Political GK In Hindi - Political Science GK - Political GK
पॉलिटिकल जीके क्वेश्चन हिंदी, राजनीतिक जीके क्विज । Bank, Railway Exam, Police, SSC CGL and CHSL, UPSC, IAS, SBI PO, Clerks, IBPS या अन्य परीक्षाओं में कामयाबी पाने के लिये आपका राजनीति सामान्य ज्ञान मजबूत होना बहुत जरूरी है। सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले राजनीतिक सामान्य के सवाल यहाँ पढ़े।
राजनीतिक | राजनीतिक से संबन्धित सामान्य ज्ञान | राजनीतिक जनरल नॉलेज | India Political GK
316. दलविहीन लोकतंत्र के पक्ष में कौन था ?
- (A) भूपेन्द्र नाथ दत्त
- (B) एम. एन. राय
- (C) जवाहरलाल नेहरू
- (D) जयप्रकाश नारायण
317. कांग्रेस का चुनाव चिन्ह क्या है ?
- (A) कमल
- (B) मशाल
- (C) पंजा
- (D) चक्र
318. भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह क्या है ?
- (A) कमल
- (B) हाथ का पंजा
- (C) चक्र
- (D) हाथी
319. निम्नलिखित में से कौन एक क्षेत्रीय दल है ?
- (A) काँग्रेस
- (B) जनता दल
- (C) भाजपा
- (D) अकाली दल
320. भारतीय साम्यवादी दल में किस वर्ष विभाजन होने पर भारतीय साम्यवादी दल का जन्म हुआ ?
- (A) 1962 ई.
- (B) 1964 ई.
- (C) 1967 ई.
- (D) 1970 ई.
321. निम्नलिखित चुनाव चिन्हों में से कौन-सा चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा/विधानसभा चुनावों में एक से अधिक राजनीतिक दलों के लिए आरक्षित है ?
- (A) कमल
- (B) हाथ का पंजा
- (C) चक्र
- (D) हाथी
322. किसी राजनीतिक दल को राष्ट्रीय दल अथवा प्रादेशिक दल के रूप में मान्यता कौन देता है ?
- (A) राष्ट्रपति
- (B) विधि मंत्री
- (C) निर्वाचन आयोग
- (D) इनमें से कोई नहीं
323. भारत में दलीय व्यवस्था किस प्रकार की है ?
- (A) द्विदलीय
- (B) बहुददलीय
- (C) एकदलीय
- (D) इनमें से कोई नहीं
324. लोकतंत्र का कार्य संचालन किसके अभाव में असंभव है ?
- (A) नोकरशाही के
- (B) पंचायती राज के
- (C) राजनीतिक दल के
- (D) योजना के
325. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री की कार्य अवधि होती है ?
- (A) चार वर्ष
- (B) सात वर्ष
- (C) छह वर्ष
- (D) पाँच वर्ष
326. जम्मू-कश्मीर का 'सदर-ए-रियासत' पदनाम कब बदलकर 'राज्यपाल' कर दिया गया ?
- (A) 1949 ई.
- (B) 1950 ई.
- (C) 1952 ई.
- (D) 1965 ई.
327. निम्नलिखित राज्यों में से किस एकमात्र राज्य का अपना संविधान है ?
- (A) असम
- (B) सिक्किम
- (C) जम्मू-कश्मीर
- (D) मणिपुर
328. संविधान की धारा 370 किस राज्य पर लागू होती है ?
- (A) जम्मू-कश्मीर
- (B) नगालैंड
- (C) मणिपुर
- (D) असम
329. जम्मू-कश्मीर के सविंधान को कब अंगीकृत किया गया ?
- (A) 1955 ई.
- (B) 1951 ई.
- (C) 1957 ई.
- (D) 1954 ई.
330. भारत में दलीय पद्धति की एक विशेषता है ?
- (A) द्विदलीय पद्धति
- (B) क्षेत्रीय दलों का अभाव
- (C) साम्प्रदायिक दलों का अभाव
- (D) बहुदलीय पद्धति
Polity In Hindi | राजनीतिक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | Political GK Question
Sanvidhan GK | आंदोलन GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook