Online GK Test In Hindi - Online General Knowledge Quiz

अपने सामान्य ज्ञान की क्षमता को यहाँ के सवालों से जाँच कीजिए।

Online GK Question | Online GK | General Knowledge Test

21. वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट किसका वार्षिक प्रकाशन है ?

  • (A) I.B.R.D
  • (B) D.W.T.O
  • (C) I.M.F
  • (D) U.N.D.P

ADVERTISEMENT

22. मानव विकास सूचकांक (HDI) किस अर्थशास्त्री की देन है ?

  • (A) एडम स्मिथ
  • (B) अमर्त्य सेन
  • (C) महबूब - उल -हक
  • (D) कीन्स

23. निम्न में कौन - सा मानव विकास सूचकांक का हिस्सा नहीं है ?

  • (A) जन्म के समय जीवन प्रत्याशा
  • (B) सकल नाम निवेश दर
  • (C) स्वास्थ्य एवं पोषण
  • (D) प्रति व्यक्ति आय

24. मानव विकास सूचकांक (HDI) का आधार क्या है ?

  • (A) स्वास्थ्य, शिक्षा जीवन स्तर
  • (B) स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, जीवन स्तर
  • (C) शिक्षा, रोजगार,जीवन स्तर
  • (D) स्वस्थ्य, शिक्षा, रोजगार

25. राज्यस्तरीय मानव मानव विकास रिपोर्ट जारी करने वाला प्रथम राज्य है ?

  • (A) मध्य प्रदेश
  • (B) राजस्थान
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) केरल

26. सयुंक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) की मानव विकास रिपोर्ट की तर्ज पर भारत की पहली मानव विकास रिपोर्ट कब जारी किया गया ?

  • (A) अप्रैल, 2002
  • (B) अप्रैल, 2003
  • (C) अप्रैल, 2001
  • (D) अप्रैल, 2000

ADVERTISEMENT

27. UNDP की मानव विकास रिपोर्ट में भारत को किस श्रेणी में रखा गया है ?

  • (A) निम्न मानव विकास श्रेणी
  • (B) अति निम्न मानव विकास श्रेणी
  • (C) मध्यम मानव विकास श्रेणी
  • (D) उच्च मानव विकास श्रेणी

28. बंद अर्थवयवस्था से आप क्या समझते है ?

  • (A) आयत बंद
  • (B) निर्यात बंद
  • (C) नियंत्रित पूंजी
  • (D) आयत- निर्यात बंद

29. पच्छदन्न बेरोजगारी एक विशेषता है ?

  • (A) कृषि की
  • (B) यातायात की
  • (C) व्यापार की
  • (D) उद्योग की

30. किसी देश का आर्थिक विकास निर्भर करता है ?

  • (A) प्राकृतिक संसाधन
  • (B) बाजार का आकार
  • (C) पूंजी निर्माण
  • (D) उपर्युक्त सभी