Physics MCQ - Physics MCQ In Hindi - MCQ Of Physics

भौतिक विज्ञान से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

mcq of physics In Hindi - Physics mcq Question - physics mcq questions and answers

1581. बिजली के खपत का बिल किसके मापन पर आधारित होता है ? 1. वाटेज 2. वोल्टेज 3. ओम एम्पियर निम्नांकित कूटों में से सही उत्तर चुनिए ?

  • (A) 2 एवं 3
  • (B) 1 एवं 2
  • (C) केवल 1
  • (D) 1 एवं 4

1582. 100 वाट का बिजली का बल्ब यदि 10 घंटे जले तो बिजली का खर्च होगा ?

  • (A) 100 इकाई
  • (B) 0.1 इकाई
  • (C) 1 इकाई
  • (D) 10 इकाई

1583. तड़ित चालक का अविष्कार किसने किया ?

  • (A) लार्ड लिस्टर
  • (B) बेंजामिन फ्रेंकलिन
  • (C) आइन्स्टीन
  • (D) ग्राहमबेल

1584. तड़ित चालक बनाये जाते है ?

  • (A) एल्युमिनियम के
  • (B) इस्पात के
  • (C) लोहे के
  • (D) तांबे के

1585. विद्युत बल्ब का तन्तु धारा प्रवाहित करने में चमकने लगता है परन्तु तन्तु में धारा ले जाने वाले तार नही चमकते इसका कारण है ?

  • (A) तंतु का प्रतिरोध तारों की अपेक्षा कम होता है
  • (B) तन्तु में तारों की अपेक्षा अधिक धारा बहती है
  • (C) तंतु का प्रतिरोध तारों की अपेक्षा अधिक होता है
  • (D) धारा प्रवाहित करने से केवल टंगस्टन धातु ही चमकती है

ADVERTISEMENT

1586. निम्नलिखित अधातुओं में कौन सा एक विद्युत का मंद चालक नही है ?

  • (A) फास्फोरस
  • (B) सिलिनियम
  • (C) सल्फर
  • (D) ब्रोमिन

1587. शुष्क सेल में निम्नलिखित में से किनका विद्युत अपघटयों के रूप में प्रयोग होता है ?

  • (A) अमोनियम क्लोराइड और कैल्शियम क्लोराइड
  • (B) सोडियम क्लोराइड और कौल्सियम क्लोराइड
  • (C) अमोनियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड
  • (D) मैगनिशियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड

1588. सामन्यत: प्रयोग में लायी जाने वाली प्रतिदीप्ति ट्यूबलाइट पर निम्नलिखित में से कौन सा अंकित होता है ?

  • (A) 6500K
  • (B) 220K
  • (C) 273K
  • (D) 9000K

1589. मानव शरीर (शुष्क) के विद्युत प्रतिरोध के परिमाण की कोटि क्या है ?

  • (A) 10⁴ ओम
  • (B) 10⁶ ओम
  • (C) 10² ओम
  • (D) 10⁸ ओम

1590. विद्युत उत्पन्न करने के लिए कौन सी धातु का उपयोग होता है ?

  • (A) लोहा
  • (B) ताम्बा
  • (C) एल्युमिनियम
  • (D) युरेनियम

ADVERTISEMENT

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook