Physics MCQ - Physics MCQ In Hindi - MCQ Of Physics
भौतिक विज्ञान से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।
mcq of physics In Hindi - Physics mcq Question - physics mcq questions and answers
1321. निम्न में से किसके द्वारा सबसे अधिक ध्वनि प्रदुषण होता है ?
- (A) रेलवे इंजन
- (B) हवाई जहाज की उड़ान भरना
- (C) पॉप म्यूजिक
- (D) मोटर गाड़ी
1322. नजदीक आती रेलगाड़ी की सिटी की आवाज बढती है जबकि दूर जाने वाली रेल के लिय यह घटती है यह घटना उदाहण है ?
- (A) डॉप्लर प्रभाव का
- (B) क्राम्पटन प्रभाव का
- (C) जूल थॉमसन प्रभाव का
- (D) रमन प्रभाव
1323. एक अन्तरिक्ष यात्री अपने सहपाठी को चंद्रमा की सतह पर सुन नहीं सकता क्यूंकि ?
- (A) चन्द्रमा की सतह पर कई क्रेटर हैं
- (B) ध्वनि प्रचारित करने का माध्यम नहीं होता है
- (C) रात्रि में तापमान बहुत कम अरु दिन में अत्यधिक होता है
- (D) उत्पादित आवृति ध्वनि आवृति से अधिक होती है
1324. कौन सी प्रक्रिया प्रकाश और ध्वनि दोनों में घटित नही होती है ?
- (A) ध्रुवण
- (B) परावर्तन
- (C) अपवर्तन
- (D) विवर्तन
1325. चिल्लाते समय व्यक्ति हमेशा हथेली को मुह के समीप रखते है क्यूंकि ?
- (A) इस कार्यवाही का ध्वनि पर कोई प्रभाव नही होता
- (B) ध्वनि स्वर का उतार चढ़ाव बढ़ जाता है
- (C) ध्वनि पूर्णता ध्वनि की बढ़ जाती है
- (D) उस स्थिति में ध्वनि उर्जा सिर्फ एक दिशा में इन्गिंत होती
ADVERTISEMENT
1326. डेसिबल इकाई का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) रेडियो तरंग की आवृति के लिए
- (B) ध्वनि की तीव्रता के लिय
- (C) ऊष्मा की तीव्रता के लिए
- (D) प्रकाश की गति के लिए
1327. प्रतिध्वनि का कारण है ?
- (A) ध्वनि का अपवर्तन
- (B) ध्वनि का अवशोषण
- (C) ध्वनि की चाल
- (D) ध्वनि का परावर्तन
1328. स्पष्ट प्रतिध्वनि सुनने के लिए परावर्तक तल व् ध्वनि स्त्रोत के बीच न्यूनतम दूरी होनी चाहिए ?
- (A) 24 मीटर
- (B) 30 मीटर
- (C) 17 मीटर
- (D) 10 मीटर
1329. रडार की कार्य प्रणाली निम्न सिद्धांत पर आधारित होती है ?
- (A) डाप्लर प्रभाव
- (B) रमण प्रभाव
- (C) रेडियो तरंगों का परावर्तन
- (D) रेडियो तरंगो का अपवर्तन
1330. किसी प्रतिध्वनि को सुन्ने के लिए मूल आवाज और प्रतिध्वनि के बीच का समय अन्तराल क्या होना चाहिए ?
- (A) 1/10 सेकंड से अधिक
- (B) 1/10 सेकंड से कम
- (C) 1/10 सेकंड के बराबर
- (D) इनमे से कोई नही
ADVERTISEMENT
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook