Physics MCQ - Physics MCQ In Hindi - MCQ Of Physics
भौतिक विज्ञान से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।
mcq of physics In Hindi - Physics mcq Question - physics mcq questions and answers
1831. निम्न में से कौन प्रति चुम्बकीय है ?
- (A) बिस्मथ
- (B) निकिल
- (C) कोबाल्ट
- (D) लोहा
1832. मुक्त रूप से अपने गुरुत्व केंद्र पर आलम्बित चुम्बकीय सुई क्षैतिज के साथ जो कोण बनाती है उसे कहते है ?
- (A) क्षैतिज कोण
- (B) दिकपात कोण
- (C) नमन कोण
- (D) इनमे से कोई नही
1833. किसी चुम्बकीय पदार्थ को विचुम्बकीय किया जा सकता है ?
- (A) गर्म कर
- (B) हथोड़े से पीटकर
- (C) उपरोक्त दोनों
- (D) इनमे से कोई नही
1834. विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव सर्वप्रथम अवलोकित किया गया ?
- (A) ओरस्टेड द्वारा
- (B) फैराडे द्वारा
- (C) वोल्टा द्वारा
- (D) हेनरी द्वारा
1835. ध्रुव पर नमन कोण का मान कितना होता है ?
- (A) 45°
- (B) 60°
- (C) 90°
- (D) 0°
ADVERTISEMENT
1836. मुक्त रूप से लटकी चुम्बकीय सुई अक्ष भौगोलिक अक्ष के साथ कोण बनाता है ?
- (A) 16° का
- (B) 18° का
- (C) 15° का
- (D) 20° का
1837. एक स्थिर चुम्बक हमेशा दर्शाती है ?
- (A) पूर्व -पूर्व तथा पश्चिम-पश्चिम
- (B) उत्तर-दक्षिण तथा दक्षिण उत्तर
- (C) उत्तर-उतर तथा दक्षिण-दक्षिण
- (D) इनमे से कोई नही
1838. फ्लस्क धनता और चुम्बकीय क्षेत्र की क्षमता का अनुपात किसी माध्यम किसी माध्यम में होता है उसका ?
- (A) ग्रहण शीलता
- (B) सम्बन्धित व्याप्तता
- (C) पारगम्यता
- (D) चुम्बकन की घनता
1839. वह क्रिया जिसके द्वारा धातु को अचुम्बकीय बनाया जाता है कहलाती है ?
- (A) डिगाइसिंग
- (B) डीगेडिंग
- (C) डीग्रीसिंग
- (D) डीमैग्नेटाईजेशन
1840. चुम्बकीय सुई किस तरफ संकेत करता है ?
- (A) उत्तर
- (B) पूर्व
- (C) आकाश
- (D) पश्चिम
ADVERTISEMENT
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook