October 2025 Current Affairs In Hindi - October Current Affairs

सभी सरकारी और गैर-सरकारी प्रतोयोगिता परीक्षाओं के लिए Current Affairs । भारत और अन्य देश से संबंधित Current Affairs सामान्य ज्ञान के सवाल।सभी तरह की प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए जो भी समान्य ज्ञान अभी वर्तमान से संबंधित है उसे आप यहाँ से पढ़ सकते हो।

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 1-30 अक्टूबर , 2025 | Current Affairs 1-30 अक्टूबर 2025

1. 2025 में दुनिया के शीर्ष 10 सबसे अधिक आबादी वाले शहरों की सूची में भारत के राजधानी दिल्ली को कौनसा सतह दिया गया है? – टोक्यो

2. ‘दे विल शूट यू मैडम’ नामक किताब निम्न में से किसके द्वारा लिखी गयी है? – हरिंदर बवेजा

3. 4 अक्टूबर को श्यामजी कृष्ण वर्मा की कौन सी जयन्ती मनाई गयी? – 96 वीं

4. डॉ. गुणवंतराय गणपतलाल पारिख कौन थे जिनका 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया? – सामाजिक कार्यकर्ता

5. सामाजिक सुरक्षा में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए किस देश को ISSA पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? – भारत

6. हिम तेंदुओं की पूर्ण जनसंख्या का आकलन करने वाला भारत का पहला राज्य कौन बन गया है? – हिमाचल प्रदेश

7. कोंडारेड्डीपल्ली दक्षिण भारत का पहला 100 प्रतिशत सौर ऊर्जा से संचालित गाँव बन गया है। यह गाँव किस राज्य में है? – तेलंगाना

8. नॉर्वे में आयोजित विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2025 में मीराबाई चानू ने कौनसा पदक जीता है? – रजत पदक

9. असमिया गायक जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि देते हुए किस देश ने अपने एक द्वीप का नाम बदलकर ‘जुबीन गर्ग द्वीप’ रखा है? – सिंगापुर

10. भूमि एवं आपदा प्रबंधन पर राष्ट्रीय सम्मेलन किस शहर में शुरू किया गया? – गांधीनगर

11. विश्व शिक्षक दिवस हर साल किस दिन मनाया जाता है? – 5 अक्टूबर

12. किस वर्ष तक केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दलहन में आत्मनिर्भरत के लिए मिशन को मंजूरी दी है? – 2030-31

13. ISSF जूनियर विश्व कप 2025 कहाँ आयोजित की आगयी जिसमें भारत को पहला स्थान प्राप्त हुआ? – दिल्ली

करेंट अफेयर्स क्विज़ - October 2025

[1]. ब्रांड फाइनेंस 2025 रिपोर्ट के अनुसार, 36% की वृद्धि के साथ कौन सा संगठन सबसे तेजी से बढ़ने वाला भारतीय ब्रांड बनकर उभरा है?
[A]. ICICI बैंक
[B]. भारतीय स्टेट बैंक
[C]. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)
[D]. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)

Correct Answer: C [भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)]

[2]. भारत का प्रमुख खाद्य प्रसंस्करण शिखर सम्मेलन, वर्ल्ड फूड इंडिया 2025, कहाँ संपन्न हुआ?
[A]. मुंबई
[B]. कोच्चि
[C]. नई दिल्ली
[D]. पुणे

Correct Answer: C [नई दिल्ली]

[3]. भारत और भूटान के बीच अनुमोदित पहली सीमा पार रेलवे लिंक परियोजनाएं कौन सी हैं?
[A]. रक्सौल–काठमांडू और जोगबनी–विराटनगर
[B]. बनारहाट–समत्से और कोकराझार–गेलेफू
[C]. गेदला–जोगनी और जयगांव–फुएंत्शोलिंग
[D]. अगरतला–अखौरा और पेट्रापोल–बेनपोल

Correct Answer: B [बनारहाट–समत्से और कोकराझार–गेलेफू]

[4]. अप्रेल-अगस्त FY 2025-26 के दौरान औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में धीमी क्यों हुई?
[A]. खनन क्षेत्र में संकुचन के कारण।
[B]. पूंजीगत वस्तुओं की वृद्धि दर में गिरावट के कारण।
[C]. निजी निवेश में सतर्कता और कमजोर मांग के कारण।
[D]. केवल त्योहारी मांग की कमी के कारण।

Correct Answer: C [निजी निवेश में सतर्कता और कमजोर मांग के कारण।]

[5]. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों के लिए मृत ग्राहकों के दावों के निपटान हेतु मानकीकृत दिशानिर्देश किस अधिनियम की धाराओं के तहत जारी किए हैं?
[A]. भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007
[B]. भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934
[C]. बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949
[D]. परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881

Correct Answer: C [बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949]

12 October 2025 Current Affairs Quiz in Hindi

Q(1). निम्न में से किस दिन अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है ?

(A) 8 अक्टूबर
(B) 9 अक्टूबर
(C) 10 अक्टूबर
(D) 11 अक्टूबर

Ans: (A) 8 अक्टूबर

Q(2). भारत और रूस के बीच इंद्रा 2025 सैन्य अभ्यास किस राज्य में आयोजित किया गया ?

(A) बिहार
(B) पश्चिम बंगाल
(C) गुजरात
(D) राजस्थान

Ans: (D) राजस्थान

Q(3). निम्न में से किस स्थान पर अंतर्राष्ट्रीय पर्पल फेस्टिवल के तीसरे संस्करण का आयोजन किया गया ?

(A) पटना
(B) भोपाल
(C) पणजी
(D) सूरत

Ans: (C) पणजी

Q(4). निम्न में से किस राज्य ने धान से हरित हाइड्रोजन के उत्पादन के लिए भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बेंगलुरु के साथ समझौता किया है ?

(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) मध्य प्रदेश
(D) असम

Ans: (B) पंजाब


Q(5). हाल ही में अमेरिका और रूस के बीच की न्यू स्टार्ट ट्रीटी को कितने समय तक बढाया गया है ?

(A) 1 वर्ष
(B) 2 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 4 वर्ष

Ans: (A) 1 वर्ष

Q(6). मारिया कोरिना माचाडो को 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार जीता है। वे किस देश से संबंधित हैं ?

(A) जर्मनी
(B) स्विट्जरलैंड
(C) कनाडा
(D) वेनेजुएला

Ans: (D) वेनेजुएला


Q(7). निम्न में से किस देश ने गोबी रेगिस्तान में दुनिया का पहला सौर-तापीय ऊर्जा संयंत्र शुरू किया है ?

(A) भारत
(B) जापान
(C) चीन
(D) इंग्लैंड

Ans: (C) चीन

Q(8). निम्न में से कौन मिसेज यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बन गयी हैं ?

(A) रचना श्रीवास्तव
(B) शेरी सिंह
(C) अंशिका वर्मा
(D) पारुल चौधरी

Ans: (B) शेरी सिंह


Q(9). भारतीय सेना द्वारा शत्रु ड्रोनों का वास्तविक समय में पता लगाकर उन्हें नष्ट करने के लिए कौन सी रक्षा प्रणाली लॉन्च की गयी है ?

(A) सक्षम
(B) दृष्टि
(C) सबल
(D) अस्त्र

Ans: (A) सक्षम

Q(10). वरिंदर घुमन का 41 साल की आयु में निधन हो गया है। वे कौन थे ?

(A) फिल्म निर्देशक
(B) राजनेता
(C) भूवैज्ञानिक
(D) अभिनेता

Ans: (D) अभिनेता

Q(11). निम्न में से किस राष्ट्रीय उद्यान में भारत की पहली चीता सफारी शुरू की गयी ?

(A) कुनो राष्ट्रीय उद्यान
(B) मानस राष्ट्रीय उद्यान
(C) रणथंभोर राष्ट्रीय उद्यान
(D) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान

Ans: (A) कुनो राष्ट्रीय उद्यान

13 Oct 2025 Current Affairs Quiz

Q(1). निम्न में से किस दिन अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस मनाया जाता है ?

(A) 10 अक्टूबर
(B) 11 अक्टूबर
(C) 12 अक्टूबर
(D) 13 अक्टूबर

Ans: (D) 13 अक्टूबर

Q(2). शहरों में वन्यजीव और पारिस्थितिक पर्यटन को बढाने के लिए वैश्विक वन्यजीव मेला कहाँ आयोजित किया गया ?

(A) पटना
(B) भोपाल
(C) दिल्ली
(D) हरिद्वार

Ans: (C) दिल्ली

Q(3). दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भारत में रोबोट की मदद से किडनी ट्रांसप्लांट करने वाला कौन सा सरकारी अस्पताल बन गया है?

(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा

Ans: (A) पहला

Q(4). निम्न में से किस राज्य में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में ‘सरदार@150 – एकता मार्च’ अभियान शुरू किया गया है ?

(A) तमिलनाडु
(B) पंजाब
(C) बिहार
(D) मध्य प्रदेश

Ans: (B) पंजाब

Q(5). निम्न में से किस राज्य सरकार ने मिलावटी और नकली दवाओं को रोकने के लिए औषधि निरीक्षकों को औषधि रसायनों के निरीक्षण का अधिकार दिया है ?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) बिहार
(D) असम

Ans: (A) उत्तर प्रदेश

Q(6). निम्न में से किस राज्य में पहली बार मरुस्थलीय मृदा – निर्माण तकनीक का उपयोग करके गेहूं की खेती की गयी है ?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) राजस्थान

Ans: (D) राजस्थान


Q(7). निम्न में से किस शहर में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 आयोजित किया गया ?

(A) चेन्नई
(B) जैसलमेर
(C) पटना
(D) मुंबई

Ans: (D) मुंबई


Q(8). निम्न में से किसने 70 वें फिल्म फेयर अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड जीता है?

(A) आर्टिकल 370
(B) भूल भुलैया 3
(C) लापता लेडीज
(D) स्त्री 2

Ans: (C) लापता लेडीज

Q(9). निम्न में से किस राज्य में भारत का पहला पूर्णत सौर ऊर्जा से संचालित चिड़ियाघर बनाया जाएगा?

(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) बिहार
(D) मध्य प्रदेश

Ans: (A) कर्नाटक

Q(10). निम्न में से किसके द्वारा मुंबई वन नामक भारत के पहले इंटीग्रेटेड मोबिलिटी ऐप को लॉन्च किया गया?

(A) अमित शाह
(B) नरेंद्र मोदी
(C) द्रौपदी मुर्मू
(D) देवेंद्र फडनवीस

Ans: (B) नरेंद्र मोदी

Q(11). निम्न में से किस राज्य में गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता देने के लिए Orunodoi 3.0 योजना को शुरु किया गया है ?

(A) बिहार
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) झारखंड
(D) असम

Ans: (D) असम

Q(12). अपनी सुरक्षा को मजबूत करने के लिए टी डोम नामक वायु रक्षा प्रणाली को किस देश ने विकसित करने की घोषणा की है?

(A) भारत
(B) ताइवान
(C) चीन
(D) दक्षिण कोरिया

Ans: (B) ताइवान


Q(13). निम्न में से कौन वन्यजीव अधिनियम 1972 में संशोधन करने वाला पहला राज्य बन गया है?

(A) बिहार
(B) केरल
(C) ओडिशा
(D) मध्य प्रदेश

Ans: (B) केरल

14 Oct 2025 Current Affairs Quiz

Q(1). निम्न में से किस दिन विश्व मानक दिवस मनाया जाता है ?

(A) 11 अक्टूबर
(B) 12 अक्टूबर
(C) 13 अक्टूबर
(D) 14 अक्टूबर

Ans: (D) 14 अक्टूबर


Q(2). निम्न में से राज्य ने स्पेन के साथ साथ विश्व स्तरीय कन्वेंशन सेंटर स्थापित करने के लिए साझेदारी की है?

(A) बिहार
(B) तमिलनाडु
(C) महाराष्ट्र
(D) ओडिशा

Ans: (C) महाराष्ट्र


Q(3). निम्न में से किसे इजराइल द्वारा अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान “इज़राइली प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ़ ऑनर” से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है?

(A) नरेंद्र मोदी
(B) डोनाल्ड ट्रम्प
(C) एंथनी अल्बनीज
(D) फ्रेडरिक मर्ज

Ans: (B) डोनाल्ड ट्रम्प

Q(4). निम्न में से किस राज्य के पाँच समुद्र तटों को अंतर्राष्ट्रीय ब्लू फ्लैग प्रमाणन दिया गया है?

(A) महाराष्ट्र
(B) पश्चिम बंगाल
(C) तमिलनाडु
(D) आंध्र प्रदेश

Ans: (A) महाराष्ट्र

Q(5). निम्न में से कौन अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) का नवीनतम सदस्य बन गया है?

(A) ईरान
(B) नीदरलैंड
(C) इजराइल
(D) अर्मेनिया

Ans: (D) अर्मेनिया


Q(6). हाल ही में अमेरिका के साथ किस देश ने प्लूटोनियम समझौते से हटने की घोषणा की है ?

(A) कनाडा
(B) ईरान
(C) रूस
(D) वेनेजुएला

Ans: (C) रूस

Q(7). हाल ही में सेबेस्टियन लोकोर्नु को किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है?

(A) इटली
(B) फ़्रांस
(C) नॉर्वे
(D) डेनमार्क

Ans: (B) फ़्रांस


Q(8). निम्न में से किसे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा भारत की पहली मानसिक स्वास्थ्य राजदूत नियुक्त किया गया है?

(A) दीपिका पादुकोण
(B) हरमनप्रीत कौर
(C) श्रेया घोषाल
(D) अवनि लेखरा

Ans: (A) दीपिका पादुकोण

Q(9). निम्न में से किसे 2025 के अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार नहीं दिया गया है?

(A) पीटर हॉविट
(B) फिलिप अघियन
(C) जोएल मोकिर
(D) शिमोन सकागुची

Ans: (D) शिमोन सकागुची

Q(10). हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के ऑस्ट्राहिंड सैन्य अभ्यास के कौन से संस्करण का आयोजन पर्थ में किया जा रहा है?

(A) दूसरे
(B) तीसरे
(C) चौथे
(D) पांचवें

Ans: (C) चौथे


Q(11). निम्न में से किस शहर में चिप प्रौद्योगिकी में नवाचार, जन जागरूकता और निवेश को बढ़ावा देने के लिए भारत का पहला सेमीकंडक्टर नवाचार संग्रहालय खोला गया है?

(A) चंडीगढ़
(B) हैदराबाद
(C) राजगीर
(D) मुंबई

Ans: (B) हैदराबाद

Q(12). ऑस्कर विजेता डायन कीटन का 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे कौन थे ?

(A) अभिनेत्री
(B) निर्देशक
(C) लेखक
(D) गायक

Ans: (A) अभिनेत्री

Q(13). निम्न में से किस शहर में संयुक्त राष्ट्र सैनिक योगदानकर्ता देशों के प्रमुखों के सम्मेलन की मेजबानी की जाएगी ?

(A) जयपुर
(B) भोपाल
(C) पटना
(D) दिल्ली

Ans: (D) दिल्ली

15 October 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. दुनिया का पहला मल्टी-सेंसर ईओ सैटेलाइट किसके द्वारा लॉन्च किया जाएगा? – गैलेक्सआई

2. दुनिया के सबसे अमीर अभिनेता कौन बन गए हैं? – शाहरुख खान

3. भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? – अनंत गोयनका

4. दुनिया में एचआईवी, हेपेटाइटिस बी और सिफलिस के मां से बच्चे में संचरण को समाप्त करने वाला पहला देश कौन बन गया है? – मालदीव

5. संरक्षित क्षेत्र प्रबंधन में नवाचार के लिए प्रतिष्ठित केंटन आर. मिलर पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली भारतीय कौन बन गई हैं? – सोनाली घोष

6. किस राज्य में युवाओं को वैश्विक करियर बनाने के लिए सशक्त बनाने के लिए सीएम फ्लाइट पहल को शुरू किया गया है? – असम

7. ट्रैफिक जुर्माना भरने के लिए भारत का पहला त्वरित प्रतिक्रिया (क्यूआर) कोड-आधारित कियोस्क कहाँ लॉन्च किया गया है? – गुरुग्राम

8. ग्लोबल फाइनेंस द्वारा हाल ही में किस बैंक को एशिया का सबसे सुरक्षित बैंक घोषित किया गया है? – डीबीएस बैंक

9. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का प्रथम उप प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया गया है? – डैन काट्ज

10. नई दिल्ली में आयोजित पहली तीरंदाजी प्रीमियर लीग का खिताब किसने जीता है? – राजपुताना रॉयल्स

11. कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) एवं विविध प्रावधान अधिनियम के तहत लंबी मुकदमेबाजी को रोकने के लिए कौन सी योजना शुरू की गयी है? – विश्वास

12. हाल ही में एबेल पुरस्कार 2025 से किसे सम्मानित किया गया है? – मसाकी काशीवारा

13. अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस हर साल किस दिन मनाया जाता है? – 15 अक्टूबर

16 October 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. अडानी और गूगल मिलकर भारत का सबसे बड़ा AI डेटा हब किस शहर में बनाएंगे? – विशाखापत्तनम

2. हाल ही में भारत ने किस देश के लिए डाक सेवा फिर से शुरू करने की घोषणा की है? – अमेरिका

3. रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) के अनुसार कौन सा राज्य सबसे ज्यादा UPI ट्रांज़ैक्शन करने वाला राज्य बन गया है? – तेलंगाना

4. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में महिला कार्यबल की भागीदारी 2023-24 में बढ़कर कितना हो गया है? – 42 %

5. हाल ही में जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2025 में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है? – 85 वां

6. भारत सरकार ने हाल ही में 16वें वित्त आयोग का कार्यकाल कब तक बढाया दिया है? – 30 नवंबर 2025

7. पंकज धीर कौन थे जिनका 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया? – अभिनेता

8. पब्लिक गुड के लिए विशाखापत्तनम में भारत का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस टेकभारत ने किसके साथ मिलकर लॉन्च किया है? – गूगल

9. एशिया की सबसे बड़ी रेलवे प्रदर्शनी का आयोजन कहाँ किया गया? – नई दिल्ली

10. ‘रेडी, रिलेवेंट एंड रिसर्जेंट II’ नामक किताब निम्न में से किसके द्वारा लिखी गयी है? – अनिल चौहान

11. भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी की 15 अक्टूबर 2025 को कौन सी जयंती मनाई गयी? – 94 वीं

12. किस राज्य सरकार ने राज्य के बाहर करने वाले लोगों के ट्रांसपोर्ट के लिए श्रद्धांजलि स्कीम शुरू की है? – असम

13. विश्व खाद्य दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? – 16 अक्टूबर

17 October 2025 Current Affairs One Linear in Hindi


1. हिंदुस्तान शिपयार्ड को हाल ही में कौनसा दर्जा दिया गया? – मिनी रत्न

2. हाल ही में भारत को कितने वर्ष के लिए ह्यूमन राइट्स काउंसिल के लिए चुना गया है? – 3 साल

3. भारत और दक्षिण कोरिया के बीच नेवल बाइलेटरल एक्सरसाइज (IN–RoKN) का कौन सा संस्करण साउथ कोरिया के बुसान नेवल बेस पर आयोजित किया गया? – तीसरा

4. 8000 से अधिक ऊंचाई वाली दुनिया की नौ चोटियों पर चढ़ने वाले पहले भारतीय बने है? – भरत थम्मिनेनी

5. रैला अमोलो ओडिंगा किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री थे जिनका 80 साल की उम्र में केरल के कूटट्टुकुलम में निधन हो गया है? – केन्या

6. विश्व स्वास्थ्य संगठन – हर्बल औषधियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय नियामक सहयोग (WHO–IRCH) की 16वीं वार्षिक बैठक किस देश में आयोजित की गयी? – इंडोनेशिया

7. किस मंत्रालय ने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत विरासत और शास्त्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए हैं? – अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय

8. भारतीय रिजर्व बैंक ने नेपाल, श्रीलंका और किस देश के साथ व्यापार बढ़ाने के लिए ऋण देने को मंजूरी दे दी है? – भूटान

9. किस राज्य सरकार ने प्रत्येक मंडल मुख्यालय पर दिव्यांग पुनर्वास केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है? – उत्तर प्रदेश

10. किस शहर को भारत की फुटबॉल राजधानी के रूप में स्थापित करने के लिए नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के साथ साझेदारी की गयी है? – शिलांग

11. किस राज्य सरकार ने 5 लाख रोजगार सृजन के लिए 500000 करोड़ की बांस उद्योग नीति शुरू की है? – महाराष्ट्र

12. कंसर्न वर्ल्डलाइफ और वेल्टहैंगरहिलफ के वैश्विक भूख सूचकांक 2025 में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है? – 102 वां

13. अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 17 अक्टूबर

GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi

GK 2021 सामान्य ज्ञान Sanvidhan GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook