One Line GK - One Line General Knowledge Questions - one liner gk questions in hindi

सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल का संग्रह उसके उत्तर के साथ जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, IBPS SO, RRB, CTET, TET, BED, SCRA, UPSC और इसी तरह के कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है । यहाँ सभी Questions में आपको Answer - के बाद खाली जगह मिलेगी वहाँ रुक के आपको Answer सोचना है और फिर निचे Show Answer के बटन पे Click करके सही Answer देख के अपने सोचे हुए Answer से मिलाना है। इस तरह से आपका सेल्फ टेस्ट में ये Technique मदद करेगी।

One Line GK Questions- One Line GK In Hindi - One Liner General Knowledge Question Answers

15361. पहाड़ की चोटियों पर आलुओं को पकाने में अधिक समय लगता है, क्योंकि ?

Answer -

ADVERTISEMENT

15362. तेज हवा वाली रात्रि में ओस नहीं बनती है, क्योंकि ?

Answer -

15363. ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं ?

Answer -

15364. मिट्टी के घड़े में किस क्रिया के कारण जल ठण्डा रहता है ?

Answer -

15365. प्रेशर कुकर में भोजन तेजी से पकता है, क्योंकि वायुदाब में वृद्धि ?

Answer -

15366. वाष्प इंजन में उबलते हुए जल का तापमान किस कारण से उच्च हो सकता है ?

Answer -

ADVERTISEMENT

15367. शीतकाल में हैंडपम्प का पानी गर्म होता है, क्योंकि ?

Answer -

15368. थर्मोस्टेट वह यंत्र है जो ?

Answer -

15369. शीत ऋतु के दिनों में हम, मौसम किस प्रकार का होने पर, ज्यादा ठण्ड महसूस करते हैं ?

Answer -

15370. ब्लैक बॉडी किसके विकिरण को अवशोषित कर सकती है ?

Answer -

15371. पराध्वनिक विमान उड़ते हैं ?

Answer -

15372. चमगादड़ अंधेरे में उड़ सकती है, क्योंकि ?

Answer -

ADVERTISEMENT

15373. पराश्रव्य तरंगें मनुष्य द्वारा ?

Answer -

15374. पराश्रव्य तरंगों को सबसे पहले किसने सीटी बजाकर उत्पन्न किया था ?

Answer -

15375. शिकार, परभक्षियों या बाधाओं का पता लगाने के लिए चमगादड़ अथवा डॉल्फिन किस परिघटना का प्रयोग करते हैं ?

Answer -

15376. नजदीक आती रेलगाड़ी की सीटी की आवाज बढ़ती जाती है जबकि दूर जाने वाली रेलगाड़ी के लिए यह घटती जाती है। यह घटना उदाहरण है ?

Answer -

15377. ध्वनि तरंगों की प्रकृति होती है ?

Answer -

15378. जब किसी स्थान पर दो लाउडस्पीकर साथ-साथ बजते हैं, तो किसी स्थान विशेष पर बैठे श्रोता को इनकी ध्वनि नहीं सुनाई देती है। इसका कारण है ?

Answer -

ADVERTISEMENT

15379. हम रेडियो की घुण्डी घुमाकर विभिन्‍न स्टेशनों के कार्यक्रम सुनते हैं। यह सम्भव है ?

Answer -

15380. जब सेना पुल को पार करती है तो सैनिकों को कदम से कदम मिलाकर न चलने का निर्देश दिया जाता है, क्योंकि ?

Answer -