Physics MCQ - Physics MCQ In Hindi - MCQ Of Physics
भौतिक विज्ञान से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।
mcq of physics In Hindi - Physics mcq Question - physics mcq questions and answers
1231. अपद्रव्यों को मिलाने से गलनांक पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
- (A) अपरिवर्तित रहता है
- (B) घटता है
- (C) बढ़ता है
- (D) इनमे से कोई नही
1232. पानी का त्रिगुणात्मक बिंदु होता है ?
- (A) 273.16°F
- (B) 273.16K
- (C) 373.16K
- (D) 273.16°C
1233. किस द्रव का वाष्पीकरण होने से उसका तापमान ?
- (A) तेजी से बढ़ेगा
- (B) बढ़ेगा
- (C) घटेगा
- (D) अपरिवर्तित रहेगा
1234. वह ताप जिस पर बर्फ पानी और वाष्प संतुलन में रहता है कहा जाता है ?
- (A) क्वथनांक
- (B) क्रांतिक ताप
- (C) त्रिक बिंदु
- (D) हिमांक
1235. वाष्पीकरण की दर निर्भर नही करती है ?
- (A) वायुदाब पर
- (B) द्रव की सम्पूर्ण मात्रा पर
- (C) द्रव के ताप पर
- (D) द्रव के पृष्ठ क्षेत्रफल पर
ADVERTISEMENT
1236. चावल को पकाने में कहाँ अधिक समय लगेगा ?
- (A) समुद्र की गहराई पर
- (B) शिमला में
- (C) माउन्ट एवरेस्ट पर
- (D) समुद्र तट पर
1237. किसी निश्चित द्रव के लिए वाष्पन की दर निर्भर करती है ?
- (A) वायु ताप पर
- (B) द्रव की खुली सतह के क्षेत्रफल पर
- (C) द्रव के ताप पर
- (D) उपरोक्त सभी
1238. जल का क्वथनांक ?
- (A) आपेक्षित आर्द्रता पर निर्भर करता है
- (B) पात्र के पदार्थ पर निर्भर करता है
- (C) सदैव 100°C होता है
- (D) जल की खुली सतह के उपर के दाब पर निर्भर करता है
1239. पर्वतों पर आच्छदित हिम सूर्य की गर्मी द्वारा एक साथ न पिघलने का कारण है ?
- (A) इसकी विशिष्ट ऊष्मा क्षमता कम होती है
- (B) यह सूर्य से प्राप्त अधिकांश ऊष्मा को परावर्तित कर देती है
- (C) यह अति कठोर हो जाती है
- (D) इसमेंसंगलन की गुप्त ऊष्मा उच्च होती है
1240. पहाड़ की चोटियों पर आलुओं को पकाने में अधिक समय लगता है क्यूंकि ?
- (A) वायुमंदालीय दाब उच्च होता है
- (B) पहाड़ की चोटी पर का ताप उच्चतर होता है
- (C) पहाड़ की चोटी पर का ताप समुद्रतल के ताप से कम होता है
- (D) वायुमण्डलीय दाब कम होता है
ADVERTISEMENT
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook