Physics MCQ - Physics MCQ In Hindi - MCQ Of Physics
भौतिक विज्ञान से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।
mcq of physics In Hindi - Physics mcq Question - physics mcq questions and answers
1041. निम्नलिखित में से क्या रैखिक बल के संरक्ष्ण के आधार पर कार्य करता है ?
- (A) हेलिकॉप्टर
- (B) जेट
- (C) विमान
- (D) रॉकेट
1042. पृथ्वी ताल से किस न्यूनतम वेग से प्रक्षेपित किये जाने पर कोई राकेट पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण को पार करके अन्तरिक्ष में चला जायेगा ?
- (A) 11.2 M/S
- (B) 11.2KM/H
- (C) 10.2M/S
- (D) 11.2 KM/S
1043. भूस्थिर उपग्रह (Geostationary Satellite) का आवर्त काल होता है ?
- (A) 12 घंटे
- (B) 9 घंटे
- (C) 24 घंटे
- (D) 28 घंटे
1044. यदि किसी पिंड को पृथ्वी से 11.2 किमी. प्रति सेकंड के वेग से फेंका जाए तो पिंड ?
- (A) 24 घंटे बाद लौट आएगा
- (B) 2 घंटे बाद लौट आयगा
- (C) पृथ्वी पर कभी नही लौटेगा
- (D) कुछ निश्चित नही
1045. जब एक पत्थर को चाँद की सतह से पृथ्वी पर लाया जाता है,तो ?
- (A) न द्रव्यमान और न ही भार बदलेंगे
- (B) इसका भार बदल जायगा,परन्तु द्रव्यमान नही
- (C) इसका द्रव्यमान बदल आएगा
- (D) भार और द्रव्यमान दोनों बदल जायेंगे
ADVERTISEMENT
1046. किसी लिफ्ट में बैठे हुए व्यक्ति कोअपना भार कब अधिक मालुम पड़ता है ?
- (A) समान वेग से उपर जा रही हो
- (B) समान वेग से नीचे आ रही हो
- (C) जब लिफ्ट त्वरित गति से उपर जा रही हो
- (D) जब लिफ्ट त्वरित गति से नीचे आ रही हो
1047. एक लिफ्ट में किसी व्यक्ति का प्रत्यक्ष भार से कम होता है जब लिफ्ट जा रही हो ?
- (A) समान गति के साथ उपर
- (B) समान गति से नीचे
- (C) त्वरण के साथ नीचे
- (D) त्वरण के साथ उपर
1048. किसी तुल्य्कारी उपग्रह की पृथ्वी की सतह से ऊंचाई लगभग कितनी होती है ?
- (A) 42000 KM
- (B) 36000 KM
- (C) 30000 KM
- (D) इनमे से कोई नही
1049. टेनिस की गेंद मैदान की अपेक्षा किसी पहाड़ी पर अधिक ऊँची उछलती है.क्यूंकि ?
- (A) पर्वतों पर गेंद और हल्की हो जाती है
- (B) पर्वतों पर पृथ्वी का गुरुत्वीय त्वरण कम हो जाता है
- (C) पर्वतों पर वायुदाब अपेक्षाकृत कम होता है
- (D) उपरोक्त में से कोई नही
1050. यदि पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बल अचानक लुप्त हो जाता है ,तो निम्नलिखित में से कौन सा परिणाम सही होगा ?
- (A) वस्तु का भार तथा द्रव्यमान दोनों शून्य हो जायेंगे
- (B) वस्तु का द्रव्यमान शून्य हो जायेगा ,परतु भर वही रहेगा
- (C) वस्तु का भार शून्य हो जायेगा, परन्तु द्रव्यमान वही रहेगा
- (D) वस्तु का द्रव्यमान बढ़ जायेगा
ADVERTISEMENT
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook