Physics MCQ - Physics MCQ In Hindi - MCQ Of Physics

भौतिक विज्ञान से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

mcq of physics In Hindi - Physics mcq Question - physics mcq questions and answers

221. वह ताप जिस पर बर्फ, पानी और वाष्प संतुलन में रहता है, कहा जाता है ?

  • (A) हिमांक
  • (B) त्रिक बिन्दु
  • (C) क्रांतिक ताप
  • (D) क्वथनांक

222. किसी द्रव का वाष्पीकरण होने से उसका तापमान ?

  • (A) बढ़ेगा
  • (B) अपरिवर्तित रहेगा
  • (C) तेजी से बढ़ेगा
  • (D) घटेगा

223. निम्नतापी इंजनों का अनुप्रयोग होता है ?

  • (A) पनडुब्बी नोदन में
  • (B) अतिचालकता विषयक अनुसंधानों में
  • (C) रॉकेट प्रौद्योगिकी में
  • (D) तुषारमुक्त प्रशीतित्रों में

224. वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का कारण है ?

  • (A) कार्बन डाईऑक्सायड
  • (B) जलवाष्प
  • (C) हीलियम
  • (D) धूलकण

225. आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है ?

  • (A) विवर्तन के कारण
  • (B) प्रकीर्णन के कारण
  • (C) परावर्तन के कारण
  • (D) अपवर्तन के कारण

ADVERTISEMENT

226. इंद्रधनुष कितने रंग दिखाता है ?

  • (A) 7
  • (B) 10
  • (C) 12
  • (D) 5

227. मृगतृष्णा बनने का कारण है ?

  • (A) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
  • (B) अपवर्तन
  • (C) परावर्तन
  • (D) विसरण

228. पूर्ण आन्तरिक परावर्तन होता है, जब प्रकाश जाता है ?

  • (A) जल से कांच में
  • (B) वायु से जल में
  • (C) हीरे से कांच में
  • (D) वायु से कांच में

229. किस गुण-धर्म के कारण पानी से भरे बर्तन में डुबाई गई छड़ी मुड़ी हुई प्रतीत होती है ?

  • (A) प्रकीर्णन
  • (B) उत्प्लावन
  • (C) अपवर्तन
  • (D) परावर्तन

230. सूर्य ग्रहण कब होता है ?

  • (A) प्रतिपदा
  • (B) चतुर्थांश चन्द्रमा के दिन
  • (C) पूर्णिमा को
  • (D) किसी भी दिन

ADVERTISEMENT

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook