Physics MCQ - Physics MCQ In Hindi - MCQ Of Physics
भौतिक विज्ञान से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।
mcq of physics In Hindi - Physics mcq Question - physics mcq questions and answers
1721. नाभिकीय रिएक्टर के खोजकर्ता हैं ?
- (A) एडवर्ड जेनर
- (B) माईकल फैराडे
- (C) एनरिको फर्मी
- (D) विलियम हार्वे
1722. वायरलेस का आविष्कार किसने किया ?
- (A) चार्ल्स कैटरिंग
- (B) जॉर्ज कैले
- (C) जेनाब ग्रामे
- (D) मार्कोनी
1723. फाउन्टेन पैन के आविष्कारक कौन थे ?
- (A) पारकर
- (B) चैलपार्क
- (C) शैफर
- (D) वाटरमैंन
1724. विल्हेल्म रौंटजेन ने आविष्कार किया था ?
- (A) विद्युत बल्ब का
- (B) X-ray मशीन का
- (C) विद्युत मोटर का
- (D) रेडियो का
1725. टाइपराइटर के आविष्कार हैं ?
- (A) रोएंजेन
- (B) मार्कोनी
- (C) डेवी
- (D) शोल्स
ADVERTISEMENT
1726. सैफ्टी लैम्प के आविष्कार है ?
- (A) डेवी
- (B) शोल्स
- (C) रोएंटजेन
- (D) मार्कोनी
1727. बिजली के बल्ब का आविष्कार किसने किया ?
- (A) थॉमस मोर
- (B) जेम्स वॉट
- (C) थॉमस एलवा एडीसन
- (D) इनमे से कोई नहीं
1728. इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया ?
- (A) एडवर्ड टेलर
- (B) थॉमस अल्वा एडिसन
- (C) कार्ल बेन्ज
- (D) एकर्ट एवं मौश्ली
1729. राडार का आविष्कारक कौन था ?
- (A) बुशनैल
- (B) फ्लेमिंग
- (C) ऑस्टिन
- (D) रॉबर्ट वाटसन
1730. मशीनगन का आविष्कार किया गया था ?
- (A) कार्ल बेंज द्वारा
- (B) जी. ब्राउस द्वारा
- (C) जेम्स पकल द्वारा
- (D) जे. एल. बेयर्ड द्वारा
ADVERTISEMENT
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook