Physics GK - Physics GK In Hindi - Physics GK Question
भौतिक विज्ञान (Physics) विज्ञान की वह शाखा है जो पदार्थ की संरचना और अवलोकन ब्रह्मांड के मूलभूत घटकों के बीच बातचीत से संबंधित है। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Physics के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।
भौतिक विज्ञान | भौतिक सामान्य ज्ञान | भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
1801. निर्वात में प्रकाश की चाल होती है ?
- (A) 3 x 10⁸ मीटर/सेकण्ड
- (B) 3 x 10⁷ मीटर/सेकण्ड
- (C) 2 x 10⁸ मीटर/सेकण्ड
- (D) 3 x 10⁵ मीटर/सेकण्ड
1802. फ्लांक नियतांक का मान कितना होता है ?
- (A) 6.63 x10¯³⁴ जूल सेकेण्ड
- (B) 6.02 x10¯²⁷ जूल /सेकेण्ड
- (C) 6.67 x 10¯³¹ जूल /सेकेण्ड
- (D) 6.66 x10¯¹¹ जूल सेकेण्ड
1803. इलेक्ट्रान का द्रव्यमान MeV में होता है ?
- (A) 0.51 MeV
- (B) 51 MeV
- (C) 102 MeV
- (D) 1.02 Mev
1804. एक माईक्रांन में कितने मीटर होते हैं ?
- (A) 10⁴
- (B) 10¯⁶
- (C) 10⁶
- (D) 10¯⁴
1805. एक जूल में कितनी कैलोरी होती है ?
- (A) 0.44
- (B) 0.54
- (C) 0.64
- (D) 0.24
1806. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमिलित नहीं है ?
- (A) 1 मेगामीटर = 10⁶ मीटर
- (B) 1 गीगा मीटर = 10⁹ मीटर
- (C) 1 माइक्रोमीटर = 10¯³ मीटर
- (D) 1 किलोमीटर = 10³ मीटर
1807. तेल का एक बैरल लगभग किसके बराबर है ?
- (A) 159 लीटर
- (B) 257 लीटर
- (C) 321 लीटर
- (D) 131 लीटर
1808. छह फूट लम्बे व्यक्ति की उंचाई नैनोमीटर में कैसे व्यक्त की जाएगी ?
- (A) 234 x 10⁶ नैनोमीटर
- (B) 183 x 10⁷ नैनोमीटर
- (C) 234 x 10⁷ नैनोमीटर
- (D) 183 x 10⁶ नैनोमीटर
1809. इक नैनोमीटर होता है ?
- (A) 10¯⁷ सेमी
- (B) 10⁻⁷ सेमी
- (C) 10¯⁹ सेमी
- (D) 10¯⁶ सेमी
1810. हेलीकॉप्टर का आविष्कार किसने किया ?
- (A) ब्रीकवेट
- (B) ओटिस
- (C) फ्रेंक व्हिटले
- (D) कॉकरेल
1811. तड़ित चालक के आविष्कारक हैं ?
- (A) लॉर्ड लिस्टर
- (B) वेंजमिन फ्रेंकलिन
- (C) आइन्स्टीन
- (D) ग्राहम बेल
1812. यदि एक चुम्बक को दो भागों में विभक्त कर दिया जाए ?
- (A) दोनों भाग अचुम्ब्कीय बन जाते है
- (B) एक भाग उतरी ध्रुव बन जाता है
- (C) एक भाग चुम्बक तथा दूसरा भाग अचुम्बक बन जाता है
- (D) दोनों भाग पृथक पृथक चुम्बक बन जाते है
1813. किसी चुम्बक की आकर्षण शक्ति सबसे अधिक कहाँ होती है ?
- (A) मध्य में
- (B) चुम्बकीय अक्ष पर
- (C) सभी जगह समान होती है
- (D) दोनों किनारों पर
1814. किसी चुम्बक की आकर्षण शक्ति सबसे कम कहाँ होती है ?
- (A) चुम्बकीय अक्ष पर
- (B) मध्य में
- (C) दोनों किनारों पर
- (D) सभी जगह समान होती है
1815. चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है ?
- (A) बेबर
- (B) हेनरी
- (C) डोमेन
- (D) गौस
Physics GK Hindi - भौतिक विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Chemistry GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook