October 2024 Current Affairs In Hindi - October Current Affairs

सभी सरकारी और गैर-सरकारी प्रतोयोगिता परीक्षाओं के लिए Current Affairs । भारत और अन्य देश से संबंधित Current Affairs सामान्य ज्ञान के सवाल।सभी तरह की प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए जो भी समान्य ज्ञान अभी वर्तमान से संबंधित है उसे आप यहाँ से पढ़ सकते हो।

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 1 - 16 अक्टूबर, 2022 | Current Affairs 1 - 16 अक्टूबर 2022

  • हाल ही में किस अफ्रीकी देश ने मारबर्ग वायरस के प्रकोप की सूचना दी ❓
  • Ans ➡ रवांडा

  • हाल ही में समाचारों में देखे गए कैनरी द्वीप समूह किस महासागर में स्थित है ❓
  • Ans ➡ अटलांटिक महासागर

  • हाल ही में किस देश ने UN सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए भारत के प्रस्ताव का समर्थन किया ❓
  • Ans ➡ भूटान

  • हाल के आंकड़ों के अनुसार, PM सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के तहत छत पर सौर ऊर्जा की स्थापित क्षमता में कौन सा राज्य देश में अग्रणी है ❓
  • Ans ➡ गुजरात

  • हाल ही में समाचारों में देखा गया पीची वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है ❓
  • Ans ➡ केरल

  • हाल ही में बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्रालय द्वारा भारत में क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किस मिशन की शुरुआत की गई ❓
  • Ans ➡ क्रूज भारत मिशन

  • आयुष मेडिकल वैल्यू ट्रैवल समिट 2024” का उद्घाटन कहाँ किया गया था ❓
  • Ans ➡ मुंबई

  • हाल ही में समाचारों में देखा गया ‘माउंट एरेबस’ किस महाद्वीप में स्थित है ❓
  • Ans ➡ अंटार्कटिका

  • हाल ही में, किस देश ने दुनिया के सबसे बड़े नौसेना रक्षा प्रदर्शनी ‘EURONAVAL 2024’ की मेजबानी की ❓
  • Ans ➡ फ्रांस

  • हाल ही में समाचारों में देखी गई ‘हारपून मिसाइल’ किस देश द्वारा विकसित की गई है ❓
  • Ans ➡ संयुक्त राज्य अमेरिका

  • हाल ही में, कौन सा राज्य NITI Aayog के महिला उद्यमिता मंच (WEP : Women Entrepreneurship Program) का एक अध्याय पाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है ❓
  • Ans ➡ तेलंगाना

  • पाँच सौ मीटर एपर्चर स्फेरिकल टेलीस्कोप (FAST), जो समाचारों में था, किस देश में स्थित है ❓
  • Ans ➡ चीन

  • हाल ही में, भारत की पहली सुपरकैपेसिटर निर्माण सुविधा का उद्घाटन कहाँ किया गया ❓
  • Ans ➡ कन्नूर, केरल

  • राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन – तेल पाम (NMEO-OP : National Mission on Edible Oils – Oil Palm) के तहत 2025-26 तक कच्चे पाम तेल का लक्षित उत्पादन क्या है ❓
  • Ans ➡ 11.20 लाख टन

  • नाविका सागर परिक्रमा अभियान II में इस्तेमाल किए जाने वाले भारतीय नौसेना के पाल जहाज का नाम क्या है ❓
  • Ans ➡ INS तारिणी

  • किस राज्य ने हर घर में सुरक्षित पेयजल कनेक्शन पहुंचाने के लिए ‘मिशन भगीरथ’ शुरू किया ❓
  • Ans ➡ तेलंगाना

  • ब्लॉक प्रूविंग बाय एक्सल काउंटर (BPAC) सिस्टम’ किस संस्था से संबंधित है ❓
  • Ans ➡ भारतीय रेलवे

  • ऑपरेशन चक्र-2, जो समाचारों में देखा गया था, किस संस्था से संबंधित है ❓
  • Ans ➡ भारत का चुनाव आयोग

  • ‘न्यू भांडू-न्यू सानंद सेक्शन’, जिसका हाल ही में उद्घाटन किया गया, किस फ्रेट कॉरिडोर का हिस्सा है ❓
  • Ans ➡ वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर

  • किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने ‘डाउट क्लीयरेंस बॉट’ AI-आधारित एप्लिकेशन पेश किया है ❓
  • Ans ➡ आंध्र प्रदेश

  • हाल ही में, कौन सा देश दुनिया में कुष्ठ रोग को समाप्त करने वाला पहला देश बन गया है ❓
  • Ans ➡ जॉर्डन

  • NAMASTE योजना, जो हाल ही में समाचारों में देखी गई है, किस श्रमिक समूह से संबंधित है ❓
  • Ans ➡ स्वच्छता श्रमिक

  • 150 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि के बाद 2025-26 विपणन सत्र के लिए गेहूं का एमएसपी क्या है ❓
  • Ans ➡ 2425 रुपये प्रति क्विंटल

  • 16 अक्टूबर 2024 को जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली ?
  • Ans ➡ उमर अब्दुल्ला

  • नवंबर 2024 में किन दो राज्यों के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ❓
  • Ans ➡ महाराष्ट्र और झारखंड

  • 15 अक्टूबर 2024 को भारतीय तटरक्षक बल के 26वें महानिदेशक के रूप में किसने कार्यभार ग्रहण किया ❓
  • Ans ➡ परमेश शिवमणि

  • अक्टूबर 2024 को लॉन्च किए गए नासा के यूरोपा क्लिपर मिशन का मुख्य उद्देश्य क्या है ❓
  • Ans ➡ बृहस्पति के चंद्रमा यूरोपा की उन स्थितियों की जांच करना जो जीवन का समर्थन कर सकती हैं

  • किस कंपनी ने अक्टूबर 2024 में रोबोटिक हथियारों के साथ स्टारशिप बूस्टर को पकड़ने की उपलब्धि हासिल की ❓
  • Ans ➡ स्पेसएक्स

  • हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को हाल ही में अक्टूबर 2024 में किस स्थिति में अपग्रेड किया गया था ❓
  • Ans ➡ महारत्न

  • 2024 में टाटा ट्रस्ट का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ❓
  • Ans ➡ नोएल टाटा

  • 2024 नोबेल शांति पुरस्कार जीतने वाले संगठन का पूरा नाम क्या है ❓
  • Ans ➡ निहोन हिडानक्यो

  • साहित्य में 2024 का नोबेल पुरस्कार किसे प्रदान किया गया ❓
  • Ans ➡ हान कांग

  • अक्टूबर 2024 में WHO प्रमाणन के अनुसार भारत ने किस बीमारी को सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में आधिकारिक रूप से समाप्त कर दिया है ❓
  • Ans ➡ ट्रेकोमा

  • अक्टूबर 2024 में RBI ने अपनी मौद्रिक नीति के रुख में क्या बदलाव किया ❓
  • Ans ➡ समायोज्य वापस लेने’ से ‘तटस्थ’ की ओर बढ़ा

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 17 - 30 अक्टूबर, 2022 | Current Affairs 17 - 30 अक्टूबर 2022

  • हाल ही में किस अफ्रीकी देश ने मारबर्ग वायरस के प्रकोप की सूचना दी है? ❓
  • Ans ➡ रवांडा

  • C-295 विमान बनाने जा रहा टाटा का प्लांट गुजरात के किस शहर में है ❓
  • Ans ➡ वडोदरा

  • क्रिकेट ईशान किशन के पिता प्रणव पांडेय किस दल में शामिल हुए ❓
  • Ans ➡ JDU

  • तमिल ऐक्टर विजय के राजनीतिक दल का नाम क्या है ❓
  • Ans ➡

  • तमिझागा वेत्री कषगम ❓
  • Ans ➡

  • भारतीय रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के बिजली उत्पादन में जीवाश्म ईंधन का प्रभुत्व कब तक समाप्त हो जाएगा ❓
  • Ans ➡ वर्ष 2030

  • हाल ही में दूसरे भारत शर्करा (चीनी) और जैव-ऊर्जा सम्मेलन का उद्घाटन किस शहर में हुआ है ❓
  • Ans ➡ नई दिल्ली

  • ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (GII) 2024 में कौन-सा देश शीर्ष स्थान हासिल किया है ❓
  • Ans ➡ स्विटजरलैंड

  • हाल ही में भारत और किस देश ने द्विपक्षीय निवेश संधि पर हस्ताक्षर किए है ❓
  • Ans ➡ उज्बेकिस्तान

  • वर्तमान में कौन-सा देश विश्व में चीनी का सबसे बड़ा उपभोक्ता और दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है ❓
  • Ans ➡ भारत

  • हाल ही में सुनीता विलियम्स को धरती पर वापस लाने के लिए NASA और SpaceX ने कौन-सा अंतरिक्ष मिशन लॉन्च किया है ❓
  • Ans ➡ क्रू-9

  • मध्य प्रदेश के तीन गांवों को ‘सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव’ का खिताब दिया गया है, इन गांवो में कौन-सा एक गाँव शामिल नहीं है ❓
  • Ans ➡ मोढेरा

  • कुमकी’ शब्द का उपयोग भारत में किस प्रशिक्षित जानवरों के लिए किया जाता है ❓
  • Ans ➡ हाथी

  • भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने की दिशा में शुरू की गई ‘मेक इन इंडिया’ पहल को कितने वर्ष पूरा हो गया है ❓
  • Ans ➡ 10 वर्ष

  • हाल ही में बागवानी नीति लागू करने वाला पहला राज्य कौन-सा होगा ❓
  • Ans ➡ हिमाचल प्रदेश

  • हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक का एमडी व सीईओ किसे नियुक्त किया गया है ❓
  • Ans ➡ अशोक चंद्रा

  • मैथ्यू वेड ने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है, वह किस देश के खिलाड़ी है ❓
  • Ans ➡ ऑस्ट्रेलिया

  • हिमाचल प्रदेश के किस शहर में राज्य की पहली डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया ❓
  • Ans ➡ बिलासपुर

  • वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक शतक जड़ने वाली महिला क्रिकेटर कौन है ❓
  • Ans ➡ स्मृति मंधाना

  • राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है ❓
  • Ans ➡ 29 अक्टूबर

  • किस महिला फुटबॉलर ने 2024 में महिला बैलन डी'ओर अवार्ड जीता ❓
  • Ans ➡ आइताना बोनमाटी

  • भारतीय डाक विभाग ने किस कंपनी के साथ लॉजिस्टिक्स सहयोग बढ़ाने के लिए ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ❓
  • Ans ➡ अमेजन

  • ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार दुनिया का दूसरा सबसे अमीर शख्स कौन बना है ❓
  • Ans ➡ मार्क जुकरबर्ग

  • आगामी भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय विज्ञान महोत्‍सव 2024 कहाँ आयोजित किया जाएगा ❓
  • Ans ➡ गुवाहाटी

  • भारतीय वायु सेना छह से आठ अक्‍तूबर तक अपना कौनसा स्थापना दिवस मनाएगी ❓
  • Ans ➡ 92वां

  • SCO शिखर सम्मेलन 2024 में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कौन करेंगे ❓
  • Ans ➡ डॉ. एस जयशंकर

GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi

GK 2021 सामान्य ज्ञान Sanvidhan GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook