ञानी जैल सिंह (1916 - 1994) जुलाई 25, 1982 - जुलाई 25, 1987
आर. वेंकटरमण (1910 - 2009) जुलाई 25, 1987 - जुलाई 25, 1992
डॉ. शंकर दयाल शर्मा (1918 - 1999) जुलाई 25, 1992 - जुलाई 25, 1997
के. आर. नारायणन (1920 - 2005) जुलाई 25, 1997 - जुलाई 25, 2002
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (1931-2015) जुलाई 25, 2002 - जुलाई 25, 2007
श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटिल (जन्म - 1934) जुलाई 25, 2007 - जुलाई 25, 2012
श्री प्रणब मुखर्जी (जन्म - 1935) जुलाई 25, 2012 - जुलाई 25, 2017
श्री राम नाथ कोविन्द (जन्म - 1945) जुलाई 25, 2017 से अब तक