Physics MCQ - Physics MCQ In Hindi - MCQ Of Physics

भौतिक विज्ञान से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

mcq of physics In Hindi - Physics mcq Question - physics mcq questions and answers

401. वैद्युत-परिष्करण के दौरान, विशुद्ध धातु कहाँ पर एकत्रित होती है?

  • (A) बरतन
  • (B) ऐनोड
  • (C) कैथोड
  • (D) विद्युत्-अपघट्य

402. धारा का वहन करने के समय सुचालक कैसा होता है?

  • (A) विद्युतीय निष्प्रभावी
  • (B) वैकल्पिक रूप से धनात्मक एवं ऋणात्मक आवेशित
  • (C) ऋणात्मक: आवेशित
  • (D) धनात्मक्त: आवेशित

403. बिजली के उच्च वोल्टता वाले तार पर बैठे पक्षी को विद्युत् मारने नही होता, क्योंकि?

  • (A) उसके पैर सु-विद्युत् रोधी होते है
  • (B) वह विद्युत् धारा के प्रवाह के लिए संवृत्त पथ नहीं बनता है
  • (C) उसमें उच्च प्रतिरोध क्षमता होती है
  • (D) उसका शरीर भूमि से संपर्क कर जाता है

404. निम्नलिखित में सबसे बढ़िया रोधी कौनसा है?

  • (A) लकड़ी
  • (B) कागज
  • (C) काँच
  • (D) कपड़ा

405. ‘नॉट’ गेट किसके द्वारा क्रियान्वित किया जा सकता है?

  • (A) दो डायोड
  • (B) एकल डायोड
  • (C) एकल ट्रांसिस्टर
  • (D) एकल विद्युत् रोधक

ADVERTISEMENT

406. जो ठोस उच्च ताप पर विद्युत् का वहन करते है, परन्तु नयून ताप पर नहीं, वे कहलाते है?

  • (A) धात्विक चालक
  • (B) अतिचालक
  • (C) विद्युतरोधी
  • (D) अर्धचालक

407. ए.सी. को डी.सी. में रूपांतरित करने के लिए प्रयुक्त साधन को कहते है?

  • (A) दिष्टकारी
  • (B) परिणामित्र
  • (C) डायनेमो
  • (D) प्रेरण तेल

408. चुम्बक रक्षक किसके टुकड़े होते है?

  • (A) कोबाल्ट
  • (B) निकेल
  • (C) नर्म लोहा
  • (D) इस्पात

409. बिजली का बल्ब निम्नलिखित में से किससे अर्धित होता है?

  • (A) शक्ति और वोल्टता
  • (B) शक्ति और धारा
  • (C) ऊर्जा और बिजली
  • (D) धारा और वोल्टता

410. जिन पदार्थों में अनन्त वैद्युत प्रतिरोध होता है, उन्हें कहते है?

  • (A) प्रतिरोधक
  • (B) चालक
  • (C) द्रवणित
  • (D) विद्युतरोधी

ADVERTISEMENT

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook