November 2025 Current Affairs In Hindi - November Current Affairs
सभी सरकारी और गैर-सरकारी प्रतोयोगिता परीक्षाओं के लिए Current Affairs । भारत और अन्य देश से संबंधित Current Affairs सामान्य ज्ञान के सवाल।सभी तरह की प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए जो भी समान्य ज्ञान अभी वर्तमान से संबंधित है उसे आप यहाँ से पढ़ सकते हो।
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : November , 2025 | Current Affairs 1-30 November 2025
1. भारत के 91वें शतरंज ग्रैंडमास्टर कौन बन गए हैं ? – राहुल वीएस
2. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ल्यूकेमिया और लिम्फोमा के लिए लॉन्च की गयी भारत की पहली घरेलू सीएआर टी-सेल थेरेपी का क्या नाम है ? – नेक्सकार 19
3. नोबेल पुरस्कार विजेता जेम्स वॉटसन का 97 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्हें किसकी खोज के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था? – डीएनए
4. मासिक धर्म के लिए सवेतन अवकाश देने वाला भारत का पहला राज्य कौन बन गया है ? – कर्नाटक
5. हुरून इंडिया परोपकार सूची 2025 के अनुसार निम्न में से किसे सबसे उदार दानदाता के रूप में चुना गया है ? – शिव नादर & परिवार
6. शेख राशिद बिन अब्दुल्ला अल खलीफा को प्रतिष्ठित इंटरपोल पदक से सम्मानित किया गया है। वे किस देश से संबंधित हैं ? – बहरीन
7. कॉर्पोरेट गवर्नेंस में उत्कृष्टता के लिए निम्न में से किसे गोल्डन पीकॉक अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है ? – हेरिटेज फूड्स लिमिटेड
8. 7 नवंबर 2025 को भारत के प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी सर चंद्रशेखर वेंकट (CV) रमन जी की कौन सी जयंती मनायी गयी ? – 137 वीं
9. संयुक्त राष्ट्र जल सम्मेलन में शामिल होने वाला दक्षिण एशिया में पहला देश कौन बन गया है ? – बांग्लादेश
10. मिनिटमैन III नामक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) किस देश के द्वारा विकसित की गई है ? – अमेरिका
11. चर्चा में रहा “ऑपरेशन व्हाइट कोल्ड्रन” राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) द्वारा किस राज्य में चलाया गया ? – गुजरात
12. राष्ट्रीय शिक्षा दिवस हर साल किस दिन मनाया जाता है ? – 11 नवंबर
13. भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है ? – संजय गर्ग
15 November 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. दुनिया का पहला मल्टी-सेंसर ईओ सैटेलाइट किसके द्वारा लॉन्च किया जाएगा? – गैलेक्सआई
2. दुनिया के सबसे अमीर अभिनेता कौन बन गए हैं? – शाहरुख खान
3. भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? – अनंत गोयनका
4. दुनिया में एचआईवी, हेपेटाइटिस बी और सिफलिस के मां से बच्चे में संचरण को समाप्त करने वाला पहला देश कौन बन गया है? – मालदीव
5. संरक्षित क्षेत्र प्रबंधन में नवाचार के लिए प्रतिष्ठित केंटन आर. मिलर पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली भारतीय कौन बन गई हैं? – सोनाली घोष
6. किस राज्य में युवाओं को वैश्विक करियर बनाने के लिए सशक्त बनाने के लिए सीएम फ्लाइट पहल को शुरू किया गया है? – असम
7. ट्रैफिक जुर्माना भरने के लिए भारत का पहला त्वरित प्रतिक्रिया (क्यूआर) कोड-आधारित कियोस्क कहाँ लॉन्च किया गया है? – गुरुग्राम
8. ग्लोबल फाइनेंस द्वारा हाल ही में किस बैंक को एशिया का सबसे सुरक्षित बैंक घोषित किया गया है? – डीबीएस बैंक
9. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का प्रथम उप प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया गया है? – डैन काट्ज
10. नई दिल्ली में आयोजित पहली तीरंदाजी प्रीमियर लीग का खिताब किसने जीता है? – राजपुताना रॉयल्स
11. कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) एवं विविध प्रावधान अधिनियम के तहत लंबी मुकदमेबाजी को रोकने के लिए कौन सी योजना शुरू की गयी है? – विश्वास
12. हाल ही में एबेल पुरस्कार 2025 से किसे सम्मानित किया गया है? – मसाकी काशीवारा
13. अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस हर साल किस दिन मनाया जाता है? – 15 अक्टूबर
16 October 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. अडानी और गूगल मिलकर भारत का सबसे बड़ा AI डेटा हब किस शहर में बनाएंगे? – विशाखापत्तनम
2. हाल ही में भारत ने किस देश के लिए डाक सेवा फिर से शुरू करने की घोषणा की है? – अमेरिका
3. रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) के अनुसार कौन सा राज्य सबसे ज्यादा UPI ट्रांज़ैक्शन करने वाला राज्य बन गया है? – तेलंगाना
4. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में महिला कार्यबल की भागीदारी 2023-24 में बढ़कर कितना हो गया है? – 42 %
5. हाल ही में जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2025 में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है? – 85 वां
6. भारत सरकार ने हाल ही में 16वें वित्त आयोग का कार्यकाल कब तक बढाया दिया है? – 30 नवंबर 2025
7. पंकज धीर कौन थे जिनका 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया? – अभिनेता
8. पब्लिक गुड के लिए विशाखापत्तनम में भारत का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस टेकभारत ने किसके साथ मिलकर लॉन्च किया है? – गूगल
9. एशिया की सबसे बड़ी रेलवे प्रदर्शनी का आयोजन कहाँ किया गया? – नई दिल्ली
10. ‘रेडी, रिलेवेंट एंड रिसर्जेंट II’ नामक किताब निम्न में से किसके द्वारा लिखी गयी है? – अनिल चौहान
11. भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी की 15 अक्टूबर 2025 को कौन सी जयंती मनाई गयी? – 94 वीं
12. किस राज्य सरकार ने राज्य के बाहर करने वाले लोगों के ट्रांसपोर्ट के लिए श्रद्धांजलि स्कीम शुरू की है? – असम
13. विश्व खाद्य दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? – 16 अक्टूबर
17 October 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. हिंदुस्तान शिपयार्ड को हाल ही में कौनसा दर्जा दिया गया? – मिनी रत्न
2. हाल ही में भारत को कितने वर्ष के लिए ह्यूमन राइट्स काउंसिल के लिए चुना गया है? – 3 साल
3. भारत और दक्षिण कोरिया के बीच नेवल बाइलेटरल एक्सरसाइज (IN–RoKN) का कौन सा संस्करण साउथ कोरिया के बुसान नेवल बेस पर आयोजित किया गया? – तीसरा
4. 8000 से अधिक ऊंचाई वाली दुनिया की नौ चोटियों पर चढ़ने वाले पहले भारतीय बने है? – भरत थम्मिनेनी
5. रैला अमोलो ओडिंगा किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री थे जिनका 80 साल की उम्र में केरल के कूटट्टुकुलम में निधन हो गया है? – केन्या
6. विश्व स्वास्थ्य संगठन – हर्बल औषधियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय नियामक सहयोग (WHO–IRCH) की 16वीं वार्षिक बैठक किस देश में आयोजित की गयी? – इंडोनेशिया
7. किस मंत्रालय ने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत विरासत और शास्त्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए हैं? – अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय
8. भारतीय रिजर्व बैंक ने नेपाल, श्रीलंका और किस देश के साथ व्यापार बढ़ाने के लिए ऋण देने को मंजूरी दे दी है? – भूटान
9. किस राज्य सरकार ने प्रत्येक मंडल मुख्यालय पर दिव्यांग पुनर्वास केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है? – उत्तर प्रदेश
10. किस शहर को भारत की फुटबॉल राजधानी के रूप में स्थापित करने के लिए नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के साथ साझेदारी की गयी है? – शिलांग
11. किस राज्य सरकार ने 5 लाख रोजगार सृजन के लिए 500000 करोड़ की बांस उद्योग नीति शुरू की है? – महाराष्ट्र
12. कंसर्न वर्ल्डलाइफ और वेल्टहैंगरहिलफ के वैश्विक भूख सूचकांक 2025 में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है? – 102 वां
13. अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 17 अक्टूबर
19 नवंबर 2025 करेंट अफेयर्स Quiz: 10+ टॉप प्रश्न-उत्तर
Q(1). निम्न में से किस दिन अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है ?
(A) 8 अक्टूबर
(B) 9 अक्टूबर
(C) 10 अक्टूबर
(D) 11 अक्टूबर
Ans: (A) 8 अक्टूबर
Q(2). भारत और रूस के बीच इंद्रा 2025 सैन्य अभ्यास किस राज्य में आयोजित किया गया ?
(A) बिहार
(B) पश्चिम बंगाल
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
Ans: (D) राजस्थान
Q(3). निम्न में से किस स्थान पर अंतर्राष्ट्रीय पर्पल फेस्टिवल के तीसरे संस्करण का आयोजन किया गया ?
(A) पटना
(B) भोपाल
(C) पणजी
(D) सूरत
Ans: (C) पणजी
Q(4). निम्न में से किस राज्य ने धान से हरित हाइड्रोजन के उत्पादन के लिए भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बेंगलुरु के साथ समझौता किया है?
(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) मध्य प्रदेश
(D) असम
Ans: (B) पंजाब
Q(5). हाल ही में अमेरिका और रूस के बीच की न्यू स्टार्ट ट्रीटी को कितने समय तक बढाया गया है ?
(A) 1 वर्ष
(B) 2 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 4 वर्ष
Ans: (A) 1 वर्ष
Q(6). मारिया कोरिना माचाडो को 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार जीता है। वे किस देश से संबंधित हैं ?
(A) जर्मनी
(B) स्विट्जरलैंड
(C) कनाडा
(D) वेनेजुएला
Ans: (D) वेनेजुएला
Q(7). निम्न में से किस देश ने गोबी रेगिस्तान में दुनिया का पहला सौर-तापीय ऊर्जा संयंत्र शुरू किया है ?
(A) भारत
(B) जापान
(C) चीन
(D) इंग्लैंड
Ans: (C) चीन
Q(8). निम्न में से कौन मिसेज यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बन गयी हैं ?
(A) रचना श्रीवास्तव
(B) शेरी सिंह
(C) अंशिका वर्मा
(D) पारुल चौधरी
Ans: (B) शेरी सिंह
Q(9). भारतीय सेना द्वारा शत्रु ड्रोनों का वास्तविक समय में पता लगाकर उन्हें नष्ट करने के लिए कौन सी रक्षा प्रणाली लॉन्च की गयी है ?
(A) सक्षम
(B) दृष्टि
(C) सबल
(D) अस्त्र
Ans: (A) सक्षम
Q(10). वरिंदर घुमन का 41 साल की आयु में निधन हो गया है। वे कौन थे ?
(A) फिल्म निर्देशक
(B) राजनेता
(C) भूवैज्ञानिक
(D) अभिनेता
Ans: (D) अभिनेता
Q(11). निम्न में से किस राष्ट्रीय उद्यान में भारत की पहली चीता सफारी शुरू की गयी ?
(A) कुनो राष्ट्रीय उद्यान
(B) मानस राष्ट्रीय उद्यान
(C) रणथंभोर राष्ट्रीय उद्यान
(D) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
Ans: (A) कुनो राष्ट्रीय उद्यान
Q(12). निम्न में से किस राज्य ने विरासत और मसाला-आधारित पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्पाइस रूट पहल शुरू की है?
(A) राजस्थान
(B) केरल
(C) ओडिशा
(D) मध्य प्रदेश
Ans: (B) केरल
Q(13). निम्न में से कौन 2025 की Time’s 100 next सूची में शामिल एकमात्र भारतीय क्रिकेटर हैं ?
(A) अभिषेक शर्मा
(B) रिंकू सिंह
(C) यशस्वी जायसवाल
(D) शुभमन गिल
Ans: (C) यशस्वी जायसवाल
20 से 24 नवंबर 2025 करेंट अफेयर्स Quiz: 50 महत्वपूर्ण MCQ
Q(1). निम्न में से किस दिन हर साल विश्व टेलीविजन दिवस मनाया जाता है ?
(A) 18 नवंबर
(B) 19 नवंबर
(C) 20 नवंबर
(D) 21 नवंबर
Ans: (D) 21 नवंबर
Q(2). निम्न में से किसे हाल ही में इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ फेम (ITHF) क्लास ऑफ 2026 के लिए चुना गया है ?
(A) राफेल नडाल
(B) सेरेना विलियम्स
(C) रोजर फेडरर
(D) नोवाक जोकोविच
Ans: (C) रोजर फेडरर
Q(3). निम्न में से किसे केंद्र सरकार द्वारा भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया गया है ?
(A) तुहिन कान्त पांडे
(B) संदीप प्रधान
(C) निहारिका गुप्ता
(D) तरुण सक्सेना
Ans: (B) संदीप प्रधान
Q(4). निम्न में से कौन भारत की 26 वीं महिला ग्रैंडमास्टर बन गयी हैं?
(A) सविता मिश्रा
(B) मानसी जैन
(C) कमलजीत कौर
(D) सरयू वेलपुला
Ans: (D) सरयू वेलपुला
Q(5). वर्ल्ड AMR (एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस) अवेयरनेस वीक हर साल कब मनाया जाता है ?
(A) 16 – 22 नवंबर
(B) 17 – 23 नवंबर
(C) 18 – 24 नवंबर
(D) 19 – 25 नवंबर
Ans: (C) 18 – 24 नवंबर
Q(6). निम्न में से किसे हाल ही में टेलीकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट का सचिव नियुक्त किया गया है ?
(A) अनुपम मिश्रा
(B) नीरज मित्तल
(C) अमित अग्रवाल
(D) सुरेश राठौर
Ans: (C) अमित अग्रवाल
Q(7). निम्न में से किसने बेंगलुरु टेक समिट में भारत की पहली क्वांटम सिटी का ब्लूप्रिंट प्रदर्शित किया है ?
(A) बिहार
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) मध्य प्रदेश
Ans: (B) कर्नाटक
Q(8). निम्न में से किस स्थान पर रीजनल ओपन डिजिटल हेल्थ शिखर सम्मलेन 2025 आयोजित किया गया ?
(A) नई दिल्ली
(B) पटना
(C) भोपाल
(D) हैदराबाद
Ans: (A) नई दिल्ली
Q(9). निम्न में से कौन सा देश हाल ही में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मानवीय दानदाता देश बन गया है ?
(A) भारत
(B) फ्रांस
(C) जर्मनी
(D) संयुक्त अरब अमीरात
Ans: (D) संयुक्त अरब अमीरात
Q(10). निम्न में से किस स्थान पर भारतीय डाक ने जेन जेड थीम्ड आधारित पहला डाकघर खोला है ?
(A) आईआईटी हैदराबाद
(B) आईआईटी रूडकी
(C) आईआईटी दिल्ली
(D) आईआईटी गुवाहाटी
Ans: (C) आईआईटी दिल्ली
Q(11). वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स 2025 कहाँ आयोजित किया गया जिसमें भारत ने 9 स्वर्ण पदक जीते है ?
(A) दिल्ली
(B) ग्रेटर नोएडा
(C) गुरुग्राम
(D) पटना
Ans: (B) ग्रेटर नोएडा
Q(12). हाल ही में किस मंत्रालय के तहत एशियाई हाथियों और भारत में इंसानी समाजों के बीच प्रेम और संस्कृति को दर्शाने के लिए प्रोजेक्ट गज लोक शुरू किया गया है ?
(A) संस्कृति मंत्रालय
(B) गृह मंत्रालय
(C) शिक्षा मंत्रालय
(D) पर्यटन मंत्रालय
Ans: (A) संस्कृति मंत्रालय
Q(13). फातिमा बॉश किस देश से संबंधित हैं जिन्होंने थाईलैंड में आयोजित 74 वीं मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता का खिताब जीता है ?
(A) थाईलैंड
(B) कंबोडिया
(C) संयुक्त अरब अमीरात
(D) मेक्सिको
Ans: (D) मेक्सिको
GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi
| GK 2021 | सामान्य ज्ञान | Sanvidhan GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook